OnePlus 11 5G मे क्या है नया OnePlus 10 से? जाने पुरी सच्चाई – कही हमारा काटा तो नही जा रहा ?
OnePlus ने हाल मे ही अपना नया Smartphone OnePlus 11 5G Launch कर दिया है जो की आजकल बहुत ही ज्यादा चर्चा मे है क्योंकि लोगो को लगता है की यह Phone बहुत ही लाजवाब है लेकिन आज हम आपके सामने इसके बारे मे पुरी जानकारी खोल के रखने वाले है जिससे आपको पता चल जायेगा की अगर आप OnePlus 11 5G खरीदेंगे तो आपका कही कट तो नही रहा है ।
अभी China मे OnePlus 11 5G को Officially Launch कर दिया गया है जिसमे हमे कुछ बेहतरीन Features देखने मिले है जो एक Normal Android Phone Users के लिये बहुत ज्यादा काम के है और अगर आप यह Phone भारत मे आते ही खरीदने का सोच रहे है तो आप इसके इन Features को Consider कर सकते हो क्योंकि जो Specifications के साथ Phone China मे Launch होता है लगभग वही Specifications के साथ भारत मे भी आने की संभावना होती है ।
OnePlus 11 5G मे Snapdragon 8 Gen 2 जैसा Powerful Processor देखने को मिल जाता है, जो की फ़िलहाल China मे Launch हुआ है और बात करे भारत की तो OnePlus 11 5G भारत मे 7 February 2023 को Launch होने वाला है जिसका बहुत सारे लोगो के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उन लोगो मे से में भी एक हू जिसको OnePlus 11 5G का भारत मे आने का इंतजार है ।
OnePlus 11 5G Specifications, जानें इसमे क्या है नया OnePlus 10 Pro से
अगर OnePlus 11 5G को OnePlus 10 Pro से Compare करें तो सबसे पहला फ़र्क तो आप देख के ही बता देंगे, हा आप सही समझ रहे है में Design की ही बात कर रहा हुं, आपको OnePlus 11 5G मे एक लाजवाब Design देखने को मिलती है जो की बहुत सारे Users के द्वारा पसंद की जा रही है और उसके अलावा हमे OnePlus 11 5G मे 50 MP, 32 MP Telephoto के साथ 48 MP Ultra Wide Lens देखने को मिल जाता है जो की Sony के Sensors के साथ आते है जिससे इसमे बहुत ही बेहतरीन Photos आयेंगे जो की Camera Lovers को बहुत ही ज्यादा आकर्षित करेगी ।
OnePlus के Basic Specifications की बात करें तो आपको इसमे 6.7 Inch की 2K Resolution वाली Display देखने को मिल जाती है जो की 120HZ Refresh Rate वाली एक AMOLED LTPO 3.0 Display है जबकि OnePlus 10 Pro मे इसका Lower Version LTPO 2.0 देखने को मिलता था और इसके अलावा आपको OnePlus 11 5G मे Snapdragon 8 Gen 2 Processor देखने को मिलता है जो की OnePlus 10 Pro के Processor से लगभग 50% ज्यादा Powerful Processor है ।
अगर बात करें OnePlus 11 5G की Battery की तो इसमे हमे 5,000 mAh की एक Powerful Battery देखने को मिल जाती है, जो की 100W SuperVOOC Charging के साथ आती है इसके अलावा OnePlus 11 5G मे जो Processor डाला गया है उसको Performance के साथ साथ Power Efficient भी बनाय गया है जिससे आपको OnePlus 11 5G मे एक बेहतरीन Battery Life देखने को मिलेगी, इसलिये आपको हररोज आपका Phone Full charge करने की जरूरत नही पडेगी, जबकि आपको OnePlus 10 Pro मे हमे 80W की ही Charging देखने को मिलती है ।