मोटू पतलू गेम डाउनलोड 2022: आज मे आपको मोटू पतलू गेम के बारे मे बताने वाला हू जो की 2022 की सबसे Best मोटू पतलू गेम है जिसको आप बडे ही आसानी से खेल सकते हो ।
अगर आप मोटू पतलू गेम खेलना चाहते हो लेकिन आपको समज मे नही आ रहा की सबसे अच्छी मोटू पतलू गेम कौन सी है तो आज मे आपको Top 10 मोटू पतलू गेम के बारे मे बताने वाला हू जिससे आपको कौन सी मोटू पतलू गेम खेलनी है वो आप Decide कर सके ।
वैसे आज तक आपने कार वाला गेम, ट्रेन वाला गेम, World Noob Game, GTA 5 जैसी Game खेली होगी लेकिन आप मोटू पतलू के फ़ेन हो और आपको मोटू पतलू गेम ही खेलनी है जिससे आपको बहुत ज्यादा मजा आ जाये तो आपको नीचे दी गइ Top 10 मोटू पतलू गेम बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है ।
Top 10 मोटू पतलू गेम डाउनलोड
आपको में 10 अलग अलग मोटू पतलू गेम के बारे मे बताने वाला हू जिससे आपको जैसी भी मोटू पतलू गेम खेलनी हो तो आपको उस प्रकार की मोटू पतलू गेम मिल ही जायेगी क्योंकि सबसे अच्छी मोटू पतलू गेम ढुढने के लिये बहुत ही ज्यादा Research की है ।
उसके अलावा मैने नीचे दी गइ सभी मोटू पतलू गेम को Perdsonally खेल के देखी है जिससे में आपको दुनिया की सबसे अच्छी गेम की List Provide करा पाउ जो की आपको खेलने मे मजा भी आये और वो मोटू पतलू गेम Free भी हो जिससे आप पैसे खर्च किये बिना मोटू पतलू गेम का लुफ़्त उठा सके ।
Sr. No. | मोटू पतलू गेम के नाम | Size | Paid Or Free | Requires Android Version |
1 | Motu Patlu King of Hill Racing | 44 MB | Free | 4.1 and up |
2 | Motu Patlu Speed Racing | 75 MB | Free | 4.2 and up |
3 | Motu Patlu Cooking | 22 MB | Free | 4.4 and up |
4 | Motu Patlu Cartoon Hills Biking Game | 44 MB | Free | 4.1 and up |
5 | Motu Platlu Samosa Game | 52 MB | Free | 4.1 and up |
6 | Motu Patlu Ludo | 27 MB | Free | 4.4 and up |
7 | Motu Patlu Jump | 31 MB | Free | 4.0.3 and up |
8 | Motu Patlu Truck Simulator | 15 MB | Free | 4.1 and up |
9 | Motu Patlu Car Game 2 | 39 MB | Free | 4.1 and up |
10 | Motu Patlu Stunt Drive Racing | 65 MB | Free | 4.4 and up |
1. Motu Patlu King of Hill Racing
अगर आपने Hill Climb Racing Game खेली है तो ये Game भी उसी की तरह है लेकिन आपको इसमे Avatar के रुप मे मोटू पतलू मिलते है जिससे आप इस मोटू पतलू गेम का अलग ही मजा ले सकते हो ।
इस मोटू पतलू गेम मे मोटू पतलू की आवाज भी Add की गइ है जिससे आपको यही लगने वाला है की आपके सामने ही मोटू पतलू Race कर रहे है और आपको इसमे अलग अलग रास्ते भी मिलते है ।
अगर आप इस मोटू पतलू गेम की बात करे तो Game मे Rewards जैसे की Coins को Collect करना होता है उसकी जगह इस मोटू पतलू गेम मे आपको Samosa देखने को मिलता है उसे आपको Collect करना होता है और आपको मोटू की आवाज मे ये भी सुनने को मिलेगा की मजा आ गया जो की बहुत ही अच्छा Feel करवाता है ।
2. Motu Patlu Speed Racing

Motu Patlu Speed Racing Game मे आपको मोटू पतलू के लगभग सभी Charcters देखने को मिलते है जिसमे से खास कर John और उसके 2 चेले देखने को मिलते है जो की चोरी जैसे Crime करते है ।
इस मोटू पतलू गेम मे आपको अलग अलग 25 Types की Story के Based पर Tasks दिये जाये है जिसको आपको Complete करके Crime को रोकने मे मोटू पतलू की मदद करनी है ।
उसके अलावा आपको बहुत सारे Vehicles भी मिलते है जिसको आप Points की मदद से Upgrade कर सकते हो जो की आपको Tasks Complete करते समय ही Collect कर सकते हो और आपको इसमे 5 अलग अलग दुनिया मे हो रहे अन्याय को खतम करने के Tasks भी दिये जाते है जो की इस मोटू पतलू गेम को लाजवाब बनाता है ।
3. Motu Patlu Cooking

