आपने कभी ना कभी Phone की Screen को 2 हिस्सो मे अलग अलग Application Use करते देखा होगा तब आपने मन मे जरुर सोचा होगा की आखिर इसने ये सब कैसे किया होगा और आपके मन मे Split Screen क्या होता है और Split Screen कैसे Use करे ये सवाल जरुर आया होगा ।
Split Screen क्या होता है और कैसे Use करे । Split Screen Meaning In Hindi |
अगर आप भी अपने Phone की Screen Split करके 2 हिस्सो मे अलग अलग Application Use करना चाहते हो तो बेसक आप सही जगह पे आये हो आज के इस Article मे में आपको बताउंगा की आप Screen को 2 हिस्सो मे बाँट कर एक साथ 2 Application कैसे इस्तेमाल कर सकते हो ।
आप Split Screen का इस्तेमाल करके आप एक ही समय मे 2 Applications इस्तेमाल कर सकते है । अगर आप अपने Phone मे कुछ काम कर रहे है और उसी वक्त आपको किसी के साथ WhatsApp पर बात करनी है तो आपको Applications को बार बार Minimize करके दुसरी Application को Open नही करना पडेगा ।
अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?
Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपको एक App से दुसरी App मे कुछ Text Copy-Paste करना हो जब तक 2-3 बार Copy-Paste करना हो तब तक ठीक है लेकिन मान लो आपको छोटा छोटा बहोत सारा Text एक Application से दुसरी Application मे Copy Paste करना हो तब तो आपके लिये Split Screen वरदान ही है क्योंकि आपको बार बार Applications Switch नही पडेगी ।
Spilt Screen क्या होता है । Split Screen Meaning in Hindi
Split का मतलब विभाजीत या फिर बाँटना और बात करे Split Screen की तो इसका मतलब ये होता है की Screen को 2 हिस्से मे बाँटना । आशान भाषा मे बोलु तो Screen Splitting का मतलब आपके phone की Screen के 2 हिस्से कर देना । Screen के 2 हिस्से मे आप एक Application और दुसरे हिस्से मे आप दुसरी Application चला सकते हो ।
अन्य पढे : Google Assistant से बात कैसे करें ?
Split Screen Mode On करने के लिये क्या क्या चाहिये:
अगर आपको Split Screen का Feature आपके Phone मे इस्तेमाल करना है तो आपके Phone मे 7.0 Nougat या फिर इससे नया Android Version होना चाहिये । उसके अलावा आप जो Split Screen कोनसी App मे करना चाहते तो वो App Spit Screen Feature Support करना चाहिये ।
मे आपको बता दु की हरेक App Split Screen को Support नही करता । अगर वो App Split Screen Support नही करता होगा तो आपको Top मे “App Does Not Support Split Screen Mode” लिखा हुआ आयेगा तो आपको समज जाना है की आप जिस App मे Split Screen Use करना चाहते तो वो Split Screen Support नही करता ।
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका
Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?
कुछ मेरे भाइलोग ऐसे होंगे जिनको English समजने मे परेशानी होती है और जब भी उनके पास “App Does Not Support Split Screen Mode” Message दिखाता है तो सर्च करने लगते है की Split Screen or picture in picture is not supported For This app meaning in Hindi फिर भी कइ बार उनको सही जवाब नही मिलता ।
तो मे आपको बताना चाहता हु की Split Screen or picture in picture is not supported For This app meaning बहोत आशान है की “Split Screen Feature इस Application मे Support नही करता” इसका साफ साफ मतलब ये होता है की आपके पास उस App मे Split Screen इस्तेमाल करने का कोइ विकल्प नही है क्योंकि उस App Developer ने Split Feature को Block करके रखा है ।
How to Enable Split Screen Mode in Hindi ।। Split Screen Mode On कैसे करे:
तो चलिये में आपको Step By Step बताता हु की आप आपके Phone की Screen Split Mode कैसे ON कर सकते हो जिससे आप एक साथ 2 Apps इस्तेमाल कर सकोगे ।
- सबसे पहले आपको वो App Open कर लेनी है जिसको आप Split Screen मे Open करना चाहते हो
- उसके बाद आपके Phone मे जो App Switcher का Button होता है उसको Click करना है वहा आपको सभी Opened Apps दिखेगी
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर “=” का Option दिखेगा उसपे click करके Split Screen पे Click करना है
- आप देखोगे की आपकी Screen Slit हो गयी है
- अब आपको दुसरी App को भी Open करना है जिसको आप इस्तेमाल करना चाहते हो ।
अगर आप Spit Screen के लिये कोइ Shortcut इस्तेमाल करन चाहते हो तो आपक़ो आपके Phone मे Settings >> Shortcuts & Accessibility >> Smart Slit मे जाना है ।
वहा आपको जो Option मीलेगा उसको आप Enable कर दे जैसे की मेरे Phone मे तीनो उंगली को उपर ले जाने पर Split Screen Mode On हो जाता है, हो सकता हो की आपके phone मे कुछ अलग हो ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Split Screen Mode बन्द कैसे करे:
आपने जो Applications को Split Mode मे Open किया है तो आपको उपर वाली App के नीचे Drop Down की निशान देखने को मिलेगा वहा से आपको App को पुरी Screen मे कर देना है उसके आपके Phone मे Split Screen Mode Exit हो जायेगा ।
अन्य पढे : [SOLVED] Safe Mode Off कैसे करे? ॥ Safe Mode क्या होता है
Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?
Cache File को Clear कैसे करे ?
Conclusion – निष्कर्ष
मुझे आशा है की अब आपको पता चल गया होगा की Split Screen क्या होता है या फिर Split Screen Meaning In Hindi और Split Screen कैसे Use करे फिर भी आपके मन में कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और इस Article को आपके दोस्तो के साथ Share करना ना भुले ।