बहोत से लोगो के मन में ये सवाल आता है की आखिर हम Mobile से Virus कैसे निकाले और बहोत से लोगो को तो ये भी पता नही होता की क्या मेरे Phone में Virus है की नही ।
इसलिए आज में आपको इस Article में Mobile से Virus हटाने का तरीका बताने वाला हु जिसमे आपको Virus उड़ाने का App या फिर Mobile का Virus हटाने वाला Apps के बारे में भी बताने वाला हु जिससे आपको खुद ही पता चल जायेगा की Mobile से Virus कैसे निकाले ।
आज के Digital युग मे जितनी Technology मे तरक्की हुइ है उतनी ही उससे जुडी हुइ दिक्कत भी बढी है , जैसे की आपके Mobile मे Virus आ जाना ।
जब हमारे Phone मे कोइ भी Virus आ जाता है तो हमारा Mobile Slow चलने लगता है और हमारा Personal Data जैसे की Photos, Videos, Documents चोरी होने का खतरा रहता है ।
अन्य पढे : 5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Google Assistant से बात कैसे करें ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
जैसे हमारे Computer मे Virus आ जाता है वैसे ही Android Phone मे भी Virus आ जाते है, इसकी वजह से आपका Mobile इस्तेमाल करना भी मुस्किल हो जाता है और आपका Mobile ठीक से काम भी नही करता है अगर Virus बहोत Strong हो ।
अगर हम कोइ ऐसी Website से कोइ भी File Download करते है जो भरोसेमंद नही है तो उस File के साथ Virus आने का खरता हमेशा बना रहता है ।
सबसे पहले तो आपको आपके Mobile मे Virus को ढुंढना होगा उसके लिये आपको मे पुरा तरीका बताउंगा जिससे आप आपके Phone मे से Virus ढुंढ सकते हो और साथ साथ Mobile से Virus कैसे निकाले वो भी बताउंगा ।
Mobile में Virus आ गया है वो कैसे पता करें ?
Battery कम चलना
अगर आपके Phone की Battery पहले के मुकाबले कम चलने लगी है तो हो सकता है की आपके Phone में Virus आ गया हो लेकिन हो सकता है की आपके Phone की Battery दुसरी वजह से कम चल रही हो अगर आपको Battery बचानी है तो आप Battery बचाने के 9 आशान तरीके पढ सकते हो ।
Phone पहले के मुकाबले Slow चलना
अगर आपके Phone में Virus आ जाता है तो आपका Phone Slow हो जाता है क्योंकि Virus आपके Phone का Resources का इस्तेमाल करती है और आपके Phone में वो Virus Background में चलता रहता है इसकी वजह से आपका Phone Slow हो जाता है ।
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?
Phone की Pattern Lock कैसे तोडे
Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?
Data का ज्यादा इस्तेमाल होना
अगर आप के Phone का Data बहोत ज्यादा खतम हो जाता है भले ही आप उतना Data Use नही कर रहे हो तो हो सकता है की आपके Phone में कोइ Virus हो क्योंकि बहोत सारे Virus ऐसे होते है जो Phone में आते ही आपके Phone का Data Hacker को भेजता है ।
अजीब अजीब Notifications आना
अगर आपके Phone में अचानक अजीब अजीब Notifications आने लगी हो तो हो सकता है की आपके Phone में Virus आ गया हो क्योंकि कुछ Virus को इसी वजह से बनाया जाता है की वो आपके Phone में अजीब अजीब Notifications के जरीये आपके सारे Phone का Access किया जाये ।
ऐसी Notifications के जरीये वो आपके कुछ Payment करने के लिये बोला जाता है और उसके जरीये आपके Bank Accounts की Details को लेकर आपके Accounts से पैसे चुरा सके ।
Pop Up Ads का आना
अगर आपको आपके Browser में Surf करते वक्त सभी Websites में अजीब अजीब की Pop Us Ads देखने को मिले तो हो सकता है आपके Phone में Virus (Adware) आ गया है ।
ये Adware आपके Phone में इसलिये ही डाला जाता है ताकी आपके Phone में Ads दिखाकर उस Ads के जरीये पैसे कमा सके ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Mobile से Virus कैसे निकाले ?
