Wi-Fi का Password कैसे पता करें । Wi-Fi का Password कैसे जानें ?

आप भी मेरी तरह Wi-Fi का Password कैसे पता करें जैसे से सवालो से परेशान है तो आपको में Wi-Fi Password कैसे जान सकते है उसका Perfect Solution देने वाला हु अगर आपने आपके Phone में कोइ Wi-Fi Connect करके रखा है या फिर आपके Phone में Wi-Fi का Password Save हो ।

आप Android 9 या फिर उससे पुराना Version वाला Phone इस्तेमाल करते हो तो आपका Phone Root होना जरुरी है तभी आप Wi-Fi का Password पता कर सकते हो ।

Android 10 या फिर उससे नये Android Version वाले Phone में Wi-Fi का Password कैसे पता करें

अगर आपके Phone में Android 10 या फिर उससे नया वाला Android Version Installed है तो आप बिना Phone Root किये भी Wi-Fi का Password जान सकते हो ।

अन्य पढे : Blacklist में नंबर कैसे डालें और Blacklist में से नंबर बाहर कैसे निकाले ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Play Store क्या है और Play Store Download & Update कैसे करें ?

अगर आपके Phone में Android 10 से पुराना Android Version है तो आप थोडी नीचे दिये गये तरीको से आपके Android Phone में Wi-Fi का Password पता कर सकते हो और आप सीधे उसी Section में जाके पुरी जानकारी ले सकते हो ।

Wi-Fi की Settings को Check करें

  • सबसे पहले आप आपके Phone की Settings में जाये
  • वहा आपको Network & Settings का Option दिखाइ देगा उस्पे Click करें
  • उसके बाद आपको Wi-Fi वाले Option पे Click करना है
  • उसके बाद आपको थोडी नीचे Saved Networks का Option दिखाइ देगा उसपे Click करें
  • वहा पे आपको आपके Phone में जितने भी Wi-Fi Connect करके रखे होंगे वो सारे दिखेंगे
  • आपको जिस Wi-Fi का Password पता करना हो उसपे आपको Click करना है
  • उसके बाद आपको आपको एक Share का Option दिखेगा उसपे Click करें
  • अब आपको आपने आपके Phone में Lock लगाके रखा है तो आपको आपका Password या फिर Finger Print से Verify करना है की आपको ही Password देखना है नाकी कोइ दुसरे को
  • अब सबसे नीचे आपको Wi-Fi का Password दिखाइ देगा और आप चाहो तो उसे Note करके भी रख सकते है ताकी आप उसे भविष्य में इस्तेमाल कर सके ।

Android 9 या फिर उससे पुराने Android Version वाले Phone में Wi-Fi का Password कैसे पता करें

अगर आप Android 9 या फिर उससे पुराने Android Version वाला Phone इस्तेमाल करते हो तो आपको आपके Phone मे Saved Wi-Fi Password को जानने के लिये आपका Phone Root करना होगा ।

अन्य पढे : [SOLVED] Safe Mode Off कैसे करे?

एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करे ?

एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे ?

क्योंकि आप आपके Phone को Root किये बिना Wi-Fi का Password नही देख सकते अगर आपके Android 9 या फिर उससे पुराना Android Version है ।

अगर आपका Phone Rooted हो उसके साथ आपके Phone में TWRP Installed हो और आप उसको Magisk को Install करने के लिये इस्तेमाल करें ।

Install Wi-Fi Password Viewer

वैसे तो Play Store पे बहोत सारी Apps है जो ये दावा करती है की वो आपके Saved Wi-Fi के Password आपको दिखा देगी लेकिन उन में से बहोत सारी Apps काम नही करती है ।

अन्य पढे : एंड्राइड फोन का बेकअप कैसे ले ?

Split Screen क्या होता है और कैसे Use करे ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

मैने जब Check किया तो मुझे Wi-Fi Password Viewer By SimoneDev App मेरे लिये अच्छे से काम की और मैंने मेरे Phone मे Wi-Fi का Password पता किया ।

  • सबसे पहले आप Play Store से Wi-Fi Password Viewer Application Install कर लें
  • जब आप पहली बार Wi-Fi Password Viewer Open करोगे तब आपसे Superuser का Access की Permission मांगेगी उसे आप Grant पे Click करके Allow कर दें
  • जब आप superuser की Permission दे दोगे आप आपके Phone में जितने भी Wi-Fi Saved है वहा पहोच जाओगे
  • हो सकता है आपने बहोत सारी Wi-Fi Network Connect करके रखा हो इसलिये अगर आपको जिस Wi-Fi का Password जानना हो उसको आप उपर Search वाले Icon पे Click करके Search कर लें
  • अगर आप किसी Wi-Fi का Password Share करना चाहते हो तो आप उस Wi-Fi पे Click करें और आपके सामने एक छोटा सा Popup आयेगा उसमे आप Copy पे Click करके Wi-Fi के Password को Copy भी कर सकते हो
  • या फिर आप Share के Button पे Click करें
  • उसके बाद आप जिस Apps के माध्यम से Password Share करना चाहते हो उसे पसंद करें और आप जिसके साथ Wi-Fi Password Share करना चाहते उसके साथ कर सकते हो
  • अगर आप किसी Apps के माधय्म से Wi-Fi का Password Share नही करना चाहते तो आपके पास एक ओर Option है की आप Wi-Fi की Information का QR Code भी Generate कर सकते हो
  • दुसरे Phone में आपको उस QR Code को Scan करना पडेगा तभी आप उसमे Saved Password देख सकते हो
  • अगर वो दुसरा Phone Pixel या फिर Iphone है तो Simply Camera On करके भी आप उस QR Code को Scan कर सकते हो और आपसे पास उन दोनो में से कोइ भी Phone नही है तो आप Play Store से QR Code Scanner App Install कर सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की में आपके सवाल Wi-Fi का Password कैसे पता करें या फिर Wi-Fi का Password कैसे जानें उसका जवाब देने मे सक्षम रहा हुं फिर भी आपको कोइ परेशानी आती है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और आपको ये Post Useful लगी हो तो आप इसे Share भी कर सकते हो ।

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *