Android Phone में Screenshot कैसे लेते है । Mobile पर Screenshot कैसे लेते है ?

अगर आपने नया नया Android Phone लिया है और आपने पहले कभी भी Android Phone इस्तेमाल नही किया होगा तो आपको पता नही चल रहा होगा की Android Phone में Screenshot कैसे लेते है या फिर Mobile पर Screenshot कैसे लेते है

वैसे तो अभी के लगभग सभी Latest Android Smartphone मे आपको Notification Panel मे Screenshot लेने का Option रहता है लेकिन फिर भी हमे Screenshot लेने का आसान तरीका चाहिये जिससे हम बिना Notification Bar Open किये Screenshot ले सके ।

भले आपके पास कोइ भी Company का Phone हो आपको मे कुछ Popular Company के Phone मे Screenshot कैसे लेते है वो बताउंगा ताकी आपको कही ओर जाने की जरुरत ना पडे ।

Table of Contents

Screenshot का मतलब क्या होता है?

अगर आपको नहीं पता की Screenshot का मतलब क्या होता है तो आपको पहले वो बता देता हु और अगर आपको पहले से पता है की Screenshot का मतलब क्या होता है तो आप इस Section को Skip कर सकते हो ।

Screenshot का मतलब ये होता है की आपके Phone की Screen पे जो दिख रहा हो exactly वैसे का वैसा Image के रुप मे Save करना, उअ Image को Screenshot कहा जाता है और उस Image को हम अपने Phone मे Save करके रख सकते है या फिर आप उसे Share भी कर सकते हो ।

Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

अगर हम हमारे Phone की कुछ जानकारी को Save करके रखना चाहते है और जब काम हो तब उसे हम Share कर सके तो हमे ऐसा Feature ढुंढने मे बहोत परेशानी का सामना करना पड सकता है ।

इसी समस्या को समजते हुए सभी Mobile Phone बनाने वाली Company ने Screenshot का Feature Add किया है जिसकी Help से हम कोइ भी Page / Text या फिर Information का Screenshot लेके उसे Save कर सकते हो और जब काम हो उसे हम बडी ही आसानी से Share भी कर सकते है ।

जब आपने Samsung का नया Phone लिया था तब आपके मन मे Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है ये सवाल जरुर आया होगा और आपको अभी भी पता नही चल रहा है की Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है तो में आपको 4 तरीके बताने वाला हु जो आपकी Problem को Solve कर देंगे ।

Buttons का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

ज्यादातर Android Phone मे आप Buttons का Use करके बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते है तो हम जानते है की Buttons का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है ताकी आप 1 Second मे Screenshot ले पायें ।

[STEPS] Buttons का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आपको वो Page / Content Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको Volume Down (आवाज कम करने वाला Button) और Power Button (Phone बंध करने वाला Button) दोनो को एक साथ दबाना (Press करना) है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

अगर आप ज्यादा समय के लिये Volume Down Button और Power Button दबा के रखोगे तो हो सकता है आपके Phone मे कोइ दुसरा Feature Open हो सकता है । Screenshot लेने के लिये आपको दोनो Buttons को एक साथ दबा के छोड देना है ।

Palm Swipe का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

अगर आपको किसी वजह से Buttons का Use करके Screenshot लेने मे दिक्कत आ रही है तो आपके लिये Palm Swipe बहोत काम का Feature है क्योंकि आप इसकी Help से बिना Phone को Touch किये Screenshot ले सकते है ।

[STEPS] Palm Swipe का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आपको उस Page / Content को Open करे
  • अब आप आप आपके Phone की एक Side से दुसरी Side पे अपना हाथ Screen के उपर से ही धीरे धीरे ले जाये लेकिन एक बात का ध्यान रखे आप एक ही Speed मे Screen के उपर हाथ Move करे
  • अब आपको आपके Screen पे Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपके Phone मे Screenshot Save हो जायेगा ।

अगर आपके Phone मे ये तरीका काम नही कर रहा है तो आपको आपके Phone मे Settings > Advanced Features > Motions And Gestures मे जाना है और वहा आपको Palm Swipe to Capture को Enable कर दे ।

Bixby का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

अगर आप Buttons या फिर Palm Swipe का Use करके Screenshot नही लेना चाहते या फिर किसी वजह से आपके Samsung Phone मे वो तरीके काम नही कर रहे तो आप Bixby का Use करके Samsung के Phone में Screenshotले सकते हो ।

[STEPS] Bixby का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आप उस Content / Page को Open कर ले जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • अगर आपने पहले से Side Button को Bixby के साथ Configure कर चुके हो तो आप उस Button को Press करके रखे या फिर आपने Voice Control को Configure किया हुआ है तो आप Hey Bixby बोले
  • By Default जब आप Button Press करके रखते हो तो आपके Phone मे Bixby Voice Enable हो जाता है
  • जैसे ही Bixby Open या फिर Enable हो जाये आपको सिर्फ Take a Screenshot उतना ही बोलना है
  • अब आपकी उस Screen का Screenshot आपके Phone की Gallery मे Save हो जायेगा और आप उसे आसानी से Share कर सकते हो ।

Scroll Capture का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

आप Scroll Capture का Use करके आपके Phone मे जितना चाहे उतना बडा Screenshot ले सकते हो । अगर आपको कोइ एक Document का Screenshot लेना लेकिन उसमे 2 या फिर उससे ज्यादा Pages है तो आपको Scroll Capture का Use करके Screenshot लेना चाहिये जिससे आप सभी Pages एक ही Screenshot मे Save कर सकते हो ।

[STEPS] Scroll Capture का Use करके Samsung के Phone में Screenshot कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आप उस Document या फिर Page का Screen लेना चाहते हो उसे Open करे
  • उसके बाद आप Scroll Capture पे Click करे
  • जब आपका पहले Page का Screenshot Save हो जाये आप Screen को Scroll करे जहा से Screenshot लेना बाकी है और फिर से Scroll Capture पे Click करे
  • ऐसे ही आप बार बार Scroll Capture पे Click करते रहे जब तक आप पुरे Document / Page का Screenshot ना लेले
  • जैसे ही आपके पुरे Page का Screenshot ले लेंगे तब वो आपके उस पुरे Page या फिर Document को एक ही Screenshot मे Save कर देगा और आपको एक Long Screenshot देखने को मिलेगा जिसमे आपकी सभी Information होगी
  • अगर आप बार बार Scroll Capture पे Click नही करना चाहते तो आप अपनी Screen को Hold करके Scroll भी कर सकते हो जह तक आपको Screenshot लेना हो ।

Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है?

अगर हम बात करे की Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है तो आपके पास बहोत सारे Options Available है जिसका Use करके आप आसानी से अपने Vivo Mobile मे Screenshot ले सकते हो । आज मे आपक़ो Vivo Mobile मे Screenshot लेने के 3 तरीको के बारे मे बताने वाला हु ।

Buttons का Use करके Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

ज्यादातर सभी Android Phones मे आप Buttons का Use करके आसानी से Screenshot ले सकते हो और आपको मे नीचे बताने वाल हु की आप Buttons का Use करके Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है

[STEPS] Buttons का Use करके Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको वो Page / Content Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको Volume Down (आवाज कम करने वाला Button) और Power Button (Phone बंध करने वाला Button) दोनो को एक साथ दबाना (Press करना) है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

अगर आपके पास Android Funtouch 3.1 या फिर उससे पुराने Version वाला Phone है और Volume Down और Power Button से आप Screenshot नही ले पा रहे हो तो आप Home Button और Power Button को एक साथ दबाके Screenshot ले सकते हो ।

Notification Bar से Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

आप चाहो तो आप Notification Bar या फिर Control Panel से Screenshot ले सकते हो । आपके Phone मे जहा से Control Panel Open होता है जहा हमे Wi-Fi, Hotspot या फिर Data On-Off का Option मिलता है वो Open करना है ।

ज्यादातर अभी के Latest Vivo Mobile मे उपर से नीचे Scroll करने पर Control Panel Open हो जाता है और अगर आपका Phone थोडा पुराना है तो आप नीचे से उपर Scroll करने से Control Panel Open कर सकते हो ।

[STEPS] Notification Bar से Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको आपने Phone की Control Panel Open करनी है
  • वहा आपको S-Capture (Screen Capture) या फिर Screenshot का Option दिखाइ देगा आपको उसपे Click करना है
  • अब आपके सामने 4 Options आ जायेंगे । आपको Rectangular Screenshot पे Click करना है अगर आपको अपनी पुरी या फिर Screen के एक हिस्से का Screenshot लेना है
  • अगर आपको पुरे Document या फिर बडे Webpage का Screenshot लेना हो तो आप Long Screenshot पे Click करके ले सकते हो और Screen पे Press करके Scroll Down करके जितना चाहो उतना बडा Screenshot ले सकते हो ।

