Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

आज की इस Post मे में आपको बताने वाला हुं की Safe Mode Kaise Hataye या फिर safe mode off kaise kare इसलिए आपको परेशान होने की जरुरत नही है क्योंकि Android हिंदी Blog पे आपको जो भी जानकारी दी जाती है वो पुरी तरह से Research करके Complete Information दी जाती है ताकी आपको आगे चल के Safe Mode से जुड़ी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Safe Mode Kaise Hataye (Quick Answer): अगर आपको Safe Mode हटाना है तो उसका सबसे आसान तरीका यह है की आप आपके Phone मे Power Button दबा के रखें और अपने Phone को Restart कर लें, अब आपके Phone से Safe Mode हट जायेगा ।

आपको में इस Post मे Step by Step जानकारी देने वाला हु की आप Android Phone मे Safe Mode on कैसे कर सकते हो और उसके अलावा आप Safe Mode Kaise Hataye या फिर safe mode off kaise kare उसकी भी पुरी जानकारी देने वाला हु ।

अगर आप एक Android User है और आप उसकी जगह पे Iphone लेना चाहते तो ताकि आपको ये सब करने की जरूरत ना पड़े और आप सब काम आसानी से कर सके तो आप एंड्रॉयड और आईफोन मे क्या अंतर है लेख पढ़ सकते हो जिससे आपको अच्छे से पता लगेगा की आपको Iphone लेना चाहिएं की नही ।

Safe Mode क्या होता है?

अगर आपके पास एक Android Phone है तो आपको Safe Mode Kya Hota Hai और Safe Mode Kaise Hataye या फ़िर Safe Mode OFF Kaise Kare उसकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ।

Safe Mode आपके Phone का वह Mode होता है जिस Mode मे अगर आप आपके Phone को ON करते हो तो आप उसकी मदद से आपके Phone के Software Based Issues जैसे की Malware, Virus का आ जाना इन सभी प्रकार की समस्या को बिना Service Station जाए खुद ही सही कर सकते हो ।

जब भी आप आपके Phone को Safe Mode मे ON करते हो तो तब आपके Phone मे जो Default Apps होती है वही Load होती है जिससे आप Virus, Malware वाली Apps, Files आपके Phone से Delete कर सकते हो ।

Safe Mode Kaise Hataye [safe mode off kaise kare]

मैने देखा है की बहुत सारे लोगो को Safe Mode Off करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिये वो कही ना कही Search करते रहते है की Safe Mode Kaise Hataye या फिर safe mode off kaise kare lलेकिन उनको सही Solution नही मिल पाता है।

अगर आप भी उन में से एक हो तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि मे आपको Safe Mode Off करने 5 तरीके बताने वाला हुं जिससे 100% Guaranteed आपके Phone से Safe Mode हट जाएगा ।

Safe Mode Kaise Hataye । safe mode off kaise kare

Phone Restart करके अपने Phone से Safe Mode Kaise Hataye

मेरे जानने वाले मे से कोई भी मुझसे पूछता है की मेरे Phone मे Safe Mode Off नही हो रहा है तो मे Safe Mode Off कैसे करुंगा तो में उनको सबसे पहले कहता हुं की आप आपका Phone एक बार Restart कर ले ।

क्योंकि Android Phone मे Safe Mode Off करने का सबसे आसान तरीका Phone Restart करना ही है इसकी वजह यह है की आपको Phone Restart करने के अलावा कोई भी करना नही होता है और Phone Restart करने से Safe Mode अपने आप Off हो जाता है ।

इसलिये सबसे पहले आपको Safe Mode Off करने के लिये अपना Phone Restart कर लेना है:

  • सबसे पहले आपको आपके Phone का Power Button Press करके रखना है
  • उसके बाद आपको Restart / Reboot वाला Option Select करना है, कुछ Phone मे सिर्फ Power Off / Switch Off का ही Option होता है तो आप उसे Select करे
  • अगर आपने Restart / Reboot का Option Select किया है तो आपका Phone Off होने के बाद अपने आप On हो जायेगा और अगर आपका Phone ON नही हुआ है तो आप Manually Power Button Press करके Phone ON कर ले ।

एक बार आप आपका Phone Restart हो जायेगा तो आप देख पायेंगे की आपके Android Phone से Safe Mode हट जायेगा और किसी वजह से आपके Phone मे Safe Mode off नही होता है तो आप नीचे दिये गये तरीके भी Try कर सकते है जिससे आपके Phone मे 100% Safe Mode Off हो जायेगा ।

अन्य पढे : Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Notification Panel (Bar) से Safe Mode Kaise Hataye ?

अगर आप Lucky हुए तो आपको Safe Mode On करने के बाद आपके Phone की Notification Panel (Bar) मे Safe Mode लिखा हुआ दिखाई देगा

  • सबसे पहले आपको Scroll Down करके आपके Phone की Notification Panel देखनी है
  • अगर आपको वहा पे Safe Mode का Option दिखाइ दे रहा है तो आप उसपे Click करके आप आपके Phone मे Safe Mode Off कर सकते हो ।
  • जैसे ही आप Safe Mode पे Click करके OK करोगे आपका Phone Normal Mode मे ON हो जायेगा और आपके Phone से Safe Mode हत जायेगा ।

ज्यादातर Samsung के Phone मे Notification Panel मे हमे Safe Mode का Option देखने को मिलता है इसलिये अगर आपके पास Samsung का Phone है तो ज्यादा Chances है की आपको Notification Panel मे Safe Mode का Option दिखे।

अन्य पढ़े : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist Se Number Kaise Nikale ?

Buttons का इस्तेमाल करके Safe Mode Kaise Hataye?

आप Power Button + Volume Button का इस्तेमाल करके Safe Mode Access कर सकते हो और आप Safe Mode Off भी कर सकते हो । उसके लिये आप नीचे दिये गये Steps ध्यान से Follow करे :

  • सबसे पहले आप आपके Phone को Switch Off कर दे
  • उसके बाद आपको Phone का Power Button तब तक Press करके रखे जब तक Company का Logo ना दिखे और उसके बाद Power Button को छोड दे
  • अब जितना जल्दी हो सके Volume Down Button को थोडी देर तक Press करके रखे जब तक आपको Safe Mode ना दिखे
  • उसके बाद आप Safe Mode मे जाके Phone को Normal Mode मे ON करे
  • अब आपके Phone मे Safe Mode Off हो जायेगा और आप Phone को Normal Mode मे इस्तेमाल कर सकते हो ।

Faulty Apps Check करे जिसमे कोइ दिक्कत हो सकती है

अगर आप Safe Mode मे फँस गये हो और आपने उपर दिये गये Steps Follow कर लिये है फिर भी आप Safe Mode Off करने मे सफल नही हुए है तो आपको आपके Phone मे जो भी Apps Installed है उन सबको Check करना है की उनमें कोई दिक्कत तो नही है ।

आपको आपके Phone मे Check करना है की आपने हाल मे ही कोइ ऐसी App तो Install तो नही की है जिसके Install करने के बाद आपको Safe Mode Off करने मे दिक्कत आ रही है ।

सबसे पहले आपको उन सभी Apps का Cache Files Clear करके देखना है और आपका Phone Restart करना है और फिर भी आपका Phone Normal Mode मे ON नही हो रहा है तो आपको उन Apps को एक एक करके Uninstall करना है और Check करना है की Safe Mode Off हुआ है की नही ।

Clear App Cache
Clear App Cache
  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
  • अब आप आपके Phone मे Apps Settings मे चले जाये
  • आपको Check करना है की आपने कोनसी Recent Apps Open की है
  • अब आप Recent Apps पे एक एक करके Click करे और Storage & Cache मे जाके सभी Apps का एक एक करके Cache Clear करे ।

अगर आपके Phone से फिर भी Safe Mode हट नही रहा है तो आपको एक एक करके उन सभी Apps का Data Clear करना है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की App का Data Clear करने से आपके Phone मे उस App का सभी Data जैसे की आपका Account और बाकी सभी चीज़े Delete हो जाएगा ।

इसलिये कोई भी App का Data Clear करने से पहले आप उस App के सभी Data को कही पे Note कर ले या फिर आप Sure हो की आपको उस App मे आपका Account याद हो ताकी आप उस App मे फिर से Login कर सके ।

  • सबसे पहले आप अपने Phone की App Settings मे जाये
  • उसके बाद आप उस App को Select करे और Storage वाले Option मे जाके उस App का सारा Data Clear कर दे

अगर एक एक करके उन सभी Applications का Data Clear कर दे जो Trusted ना हो । फिर भी आपके Phone मे Safe Mode Off नही हो रहा है तो आपको उन सभी Applications को एक एक करके Uninstall कर देना है और साथ साथ आपका Phone Restart भी करते रहे ।

Uninstall App
Uninstall App
  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Apps Setting मे जाना है
  • अब आपको एक एक करके सभी Apps को Uninstall करना है और आप एक App Uninstall करने के बाद Phone को Restart करना ना भुले ।

आप उस Apps को सबसे पहले Uninstall करे जो आपने Recently Install की हो क्योंकि 99% Chances है ही उनमें से ही किसी App की वजह से आप Safe Mode Off नही कर पा रहे हो ।

अन्य पढ़े : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Hotstar Download Kaise Kare

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

अपने Phone को Hard Reset कर दे

अगर आपने उपर दिये गये सभी तरीके Try कर लिये फिर भी आपके Phone मे Safe Mode Off नही हो रहा है तो आपके पास अब एक ही Option Available है की आप आपके Phone को Hard / Factory Reset कर दे क्योंकि हो सकता है की आपके Phone मे कोई Settings या फिर कोई Files / Apps मे कोई Issue हो जिसकी वजह से आपके Phone के Safe Mode नही हट रहा हो ।

Phone Reset करने से पहले आप आपके Phone का Backup ज़रुर ले ताकी आपको आपके Important Data को खोना ना पडे । अगर आपको नही पता की आप Backup कैसे ले सकते हो आप हमारी Android Phone मे Backup कैसे ले Guide पढ सकते है उसमे मैने Details मे बताया है की आप Android Phone के सभी Data का Backup कैसे ले सकते है ।

आप आपके Phone की Settings मे जाने के बाद Android Phone को Factory / Hard Reset कर सकते हो और अगर आपको नही पता की आप आपके Phone को Reset कैसे कर सकते हो तो आप हमारी Android Phone Reset कैसे करे Guide पढ सकते हो जिसमे मैने Step by Step बताया है की आप कैसे आप बड़ी ही आसानी से Android Phone को Reset कर सकते हो ।

Safe Mode हमे कौन सी Situations मे Help कर सकता है ?

अगर हमारे phone मे कोई इसी Application आ गइ हो जो हमे लगता है की उसमे virus या फिर malware हो तो और हम उसे Normal Mode मे Delete नही कर सकते । बहुत से क़िस्से मे ये होता है की वो Application का हमे Uninstall करने का विकल्प ना मिले तो ऐसी Situation मे हम Safe Mode on करके वो Application को Uninstall कर सकते है ।

अगर आप एक Android Developer है तो आपके लिये Safe Mode god gift साबित होता है क्योंकि अगर आप Android की System File मे कुछ changes कर रहे है और कुछ आपने ग़लती कर दी तो आपका phone बंध हो सकता है अगर हम normal mode मे ये सब सकते है लेकिन safe mode मे ऐसा कुछ हो तो वो Safe Mode off करने पर ठीक हो जाता है ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

कैमरे की मदद से अनुवाद करें

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

अगर आपका phone safe mode on करने के बाद भी Fast और ठीक से काम कर नही हो रहा है तो हो सकता है आपके phone के Software या फिर Hardware मे कोई Issue-Damage हो तो आप एक बाद phone को Reset करके देख सकते हो ।

Phone reset करने के बाद भी अगर आपका phone मे issue आ रहा हो तो आपको आपके phone को service station मे repair के लिये दिखाना चाहिये और उनके साथ अपना problem share करना चाहिये ।

Safe Mode on कैसे करे ?

अगर आपके पास भी Android 6.0 (marshmallow ) या फिर उससे नया android version है तो आप बड़ी ही आसानी से android mobile मे safe mode on कर सकते है , उसके लिये नीचे दिये गये steps को follow करे :

  • Power button (on-off button) को दबा के रखे
  • Power Off Button पे Press करके रखे जब तक आपको Reboot to safe mode का option ना दिखे
  • जब आपको Reboot to safe mode का option दिखे , उसके उपर click करे
Android%2Bme%2Bsafe%2Bmode%2Bkaise%2Bon%2Bkare 1
Safe Mode on कैसे करे ?
  • जब आपका phone restart कर लेंगे और आपको देखने को मिलेगा की आप एक नये Mode मे आ गये है , इस mode को safe mode कहते है । आपको आपके phone मे Left side पे Safe Mode लिखा हुआ देखने को मिलेगा ।
Safe%2Bmode%2Bin%2Bhindi
Safe Mode on कैसे करे ?

ये तरीका ज्यादातर सारे Android phone मे काम करता है और अगर आपको safe mode on करने मे कोई Problem आती है तो हमे नीचे Comment करके ज़रुर बताए ताकी हम आपकी Problem का Solution आपको बता सके ।

अन्य पढ़े : Phone मे Java Games कैसे चलाए

Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Android phone मे Buttons का इस्तेमाल करके Safe Mode on कैसे करे ?

