Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?
आज मे आपको बताने वाला हु की अगर आप आपके Phone मे Antivirus Use करते हो तो आपको Antivirus Use करने के फायदे और नुकसान के बारे मे बताने वाला हू ।
अगर आप आपके Phone मे Antivirus Install करने का सोच रहे है तो आ नीचे दिये गये Phone मे Antivirus डालने से होने वाले फायदे-नुकसान को एक बार ध्यान से जरुर पढ ले ।
अगर हमारे Phone मे Virus आ जाये तो वो हमारे लिये कितना बडा Security Issue है वो तो हम जानते है और हमे हमारे Phone को Secure कैसे करें वो सोचना पडता है और हम Phone से Virus निकालने के लिये Antivirus की मदद लेते है लेकिन उसके भी कुछ नुकसान है जो आपका जानना जरूरी है
Phone मे Antivirus Use करने के फायदे
सबसे पहले हम जानते है की अगर हम हमारे Phone मे Antivirus Install करके रखते है तो उससे हमे क्या क्या फायदे होते है जिसकी मदद से हम हमारे Phone के हिसाब से Antivirus Install करना है की नही वो Decide कर सके ।
1. अनेक प्रकार के Virus से Protection
अगर हम हमारे Phone मे Antivirus App Install करके रखते है तो उससे सबसे पहला फ़ायदा तो ये मिलता है की हमे अनेक प्रकार के Virus से Protection मिलता है ।
Antivirus App हमे Most Common Virus जैसे की Malware, Adware, Spyware, Trojan Horses और Worms से काफ़ी हर तक Secure करता है क्योंकि Antivirus मे इन सब का पहले से ही Add किया हुआ है जिससे वो जैसे ही आपके Phone मे Virus आता है वो तुरंत Detect हो जाता है ।
Statistics नाम की Website के According 2021 के Last 6 Months मे लगभग APK के माध्यम से Android Phones मे 800,000 से भी ज्यादा Malware Install हुआ है और अगर आप अपने Phone मे Antivirus Install करके रखते हो तो आप इन Malware वाली Apps को Install करने की वजह से आने वाले Virus से Phone को बचा सकते हो ।
2. Spyware Protection
Spyware एक ऐसा Program होता है जो की आपके Phone मे आने के बाद लगातार आपकी हरेक Activities को Collect करके Hackers को Send करता रहता है जिससे आपको पता भी नही चलेगा की आपका Data कब Hackers के पास पहुच गया है ।
बहुत सारे Spyware आपकी हरेक जानकारी को Collect करके Online Sell कर दिये जाते है जिसमे आपके Passwords, Credit / Debit Cards की Details और उसके अलावा कुछ Spyware आपकी Activity के हिसाब से आपको Ads दिखा के Hackers के लिये पैसे कमाने का काम करता है ।
अगर आप आपके Phone मे Antivirus Install करके रखते हो तो आप आपके Phone मे ऐसे Spyware आने से अपने Phone को काफ़ी हद तक बचा सकते हो और आप आपकी Personal Details को Hackers के पास पहुचने से रोक सकते हो ।
3. Real-Time Protection
अगर आपके Phone मे एक अच्छा सा Antivirus हो तो वो Antivirus आपके Phone की हरेक Activity को Track करता रहता है की आपके Phone मे कोइ Suspected (आपत्तिजनक) Process तो नही चल रही है जिससे जैसे ही आपके Phone मे कोइ Virus आता है तो आपका Antivirus उसको Delete कर देता है ।
जैसे की मैने आपको उपर बताया ये सब Process Real-Time मे होती है इसलिये आप इसको आपके Phone के लिये Bodyguard का काम करता है जो की आपको Virus के Attack से Real Time मे बचाता है ।
जिससे कोइ भी Virus आपके Phone मे आने के बाद भी आपका कोइ भी Personal Data चुरा के Hackers को भेज नही सकता जिससे आप आप Secure तरीके से आपके Phone को Use कर सकते हो ।
4. Firewall
ज्यादातर सभी Antivirus मे आपको Firewall का Support देखने को मिलता है जो की आपके Network को Protect करने का काम करता है क्योंकि वो आपके Phone तक आने वाले सभी Unauthorized (अवैध) Access को आपके Personal Data तक पहुचने से Block कर देता है ।
इससे अगर आपके Phone मे कोइ ऐसी App हो जो आपके Phone मे Unauthorized तरीके से आपके Phone का Access लेने का Try करती है तो वो उसे भी आपकी Personal Files का Access लेने से रोक देता है जिससे आपका Data Safe रहता है ।
5. Ad Blocker
आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि अगर आप आपके Phone में Antivirus Install करते हो तो उसके साथ आपको Ad Blocker भी मिलता है जिसकी मदद से आप जब भी कोई Website Visit करते हो तो उसमें आपको जो भी Unwanted Ads दिखाई देते हैं वह सब Block हो जाते हैं ।
