Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
अभी के समय मे हमे जो भी Updates आती है वो 90% Message के जरीये ही आती है और मान लो आपका वही जरुरी Message Delete हो जाये । ऐसी Situation मे हमे समज नही आता की हम Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नही है ।
आज की इस Guide मे में आपको Detail मे बताने वाला हु की आप Deleted Message कैसे वापस ला सकते है और वो भी बडी ही आसानी से । अगर आपका भी कोइ जरुरी Message Delete हो गया है तो आप इस Article को आखिर तक पढे ।
अगर हमसे Gmail से कोइ Email Delete हो जाता है वो Gmail के Bin मे रहता है लेकिन जब बात आती है हमारे Phone के Messages की तो हमे ऐसा कोइ भी Option नही मिलता है जिसकी वजह से कइ बार हमे जरुरी Message को खोना पडता है ।
जब भी हम अपने Phone मे कोइ भी Message Delete करते है तो वो Overwrite होने के लिये Mark हो जाता है और वो आपके Phone मे तब तक रहता है जब तक उस गजह पे दुसरा कोइ Message Store ना हो जाये ।
इसलिये ज्यादातर किस्से मे अगर हम थोडे दिनो के अंदर Message Recover कर लेते है तो वो Recover हो जाता है लेकिन अगर बहोत समय पुराने Message हम Recover करने जाते है तो वो Recover नही हो पाता क्योंकि वो Message दुसरे Message से Replace हो गया होता है ।
आज मे आपको Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं उसके 2 तरीको से बारे मे बताने वाला हु जिसकी मदद से आप Android Phone मे Deleted Message वापस ला सकते है ।
Google Backup के जरीये Deleted Message कैसे वापस लाएं
अगर आपने आपके Messages का Backup Google Drive मे लिया हुआ है तो आप Google Drive से उस Messages को Restore कर सकते हो । अगर आपको नही पता की Android Phone मे Backup कैसे लेते है तो आप हमारी Android Phone मे Backup कैसे ले Guide पढ सकते हो जिसमे मैंने बताया है की आप कैसे आपके सभी Data का Backup ले सकते हो ।
[STEPS] Google Backup के जरीये Deleted Message कैसे वापस लाएं
- सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Drive App Open करे
- उसके बाद आपको Three Dots पे Click करना है
- वहा आपको Backups का Option दिखाइ देगा
- आपको Backups पे Click करना है और आपको Check करना है की आपने आपके Phone का Backup लिया है की नही
- अगर आपको उस Backup को Restore करना हो तो आपको आपके Gmail Account को दुसरे Phone मे Login करना होगा तभी आप Backup को Restore कर सकते हो इसलिये आप एक दुसरे Phone की जरुरत पडेगी ।
- आपको आपके Google Account को दुसरे Phone मे Login करना है ।
- अगर आपको Phone Setup करते वक्त Restore का Option दिखाइ दे तो आप उसपे Click करके आपके Messages को Restore कर सकते हो
ये भी पढे : एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे ?
गेस्ट मोड क्या है और गेस्ट मोड कैसे ओन और ओफ करें
ये तरीका हमेशा काम नही करता है क्योंकि अगर आपको Restore का Option आता है तभी आप Deleted Message Recover कर सकते हो । आप चाहो तो आप Third Party App का इस्तेमाल कर सकते हो ।
आपको Google Play Store पे बहोत सारी App मिल जायेगी जिसकी Help से आप Messages को Recover कर सकते हो उसको आप Try कार सकते हो ।
मैने बहोत सारी Apps Try की है लेकिन कोइ App मेरे लिये काम नही कर रही है अगर मुझे कोइ App मिलती है जिसकी Help से हम सही मे Message Recover कर सकते है तो आपके साथ में उस App जरुर Share करुंगा और उसकी पुरी Process यहा Add कर दुंगा जिससे आपको कोइ परेशानी का सामना ना करना पडे ।
अगर आप आपके Message का Backup लेके उसको Store करके रखना चाहते हो जिसे आप जब चाहो Restore कर सको तो आपको Message का Backup कैसे ले Article पढ सकते हो उसमे आपको पुरी Step by Step जानकारी मिल जायेगी ।
FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)
क्या हम Formatted Phone से Message Recover कर सकते है?
हा, अगर आपके उस Message की Space दुसरी चीजो ने Replace नही किया हो तो आप Recovery Software / App का इस्तेमाल करके आप आपके Formatted Phone से Message Recover कर सकते हो ।
टूटे हुए Phone से Message Recover कैसे करे?
अगर आपके Phone मे USB Debugging Mode ON है तो आप आपके Phone को Computer से Connect करके Recovery Software की Help से आप टूटे हुए Phone से भी Message Recover कर सकते हो ।
Deleted Message कहा जाते है?
अगर हम कोइ भी Message को Delete कर देते है तो वो आपके Phone मे ही रहता है और वो तब तक रहता है जब तक उस Message की जगह पे कोइ नया Message Replace ना हो जाये ।
Conclusion
आपको हमेशा Message का Backup लेके रखे ताकी आपके Phone से कुछ भी जरुरी चीजे Delete हो जाये तो आप उसे Recover या फिर Restore कर सके । मुझे आशा है कीं अब आपको पता चल गया होगा की Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं फिर भी आपको कोइ परेशानी आती है तो नीचे Comment करके हमे जरुर बताये और इस Article को अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भुले ताकी वो भी अपने Message को Recover कर सके ।
Mera test message delete ho gaya aur recover nahin ho raha hai
क्या Error आ रहा है आपको ?