Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है ?

Android हमे बेहतर Experience देने के लिये हर समय कुछ ना कुछ Upgrade करता रहता है जिसमे से एक आज हम Android Proximity Sensor क्या है और वो किस तरह से काम करता है उसके बारे मे बात करने वाले है ।

Android Proximity Sensor एक ऐसा Sensor है जो की Phone की Battery बचाने मे बहुत मदद करती है और उसके साथ Call के दौरान होने वाले Unwanted Accidents को भी Handel करता है ।

Android Proximity Sensor क्या है ?

Proximity Sensor हमारे Android Phone की Movement और किसी चीज से Phone कितना दुर है वो Detect करने का काम करता है जो ज्यादातर हमारे Phone के उपर की Side पे होता है ।

जब हम किसी से Call पे बात करते है तब जब भी हम Phone को कान के पास ले जाते है या फ़िर हम उपर की Side पे हाथ या फ़िर कोइ चीज ले जाते है तो Phone की Light अपनेआप बन्द हो जाती है वो Android Proximity Sensor की वजह से हो पाती है ।

Android Proximity Sensor क्यो जरूरी है ?

Android Proximity Sensor जब हम Call पे बात करते है तब हमे बहुत काम मे आता है जो हमे बिना कोइ परेशानी के Call पे बात करने के अलावा हमारे Phone की Battery भी बचाता है ।

  • चालू Call के दौरान हमारी Body के Parts को Phone को Touch होने से बचाता है
  • जब हम Call पे बात करते है तब आपके Phone की Light बन्द हो जाती है जिससे आपके Phone की Battery बचती है इसलिए Android Proximity Sensor हमारे Phone की Battery Consumption को कम करता है ।

Android Proximity Sensor को बन्द कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Settings मे जाये
  2. उसके बाद आप System Apps मे जाये और Call Settings पे Click करे
  3. अब आपको थोडा नीचे Scroll करना है और Incoming Call Settings पे Click करना है
  4. उसके बाद आपको Proximity Sensor को ढुँढना है
  5. अब आपको Proximity Sensor के Side मे दिख रहे Toggle Button को बन्द कर देना है
  6. अब आपके Phone मे Android Proximity Sensor बन्द हो चुका है

आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से बन्द हुआ है की नही वो जानने के लिये आप आपके Phone से Call पे बात करे और चालू Call मे अपने हाथ को Phone के उपर की Side पे ले जाये और आपके Phone की Light Off ना हो तो आप समज जाय की आपके Phone मे Android Proximity Sensor बन्द हो चुका है ।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की Android Proximity Sensor बन्द हुआ है की नही वो Check करते समय आपको आपके Phone से चालू Call के दौरान Call Speaker पे नही लगाना है तभी आप सही से पता कर सकते हो की आपके Phone मे Android Proximity Sensor बन्द हुआ है की नही ।

Android Proximity Sensor काम ना करने पे क्या करें ?

अगर आपके Phone मे Call के दौरान Phone की Light बन्द नही होती तो हो सकता है आपके Phone मे Android Proximity Sensor काम नही कर रहा है उसको सही करने के लिये आप नीचे दिये गये तरीके को Try कर सकते हो जिससे आपका Problem Solve हो जायेगा ।

Sensor मे धूल या फ़िर कचरा तो नही वो Check करे

Android Proximity Sensor सही से काम ना करने की सबसे खास वजह ये हो सकती है की Sensor का साफ़ ना होना क्योंकि समय के चलते बहुत बार ऐसा होता है की उस Sensor मे धूल या फ़िर कचरा जमा हो जाता है ।

उसकी वजह से Sensor सही से काम नही कर पाता इसलिये आप एक साफ़ कपडा लेकर आप उस Sensor को अच्छे से साफ़ करे और एक बात का खास ध्यान रखे की Sensor को साफ़ करते समय आप ज्यादा दबाव ना डाले क्योंकि उसकी वजह से Sensor Damage हो सकता है ।