अगर आप आपके Phone में कोई ऐसी Website Visit करते हो जिसमें बहुत सारे Popup Ads लगे हो तो Ads Blocker की मदद से आप सारे Ads को Block कर सकते हो ।
अगर आप आपके Phone में कोई अनजान Websites Visit करते हो तो ऐसे में उस Website पर कुछ Spam Ads लगी होती है जिसमें कि Virus भी हो सकता है इसलिए इस Feature की मदद से आप आपके Phone में Virus आने से भी बच सकते हो ।
6. Online Threats से Protection
जैसे-जैसे Technology आगे बढ़ते जा रही हैं वैसे वैसे Internet Use करना ओर भी ज्यादा Dangerous होता जा रहा है क्योंकि बहुत सारी ऐसी Websites होती है जिस पर अलग-अलग प्रकार की Scripts रन होती रहती है जिससे Visitors का Personal Data चोरी किया जाता है ।
खासकर ऐसी Websites जो आपको Premium चीजें Free में Provide करते हैं उन मे से कुछ Websites पर आपको ऐसी Scripts देखने को मिल जाएगी जोकि आपकी Personal Information को Collect करके उसे Online Sell कर देते हैं ।
इसलिए अगर आप आपके Phone में Antivirus Install करके रखते हो तो आप ऐसे Online Threats से अपने Phone को बचा सकते हो और आपके Personal Data को चोरी होने से भी बचा सकते हो ।
7. Spam Protection
क्या आपको पता है की आपके Phone में Spam Email और Spam Ads की वजह से भी Virus-Malware आने का खतरा हमेशा बना रहता है ।
इसलिए अगर आप Regular Email इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपके Phone में एक अच्छा सा Antivirus Install करके रखना चाहिए जिससे आप ऐसे Spam Email से आने वाले Virus से अपने Phone को Protect कर सकते हो ।
8. Worthy Investment
अगर बात करें Antivirus के Monthly या फिर Yearly Subscriptions की तो वह आपको थोड़ा सा महंगा लग सकता है लेकिन लगभग हरेक Antivirus में आपको Free Plan देखने को मिलता है ।
लेकिन उस Free Plan में आपको इतना अच्छा Protection देखने को नहीं मिलता है इसलिए अगर आपको ज्यादा Protection चाहिए तो आपको उसका Monthly या फिर Yearly Subscription ले लेना चाहिए क्योंकि वह जो Protection देते हैं वह Value For Money है ।
इसलिए अगर आप आपके Phone को Hack होने से बचाना चाहते हैं या फिर आपके Personal Data को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो आप इन Antivirus का Monthly या फिर Yearly Plan ले लेना चाहिए क्योंकि यह आपके लिये Personal Data से Compare करे तो यह एक Worthy Investment हो सकता है ।
Phone मे Antivirus रखने के नुकसान
अगर आप आपके Phone में Antivirus Install करके रखते हैं तो उससे आपको बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन उसके साथ-साथ आपको Phone में Antivirus रखने से कुछ नुकसान भी होते हैं उसके बारे में भी आपको जानना जरूरी है ।
तो चलिये Antivirus से होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तार से जानते हैं जिससे आप जान पायेंगे कि आपके Phone में Antivirus रखने से आपको क्या क्या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।
1. Slow Phone
Antivirus आपके Phone में सभी Running Process को Continuously Track करता रहता है क्योंकि उसी की वजह से Antivirus आपके Phone में Real-Time में Virus से Protection दे सकता है ।
लेकिन उसकी वजह से Antivirus आपके Phone में Continuously से RAM को इस्तेमाल करता रहता है जिससे आपके Phone की दूसरी Process के लिए कम RAM बचती है इसलिए आपका Phone Slow हो जाता है ।
अगर आप आपके Phone में Antivirus Install करके रखते है तो आपको Phone के Performance में थोड़ी बहुत कमी देखने को मिलेगी इसलिए अगर आपके Phone में RAM कम है तो आपको आपके Phone में Antivirus Install करके नहीं रखना चाहिए ।
2. Need Regular Update
हमे हरेक समय पर कोइ ना कोइ नये Virus की वजह से Phone Hack होने की News मिलती रहती है और Android एक Open Source Operating System होने की वजह से हर कोइ इसके लिये Virus वाली App बना सकता है इसलिये नये नये Virus आते ही रहते है ।
इसलिये Antivirus के Developers को नये आने वाले Virus को Antivirus के Database मे समय समय पर Add करता रहना पडता है और आपको भी Antivirus App को हमेशा Updated रखना पडता है ताकि आप नये आने वाले Virus से अपने Phone को बचा सके ।
