कॉलर ट्यून कैसे सेट करें [100% FREE – 2023 के 4 तरीके]

कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

क्या आपको आपके Number पे Caller Tune Set करना है लेकिन आपको समज मे नही आ रहा है की आप अपने Number पे कॉलर ट्यून कैसे सेट करें तो आज के लेख मे हम कॉलर ट्यून कैसे सेट किया जाता है उसी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है ।

जैसे ही हम सब जानते है की अभी के समय मे हर कोइ अपने Number पे Caller Tune लगाना चाहता है लेकिन उसको कॉलर ट्यून लगाने का तरीका पता नही होता ।

अगर आप भी उन लोगों मे से एक है जिनको कॉलर ट्यून लगाने मे परेशानी हो रही है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो क्योंकि आपको यहा पे सभी जानकारी पुरी Research के बाद आसान हिंदी भाषा मे दी जाती है ।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

अभी के समय मे लगभग हरेक के पास एक Jio की Sim होती ही है क्योंकि हमारे देश मे सबसे ज्यादा Customers Jio के ही है इसलिये आपके पास भी Jio का Sim तो होगा ही ।

अगर आपको आपके Jio के Number पे Free मे Caller Tune लगाना है तो आज में आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु जिसकी मदद से आप Free मे Jio Caller Tune Set कर पायेंगे ।

Message के जरीये Jio Caller Tune Kaise Set Kare

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Message वाले Section मे चले जाना है

2. उसके बाद आपको Message मे JT लिख के 56789 पे Message भेज देना है

उसके बाद आपको Message मे JT लिख के 56789 पे Message भेज देना है

3. अब आपके Phone मे Message आयेगा जिसमे आपके पास 4 विकल्प दिये जायेंगे, वहा पे आपको Bollywood, Regional, International मे से एक विकल्प पसंद करना है

अब आपके Phone मे Message आयेगा जिसमे आपके पास 4 विकल्प दिये जायेंगे, वहा पे आपको Bollywood, Regional, International मे से एक विकल्प पसंद करना है

अगर आपको Bollywood गाने की Caller Tune लगाना है तो आपको 1 लिख के Message भेजना है

4. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे उसमे आपको जिस प्रकार के गाने को Caller Tune लगाना हो उस विकल्प के Number को लिख के Message भेज देना है

5. अगर आप किसी Singer के गाने को Caller Tune लगाना चाहते हो तो आपको उनका नाम लिख के Message भेज देना है और आपके सामने उनके सभी गाने आ जायेंगे

अगर आप किसी Singer के गाने को Caller Tune लगाना चाहते हो तो आपको उनका नाम लिख के Message भेज देना है और आपके सामने उनके सभी गाने आ जायेंगे

6. अब आपको जो भी गाने को Caller Tune लगाना है वह Number लिख के Message भेज देना है

7. उसके बाद आपको All Callers को यह Caller Tune सुनाई दे तो आपको 1 लिख के Message भेज देना है

अब आपको जो भी गाने को Caller Tune लगाना है वह Number लिख के Message भेज देना है

8. अब आपको Confirm करना है की आपको यही Caller Tune को लगाना है उसके लिये आपको Y लिख के Message भेज देना है

9. उसके बाद बस आपको थोडी ही देर इंतजार करना है और कुछ ही मिनट मे आपको Message आ जायेगा की आपके Number पे Caller Tune Set हो चुकी है

JioSaavn App के जरीये कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?

अगर आप आपके Phone मे Free मे Caller Tune लगाना चाहते है तो आप आपके Phone मे JioSaavn App के जरीये आसानी से लगा सकते है ।

उसके लिये आपको आपके Phone मे JioSaavn App Install होना जरूरी है इसलिये अगर आपके Phone मे JioSaavn App Installed नही है तो पहले उसे Install कर लें

JioSaavn App Install कैसे करें

अगर आपको आपके Phone मे JioSaavn App Installed है तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करके कुछ ही Clicks मे JioSaavn App Install कर सकते हो ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

सबसे पहले आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

2. उसके बाद आपको JioSaavn लिख के Search करना है और आपके सामने JioSaavn App आ जायेगी, वहा पे आपको Install का option दिखेगा उसपे Click करें

उसके बाद आपको JioSaavn लिख के Search करना है और आपके सामने JioSaavn App आ जायेगी, वहा पे आपको Install का option दिखेगा उसपे Click करें

3. अब कुछ ही देर मे आपके Phone मे JioSaavn App Install हो जायेगा और आपको Open के Button पे Click करना है