अगर आप आपके Mobile से Virus कैसे निकाले वो जानना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये Mobile से Virus हटाने का तरीका पढ सकते हो उसमे मैने Virus उडाने का Apps या फिर Mobile का Virus हटाने वाला Apps के बारे में भी बताने वाला हु ।
Mobile को Switch OFF कर दो जब तक आपको Virus मिल ना जाये
जब भी आपको पता चले की आपके Phone मे कोइ Virus आ गया है तो आप आपका Mobile तुरंत ही Switch OFF कर दे , ऐसा करने से आप आपके Mobile को Virus से बचा तो नही सकते लेकिन आपके Phone मे जो Virus आ गया है उसको आपके लिये खतरा बनने से रोका जा सकता है ।
आपका Android Phone Switch OFF करने से आपको Virus का क्या करना है उसके बारे मे सोचने का और उसका Solution ढुंढने का समय मिल जाता है ।
अगर आपको कुछ भी पता नही चलता है ली असल मे ये Virus आपके Mobile मे कोनसी App / File के माध्यम से आया है तो आप आपके Mobile मे से कोइ भी Virus को Delete नही कर सकते और इसके लिये आप सीधे 5 Number के Steps पे चले जाये ।
आप उसके बाद आपका Android Phone चालु कर ले, आपको इस मामले मे सिर्फ़ Anti-Virus APP या फिर Virus उड़ाने का Apps ही मदद कर सकती है ।
Antivirus App को सब कुछ ठीक करने के लिये आपके Phone में Internet का Access होना जरुरी है , मेलवेर का आपके एंड्राइड मोबाइल मे होना और इंटरनेट चालु होना थोडा रिस्की जरूर है ।
अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks
Phone गर्म होने पर क्या करें ?
अपने Phone मे तुरंत Safe Mode ON कर लें
जब आप आपका Phone ON करे तो सबसे पहले आपको आपके Phone मे Safe Mode ON कर लेना है जिसकी वजह से Virus से होने वाले नुकशान पे रोक लगायी जा सकती है , ताकी आपका Data पुरी तरीके से Safe रहे ।
ज्यादातर Android Phone मे Safe Mode ON करने का तरीका एक जैसा ही होता है, आपको Phone मे Safe Mode ON करने के लिये आपको आपके Phone मे थोडे समय तक Power Button दबा के रखना होगा ।
जब आपको आपके Phone मे Power OFF का Option दिखे आपको उसपे Click करके रखना होगा , तब आपको आपके Phone पे Safe Mode का ओप्शन दिखेगा ।
आपको Safe Mode के Option को Select करना होगा और थोडी देर मे आपका Phone Restart होगा और उसके साथ ही आपके Phone में Safe Mode ON हो जायेगा ।
आपके Phone में अगर आपके Phone में किसी भी वजह से Safe Mode ON नही हो रहा है तो आप Safe Mode ON-OFF कैसे करें Article पढ सकते हो ।
अन्य पढे : Phone को Root कैसे करें (With & Without PC)
Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?
Cache File को Clear कैसे करे ?
Settings मे जाके Virus वाली App ढुंढे
आपको आपके Android Phone मे Settings मे जाना होगा और आपको उस App को ढुंढना है जो आपको लगता है की उसके साथ Virus आया हो, आप आपके Mobile मे ये देख ले की कोनसी App की वजह से आपके Android Mobile मे Virus आया हो ।
उस App-File Delete करे जो आपको आपत्तीजनक लगे
आपको ये देखना है की आपने कोनसी App-File Download की है उसके बाद आपका Phone ठीक से काम नही कर रहा है, आपको उन सभी App को निकाल देना है और वो सब Files को भी Delete कर दे जो आपने दुसरी जगह से Download की हो ।
आपको अगर कोइ App Download करनी हो तो आप उसे सिर्फ Play Store से ही Install करे और अगर आपको कोइ अनजान लोग Email मे कोइ File भेजते है तो उसे Open करने से पहले Online Antivirus की मदद से Scan जरुर कर ले ।
नोंध : कुछ किस्सो मे आपका सामना ऐसी App से भी होगा जो App को आप Uninstall भी नही कर सकते क्योंकि आपको उस App को Uninstall करने का विकल्प ही नही मिलेगा ।
ऐसा इसी लिये होता है क्योंकि कुछ Smart Virus बनाये जा सकते है जो आपके Phone के Setting मे जाके अपने आप को Admin का Power दे देते है ।
ऐसी Situation में आपको Settings मे जाना है , वहा पे आपको Lock Screen और Security को ढुंढना है, Security Settings मे आपको “Device Administrator” का Option मिलेगा उसपे आप Click करें ।
वहा पे आपको Phone Administrator मे वो App मिल जायेगी जिसके साथ Virus आया है और आप सब Unknown Apps की Permission Change करके उन सब को Uninstall कर दें ।
अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?
Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?
Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?
Download Antivirus
अगर आप आगे से अपने Android Phone मे Safe रहना चाहते हो तो आपको आपके Mobile मे एक Antivirus App Install करना ही होगा, क्योंकि Android मे ऐसी बहोत सारी Bugs है जो शायद आपके Phone मे Fix ना की गइ हो ।
इसके लिये आपको हमेशा कोइ भी Files या फिर Application अनजान जगहो से Download नही करनी चाहिये और हमेशा आपको आपके Mobile मे आने वाला Software Update को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी Update कर लेना चाहिये ।
अगर आप आपके Phone का Software Update नही कर रहे हो आप सामने से Hackers को अपना Mobile Hack करने के लिये न्योता दे रहे हो ।
अपने Phone को Reset कर लें
सब कुछ करने के बाद भी आप आपके Phone से Virus निकालने मे सफल नही हुए है तो आपको आपके Phone को Reset कर लेना चाहिये लेकिन उसके पहले आप आपके Phone का Backup लेना ना भुले क्योंकि आप Phone Reset करोगे तो आपके Phone Storage में जो भी Files होगी हो Delete हो जायेगी ।
इसलिये आपको सबसे पहले आपके Phone क Backup जरुर ले लेना है ताकी आपको बाद में जाके अफसोस ना हो और अगर आपको नही पता की Phone का Backup कैसे लेते है तो आप हमारी Android Phone का Backup कैसे ले Post को पढ सकते हो ।
FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)
सबसे बढ़िया Antivirus कौन सा है ?
Phone के लिये सबसे बढ़िया Antivirus Avast Mobile Security, Avg Antivirus, Bitdefender, Norton Mobile Security & Antivirus, Malwarebytes Security और Kaspersky Antivirus है ।
Phone में Virus आने पे सबसे पहले क्या करें ?
अगर आपके Phone में Virus आ जाये तो सबसे पहले आपको आपके Phone को Switch OFF कर देना है ताकी वो Virus आपके Phone और आपके जरुरी Personal Data को ज्यादा नुकसान ना पहोचा सके ।
अन्य पढे : FRP Lock कैसे तोडे ?
Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की अब आप सीख गये हो की Mobile से Virus कैसे निकाले और अगर आपके सवाल क्या मेरे Phone में Virus है उसका भी मैने आपको समाधान दे दिया है फिर भी आपको कोइ दिक्कत आ रही है तो हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये Article आपके दोस्तो-रिस्तेदारो को मदद कर सकता है तो इसे उनके साथ Share करना ना भुले ।
Mujhe ye jaana hai ki kya virus videos aur photos ko hidden kar sakta hai
Ha, Virus Bhi Ek Type Ka Program Hi Hota Hai Isliye Jis Type Se Uski Programming Ki Gai Ho Us Type Se Wo Kaam Karta Hai,
Agar Hacker Ne Virus Me Photos-Videos Hide Karne Ka Code Daala Ho To Wo Aapke Phone Ke Photos-Videos Ko Hide Kar Sakta Hai.