Phone मे Android 12 Install कैसे करें | Phone मे Android 12 कैसे डाले ?
अगर आप Phone मे Android 12 Install कैसे करें या फ़िर Phone मे Android 12 कैसे डाले वो जानना चाहते हो तो आज के इस Article मे आपको मे Phone मे Android 12 कैसे डाल सकते है वो Step By Step बताने वाला हु ।
अगर आपके पास भी Pixel या फ़िर Nexus का Phone है और आप जानना चाहते हो की आप उसमे Android 12 Install कैसे करें या फ़िर आपके Phone मे Android 12 कैसे डाले तो आप सही जगह पे आये हो क्योंकि आपको यहां पे हमेशा Free मे Premium जानकारी हिन्दी भाषा मे दी जाती है ताकि आपको कोइ परेशानी ना हो ।
Android 12 Install करने के लिये क्या क्या चाहिये ?
अगर आप आपके Phone मे Android 12 Install करना चाहते हो तो आपके Phone मे Android 12 का Support होना बहुत जरूरी है तभी आप आपके Phone मे Android 12 Install कर सकते हो ।
आपके पास Android 12 Supported Devices जैसे की Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4a, Pixel 4a 5G और Pixel 5 होना चाहिये ।
आपके पास एक Computer होना चाहिये जिसमे आपके पास Android SDK का ADB और Fastboot Command सही से काम करना बहुत जरूरी है तभी आप सही से Android 12 Install कर सकेगें ।
Phone मे Android 12 Install कैसे करें
जैसे की मैने आपको उपर बताया की आप कौन से Phone मे Android 12 Install कर सकते है और आपको उसके लिये क्या क्या चाहिये लेकिन अब हम बात करते है की हमे Phone मे Android 12 Install करने के लिये क्या क्या Steps Follow करना है जिससे हम बिना कोइ दिक्क़त के Android 12 Install कर सके ।
Android 12 की सभी Files Download कर ले
उससे पहले की हम जाने की आपके Phone मे Android 12 Install कैसे करे मे आपको यही सुझाव देना चाहता हु की आप Android 12 डालने के लिये OTA Images का ही इस्तेमाल करे जिससे आप आपके Phone मे आसानी से Android 12 Install कर सके ।
आप Google Developers के Page से आपके Pixel Phone के लिये OTA Image Download कर ले और आप चाहे तो Factory Images भी Download कर सकते हो लेकिन उसके लिये आपको Bootloader को Unlock करने के अलावा भी बहुत कुछ करना होगा ।
अगर आपको बिना कोइ दिक्क़त के आसानी से आपके Phone मे Android 12 Install करना है तो आपको मे OTA वाला तरीका ही Suggest करना चाहूंगा क्योंकि वही आपके लिये एक बेहतर Option है Phone मे Android 12 Install करने का ।
अपने Phone को Android 12 Install करने के लिये तैयार करें
जैसे ही आप उपर के Steps Complete कर ले उसके बाद आपको आपके Phone को Android 12 Installकरने के लिये Ready करना है जिसके लिये आपको आपके Phone को Recovery Mode मे लाना होगा ।
- सबसे पहले आप आपके Phone को Switch Off कर दे
- उसके बाद आप आपके Phone मे Power Button और Volume Down Button को एक साथ दबा के रखे
- उसके बाद आपको Bootloader Menu दिखाई देगा वहा से आप Volume Buttons का इस्तेमाल करके Recovery Mode के पास जाये
- अब आपको Recovery Mode पे Click करना है, Select करने के लिये आपको Power Button का इस्तेमाल करना है
- उसके बाद आपके सामने एक Robot जैसा आ जायेगा, अब आपको Power Button और Volume up Buttons को एक साथ दबाना है
- जैसे की आप Volume up Button छोड़ोगे आपके Phone मे Recovery Mode ON हो जायेगा
- अब आपको Volume Button का इस्तेमाल करके नीचे Scroll करना है और Power Button से Apply Update From ADB वाले Option को Select करे
- उसके बाद आपको आपके Phone मे Blank Screen दिखाई देगी ।
अपने Computer को Android 12 Install करने के लिये तैयार करें
अब आपका Phone तो Android 12 Install करने के लिये तैयार हो चुका है लेकिन अब हमे Computer को भी Android 12 Install करने के लिये Ready करना होगा उसके लिये आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे ।
- सबसे पहले आप आपके Phone को USB Cable के माध्यम से आपके Computer के साथ Connect करे और आपके Computer मे ADB Tools Installed होना जरूरी है इस बात का खास ध्यान रखे
- अब आप आपके Windows Computer मे Command Prompt (CMD) Open करे और अगर आपके पास Linux या फ़िर Mac है तो आप Terminal Open करे
- अगर आपके पास Windows Computer है तो आप Command Prompt मे उस Location पे पहुच जाये जहा पे आपने Files Save की है
- उसके बाद आपको abd sideload Windows के लिये और ./adb sideload Linux/Mac के लिये Type करना है
- अब आपको उपर वाले Command के बाद .zip File का नाम डालना है और Enter Press करे
- जैसे ही सारी Process Complete होगी आपका Phone फ़िर से Recovery Mode मे आ जायेगा
- अब आप आपके Phone को Computer से USB Cable हटा के Disconnect कर दे
- उसके बाद आप आपके Phone को Volume Button और Power Button का इस्तेमाल करके Restart कर ले
- अब आपके Phone मे Android 12 Successfully Installed हो चुका है और आप आपके Phone मे Android 12 के Features का मजा ले सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अब आप Phone मे Android 12 Install कैसे करें या फ़िर Phone मे Android 12 कैसे डाले वो जान चुके है फ़िर भी आपको कि दिक्क़त आती है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आप इस Article को आपके जानने वालो मे जिसके पास Pixel/Nexus Phone हो उसके साथ जरुर Share करे ।