Three Fingers का Use करके Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

अगर बात करे की Vivo के Phone मे Screenshot लेने की तो हम Three Fingers (तीन उंगली) का Use करके भी बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते हो ।

अगर आपने Three Fingers वाला Feature Enable नही किया हो तो आप आपके Vivo Mobile मे Settings > Shortcuts & Accessibility > S-Capture मे जाके Three Fingers का Feature Enable कर सकते हो और वहा आपको Instruction भी दी जायेगी की आपके Phone मे Fingers उपर से नीचे लानी है या फिर नीचे से उपर वो आप ध्यान से देख ले ।

[STEPS] Three Fingers का Use करके Vivo Mobile में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आप आपके Phone मे वो Page या फिर Content Open करे जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो ।
  • अब आपको आपकी Screen पर Three Fingers (तीन उंगली) एक साथ Touch हो वैसे उपर से नीचे या फिर नीचे से उपर ले जानी है
  • आपके आपके Phone की Screen पर Screenshot लेने का Flash दिखाइ देगा
  • अब आपका Screenshot आपने Phone की Gallery मे Save हो जायेगा
  • आप उस Screenshot को Gallery मे Screenshot वाले Section मे जाके देख सकते हो और आप चाहो तो उसे आसानी से Share भी कर सकते हो ।

Micromax Mobile में Screenshot कैसे ले ?

अभी से समय मैँ Micromax के इतने ज्यादा Phones Market मे Available नही है फिर भी कइ मेरे दोस्त लोगो के पास Micromax Mobile होगा और अगर बात करे नये Android Phone User की तो उनको पता नही होता की Micromax Mobile में Screenshot कैसे ले सकते है

अगर आप भी उन मेरे दोस्तो मे से एक हो जिनको नही पता की Micromax Mobile में Screenshot कैसे लेते है तो आप नीचे दिये गये तरीको को पढ के पता कर सकते है की Micromax Android Phone मे Screenshot कैसे लिया जाता है ।

Buttons का Use करके Micromax Mobile में Screenshot कैसे ले ?

ज्यादातर Android Phone मे आप Buttons का Use करके बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते है तो हम जानते है की Buttons का Use करके Micromax के Phone में Screenshot कैसे ले ताकी आप 1 Second मे Screenshot ले पायें ।

[STEPS] Buttons का Use करके Micromax Mobile में Screenshot कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको वो Page / Content Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको Volume Down (आवाज कम करने वाला Button) और Power Button (Phone बंध करने वाला Button) दोनो को एक साथ दबाना (Press करना) है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

ये तरीका सभी Micromax के Phone मे काम करता है फिर भी अगर आपको Screenshot लेने मे कोइ दिक्कत आती है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और हम आपकी Problem का Solution जरुर देंगे ।

MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

हमे MI के सभी Android Phone मे हमे MIUI देखने को मिलता है जिसमे हमे बहोत सारे Feature Extra मिलते है जो हमे Stock Android मे नही मिलते है लेकिन बहोत सारे लोगो को पता नही होता की उन Features को Use कैसे करते है ।

अगर आपको नही पता की MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है तो आपको में 4 तरीको के बारे मे बताने वाला हु जिसका Use करके आप आपके MI Phone मे Screenshot ले सकते हो ।

Buttons का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

ज्यादातर Android Phone मे आप Buttons का Use करके बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते है तो हम जानते है की Buttons का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ताकी आप 1 Second मे Screenshot ले पायें ।

[STEPS] Buttons का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको वो Page / Content Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको Volume Down (आवाज कम करने वाला Button) और Power Button (Phone बंध करने वाला Button) दोनो को एक साथ दबाना (Press करना) है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

Notification Bar से MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

आप चाहो तो आप Notification Bar या फिर Control Panel से Screenshot ले सकते हो । आपके Phone मे जहा से Control Panel Open होता है जहा हमे Wi-Fi, Hotspot या फिर Data On-Off का Option मिलता है वो Open करना है ।

ज्यादातर अभी के Latest MI Mobile मे उपर से नीचे Scroll करने पर Control Panel Open हो जाता है और अगर आपका Phone थोडा पुराना है तो आप नीचे से उपर Scroll करने से Control Panel Open कर सकते हो ।

[STEPS] Notification Bar से MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको आपने Phone की Control Panel Open करनी है
  • वहा आपको Screenshot का Option दिखाइ देगा आपको उसपे Click करना है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

Three Fingers का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

अगर बात करे की MI के Phone मे Screenshot लेने की तो हम Three Fingers (तीन उंगली) का Use करके भी बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते हो ।

अगर आपने Three Fingers वाला Feature Enable नही किया हो तो आप आपके Vivo Mobile मे Settings > Shortcuts & Accessibility > S-Capture मे जाके Three Fingers का Feature Enable कर सकते हो और वहा आपको Instruction भी दी जायेगी की आपके Phone मे Fingers उपर से नीचे लानी है या फिर नीचे से उपर वो आप ध्यान से देख ले ।

[STEPS] Three Fingers का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आप आपके Phone मे वो Page या फिर Content Open करे जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो ।
  • अब आपको आपकी Screen पर Three Fingers (तीन उंगली) एक साथ Touch हो वैसे उपर से नीचे या फिर नीचे से उपर ले जानी है
  • आपके आपके Phone की Screen पर Screenshot लेने का Flash दिखाइ देगा
  • अब आपका Screenshot आपने Phone की Gallery मे Save हो जायेगा
  • आप उस Screenshot को Gallery मे Screenshot वाले Section मे जाके देख सकते हो और आप चाहो तो उसे आसानी से Share भी कर सकते हो ।

Quick-Ball का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

Quick-Ball आपके Screen पे एक छोटा सा Ball जैसे दिखाइ देता है और उसपे Click करने पे हमे बहोत सारी चीजो का Shortcut वही पे मिल जाता है जिसकी वजह से हमारा बहोत सारे काम कुछ ही Seconds मे हो जाता है ।

उस Shortcuts मे एक Shortcut Screenshot लेने के लिये भी होता है जिसके Click करके हम बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते है ।

अगर आपके Phone मे Quick-Ball Feature Enable नही है तो आपको Settings > Additional Settings > Quick Ball मे जाना है और Turn on Quick Ball पे Click करके Enable कर देना है ।

[STEPS] Quick-Ball का Use करके MI के Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको उस Page या फिर Document पे जाना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको आपकी Screen पे एक Curved Line (तेढी Line) दिखाइ देगी उसपे Click करना है
  • वहा आपको Scissors (कैंची) का Icon दिखाइ देगा उसपे आपको Click करना है
  • अब आपका Screenshot आपने Phone की Gallery मे Save हो जायेगा
  • आप उस Screenshot को Gallery मे Screenshot वाले Section मे जाके देख सकते हो और आप चाहो तो उसे आसानी से Share भी कर सकते हो ।

MI के Phone में Long Screenshot कैसे लेते है ?

अगर आप आपके MI के Phone मे Long Screenshot लेना चाहते हो और आपको पता नही चल रहा है की MI के Phone में Long Screenshot कैसे लेते है तो आपको नीचे दिये गये Steps Follow करना है तभी आप आसानी से MI के Phone में Long Screenshot ले सकते हो ।

[STEPS] MI के Phone में Long Screenshot कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आपको उस Webpage या फिर Document Open करना है जिसका आपको Long Screenshot लेना है
  • अब आप उपर दी गइ 4 Method मे से कोइ भी एक Method Use करके Normal Screenshot ले
  • अब आपको आपको उपर बांयी Side पे Screenshot दिखाइ देगा उसपे आपको Click करना है
  • वहा सबसे नीचे आपको सबसे पहले Scroll का Option दिखाइ देगा उसपे आपको Click करना है
  • अब आपका Phone की Screen Scroll होने लग जायेगी और आपको जहा तक Screenshot लेना है वहा तक Screen होने दे और उसके बाद आपको जल्दी से Done Button पे Click करना है ।

हमेशा Try करो की आपको जितना Screenshot लेना है उससे थोडा ज्यादा ही आप Screenshot ले क्योंकि जब Screen Scroll हो रहा हो तब Exact समय पे Done पे Click करना थोडा मुश्किल हो जाता है ।

इसलिये जितनी जरुरत हो उससे थोडा ज्यादा ही Screenshot ले और उसके बाद आप उसे अपनी Requirements के हिसाब से Crop कर ले ताकी आपका Screenshot Perfect हो जाये और आप उसे Share कर सको ।

OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

OPPO सबसे ज्यादा Use की जाने वाली Mobile Phone बनाने वाली Company मे से एक है और ज्यादातर लोगो को इसका Camera बहोत पसंद आता है ।

अगर आपको नही पता की OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है तो आप नीचे दिये गये Methods को Try करके आसानी से Screenshot ले सकते हो । आज मे आपको OPPO Phone मे Screenshot लेने के 2 तरीके बताने वाला हु जिससे आपको समज मे आ जायेगा की OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है

Buttons का Use करके OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

ज्यादातर Android Phone मे आप Buttons का Use करके बडी ही आसानी से Screenshot ले सकते है तो हम जानते है की Buttons का Use करके OPPO के Phone में Screenshot कैसे लेते है ताकी आप 1 Second मे Screenshot ले पायें ।

[STEPS] Buttons का Use करके OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आपको वो Page / Content Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो
  • उसके बाद आपको Volume Down (आवाज कम करने वाला Button) और Power Button (Phone बंध करने वाला Button) दोनो को एक साथ दबाना (Press करना) है
  • आपको आपके Phone की Screen पर Screenshot का Flash दिखाइ देगा और आपका Screenshot आपके Phone मे Save हो जायेगा ।

ये तरीका लगभग सभी OPPO Phones मे काम करता है इसलिये आप इस तरीके को ही सबसे पहले Try करना चाहिये अगर कोइ वजह से आप Buttons का Use करके OPPO Phone मे Screenshot लेने आपको परेशानी आ रही है तो आपको नीचे दी गइ Method Try करनी है ।

Screen Capture App का Use करके OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

अगर आप Third Party Screen Capture App का Use करके आपके OPPO Phone मे Screenshot लेना चाहते हो तो आपको में एक ऐसी App Suggest करना चाहता हु जो की आपको Screenshot लेने की सुविधा तो देता है और साथ साथ आपको बहोत सारे Image Editing Feature भी Provide करता है जो आपको बहोत काम आ सकता है ।

[STEPS] Screen Capture App का Use करके OPPO Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

  • सबसे पहले आप आपके OOPO Phone मे Play Store से Apowersoft Screenshot App Install कर ले
  • जैसे ही आपके OPPO Phone मे ये App Install हो जाये आप उसे Open कर ले
  • अब Screenshot लेने के लिये आपको APowersoft App मे उपर की तरफ Camera का Icon दिखाइ देगा उसपे Click करे
  • उसके बाद आपको उस जगह पे जाना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते हो और उसके बाद आपको Volume Down + Power Button दोनो एक साथ Press करना है जब तक आपको Screenshot का Flash ना दिखाइ दे
  • अब आपको Screenshot का Preview दिखाइ देगा और आपको Done पे Click करके Save पे Click करके Screenshot को Save कर देना है
  • Screenshot देखने के लिये आपको आपके Phone की Gallery मे Apowersoft Screenshot नाम का एक Folder दिखाइ देगा उसमे जाना है उस Folder मे आपके सभी Screenshots Save हो गये होंगे ।

आप चाहो तो उस Screenshots को Apowersoft Screenshot App का Use करके Edit भी कर सकते है ।

FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

Screenshot कहा Save होते है?

ज्यादातर Phone मे आपके Phone के Screenshot वाले Folder मे आपके सभी Screenshots Save होते है उसे आप Gallery मे Screenshot वाले Folder मे देख सकते हो ।

WhatsApp पर Screenshot कैसे लेते है?

अगर आप WhatsApp पर Screenshot लेना चाहते हो तो आपको WhatsApp Open करके वो Chat Open करना है और Volume Down + Power Button को एक साथ दबाना है उससे आप WhatsApp पर Screenshot ले सकते हो ।

Screenshot Video कैसे बनाएं?

अगर आपके Phone मे Screen Recoding का Feature है तो आप बिना कोइ App के Screen Record कर सकते हो नही तो आपको Play Store से Screen Recorder App Install करना होगा ।

Conclusion

मुझे आशा है की अब आपको पता चल गया होगा की Android Phone मे Screenshot कैसे लेते है या फिर Mobile पर Screenshot कैसे लेते है । आपको लगता है की हमसे कुछ Information छुट गइ है तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और इस Article को अपने दोस्त या फिर रिस्तेदार के साथ जरुर Share करे जिन्होने नया नया Phone लिया हो ताकी उनको भी पता चल जाये की Android Phone मे Screenshot कैसे लेते है ।

5/5 - (1 vote)