Screen और Screen Protector Check करें

अगर आपके Phone की Screen थोड़ी सी Cracked हो तब भी आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम नही करता है क्योंकि Cracked Screen या फ़िर Cracked Screen Protector की वजह से Sensor आगे आने वाले Object को Detect नही कर पाता ।

अगर आपके Phone की Screen Crack हो गइ है तो आप उसे Service Station से सही करवा सकते है और आपके Phone की Screen Protector Crack हो गइ है तो आप उसे Change करवा ले ।

Phone को Restart करें

बहुत बार हमे अपना Phone Restart करना चाहिये क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है की Phone को बहुत समय से Restart ना करने की वजह से भी Phone के कुछ Sensor सही से काम नही करते है ।

इसलिये आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम नही कर रहा है तो आपको आपके Phone को एक बार Restart करके देख लेना है क्योंकि हो सकता है ऐसा करने से आपका Problem Solve हो जाये ।

Phone का Software Update करे

Phone के सभी Functions Directly आपके Phone के Software या फ़िर Operating System पे Depend करता है और अगर हम अपने Phone मे Software Update या फ़िर System Update नही करते है तो पुराने Version के चलते भी हमारे Phone मे Android Proximity Sensor काम ना करने की समस्या आ सकती है ।

इसलिए अगर आपके Phone मे Software Update आता है तो आपको उसे जितना जल्दी हो सके Update कर लेना है जिससे आपके Phone के सभी Functions सही से काम करेगे और आपके Phone की Security भी Improve होगी ।

आप आपके Phone मे Settings > System Update मे से आपके Phone मे System Update Install कर सकते हो और अगर आपको Phone मे System Update के बारे मे ज्यादा जानना है तो आप Phone मे System Update कैसे करे Article को पढ सकते हो ।

Phone को Reset कर दे

अगर आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम नही कर रहा है तो हो सकता है की आपके Phone मे कुछ समस्या के चलते वो काम नही कर रहा हो तो आप उसे आपके Phone को Reset करके भी Solve कर सकते हो ।

अगर आप आपके Phone को Reset करते हो तो आपके Phone के सभी Data Delete हो जायेगा इसलिए आपको आपके Phone का Backup ले लेना है उसके बाद ही आप आपके Phone को Reset करे ।

आप आपके Phone की Settings मे से आपके Phone को Reset कर सकते हो और अगर आपको Phone Reset करने मे दिक्क़त हो सकती है तो आप Android Phone को Reset कैसे करे Article पढ सकते हो ।

अपने Phone को Service Station से Repair करवाये

अगर उपर के सभी तरीके को Try करने के बाद भी आपके Phone मे Android Proximity Sensor काम नही कर रहा है तो आप आपके Phone को Service Station मे ले जा कर Repair करवाये ।

कुछ किस्से मे ऐसा भी होता है की आपके Phone मे Android Proximity Sensor ही Damage हो जाता है जिसको आप Service Station से Repair करवा ले और आप सिर्फ़ Certified Service Station से ही अपना Phone Repair करवाये ।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मेरे Phone मे Android Proximity Sensor काम कर रहा है की नही वो कैसे जाने ?

आप आपके Phone मे चालू Call के दौरान ही Check करते हो की आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम कर रहा की नही उसके लिये आप चालू Call मे अपने Phone का उपर का हिस्से को हाथ से Cover करे और ऐसा करने से आपके Phone की Light OFF हो जाये तो आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम कर रहा है ।

क्या Android Proximity Sensor को बदला जा सकता है ?

हा, आप Android Proximity Sensor को आप बलद सकते हो उसके लिये आपको Service Station जाना होगा क्योंकि आप घर पे उसे बदली नही कर सकते ।

Conclusion (निष्कर्ष)

जैसे की हमने उपर जाना की हमारे Phone के लिये Android Proximity Sensor कितना जरूरी होता है और वो किस तरीके से हमे Helpful होता है इसलिए आपके Phone मे Android Proximity Sensor सही से काम करना बहुत जरूरी है ।

अब आप जान चुके है की Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है फ़िर भी आपके Android Proximity Sensor से संबन्धित कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो ।

1/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *