अगर आपने अभी अभी एक Android Phone लिया है और आपको पता नही चल रहा है की Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है या फ़िर Widgets कैसे लगाते है तो आप इस Post को आखिर तक ज़रुर पढ़े |
आप पहले से Phone इस्तेमाल करते होगे तो आप को पता ही होगा की Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है या फ़िर Widgets कैसे लगाते है लेकिन ऐसे बहोत से लोग होते है जो अभी अभी नया Phone लिया हो तो उनके लिये मे ये Article लिख रहा हु |
अगर आपको पहले से पता है की Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है या फ़िर Widgets कैसे लगाते है तो आप इस Article को Skip कर सकते हो |
Android Phone Widgets क्या होता है ?
Widgets को एक तरीके से हम Shortcut भी बोल सकते है क्यो की Widgets भी आपके Phone मे एक Shortcut ही बनाता है मान लो आपको आपके Phone की Home Screen पे Music का Shortcut Add करना है तो आप Music का एक Widget लगा सकते हो |
आप आपके Phone मे Widgets लगा के आपके रोज के काम को आसान कर सकते हो जैसे की अगर आप किसी एप को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो आप उस App का आपके Phone की Home Screen पे Widget लगा सकते हो जिससे आप बस एक Click मे उस App के Function मे पहुच जाएगे |
आपको आपके Phone मे कुछ Default Widgets देखने को मिलेगा जो शायद ही काम का होगा क्यो की उसमे कुछ Widgets Weather और Time का होता है जबकि हम Time को Phone की Notification मे भी लगा सकते है |
Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Home Screen पे चले जाना है
- वहा पे आपको जो भी खाली जगह दिखे वहा आप दबा के रखे
- अब आपके सामने Widgets का Optionआयेगा उसपे Click करे
- अभी आपके सामने बहुत सारे Widgets की List आ जायेगी जिसमे से आपको जो Widget लगाना हो उसपे Click करके रखे
- अब आपको जहा पे भी उस Widget को रखना हो वहा आप रख सकते हो
इस तरीके से आपको जितने भी Widgets Add करना हो उतना आप कर सकते हो उसके लिये आपको उपर दिये गये Steps को Follow करना है |
Android Phone मे Widgets Resize कैसे करते है ?
अगर आपको लगता है की आपने जो Widget Add किया है उसकी Size बहुत ज्यादा है या फ़िर आपको उसकी Size बढ़ानी है तो आप उसे बडी ही आसानी से Resize या फ़िर छोटा बडा कर सकते हो |
- सबसे पहले आपको उस Widgets पे Click करके रखना है जिसको आप resize करना चाहते हो
- अब आपके सामने Resize करने के लिये Option आ जायेगा जिसकी मदद से आप उस Widget को छोटा या फ़िर बडा भी कर सकते हो |
Android Phone से Widgets कैसे हटाये ?
अगर आपने आपके नया Phone लिया है उसके साथ आपके Phone मे ऐसे widgets आ गये है जो आपके कोइ काम के नही है लेकिन आपको समज मे नही आ रहा कि आखिर उस Widgets को कैसे हटाये तो आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना होगा |
- सबसे पहले आपको उस Widgets पे Click करके रखना है जिसे आप हटाना चाहते हो
- अब आपको सबसे उपर Remove का Option दिखाई देगा
- आपको उस Remove वाले Option के पास Widget को Click करके रखकर ले जाना है
- जैसे ही आप Widget को Remove Button के पास ले जा के छोड़ दोगे आपके Phone की Screen से वो Widget हट जायेगा |
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की अब आप समज गये होगे कि Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है या फ़िर Widgets कैसे लगाते है और Android Phone से Widgets कैसे हटाये फ़िर भी आपको कोइ परेशानी आ रही है तो आप हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते हो |