एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड 2023 | FM WhatsApp Download 2023

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है और आज मे आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिये Direct Link देने वाला हु जिससे आप एक Click मे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हो ।

हमे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिये बहुत सारी Websites मिल जाती है लेकिन उसमे से बहुत सारी Websites से एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने से आपका Phone Hack भी हो सकता है इसलिये आज मे आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिये Direct Link देने वाला हु ।

अगर आप आपके Phone मे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको मे कुछ बातें बताने वाला हु जिसके बारे मे आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने से पहले पता होना चाहिये ।

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

अन्य पढे : WhatsApp से Photo कैसे हटाये ?

WhatsApp की ID कैसे बनाते हैं ?

एफएम व्हाट्सएप क्या है ?

एफएम व्हाट्सएप Original WhatsApp का Modified Version है जिसमे अलग से नये नये Features Add किये गये है जो की आपको Original WhatsApp मे नही मिलते इसलिये अगर आपको ज्यादा Features चाहिये तो आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो ।

वैसे आपको एफएम व्हाट्सएप जैसी दूसरी App भी इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की जीबी व्हाट्सएप, यो व्हाट्सएप लेकिन आपको एफएम व्हाट्सएप ही पसंद है और आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते तो हो आप उसे बिना कोइ दिक्क़त के डाउनलोड कर सकते हो ।

एफएम व्हाट्सएप WhatsApp का Modded Version है जिसमे आपको दिक्क़त करे ऐसा भी Code हो सकता है जिससे आपको दिक्क़त आ सकती है इसलिये आप एफएम व्हाट्सएप को अपने Risk पे डाउनलोड करे और हमारी इसमे कोइ जिम्मेदारी नही रहेंगी, हम आपको ये सिर्फ़ Education Purpose के लिये बता रहे है ताकि आप इससे कुछ नया सिख पाये ।

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

एफएम व्हाट्सएप के Features

अगर आप आपके Phone मे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसे आप चलाना चाहते हो तो आपको मे एफएम व्हाट्सएप के कुछ Features के बारे मे बता देता हु जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगा ।

वैसे तो एफएम व्हाट्सएप के बहुत सारे Features है इसलिए मे आपको सब Features का Overview देने वाला हु जिससे आप Decide कर पायेंगे की आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना है की नही , तो बिना कोइ Time Waste किये एफएम व्हाट्सएप के Features के बारे मे जानते है ।

एफएम व्हाट्सएप के Privacy Related Features

आपको एफएम व्हाट्सएप मे बहुत सारे Privacy Related Features भी मिलते है जिससे आप काफ़ी हद तक आपकी Privacy को छीपा सकते हो जो की मेरा एफएम व्हाट्सएप का एक Favorite Feature है ।

Freeze Last Seen

एफएम व्हाट्सएप के इस Feature मे आपको Last Seen को Freeze करने का Option मिलता है जिससे आप आपके एफएम व्हाट्सएप मे कोइ भी समय को आपके Last Seen के रुप मे Set कर सकते हो ।

एक बार आपके Last Seen Set करने के बाद आप WhatsApp पे Online आने के बाद Offline चले जायेंगे फ़िर भी आपका अभी का Last Seen के बजाये आपने जो Last Seen Set किया होगा वही दिखायेगा जिससे आप आपका Last Seen छीपा सकते हो ।

Freeze Last Seen का Feature उपयोग करने के लिये आपको एफएम व्हाट्सएप मे Three Dots पे Click करना है उसके बाद आपको Fouad Mods > Privacy मे जाने के बाद Freeze Last Seen पे Click करना है ।

Hide Status View

एफएम व्हाट्सएप के Hide Status View Feature का इस्तेमाल करके आप Status View को छिपा सकते जिससे अगर आप किसी का भी Status देखते हो तो आपका नाम Status View मे Show नही होगा ।

अगर आप चाहते हो की आप किसी का Status देखे लेकिन उसको पता ना चले तो आप एफएम व्हाट्सएप के Hide Status View Feature को Enable कर सकते हो ।

Show Blue Tick After Reply

अगर आप इस Feature को Enable करते हो तो आप किसी का भी Message Read करेगे फ़िर भी उसको पता नही चलेगा की आपने उसका Message Read किया है और जब भी आप उसे Reply करेगे तब उसको Blue Tick Show होगा ।