जैसे इस मोटू पतलू गेम के नाम से ही पता लगता है की इस मोटू पतलू गेम मे आपको मोटू पतलू के साथ मिलकर खाना बनाने के Tasks करने है जिसमे आपको मोटू पतलू के Main Characters देखने को मिलते है ।
इसमे आपको Cooking करने की Difficulty के हिसाब से अलग अलग Levels मिलते है जिसको आपको Complete करना है और जैसे जैसे आप Tasks Complete करेंगे आपके Next Levels Unlock होते जायेंगे जिसमे आपको अगले Level से थोडा Hard Task दिया जायेगा ।
आपको जो भी खाना बनाने के Tasks दिये जाते है उसमे आपको Time Limit भी दी जाती है और आपको दिये गये समय मे खाना बनाना है जिसमे आपको समय के हिसाब से Points-Stars दिये जाये है जैसे की आप जितनी जलदी Tasks को Complete करेंगे आपको उतने ही ज्यादा Rewards दिये जायेंगे ।
4. Motu Patlu Cartoon Hills Biking Game
Motu Paltu Cartoon Hills Biking Game मे मोटू पतलू एक Cycles पे बैठे होते है और आपको अलग अलग रास्ते से जा कर Levels को Complete करना है उसके साथ साथ आपको Samosa Collect करना है ।
इस मोटू पतलू गेम मे आपको अलग अलग Levels मिलते है जिसमे आपको Fixed Distance को पार करके Finish Line तक जाना है जहा पे डो. झटका आपको Level Complete होने पे झंडी दिखाता है ।
उसके अलावा आपको मोटू पतलू का Famous Dialouge मोटू: कोइ मुझे गर्मा गरम समोसे खिला दो, खाली पेट मेरे दिमाग की बट्टी नही जलती, पतलू : तुम्हारी जिंदगी मे समोसा ही सब कुछ है ? समोसा खाने के अलावा जिंदगी मे ओर भी काम है, ये हर समय चलता रहता है जिससे हमे इस मोटू पतलू गेम खेलने मे बहुत ज्यादा मजा आता है ।
5. Motu Patlu Samosa Crush

अगर आपने Candy Crush Game खेली है तो ये मोटू पतलू गेम भी उसके जैसी ही है जिसमे आपको अलग अलग कलर के समोसा को एक करके Levels को Complete करना है ।
Candy Crush के जैसे इसमे भी आपको अलग अलग प्रकार के Levels मिलते है और जैसे जैसे आप Levels को Complate करते जायेंगे वैसे वैसे Next Level Unlock होता जायेगा जो की पिछले Level से थोडा थोडा Hard होता जाता है ।
इस मोटू पतलू गेम की एक खास बात ये है की आपको इस गेम को खेलने के लिये कोइ भी खास Skills की जरुरत नही है और जब आप इस मोटू पतलू गेम को खेलना Start करेंगे वैसे वैसे आपको इसमे Hints भी मिलती है जिससे आप इस मोटू पतलू गेम को खेलना बहुत ही अच्छे से सीख जायेंगे ।
6. Motu Patlu Ludo

आपके कभी ना कभी आपके Phone मे Ludo Game तो खेली ही होगी लेकिन आपको इस Game मे मोटू पतलू के Characters जैसे की मोटू पतलू, झटका, घसीटाराम, बोक्सर, जोह्न वो सबके Poster देखने को मिलता है ।
आपको इस Game मे 1 से लेकर 3 Players के साथ Ludo खेल सकते हो और आप जैसे Normal तरीके से Ludo खेलते है वैसे ही खेलना है जो की बहुत मजेदार होगा क्योंकि उसमे आपके Favorite मोटू पतलू के Characters है ।
आपको उन Players मे से जिसके लिये भी खेलना हो वो आप Manually Select कर सकते हो और आपको आपके पसंदीदा Character को Ludo Game मे जिताना है इसलिये अगर आप Normal Ludo खेलने के बजाये इस मोटू पतलू Ludo को खेलते हो तो आपको Ludo खेलने मे ओर भी ज्यादा मजा आयेगा ।
7. Motu Patlu Jump

Motu Patlu Jump मे आपको अनेक प्रकार के रास्ते पे दौडना या फ़िर Jump करना होता है जिसमे आपका रास्ता रोकने के लिये बहुत सारे Objects रखे गये है और आपको वहा पे Points भी Collect करने होते है ।
आपको Jump करते करते Top मे जाना है और रास्ते मे आने वाले Objects को तोडना है और उसके अलावा आपको इस मोटू पतलू गेम मे अपने दोस्तों को बचाना भी होता है जो की आपके ही Team Member होते है ।
आपको Levels को Complete करने के लिये डो. झटका के द्वारा दिये गये कुछ Super Powers भी मिलते है जिसकी मदद से आप मुश्किल Tasks भी आसानी से कर सकते हो ।
8. Motu Patlu Truck Simulator

