अगर आपका Phone Hack हो गया है और आपको समज में नही आ रहा की Phone Hack कैसे हटाये तो आपके लिये में Compete Guide लेके आया हु जिसकी मदद से आप आपके Hacked Phone को पुरी तरीके से Recover कर सकोगे ।
अगर आपको भी लगता है की आपका Phone Hack हो गया है तो आपको ये Post जरुर पढना चाहिये क्योंकि आज में आपको Compete Step By Step बताने वाला हुं की आप Phone Hack होने पर Recover कैसे कर सकते हो ।
हमारा Android Phone Hack होने की सबसे बडी वजह में से एक वजह ये भी होती है की हम अपने Phone को Updated नही रखते क्योंकि बहोत सारे Android Experts का ये मानना है की अगर हमारा Android Phone Updated होता है तो उसमे ज्यादातर Virus-Malware काम नही करता है ।
अगर आपका Phone Updated नही है तो आप नीचे दीये हये Steps को Follow करके अपने Phone Hack हो हटा लें उसके बाद अपना Phone Update करना ना भुले और आपको Phone Update कैसे करते है वो नही पता तो आप Android Phone Update कैसे करें Article पढ सकते हो ।
Phone Hack कैसे हटाये [Advanced Ways]
अगर आपको आपके Hacked Phone को पुरी तरीके से Recover करना है ताकी आपके Phone से पुरी तरीके से वो Malware-Trojan हट जाये जिसकी वजह से आपका Phone Hack हुआ है तो आप नीचे दी गये Android Phone कैसे हटाये के Advance Ways (Recommended Ways) को करें ।
Phone Reset करके Phone Hack कैसे हटाये
अगर आपके Phone से Malware या फिर Trojan को पुरी तरीके से हटाना चाहते हो तो सबसे अच्छा तरीका ये है की आप आपका Phone Factory Reset कर लें ।
अगर आपको नही पता की Android Phone को Factory Reset कैसे करते है तो आप Android Phone Reset कैसे करें Article पढ सकते हो जिसमे मैने Step By Step बताया है की आप Android Phone को Reset कैसे कर सकते हो ।
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Google Assistant से बात कैसे करें ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
Disable Call Redirection & Diversion
अगर आपने आपके Phone में Call Forwarding ON करके रखा है तो आप उसे बंध कर दे बेसक ये हमारे एक Number से दुसरे Number पे Call भेजने में मदद सकता है लेकिन Hacker इसका गलत फायदा उठाके आपके सभी Calls अपने Number पे Transfer कर सकता है ।
आप Phone की Settings में जाके भी Call Forwarding को बंध कर सकते हो और अगर आप एक बार में ही सभी Calls & Message Forwarding को बंध करना चाहते हो तो आप आपके Phone में ##002# Dial करें ।
जैसे ही आप आपके Phone में ##002# Dial करोगे उसके कुछ ही Seconds में आपको “Call Forwarding Erasure Was Successful” का Popup दिखाइ देगा और आपके Phone से Call Forwarding पुरी तरीके से बंध हो जायेगा ।
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?
Phone की Pattern Lock कैसे तोडे
Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?