अगर आप चाहते हो की जब आप कोइ जरूरी काम कर रहे हो तब आपको कोइ Message करे तो आप उसे पढ के ये Decide करना चाहते हो की उसका अभी Reply करना जरूरी है की नही लेकिन उसको पता ना चले की आपने Message पढ़ा है तो आप इस Feature को Enable कर सकते हो ।

‌Hide Delivered And Blue Tick

जैसे ही नाम से पता चल रहा है की आप इस Feature का इस्तेमाल करके अपने एफएम व्हाट्सएप मे Message Delivered का Second Tick होता है उसे Hide कर सकते हो जिससे आपको कोइ Message करेगा तो उसको पता नही चलेगा की आपको Message Deliver हुआ है जिससे आप बिना कोइ दिक्क़त के Free समय मे उसको Reply कर सकते हो ।

दुसरे Feature मे आपको Message Read पे होने वाले Blue Tick को छिपाने का ‌Option मिलता है जिसको Enable करके आप आपके एफएम व्हाट्सएप मे Blue Tick Hide कर सकते हो ।

अन्य पढे : WhatsApp Account कैसे Delete करें

WhatsApp Hidden Tricks

Hide Typing And Recording

अगर आप किसी को Message करते है उस समय हम कुछ Type करते है तो सामने वाले को Typing Show होता है लेकिन आप एफएम व्हाट्सएप के Hide Typing Feature को Enable करके उसे छिपा सकते हो ।

उसी तरह हम WhatsApp पे कोइ Recording कर रहे होते है तब सामने वाले को Recording Show होता है उसे भी आप इस Feature का इस्तेमाल करके Hide कर सकते हो ।

एफएम व्हाट्सएप के दूसरे Features

एफएम व्हाट्सएप मे आपको Privacy Related Features के अलावा भी बहुत सारे Features मिलते है जिससे आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने पे मजबूर हो जायेंगे ।

Send Message Without Saving Number

एफएम व्हाट्सएप मे आप आपके Phone मे Number Save ना हो उसको भी Message कर सकते हो, सिर्फ़ Message ही नही आप बिना Number Save किये किसी को भी Voice & Video Call भी कर सकते हो ।

नबर Save किये बिना Message करने के लिये आपको एफएम व्हाट्सएप मे Three Dots पे Click करना है उसके बाद Message a Number पे Click करना है और आपको जिसको Message करना है उसका Number डाल के आप उसको बिना Number Save किये Message कर सकते हो ।

Disable Forwarded Tag

अगर हम किसी को Message Forward करते है तो उस Message के उपर Forwarded Message Show होता है जिससे आपने जिसको Message भेजा हो उसको पता चल जाता है की आपके उसको ये Message Forward करके भेजा है ।

लेकिन अगर आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसे इस्तेमाल करते हो तो आप उस Forwarded Message Tag को Hide कर सकते हो जिससे आपको कोइ भी Message Forward करेगे उसमे Forwarded नही आयेगा ।

Forwarded Message Tag को Hide करने के लिये आपको आपके एफएम व्हाट्सएप मे Fauad Mods > Privacy मे जा के Disable Forwarded Message Tag के Feature को Enable कर देना है ।

आपको कौन Call कर सकता है वो Select करना

अगर आप चाहते हो की आपको कुछ लोग ही Call कर पाये लेकिन आप उसे Block नही करना चाहते तो आप एफएम व्हाट्सएप के Who May Call You Feature की सहायता से आपको कौन कौन Call कर सकता है वो आप Select कर सकते हो ।

अगर आपको कोइ बार बार Call करके परेशान करता रहता है तो सिर्फ़ उसके लिये उसको Block करना सही नही है इसलिए आप एफएम व्हाट्सएप के इस Feature का इस्तेमाल करके आपको कौन कौन Call कर सकता है उसमे से उसका Number हटा सकते हो जिससे वो आपको Call ना कर पाये ।

Anti-Delete Status

Anti-Delete Status एफएम व्हाट्सएप का एक बहुत ही बेहतरीन Option है । अगर WhatsApp पे कोइ Status Publish करता है तब सब लोग उसे देख सकते हो लेकिन अगर जिसने Status रखा है वो Status सब के WhatsApp से Delete हो जाता है और उसे कोइ भी देख नही सकता ।

लेकिन एफएम व्हाट्सएप मे ऐसा नही है अगर किसी ने Status Publish करने के बाद उसे Delete भी कर दिया हो तब भी आप उस Status को देख सकते हो ।

भले ही आपको ये बहुत छोटा Feature लग रहा हो लेकिन जो Status कोइ नही देख सकता उसे आप देख सकते हो वो अलग ही Feeling देता है जिसको आप कभी ना कभी जरुर Feel करेगे ।

Anti-Delete Messages

अगर आप एफएम व्हाट्सएप के Anti-Delete Messages का Feature इस्तेमाल करते हो तो आपको Message भेजने के बाद कोइ भी उसे Delete नही कर पायेगा ।

आपको किसी ने Message भेज के कोइ उस Message को Delete करना चाहता हो तो वो उसके Phone से तो Delete हो जायेगा लेकिन वो आपके एफएम व्हाट्सएप से Delete नही होगा और Message भेजने वाले के Delete करने के बाद भी आप उस Message को पढ सकते हो ।

अन्य पढे : व्हाट्सएप की नयी प्राइवसी पॉलिसी – क्या हो सकती है आपके लिये खतरा ?

Customization

आपको एफएम व्हाट्सएप मे Customization के भी बहुत सारे Features मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप आपके एफएम व्हाट्सएप को जैसा आपको चाहे वैसा Customize कर सकते हो ।

अगर आप WhatsApp के एक ही Look को देख देख के परेशान हो गये हो तो आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसे इस्तेमाल करना चाहिये क्योंकि आपको एफएम व्हाट्सएप मे अलग अलग Customization के Options मिलते है जो आपके एफएम व्हाट्सएप का Look ही Change कर देगा ।

आपको एफएम व्हाट्सएप मे 100 से भी ज्यादा Themes मिलती है जिसे आप Free मे एफएम व्हाट्सएप मे Apply करके इस्तेमाल कर सकते हो और आप हर दिन नयी नयी Themes Try कर सकते हो जिससे आपको हर दिन एफएम व्हाट्सएप चलाने का अलग ही मजा आयेगा ।

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

FAQ (एफएम व्हाट्सएप से जुडे कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

व्हाट्सएप और एफएम व्हाट्सएप मे क्या अन्तर है ?

व्हाट्सएप एक Original App है और एफएम व्हाट्सएप Original WhatsApp का Modded Version है जो की WhatsApp के Source Code मे ज्यादा Features Add करके बनाया गया है ।

क्या एफएम व्हाट्सएप इस्तेमाल करना Safe है ?

मे काफ़ी समय से अपने एक Phone मे एफएम व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहा हु और मुझे अभी तक इसमे कोइ दिक्कत नही हुआ है, मे आशा करता हु की आपको भी कोइ दिक्क़त का सामना ना करना पडे ।
जैसे की मैने आपको उपर बताया एफएम व्हाट्सएप के Modded Version है इसलिये ऐसी App मे कोइ गलत Code भी हो सकता है जिससे आपको दिक्क़त का सामना करना पड सकता है ।

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कहा से करे ?

अगर आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको मैने उपर एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने की Direct Link दी है जिसपे Click करके आप एक Click मे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

एफएम व्हाट्सएप मे आपको बहुत सारे Features मिलते है जो आपको Original WhatsApp मे नही मिलता है लेकिन एफएम व्हाट्सएप एक Modded Version है इसलिये आपको दिक्क़त का सामना करना पड सकता है और अगर आपको कोइ दिक्क़त आती है तो ‌AndroidHindi की कोइ जिम्मेदारी नही रहेंगी, आप अपने Risk पे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करे ।

तो आप हमने जाना की हम एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे कर सकते है उसके अलाव हमने एफएम व्हाट्सएप के Features के बारे मे भी जाना, अगर आपको लगता है की आपके किसी पहचान वालो को एफएम व्हाट्सएप Helpful हो सकता है तो उनके साथ इस Post को Share करना ना भूलें ।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment