अगर आप सबसे बेहतर ट्रेन वाला गेम खेलना चाहते हो लेकिन आपको पता नही चल रहा है की कौन सा ट्रेन वाला गेम डाउनलोड करे तो आपको मे 5 ट्रेन वाला गेम के बारे मे बताने वाला हु जो की आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है ।
अगर हमे अपना Mind Fresh करना है तो हमारे पास सबसे आसान तरीका ये है की हम गेम डाउनलोड करके उसे खेले क्योंकि हमको Google Play Store से बहुत ही अच्छी गेम मे मिल जाती जिसे हम बिना कोइ पैसा खर्च किये खेल सकते है ।
मैने आपको पहले बेहतरीन कार गेम डाउनलोड करने के बारे मे बताया था लेकिन कुछ लोगो को ट्रेन वाला गेम पसंद है इसलिये आज मे आप सबसे लिये सबसे अच्छा ट्रेन वाला गेम ले के आया हु जिसे आप Free मे Download कर सकते हो ।
Top 5 सबसे ज्यादा खेले जाने वाला ट्रेन वाला गेम
मैने आप सबके लिये 5 सबसे अच्छा ट्रेन वाला गेम की List ले के आया हु जो की हमारे भारत देश मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रेन वाला गेम है जिसके बारे मे आप नीचे से विस्तार से पढ सकते हो ।
1. Indian Train Simulator
अगर आपको ट्रेन वाला गेम खेलना पसंद है तो आप आपके Phone मे Indian Train Simulator गेम अभी डाउनलोड कर ले क्योंकि ये बहुत ही बेहतरीन ट्रेन वाला गेम है जो की भारत मे सबसे ज्यादा खेला जाने वाला ट्रेन वाला गेम है ।
इस ट्रेन वाला गेम मे आपको Chennai – Bengaluru – Mumbai – Vadodara – New Delhi – Agra – Kolkata – Solapur – Anantpur – Pune – Borivali – Valsad – Surat – Bharuch – Anand – Ahmedabad – Godhra – Dahod – Ratlam – Kota – Sawai Madhopur – Jaipur – Mathura – Palwal – Hazrat Nizamuddin – Vijayawada – Tata Nagar – Howrah – Vishakapatnam – Cuttack – Asansol इतने Stations देखने को मिलता है ।
उसके अलावा आपको इस गेम मे भारत की Shatabdi, Rajdhani, Garib Rath, Gatiman, Duronto, Double-Decker, Deccan Odyssey, Mahamana, Tejas Express जैसी ट्रेन देखने को मिलती है जिससे आपका इस ट्रेन वाला गेम खेलने का मजा ओर भी दुगना हो जाता है ।
Download Indian Train Simulator
2. City Train Game 3D Train Games

अगर आपको ट्रेन वाला गेम खेलना पसंद है तो आपको City Train Game भी जरुर पसंद आयेगा क्योंकि इस गेम मे आपको City Train को चलाने के लिये दिया जाता है जिसमे बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Gaming Experience मिलता है ।
अगर बात करे Real Train की तो वो चलाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है लेकिन ये एक Simulation ट्रेन वाला गेम है जो की चलाना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि आपको इसमे Unique Camera Angles के जरिये Tracks को देखने का Features देखने को मिलता है ।
इस Train Simulation Game मे आपको समय पर Next Station पे पहुंचना होता है जिसमे हमे कुछ Tricks लगानी पडती है जो की थोडा Challenging Part है जो की Game को ओर भी बेहतर बनाता है ।
Download City Train Game 3D Train Games
3. Train Station: Railroad Tycoon

Train Station: Railroad Tycoon एक Train Simulation गेम है जिसमे आपको बहुत प्रकार की ट्रेन देखने को मिलती है जो की Real-Life Story के According Design किया गया जिससे आपको यही लगने वाला है की आप सच मे Train चला रहे हो ।
इस गेम मे आपको लगभग हरेक हफ़्ते नया Update मिलता है जिसमे बहुत सारे Features Add करके हमे नये Update के जरिये प्रदान करवाया जाता है ।
आपको इस Game मे जो भी Passengers होते है उनको अलग अलग जगह पे पहुचाना होता है उसके बदले आपको बहुत सारा Gold दिया जाता है और उसके अलावा आप दुनिया के किसी भी देश के Players के खेल सकते हो जिसको आप हरा के इस गेम को जीत के बहुत सारे Rewards पा सकते हो ।
Download Train Station: Railroad Tycoon
4. Indonesian Train Simulator
ये ट्रेन वाला गेम Indian Train Simulator के Creators के द्वारा ही बनाया गया है लेकिन इसमे Trains को Indonesian Look दिया गया है ताकी आपको गेम खेलते वक्त यही लगे की सच मे आप Indonesia मे Train चला रहे हो ।
इस ट्रेन वाले गेम मे आपको Track Changing और Signalling System का Support भी मिलता है जो की इस गेम को बाकी Games के मुकाबले बेहतर बनाती है ।
आपको इस गेम मे अलग अलग Camera Angles तो मिलते ही है लेकिन उसके साथ साथ इस ट्रेन वाला गेम को High Graphics के साथ बनाया गया है जिससे इस Game को खेलने का मजा दुगना हो जाता है ।
Download Indonesian Train Simulator
5. Conduct THIS ! – Train Action
Conduct This – Train Action Game मे आपको बहुत ही आसान तरीके से Control दिये गये है जिससे किसी भी उम्र के लोग इस ट्रेन वाला गेम को खेल सके और इसका बिना कोइ दिक्क़त के लुत्फ़ उठा सके ।
जैसे जैसे आप इस गेम मे Levels को Complete करते जायेंगे वैसे वैसे आपको ओर भी रोमान्चकारी एवम Beautiful जगह के Levels Unlock होते जायेंगे जिससे आपको गेम खेलने के साथ नये नये Levels को Complete करने का प्रोत्साहन भी मिलेगा ।
आपको इस गेम मे Passengers को समय पे उसके Destination पे पहुचाना होता है जो की एक Challenging Part है और जैसे ही आप Passengers को उसके Destinations पे पहुंचा देते है वैसे ही आपको Reward के रुप मे Award दिया जाता है ।
Download Conduct THIS! - Train Action
Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आपको ट्रेन वाला गेम डाउनलोड और Top 5 ट्रेन वाला गेम डाउनलोड करने मे कोइ भी दिक्क़त आ रही हो तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते हो उसके अलावा आपको लगता है की ये Article आपके किसी पहचान वाले को पसंद आ सकता है तो उसे नीचे दीये गये Buttons की मदद से जरुर Share करे ।
I just like the helpful information you provide in your articles
very informative articles or reviews at this time.
Cool that really helps, thank you.
Thanks, Keep Visiting AndroidHindi For More Valuable Content.