अब कुछ ही देर मे आपके Phone मे JioSaavn App Install हो जायेगा और आपको Open के Button पे Click करना है

4. उसके बाद आपको जिस जिस भाषा में Caller Tune Set करना चाहते है उसको Select करके Next पे Click कर दें

उसके बाद आपको जिस जिस भाषा में Caller Tune Set करना चाहते है उसको Select करके Next पे Click कर दें

5. अब आपके सामने Next Page Open हो जायेगा, वहा पे आप कोइ Additional भाषा Select करना चाहते हो तो उसको Select करके Done पे Click कर देना है

अब आपके सामने Next Page Open हो जायेगा, वहा पे आप कोइ Additional भाषा Select करना चाहते हो तो उसको Select करके Done पे Click कर देना है

[STEPS] JioSaavn App के जरीये कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?

1. सबसे पहले आपको JioSaavn App को Open कर लें

सबसे पहले आपको JioSaavn App को Open कर लें

2. अब आपको सबसे उपर JioTunes का Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click करना है

अब आपको सबसे उपर JioTunes का Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click करना है

3. अब आपको जिस Categories की Caller Tune Set करनी हो उसपे Click करें और आपकी पसंदीदा गाने का चयन करें जिसको आप As a Caller Tune Set करना चाहते हो

4. अगर आप चाहो आप गाने को Search भी कर सकते हो, उसके लिये आपको Search Bar मे वो गाना लिख के Search कर देना है

अगर आप चाहो आप गाने को Search भी कर सकते हो, उसके लिये आपको Search Bar मे वो गाना लिख के Search कर देना है

5. उसके बाद आपके सामने आपने जो गाना Search किया है उसकी List आ जायेगी, वहा पे आपको उस गाने के Side मे दिख रहे सुनने वाले Icon पे Click करना है

6. अब आपके Phone मे वह गाना Open हो जायेगा, आप उस गाने को Play वाले Icon पे Click करके गाना सुन सकते हो

7. आपको जिस गाने को Caller Tune Set करना हो उसको Select करना है और Set JioTune पे Click करना है

आपको जिस गाने को Caller Tune Set करना हो उसको Select करना है और Set JioTune पे Click करना है

8. अब आपको Setting JioTune का Message दिख जायेगा और जैसे ही आपके Number पे Caller Tune Set हो जायेगी आपको Caller Tune Successfully Set हो जाने का Confirmation Message आ जायेगा ।

अब आपको Setting JioTune का Message दिख जायेगा और जैसे ही आपके Number पे Caller Tune Set हो जायेगी आपको Caller Tune Successfully Set हो जाने का Confirmation Message आ जायेगा ।

9. अब आपके Jio के Number पे Caller Tune Set हो चुकी है और आप 1 महीने के बाद उस Caller Tune को Free मे Change कर सकते हो ।

My Jio App के जरीये कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?

अगर आप Jio का Sim इस्तेमाल करते हो तो आपके Phone मे My Jio App जरूर होगा औअर अगर आपके Phone मे आपने My Jio App Install नही कर रखा है तो आप उसे Play Store से Download कर सकते हो और उसमे आप आपके Jio Number के द्वारा Login कर सकते हो ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे My Jio App को Open कर लेना है

सबसे पहले आपको आपके Phone मे My Jio App को Open कर लेना है

2. उसके बाद आपको Music वाला Section देखने को मिलेगा, आपको उसमे चले जाना है

उसके बाद आपको Music वाला Section देखने को मिलेगा, आपको उसमे चले जाना है

3. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेगें उन सभी मे से आपको जो भी गाने को Caller Tune Set करना चाहते हो उसे पसंद कर लें या फ़िर आपको उपर दिख रहे Search वाले Section मे गाना Search भी कर सकते हो

4. उसके बाद आपको जिस भी गाने का Caller Tune Set करना हो उसके Side मे दिख रहे Three Dots पे Click करें और Set JioTune पे Click कर दें

उसके बाद आपको जिस भी गाने का Caller Tune Set करना हो उसके Side मे दिख रहे Three Dots पे Click करें और Set JioTune पे Click कर दें
उसके बाद आपको जिस भी गाने का Caller Tune Set करना हो उसके Side मे दिख रहे Three Dots पे Click करें और Set JioTune पे Click कर दें

5. उसके बाद आपके सामने उस गाने के अलग अलग Versions आ जायेंगे जिसकी आप Caller Tune Set कर सकते हो और आपको उस गाने को Select करना है जिसकी आप Caller Tune लगाना चाहते हो और Set JioTune वाले Option पे Click कर दें

