Android मे Vscode Install करे ?

Last Updated On:

Hello, आज मेने कुछ नया Try किया है और मे उसमे Success भी हो गया और जैसे की आपने Title मे पढा की आज मे Android मे Vscode (Visual Studio Code) कैसे install कर सकते है उसके बारे मे बात करने वाला हु, जी हा आप सही पढ रहे हो ।

Android मे Vscode कैसे Install करे
Android मे Vscode कैसे Install करे ?
अगर आप भी आपके Phone मे Vscode को install करना चाहते हो तो आप इस Article मे आखिर तक बने रहे और मे आपको Step by step बताता हु की आप कैसे आपके Phone मे बडी ही आशानी से Vscode Install कर सकते हो ।

अगर आप ये article पढ रहे हो तो मे ये मानके चलता हु की आपके पास पहले से Terminal होगा और मे सबसे ज्यादा Popular Terminal इस्तेमाल करता हु जो की Termux है, अगर आपके Termux पास नही है तो आप Playstore से Install कर सकते हो ।

Android मे Vscode कैसे install करे ?

मे ये मानके चलता हु की आपने Termux Install कर लिया है ।
1. सबसे पहले आपको आपके android phone मे Ubuntu install करना होगा, उसके लिये आपको नीचे का Code Copy करके Termux मे Paste करना है और जब तक install ना हो जाये तब तक आपको Wait करना है ।

pkg install wget openssl-tool proot -y && hash -r && wget https://raw.githubusercontent.com/EXALAB/AnLinux-Resources/master/Scripts/Installer/Ubuntu/ubuntu.sh && bash ubuntu.sh

2. जब Ubuntu Install हो जाये आपको नीचे दिया गया command को run करना है :

./start-ubuntu.sh

3. जब आप Ubuntu Terminal मे पहुच जाये तो आपको नीचे दिया गया Command Run करके editor Install कर लेना है :

wget https://github.com/cdr/code-server/releases/download/2.1698/code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64.tar.gz

4. उसके बाद उसको नीचे दिया Command run करके Extract कर लेना है :

tar -xvf ./code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64.tar.gz

अब आपका Editor Extract हो गया है और अब आप Main file को Delete कर सकते हो ।

सभी Files अभी Executable format मे नही है, उस files को executable बनाने के लिये आपको सभी files को /bin folder मे move करना होगा ।

इसके लिये आपको नीचे दिया गया Command run करना होगा :

cp ./code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64/code-server /bin

अब आप Terminal मे सही भी “code-server” Command का इस्तेमाल करके files को call कर सकते हो और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो । ये सभी Files localhost:8080 पे Serve किया जायेगा ।
सुचना : जब भी आप इसको Launch करोगे आपको हर बार New Password Set करने के लिये बोला जायेगा और बेसक इससे हमको परेशानी होती है । इसके लिये लिये आपको नीचे दिया गया command का इस्तेमाल करके Password Set कर लेना है :

export PASSWORD="<आपका password>"

आपका Password की जगह पे आप जो Password Set करना चाहते हो वो डाले और आपको वही Password से open करना है ।

5/5 - (1 vote)

Tags

You might Also Enjoy.....

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Read More

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Read More
Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Read More

4 responses to “Android मे Vscode Install करे ?”

  1. Mayank Dhodi Avatar
    Mayank Dhodi

    Nice I like it.

  2. Manoj Avatar
    Manoj

    Ni ho rha hai please help me

    1. Dharmesh Patel Avatar

      Aapko Kya Error Aa Raha Hai ?

      1. Harsh sharma Avatar
        Harsh sharma

        Nice

Leave a Comment

Join Us

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है | Widgets कैसे लगाते है ?

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

GTA 6 Download karna Hai

GTA 6 Download Karna Hai ? तो अभी करे ये काम

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2 मिनट में [इमेज के साथ सीखें]

AndroidHindi Logo


Android Hindi - Android की हर जानकारी हिंदी मे

Top Rated Posts

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है ?

Phone मे Android 12 Install कैसे करें | Phone मे Android 12 कैसे डाले ?

Recommended Posts