मोटू, पतलू, चिंगम, डॉ. झटका और अन्य दोस्त एक बार ट्रक चलाने की योजना बनाते है लेकिन उन सब लोगो मे से किसी को भी ट्रक चलाने का Experience नही है इसलिये वो पहले इस Motu Patlu Truck Simulator के जरिये Truck चलाने की Practice करते है ।
आपको मोटू, पतलू, चिंगम, डॉ. झटका और अन्य दोस्तों को इस ट्रक को चलाने मे मदद करनी है जिससे वो अपनी ट्रक को कही पे Accident ना करके कोइ नुकसान ना करें ।
आपको इस मोटू पतलू ट्रक सिमुलेशन गेम मे आपको ट्रक चलाते चलाते Coins को Collect करना है और मैंने इस गेम को खेला तब मुझे पता चला की ये मोटू पतलू गेम खेलेने मे कितना ज्यादा मजा आता है इसलिये मुझे आशा है की आपको भी इस मोटू पतलू गेम खेलने मे बहुत ही ज्यादा मजा आयेगा ।
9. Motu Patlu Car Game 2

इस गेम मे मोटू, पतलू, चिंगम, डॉ. झटका, घशीताराम और अन्य फुरफुरीनगर वासी फ़ुरफ़ुरीनगर की पहाडी मे Race करने की Planning करते है जिसमे हर कोइ इस Race को जितने मे पूरी जी-जान लगा देते है ।
इसमे आपको अनेक प्रकार की Cars का Collection मिलता है जिसमे से आप Points के बदले नयी नयी Cars को Unlock कर सकते हो और उसमे आपको बहुत सारे Parts को Upgrade कर सकते हो जिससे आप सबसे तेज कार चला पायेंगे ।
आपको हरेक Race मतलब की Level को Complete करने के बाद आपको एक छोटा सा दूसरा Task भी दिया जाता है जिसको Complete करके आप बहुत सारे समोसे को Collect कर सकते हो और उसकी मदद से इस मोटू पतलू गेम मे बहुत सारे Features को Unlock करके Race जीत सकते हो ।
10. Motu Patlu Stunt Drive Racing

अगर आप मोटू पतलू गेम खेलना चाहते हो और आपको Stunt वाली गेम भी पसंद है तो आप Motu Patlu Stunt Drive Racing Game को खेल सकते हो ।
इस मोटू पतलू गेम मे आपको अनेक प्रकार के Stunts को Perform करना है और आपको मोटू पतलू को इस Game मे Stunt वाले Tasks को Complate करने मे मदद करनी है ।
इस मोटू पतलू गेम की एक ओर खास बात ये है की आप इसमे अपने Skills के हिसाब से Easy और Hard Levels को Select कर सकते हो इसलिये आपको जिस प्रकार की Difficulty पसंद हो आप उस हिसाब से इस मोटू पतलू गेम की Difficulty को Set करके इस गेम का मजा ले सकते हो ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
दूनिया की सबसे अच्छी मोटू पतलू गेम कौन सी है ?
अगर मुझे सभी मोटू पतलू गेम मे से एक गेम को Select करना हो तो मे Motu Patlu King of Hill Racing को Select करुंगा क्योंकि आपको इसमे बहुत प्रकार की Vehicles और बहुत ही Advanture से भरे Tasks मिलते है जो की Complete करने मे बहुत ही ज्यादा आनंद आता है ।
क्या मोटू पतलू गेम खेलने के लिये हमे पैसे देने पड़ेंगे ?
नही, आपको मोटू पतलू गेम खेलने के लिये कोइ भी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नही है लेकिन अगर आप उपर बतायी गयी मोटू पतलू गेम मे Additional Benefits पाना चाहते हो तो उसके लिये आपको वो पैसे देकर Purchase करना होगा ।
क्या हमे मोटू पतलू गेम से कोइ Premium Feature Purachse करना चाहिये ?
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है और आप खुद कमा नही रहे हो तो इस दोनो Case मे आपको कोइ भी Game से कोइ भी Premium चीजें Buy नही करनी है फ़िर भी आपको करनी हो तो उसे कम से कम करें वो भी आपके माता-पिता या फ़िर बडे भाई-बहन की मौजूदगी मे ।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज मैंने आपको Top 10 मोटू पतलू गेम के बारे में बताया फ़िर भी आपको लगता है की हम इसमे कोइ ओर मोटू पतलू गेम को Add करें या फ़िर इन मोटू पतलू गेम्स मे से आप आपकी Favorite Game को नीचे Comment करके जरूर बतायें और इस मोटू पतलू गेम की List को आपके मोटू पतलू लवर के साथ Share करना ना भूलें ।