Phone Hack कैसे हटाये [General Ways]
जब भी Hacker आपके Phone को Hack करने की Try करता है तो वो आपके Phone में किसी भी तरीके से Malware-Trojan डालने का संभव प्रयास करता है ।
इसलिये आपको Unknown Sources के से कुछ भी Download नही करना है क्योंकि ऐसी जगह से ही आपके Phone में Malware-Trojan आने का खतरा रहता है ।
अगर आपको नही पता की आप Android Phone इस्तेमाल करके Safe कैसे रह सकते हो तो आप हमारी Android Phone में Safe कैसे रहे Article पढ सकते हो ।
अगर आप किसी वजह से अपना Phone Reset करना नही चाहते तो आप नीचे दी गये तरीके से भी अपने Phone से Malware-Trojan निकाल सकते हो ।
लेकिन इन तरीको से आपके Phone से Malware-Trojan पुरी तरीके से हट जायेगा उसकी कोइ Guarantee नही है इसलिए हो सके तो आपको आपके Phone को Reset कर लेना चाहिये यही मेरी राय है ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Phone Restart करें
अगर Hacker आपके Phone का कोइ Data Access कर रहा है तो आपके Phone Restart करने से Session Expire हो जाता है अगर Hacker ने आपको Single Session Attack किया हो तो आप अपना Data चोरी होने से बचा सकते हो ।
लेकिन अगर आपके Phone सच मे किसी ने Hack किया होगा तो आपको अपना Phone Restart करने से आपको कुछ फायदा नही होने वाला ।
अपने Phone का Cache Clear करें
अगर आपका Phone Slow चल रहा है तो ये भी एक Signal है की आपके Phone में Spy App Installed हो गइ है और अगर आपके Phone में बिना मतलब की App-Files की वजह से Free Storage की वजह से आपका Phone Slow चल रहा हो ।
इसलिए आपको आपके Phone की Cache Files समय समय पर Clear करते रहना चाहिये, अगर आपको नही पता की Cache Files क्या होती है और उसे कैसे Clear करें तो आप Android Phone की Cache Files कैसे Clear करें Article पढ सकते हो ।
Antivirus Install करें
अगर आप चाहते हो की आपके Phone में कोनसी App-File में Malware-Trojan है तो आपको आपके Phone में एक बढिया सा Antivirus App Install करके पुरे Phone को Scan करना है ।
अगर आप चाहते हो की आपका Phone आगे से Hack ना हो तो आपको आपके Phone में एक बढिया सा Antivirus जरुर Install करके रखना चाहिये ।
आप आपके Phone में Norton , Quick Heal जैसे Antivirus Install कर सकते हो लेकिन अगर आप ज्यादा Hack Protection चाहते हो तो आप इसका Premium Subscription भी खरीद सकते हो ।
अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks
Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?
संकास्पद Apps को Uninstall कर दें
अगर आपके Phone में कोइ Spy App होती है तो खासकर आपको आपके Phone में उसका icon नही दिखता है इसलिये आपको आपके Phone की Settings में जाके सभी Apps को Check करना चाहिये और वहा आपको कोइ संकास्पद App दिखे तो उसे आपको Uninstall कर देना है ।
आप ऐसी Apps को Data Usage की मदद से भी पता कर सकते हो क्योंकि Spy App हमेशा आपके Phone से Data भेजती रहती है ।
Data Usage कैसे Check करें ?
- सबसे पहले आप आपके Phone की Settings में जाये
- वहा आपको Connection & Sharing का Option मिलेगा उसपे Click करें
- उसके बाद Data Usage में जाये
वहा पे आपको कोनसी App कितना Data इस्तेमाल करता है वो दिखायेगा, Spy App हमेशा ज्यादा Data इस्तेमाल करती है क्योंकि वो हमेशा आपके Phone से Files & Information Hacker को भेजती रहती है।
आपको ऐसी Apps को Find करके उसे Manually Uninstall कर दें और अगर आपने उस App की Apk Download करके Install की है तो उस Apk को भी आपके Phone से Delete कर दें ।
अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?
Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?
FAQ – Phone Hack कैसे हटाये से जुडे हुए कुछ सवाल
क्या हम हमारा Phone पुरी तरह से Secure कर सकते है ?
नही, आप पुरी तरीसे अपने Phone को Secure नही कर सकते क्योंकि Android में ऐसी बहोत सारी Bugs सामने आती रहती है जिसका इस्तेमाल करके आपका Phone Hack हो सकता है ।
अगर हमारे Phone से अपने आप Call & Message जाये पर क्या करें ?
जब आपको पता चले की आपके Phone से अपने आप Calls & Messages जा रहा है तो ये बात का Proof है की आपका Phone का Access किसी दुसरे के पास भी है ।
जब भी आपको ऐसा पता चले तब आपको आपके Google Account को Login करें और आपके सभी Online Account का Password Change कर दें ।
जैसे ही आप आपके सभी Online Account का Password Change कर लें और उसके बाद आप आपका Phone Reset कर लें ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मैने आपको Phone Hack कैसे हटाये उसके सभी तरीके बताये है फिर भी आपको लगता है की मैने कोइ जानकारी Miss कर दी है तो आप हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और आपको लगता है की आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार को इस जानकारी मदद कर सकती है तो उनके साथ इस Post को Share करना ना भुले ।
My number is hack
Aap Apne Phone Ko Completely Reset Kar Lijiye And Usse Pehle Apne Phone Ka Backup Lena Na Bhule.
Kya bina kisi ka phone liye phone hack ho jata he aur kya hacker uski phone calls ki batein bhi sun skta he
Ha, Trojan का Use करके Hack करके आपकी Calls की Details देखी जा सकती है ।