हम सब जानते है की हमारे Phone मे बहोत सी नीजी जानकारी होती है और हम उसे किसी के साथ Share नही करना चाहते और जिसने अभी नया नया Android Phone लिया हो उसे पता नही होता की Mobile मे Lock कैसे लगाते है और वो लोगो से पुछना नही चाहते की Mobile मे Lock कैसे लगाये ।
अगर आप भी उन लोगो मे से एक हो जिसे नही पता की Mobile मे Lock कैसे लगाया जाता है तो आप आखिर तक इस Article पुरा पढे और मे Guarantee लेता हु की आपको Phone मे Lock लगाना आ जायेगा ।
Mobile मे Lock कैसे लगाये ?
आज के इस Article मे आपको मे Pattern Lock कैसे लगाते है, Screen Lock कैसे करे और साथ साथ Finger Print Lock या फिर Face Lock कैसे लगाते है उसके बारे मे पुरी Details मे जानकारी देने वाला हु इसलिये आप भी नये हो Android Phone के मामले मे तो बेसक आप इन सभी जानकारी को Miss नही करना चाहोगे ।
Mobile मे Lock कैसे लगाये ?
Phone मे Lock लगाने से हम अपनी नीजी जानकारी किसी Family Member या फिर दोस्तो से तो share करने से बच ही सकते है लेकिन कइ बार हमारा Phone हमारी गलती की वजह से खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है ।
ऐसे हालात मे अगर हमारे Phone मे Lock लगा हो तो हम काफी हद तक हमारी नीजी जानकारी अनजान हाथो मे जाने से बचा सकते है ।
आपका ज्यादा समय खराब ना करते हुए मे आपको सभी तरीको के बारे मे Step By Step बताता हु जिससे आप Phone मे Lock लगा सकते है ।
1. सबसे पहले आपको आपके Mobile मे Setting मे जाना है
2. उसके बाद आपको Security मे जाना है
3. वहा आपको कइ सारे Options मिल जायेंगे जिससे आप Phone मे Lock लगा सकते है
4. उसके बाद आपको आपके पसंदीदा Option पे Click करना है
Pattern Lock कैसे लगाये ?
आपको सबसे उपर दिये गये 4 Steps को Follow करके Lock Setting तक जाना है और बाद नीचे दिये गये Steps Follow करने है:
1. सबसे पहले Screen Lock पे click करना है
2. वहा आपको बहोत सारे Options मिलेंगे वहा आपको Pattern पे Click करना है
3. उसके बाद आपको जो Pattern Lock रखनी है उसे Draw करे और उससे बाद Next पे Click करे
4. आपको फिर से Same वही Pattern Draw करनी है जो आपने पहले Draw की है और Confirm पे Click कर देना है
अब आपके phone मे Pattern Lock Set हो गइ है और जब भी आपको phone का Lock खोलना है तो वही Pattern Draw करनी है जो आपने अभी अभी Draw की है ।
Phone मे Pin या फिर Password Lock कैसे लगाये ?
आपको सबसे उपर दिये गये 4 Steps को Follow करके Lock Setting तक जाना है और बाद नीचे दिये गये Steps Follow करने है:
1. सबसे पहले आपको PIN / Password पे click करना है जो आप Set करना चाहते हो
2. उसके बाद आपको जो PIN या फिर Password रखना है वो Type करे और उससे बाद Next पे Click करे
3. फिर से वही PIN या फिर Password डाले और Confirm पे Click कर दे
अब आपका PIN या फिर Password Successfully Set हो गया है और जब तक आप वो PIN या फिर Password नही डालेंगे जो आपने Set किया है तब तक आपका Phone का Lock नही खुलेगा ।
Phone मे Fingerprint Lock कैसे लगाये ?
आपको सबसे उपर दिये गये 4 Steps को Follow करके Lock Setting तक जाना है और बाद नीचे दिये गये Steps Follow करने है:
1. सबसे पहले आपको Fingerprint पे click करना है
2. उसके बाद आपको Add Fingerprint पे Click करना है और उसके बाद Start Inputting पे Click करना है
3. अब आपको आपकी Finger (कोइ भी उंगली) को Fingerprint Sensor पे अलग अलग Angle से Touch करना है जब तक आपकी Fingerprint पूरी Add ना हो जाये
4. जब आपकी Fingerprint add हो जाये तब आपको Done पे Click कर देना है
Phone मे Face lock कैसे लगाये ?
आपको सबसे उपर दिये गये 4 Steps को Follow करके Lock Setting तक जाना है और बाद नीचे दिये गये Steps Follow करने है:
1. सबसे पहले आपको Face पे click करना है
2. उसके बाद आपको Add Face Data पे Click करना है और उसके बाद Start To Add पे Click करना है
3. आपको कुछ Privacy Statement Accept करने लिये बोला जायेगा उसे आप Accept कर ले, उसमे लिखा होगा की आपके जैसे Face वाले लोगो के द्वारा भी ये Lock खुल सकता है जैसे की आपके जुडवा भाइ-बहन
4. अब आपको आपका चहेरा डाये-बाये और उपर नीचे हिलाना है जब तक आपका पुरा Face Add ना हो जाये
5.अब आपको आपका चहेरा डाये-बाये और उपर नीचे हिलाना है जब तक आपका पुरा Face Add ना हो जाये
आपको आपका Gmail Account का Password पता हो उस बात का ध्यान रखे:
अगर आपको आपके Gmail Account का Password याद नही है या फिर आपको लगता है की आप आपके Gmail Account का Change कर लेना चाहिये क्योंकि अगर आप आपके Gmail Account का Password भुल जाओ तो आपको आपका Phone बहोत बार गलत Password या फिर PIN डालोगे तो आपका Phone Lock हो जायेगा ।
जब आपका Phone Lock हो जायेगा तो आपको Recovery Mode मे जाके अपने Phone को Hard Reset करना होगा और जब आप आपके Phone को Recovery Mode मे Hard Reset करके फिर से Start करोगे तब आपको वही Gmail Account से Login करना होगा जो Gmail Account आपके Phone मे पहले Login हो ।
अगर आपको Recovery Mode मे Phone को Hard Reset करना नही आता तो आपको आपके Phone को Service Station मे दिखाना चाहिये वो आपके Phone का Lock Open करके देंगे और वो भी आपके Phone के Data को आपकी Permission के बिना Access नही कर सकते क्योंकि आपका Phone आपके Gmail Account से ही Open होगा ।
आपके Phone मे ये Setting आपकी सुरक्षा को ध्यान मे रखके ही गइ है क्योंकि अगर मान लो आपका Phone कही पे खो जाये या फिर आपका Phone चोरी हो जाये तो आपके Phone की आपकी नीजी जानकारी कोइ गलत हाथ मे ना जा सके और कुछ करके वो आपके Phone का Password या फिर PIN को Hard Reset करके आपका Phone Start करना भी चाहे फिर भी आपका Phone आपके Gmail Account के बिना Open नही होगा ।
फिर भी कोइ ऐसे लोग होते है जो उसे भी Bypass कर देते है, मे आपको उसकी जानकारी तो नही दे सकता लेकिन आपको मे ये बता सकता हु की अगर आपका Phone खो जाये या फिर चोरी हो जाये तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिये उसके उपर मे पहले से एक Detailed Article लिख चुका हु जिसको आप नीचे दी गइ Link पे जाके पढ सकते हो ।
मोबाइल खो गया है ? तो अभी के अभी ये 7 चीजे करे
Conclusion
मुझे आशा है की अब आपको पता चल गया होगा की Phone मे Lock कैसे लगाया जाता है और आपको कभी भी किसी से Mobile मे Lock कैसे लगाये ये पुछने की जरुरत नही पडेगी । अगर आपको Phone Lock से जुडी या फिर Android से जुडी कोइ भी समस्या आ रही हो तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते है । आपके कोइ रिस्तेदार ने नया Phone लिया हो और उनको Phone मे Lock लगाना नही आता तो उनके साथ आप इस Article को Share करना ना भुले ।
Leave a Comment