आपको Antivirus को बार बार Update करना पडता है इसलिये आपका बहुत सारा Data इसमे ही Use हो जाता है इसलिये आपने Unlimited Recharge नही करवाया है तो आपका कुछ Percentage Data तो सिर्फ़ ईन Antivirus को Update रखने मे ही Use हो जायेगा ।
3. Limited Protection
जैसे मैने आपको उपर बताया की Antivirus आपको जो Free Plan Provide करते है उसमे हमे जितना चाहिये उतना Virus Protection देखने को नही मिलता है जिससे जो Antivirus का Premium Plans को Afford नही कर सकता वो Phone मे Antivirus रखने के बाद भी हमेशा Virus आने के खतरे से धीरा रहता है ।
इसलिये आपको Virus से Full Protection के लिये आपको मजबूरन Premium लेना ही पडता है जो की कुछ हद तक Antivirus का Disadvantage है अगर आप ज्यादा अमीर नही है ।
4. Complicated Customer Support
अगर आपको ज्यादातर Antivirus के Support करने मे बहुत दिक्क़त का सामना करना पडता है और कुछ Antivirus तो ऐसे है जिसके Support से Contact करने का Option ही Available नही होता है ।
अगर आपने Premium Plans ले रखा हो तभी आप Antivirus के Support Team से Contact कर सकते हो लेकिन उसके बाद भी आपको बहुत Wait करना पडता है क्योंकि Antivirus Apps का कोइ भी Live Support Available नही होता है जिससे आप Instant कोइ भी सवाल पूछ सके ।
5. No Absolute Protection
अगर आप Antivirus का Subscription Buy करते है और उसके बाद आप ऐसा सोचते है की अब आपका Phone पूरी तरीके से Secure हो गया है या फ़िर आपके Phone मे अब Virus नही आ सकता तो आपका ऐसा सोचना गलत है ।
Antivirus का Subscription लेने के बाद भी Phone मे Virus ना आने की कोइ भी Guarantee नही है और अगर आप Antivirus को Updated नही रखते हो तो Subscription लेने के बाद भी Virus आने का खतरा ओर भी बढ जाता है ।
6. बहुत सारी Ads
अगर आप कोइ भी Antivirus का Free Plan Use करते हो तो आपको आपके Phone मे बहुत सारी Ads देखने को मिलेगी क्योंकि Antivirus Apps Free Plans के बदले आपको Ads दिखा के पैसे कमाते है ।
आपको आपके Phone मे कुछ ज्यादा ही Ads दिखाया जाता है ताकि आप Ads से परेशान हो के उनका Ads Free Premium Subscription खरीद ले और कई बार तो आपको बहुत ही गंदी Popup Ads दिखाई जाती है जो की सच मे बहुत ही ज्यादा Annoying है ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या Phone मे Antivirus डालना जरूरी है ?
अगर आप Real Time Virus Protection चाहते हो और आपके लिये आपका Personal Data बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो आप आपके Phone मे एक अच्छा सा Antivirus Install कर सकते हो लेकिन उससे पहले आप उससे होने वाले नुकसान के बारे में उपर से जरूर पढ लें ।
Antivirus Change कितने दिन मे करते है ?
अगर आप एक अच्छा Antivirus Use करते हो तो Antivirus Developers समय समय पर उनके Database मे नये नये Virus को रोकने के लिये बदलाव करते रहते है इसलिये आपको आपके Antivirus को हमेशा Updated रखें ।
Antivirus Software (App) कहा से मिलते है ?
अगर आपको आपके Phone के लिये अच्छा Antivirus चाहिये तो आप उसको Play Store या फ़िर Antivirus की Official Website के प्राप्त कर सकते हो ।
किसी एक Antivirus का नाम बताओ ?
अगर आप एक अच्छा सा Antivirus Install करना चाहते हो तो आप आपके Phone मे Bit-Defender Mobile Security App Install कर सकते हो ।
एक Phone मे Maximum कितने Antivirus रख सकते है ?
अगर आप एक Phone मे एक से ज्यादा Antivirus रखना चाहते हो तब आप जितने चाहो उतने Antivirus Install कर सकते हो लेकिन आपको एक से ज्यादा Antivirus Install करने की जरुरत नही है क्योंकि वो आपके Phone को ज्यादा Slow कर देता है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज मैने आपको Phone मे Antivirus रखने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मे बताया फ़िर भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपका कोइ दोस्त-रिश्तेदार Phone मे Antivirus Install करने का सोच रहा हो उनके साथ इस Article को जरूर Share करें ताकि वो Decide कर सके की उसको Antivirus Install करना चाहिये की नही ।