अगर आप भी आपके phone के Volume Rockers और Power Buttons का इस्तेमाल करके Safe Mode on करना चाहते हो तो आपको में इसका भी Way बताने वाला हु क्योंकि अगर आपके phone मे उपर दिया गया तरीका काम ना करे तो आप इस तरीके से आपके phone मे safe mode on कर सको ।

आपको Buttons का इस्तेमाल करके Safe mode on करने के steps नीचे बताये गये उसे ध्यान से Follow करे :

  • सबसे पहले आप phone को switch off कर दे ।
  • उसके बाद आपको Power button दबाके रखना है जब तक Company का Logo ( Samsung, Oppo, Vivo, Redmi, Realme ) ना दिखे ।
  • उस के बाद आप Power button को छोड दे और Volume Down ( आवाज कम करने वाला बटन ) को दबा के रखे । आपको volume Down button तक दबाके रखना जब तक phone चालु ना हो जाये ।
  • जैसे ही आपका phone चालु हो जायेगा आप देखोगे की आपके phone मे safe mode on हो गया है । आप आपके मोबाइल मे नीचे Left Side मे Safe Mode लिखा हुआ देखकर सुनिश्चित करे की आपके phone मे safe mode on हुआ है की नही ।

अन्य पढ़े : Mobile मे Lock कैसे लगाए ?

फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?

FAQs – अक्शर पुछे जाने वाले सवाल

क्या Safe Mode ON करना Safe है ?

जी हा, बिलकुल अगर आप आपके Phone में Safe Mode चालु करते हो तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडेगा बलकि Safe Mode ON करके आप बहोत सारी समस्या का समाधान कर सकते हो ।

Safe Mode हत गया है वो कैसे पता करें ?

अगर आपके Phone में Safe Mode चालु होगा तो आपके Phone में नीचे की तरफ Safe Mode लिखा हुआ दिखेगा अगर आपको आपके Phone की Screen पे नीचे Safe Mode लिखा हुआ नही दिख रहा है तो समज जाये की आपके Phone से Safe Mode हट गया है ।

हमारा Phone Safe Mode मे है वह कैसे पता करें‌ ?

आपको आपके Phone की Home Screen पे Left Side मे सबसे नीचे Safe Mode लिखा हुआ दिख जायेगा या फ़िर आपको आपके Phone के Notification वाले Section मे भी Safe Mode लिखा हुआ देखने के लिये मिल जायेगा ।

क्या हम Safe Mode मे सब Apps को Use कर सकते है?

नही, अगर आपका Phone Safe Mode मे है तो आपको आपके Phone की कुछ Default Apps ही Use कर सकते हो क्योंकि Safe Mode को बनाने का मकसद भी ऐसा ही है जिससे आपको Safe Mode मे सिर्फ़ Default Apps की ही Permission दी जा सकती है ।

Conclusion – निष्कर्ष

अगर आपको Safe Mode Kaise Hataye या फिर safe mode off kaise kare से Related कोई भी Problem / Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके ज़रूर बताएं ताकी हम आपके Problem का Solution इस Article मे Add कर सके और आपको लगता है की हमारा Safe Mode Kaise Hataye लेख किसी की मदद कर सकता है तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रुर Share करें ।

4.7/5 - (14 votes)

Similar Posts

11 Comments

    1. Ha, Phone Reset Karne Se Aapka Sara Data Delete Ho Jaayega Isliye Apna Phone Reset Karne Se Pehle Apne Phone Ka Backup Jarur Le Aur agar Backup Nahi Le Pa Rahe Ho To Aap Apne Phone Se Deleted Files Ko Android File Recovery App Se Recover Kar Sakte Ho.

  1. Safe mode me reset karne ke bar bhi off nahi ho raha he phone on hote he flight mode on ho jata he

  2. Sir off nhi raha hai safe mode samsung m21 phone main sare paryas Kar liye hai

  3. Samsung m21 phone me sabhi step ko kar ke dekh liya hai safe mode off nhi hota hai
    Airplane ✈️ 🛩 lag jata hai

    1. अगर आपके Phone से Safe Mode नही हट रहा है तो आप आपके Phone को Reset करके देख लिजिये लेकिन उससे पहले आप अपने Phone का Backup लेना ना भूलें ।
      फ़िर भी आपको वो परेशानी आती है तो आप Phone को Service Station मे Check करवा लिजिये क्योंकि आपके Phone मे कोई Software Issue भी हो सकता है ।

    1. आप आपके Phone को Service Station मे ले जायें, वह आपके Phone को ठीक करके दे देंगे ।

Comments are closed.