अगर आप जानना चाहते हो की Instagram id Report कैसे करे या फ़िर Instagram Report Fake Account in Hindi तो आज मे आपको पुरी जानकारी देने वाला हु जिससे आप बडी ही आसानी से Instagram Fake Account (id) को Report कर सकेंगे ।
अगर आपको Instagram पे कोइ Fake Account दिखता है तो आपको उसे जरुर Report करना चाहिये जिससे हमे ही फ़ायदा होगा क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा Real Account के साथ Connect कर सकेगें ना की Fake Accounts के साथ बिना मतलब के Time Waste करते रहे ।
आपको अभी के समय मे Instagram-Facebook सब जगह पे लडकी और महिला के नाम से बहुत सारे Fake Accounts देखने को मिलेगा और उन सब का मकसद सिर्फ़ पैसा कमाना होता है जो की गलत तरीके से बहुत सारे लोगो से कमा भी लेते है ।
तो चलिये Images के माध्यम से जानते है की Instagram Report Fake Account in Hindi या फ़िर Instagram id Report कैसे करे ताकि हर कोइ 1 Minute का समय निकाल के Instagram Fake Accounts-id को Report कर सके ।
[STEPS] Instagram id Report कैसे करे ?
1. सबसे पहले आपको उस id पे चले जाना है जिसको आप Report करना चाहते हो
2. उसके बाद आपको सबसे उपर 3 Dots का Option मिलेगा उसपे Click करे

3. आपके सामने दुसरे Option Open होगा उसमे से आपको Report पे Click करना है

4. उसके बाद आपको Report Account पे Click करना है

5. उसके बाद आप 1-2 मे से कोइ भी Option पे Click कर सकते है

6. आपको लगता है की जिसकी id को आप Report करना चाहते हो उसकी उम्र 13 से कम है तो आप 3 Option को भी Select कर सकते हो
7. उसके बाद आपको जिस वजह से उस id को Report करना चाहते हो उसपे Click करे जैसे की Spam

8. जैसे ही आप Reason पे Click करेगे आपकी उस id का Report चला जायेगा और आपके सामने Message Show होगा की Report करने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आपको कोइ Fake Account दिखता है तो आपको 1-2 Minutes का समय निकाल के उसको Report जरुर करना चाहिये जिससे हमे Real लोगो के साथ बात करने मिले ना की Fake id वाले से ।
अगर आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार को Instagram id Report कैसे करे या फ़िर Instagram Report Fake Account in Hindi Article के जरिये मदद मिल सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूले और आप Fake id वाले के बारे मे क्या राय रखते हो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये ।







Leave a Comment