Android मे Zip Files को Unzip कैसे करे ॥ How to Unzip Files on Android in Hindi

Last Updated On:

unzip-zip-files-on-android-in-hindi जब हम Internet से कोइ Files Download करते है या फिर हमे कोइ जरुरी Email आता है तो बहोत ज्यादा किस्सो मे वो Zip Files होता है और हमे Zip Files को Unzip कैसे करे वो समज नही आता क्योंकि हमे Idea नही होता की Android मे Zip Files को Unzip कैसे की जाती है ।

Android मे Zip File Unzip कैसे करे
Android मे Zip File Unzip कैसे करे

अगर आपको भी Zip File को Open करना है तो आप सही जगह पे आये हो क्योंकि आज मे आपको Zip File को Unzip करने का सबसे आशान और सबसे Important सबसे Fast & Secure तरीका बताने वाला हु ।

उससे पहले आपको मे एक Overview दे देता हु की Zip File क्या होती है क्योंकि मेरे बहोत सारे Readers को पता नही होगा की Zip File क्या होती है । Zip File एक ऐसी File होती है जो की Same Size के Data को Compress करके उसे Size मे छोटा कर देता है ।

आपको मे एक Example देके समजाता हु अगर आप किसी को 2 Files भेजते तो अलग अलग तो आपका 2 MB Data खर्च होता है और अगर आप उस 2 Files को Zip कर दो तो उस दोनो Files का Size कम होने की वजह से आपका कम Data खर्च होता है ।

कोइ भी Zip Files को पहेचानने का बहोत आशान तरीका ये है की आपको Zip Files के End मे .Zip Extension देखने को मिलता है ।

ऐसा जरुरी नही है की आपके पास Computer या फिर Laptop है तभी आप Zip File Unzip कर सकते हो आप Android Phone मे भी Zip File Unzip / Extract कर सकते हो उसके लिये आपको मैंने Step By Step Guide दिया है ।

Android मे Zip File Unzip कैसे करे ॥ How to Unzip Files on Android in Hindi:

Android मे Zip File Extract या फिर Unzip करना आप सोच रहे हो उतना मुश्किल नही है बस आपको कुछ Clicks करने है और आपकी Zip File Unzip हो जायेगी ।

Android मे Zip File Extract कैसे करे
Android मे Zip File Unzip कैसे करे
  • सबसे पहले आपको Play Store से Files By Google Application Install कर लेना है और उसे Open करे
  • उसके बाद आपको उस Zip File के Location पे जाना है, अगर आपने Zip File Download की है तो आप Download Folder मे जाये
  • उसके बाद आप Zip File पे Click करे और आपके सामने Folder Name आयेगा जहा Zip File Extract होगी
  • अब आप सिर्फ Extract Button पे Click कर देना है
  • आपको वहा सभी Files की List देखने को मिलेगी
  • आपको बस Done पे Click कर देना है और आपकी Zip File Extract हो जायेगी

आपकी Zip File की Copy उसी Folder मे Save होगी जहा वो पहले थी । Zip File Extract करने के बाद भी Original File Delete नही होती इसलिये आप चाहो तो Original Zip File को Delete करके Phone की कुछ Storage Free कर सकते हो ।

क्या Zip Files को Extract करने से Original File Delete हो जाती है ?

नही, अगर आप Zip File को Extract कर देते हो तब भी आपके Phone मे Original Location पे Zip File की Copy रहती है ।

क्या Password Protected Zip File को बिना Password के Extract कर सकते है ?

नही, अगर आपने जो File Download की है उसमे Password लगा हुआ है तो आप बिना Password के Zip File Extract नही कर सकते ।

क्या Zip Files मे Virus होता है ?

इसका जवाब हा और ना भी है क्योंकि अगर Zip File बनाने वाले ने Zip File मे Virus डाला है तो उसमे Virus हो सकता है और नही डाला तो उसमे Virus नही होता है । इसके लिये आप हमेशा Zip File Download करने से पहले Online Virus Scanner पे Link डालके Check कर सकते हो ।

इस Article को पढने के बाद आपको आ गया होगा की Android मे Zip Files को Unzip कैसे करे तो आप इस Article को अपने पहेचान वालो के साथ Share करे जिनको Zip File Extract / Unzip करने मे दिक्कत आती हो । अगर आपको Android से जुडी कोइ भी Problem आ रही हो और आपको उसका Solution चाहिये तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये ।

Rate this post

Tags

You might Also Enjoy.....

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Read More

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Read More
Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Read More

Leave a Comment

Join Us

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है | Widgets कैसे लगाते है ?

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

GTA 6 Download karna Hai

GTA 6 Download Karna Hai ? तो अभी करे ये काम

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2 मिनट में [इमेज के साथ सीखें]

AndroidHindi Logo


Android Hindi - Android की हर जानकारी हिंदी मे

Top Rated Posts

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है ?

Phone मे Android 12 Install कैसे करें | Phone मे Android 12 कैसे डाले ?

Recommended Posts