Phone से बिजली बिल कैसे भरे

Phone से बिजली बिल कैसे भरे | Phone से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है ?

अगर आपको Online बिजली का बिल भरना है लेकिन आपको पता नही चल रहा की Phone से बिजली बिल कैसे भरे तो आज मे आपको Images के साथ समझाने वाला की Phone से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है ।

अगर आप आपके Phone से बिजली का बिल भरना चाहते हो तो आपके Phone मे Internet Connection होना चाहिये तभी आप Phone से बिजली का बिल भर सकते हो और आपके पास कोइ भी एक Payment App होना जरूरी है ।

आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है की Phone से बिजली का बिल कैसे भरे या फ़िर Phone से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है क्योंकि आज मे आपको सारे Steps Images के द्वारा समझाने वाला हु तो आपको Phone से बिजली का बिल कैसे भरे वो आसानी से समज मे आ जायेगा ।

Phone से बिजली का बिल भरने की सबसे अच्छी Apps कोन सी है ?

Paytm से बिजली बिल कैसे भरे ?

आपने Paytm का नाम तो सुना की होगा क्योंकि Paytm 200 Million Users के साथ साथ हमारे देश मे बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Application है जिसकी मदद से आप Online Payment, Money Transfer और QR Code Scan करके भी Payment कर सकते हो ।

[STEPS] Paytm से बिजली बिल कैसे भरे ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Paytm App Open कर ले

2. अब आपको Business & Bill वाले Section मे आपको Electricity Bill पे Click करना है

3. उसके बाद आपको उपर Electricity Boards पे Select हो वो देखना है और आपका Electric Board पे Click करे

4. अब आपको आपका Consumer Number (ग्राहक नबर) डालना है और Proceed पे Click करे

5. अब आपको जितने का बिजली का बिल भरना हो उतना Amount डाले और Right वाले Button पे Click करे

6. उसके बाद आपको आपका Bank Account पसंद करना है और Pay पे Click कर दे

7. अब आपको आपका 6 Digit का UPI PIN डालना है और Right वाले Button पे Click कर दे

8. अब आपका बिजली का Bill Pay हो चुका है और आपको वहा Paid भी देखने को मिल जायेगा ।

अगर आपका Payment Pending Show करे तो आपको चिन्ता करने की आवश्यकता नही है वो अपने आप Process होने के बाद आपका Electricity Bill Payment Successful हो जायेगा ।5. उसके बाद आपको

Google Pay से बिजली बिल कैसे भरे ?

Google Pay एक बहुत ही ज्यादा Safe Payment Application है जो की खुद Google के द्वारा बनायी गयी है और उसमे आपकी Security (सुरक्षा) का बहुत ध्यान रखा गया है जो Google Pay को ओर भी बेहतर बनाता है ।

[STEPS] Google Pay से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Pay App Open कर ले

2. अब आपको Business & Bill वाले Section मे Bills पे Click करना है

3. उसके बाद आपको Electricity पे Click करना है

4. अब आपको आपका Electricity Board Select करना है

5. आपके सामने अब एक Page Open होगा वहा आपको No Account Linked का Option मिलेगा उसपे Click करके Link Account पे Click करे

6. वहा पे अपना Consumer Number (ग्राहक नबर) और आप नाम कुछ भी डाल सकते है जैसे मैने Home डाला हुआ है उसके बाद आप Link Account पे Click करे

7. अब आपको आपका नाम और Consumer Number (ग्राहक नबर) दिखेगा वो आप Check करके Link Account पे Click करे

7. उसके बाद आपको नीचे Pay का Option दिखेगा उसपे Click करे

8. अब आपको जितने का बिजली का बिल भरना हो उतना Amount डाले और Right वाले Button पे Click करे

9. उसके बाद आपको आपका Bank Account पसंद करना है और Pay पे Click कर दे

10. अब आपको आपका 6 Digit का UPI PIN डालना है और Right वाले Button पे Click कर दे

11. अब आपका बिजली का Bill Pay हो चुका है और आपको वहा पे Paid वाला Section भी देखने को मिल जायेगा ।

अगर आपका Payment Pending Show करे तो आपको चिन्ता करने की आवश्यकता नही है वो अपने आप Process होने के बाद आपका Electricity Bill Payment Successful हो जायेगा ।

PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे ?

PhonePe भी एक बहुत ही ज्यादा Popular Payment Application है जिसकी मदद से आप Online Payment कर सकते हो उसके अलावा आप इससे आपके दोस्त-रिश्तेदार को कभी भी और कही से भी एक Click मे पैसा भेज सकते हो ।

आपको PhonePe मे QR Code Scan का Option भी मिलता है जिसकी मदद से आप कोइ भी Shops पे बिना कोइ परेशानी के Payment कर सकते हो ।

[STEPS] PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे PhonePe App Open करे

2. थोडा नीचे आपको Recharge & Pay Bill वाले Section मे Electricity का Option दिखेगा उसपे Click करे

Recharge & Pay Bill वाले Section मे Electricity का Option दिखेगा उसपे Click करे

3. उसके बाद आपको Electric Board को Select करना है

उसके बाद आपको Electric Board को Select करना है

4. अब आपको Consumer Number वाले Section मे आपका 11-12 Consumer Number ( ग्राहक नबर) डालना है और उसके बाद Confirm पे Click करे

अब आपको Consumer Number वाले Section मे आपका 11-12 Consumer Number ( ग्राहक नबर) डालना है और उसके बाद Confirm पे Click करे

5. वहा पे आपको आपका नाम दिखेगा जिससे आप ये पता लगा सकते है की आपने सही Number डाला है

6. अब आपको जितना बिजली का बिल भरना हो उतना Amount डाल के PROCEED TO PAY पे Click करे

IMG 20211018 131850

7. उसके बाद आपको आपकी मनपसंद Payment Method Select करे और PAY BILL पे Click करे

Payment Method Select करे और PAY BILL पे Click करे

8. अब आप आपका Payment कर दीजिये और आपका बिजली का बिल Successfully Pay हो जायेगा ।

अब आप आपका Payment कर दीजिये और आपका बिजली का बिल Successfully Pay हो जायेगा

Conclusion (निष्कर्ष)

अब आप जान चुके है की Phone से बिजली बिल कैसे भरे या फ़िर Phone से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है फ़िर भी आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूले ।

Rate this post

Similar Posts