गाने को Select करना है जिसकी आप Caller Tune लगाना चाहते हो और Set JioTune वाले Option पे Click कर दें

6. अब आपको नीचे We are Setting Up Your JioTune का Message दिख जायेगा

अब आपको नीचे We are Setting Up Your JioTune का Message दिख जायेगा

7. जैसे ही आपके Jio Number पे Caller Tune set हो जायेगी आपको Jio Tune Has Been Set For Your Number का Message दिख जायेगा

जैसे ही आपके Jio Number पे Caller Tune set हो जायेगी आपको Jio Tune Has Been Set For Your Number का Message दिख जायेगा

8. उसके अलावा आपको Text Message भी आ जायेगा की आपके Number पे Caller Tune Set कर दी गई है ।

अब आपको Setting JioTune का Message दिख जायेगा और जैसे ही आपके Number पे Caller Tune Set हो जायेगी आपको Caller Tune Successfully Set हो जाने का Confirmation Message आ जायेगा ।

किसी की Caller Tune अपने Jio Number पे कैसे Set करें

अगर आप किसी को Call करते है और अगर आपको उसकी Caller Tune पसंद आती है तो उसे आपके Jio के Number पे भी Set कर सकते हो ।

अगर आपको किसी की Caller Tune अपने Jio Number पे लगानी है तो आपको उसे Call करना है और उसके Call उठाने से पहले चालु Call मे आने वाले Number वाले Option पे Click करना है और * दबाना है ।

अब आपके Number पे भी वह Caller Tune लग जायेगी और आपको Jio की तरफ़ से Message आ जायेगा की आपके Number पे वह Caller Tune Set हो गई है ।

FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या हम Free मे Caller Tune Set कर सकते है ?

हा, अगर आप Jio का Sim इस्तेमाल करते हो तो आप Jio मे Free Caller Tune Set कर सकते हो और आप एक महीने मे Free मे 3 बार Caller Tune Change कर सकते हो ।

मेरे Number पे Caller Tune नही लग रही है, क्या करूं ?

अगर आपके Jio के Sim मे एक महीने के भीतर 3 बार Caller Tune Change कर ली है तो आपको उसके बाद दूसरी Caller Tune लगाने के लिये पैसे देने होंगे ।
अगर आपने अभी तक कोइ Caller Tune Set नही की है फ़िर भी आपको यह Issue आ रहा है तो आप Customer Care को Contact कर सकते हो ।

फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

आप Jio के Sim Card मे Total 4 तरीके से फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हो उसके बारे मे आपको उपर विस्तार से Screenshots के साथ पुरी जानकारी मिल जायेगी ।

मनपसंद कॉलर ट्यून लगाने के लिए क्या करें?

अगर आप आपके Number पे मनपसंद कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो तो आप आपके Phone मे JioSaavn या फ़िर My Jio App की मदद से कुछ ही आसान Steps मे लगा सकते हो ।

जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?

अगर आपको समज मे नही आ रहा है की जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें तो आप उपर दिये गये ४ आसान तरीके को Follow करके बिना कोइ परेशानी के जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो ।

कॉलर ट्यून कैसे सेट करें किस ऐप से?

अगर आप अपने Number पे App के माध्यम से कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो तो आपके पास 2 विकल्प है, पहला है JioSaavn और दुसरा My Jio App, आप इन दोनो App की मदद से जियो कॉलर ट्यून लगा सकते हो ।

कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा नंबर है?

अगर आप आपके Jio के Number पे Message के जरीये Caller Tune लगाना चाहते हो तो आप 56789 Number पे JT लिख के Message भेज सकते हो और वहा से कुछ ही Steps मे Free Caller Tune लगा सकते हो ।

jiosaavn में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

सबसे पहले आपको JioSaavn App मे जाना है, वहा पे आपको JioTune वाले Section मे दिख रहे गाने के Side मे दिख रहे Icon पे Click करके Set As JioTune पे Click कर देना है और आपके Number पे Caller Tune Set हो जायेगी ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने कॉलर ट्यून कैसे सेट करें वो Screenshots के माध्यम से जाना और मुझे आशा है की अब आपने अपने Jio मे JioTune Set कर लिया होगा, अगर आपको अभी भी Caller Tune Set करने मे परेशानी हो रही है तो आप हमे नीचे Comment करके जरूर बतायें ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सके ।

अगर आपको लगता है की हमारा आज का लेख कॉलर ट्यून कैसे सेट करें आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार की Help कर सकता है तो उसने साथ इस लेख को Share करना भुलें ताकि वह भी Free मे JioTune Set कर पायें ।

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *