“Error Downloading. Insufficient Space on the Device” Error Solve कैसे करे ?

“Error Downloading. Insufficient Space on the Device” Error Solve कैसे करे ?

हेल्लो दोस्तो मे धर्मेश पटेल आपका एंड्राइड हिंदी ब्लोग पे स्वागत करता हु आज के आर्टीकल मे आपको Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर सोल्व कैसे करे वो बताने वाला हु ।

मेरे साथ कइ बार ये दिक्कत आती है की जब मे प्ले स्टोर से कोइ ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने जाता हु तो कइ बार मुझे Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर आ जाती है भले ही मेरे फोन मे उस एप्लिकेशन की साइझ से ज्यादा जगह खाली होती है ।

Table of Contents

“Error Downloading. Insufficient Space on the Device” ऐरर को कैसे सोल्व करे ?

अगर आप भी Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर से परेशान है तो आप सही जगह पे आये तो मेने जिस तरीको का इस्तेमाल करके ये ऐरर सोल्व किया है और उसके बाद मुझे अभी तक ये ऐरर कभी भी नही आयी ।

आज के आर्टीकल मे में आपको ये भी बताने वाला हु की Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर आती क्यों है तो आखिर तक इस आर्टीकल को पढे ताकी आपको कभी भी इस ऐरर से परेशान ना होना पडे ।

जब मे इस एरर से परेशान था तब मे भी गुगल पे सर्च करता था की स्टोरेज फुल होने पर गुगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करे या फिर हम फोन मेमरी क्लियर कैसे करे । मेरे जिन दोस्तो के पास फोन मे ज्यादा गजह नही होती उनके साथ भी अक्शर ये परेशानी आती ही होगी ।

इसलिये आज मे आपके साथ मेरा अनुभव सेर करने वाला हु ताकी जो परेशानी मुझे झेलनी पडी थी वो परेशानी आपको ना झेलनी पडे और आप आशानी से Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर सोल्व कर पाओ ।

अभी गुगल प्ले स्टोर मे बहोत सारी एरर आती है जब हम गुगल प्ले स्टोर से कोइ एप्लिकेशन अपडेट करते है या फिर डाउनलोड करते है जब मेरे साथ भी ये सारी समस्या आयी थी तब मेंने गुगल पे बहोत सर्च किया लेकिन मुझे हिंदी मे कोइ भी आर्टीकल नही मिला जो मेरी Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर को सोल्व कर पाये इसलिये आज मे ये आर्टीकल लिख रहा हु ताकी आप जैसे मेरे दोस्तो को ज्यादा परेशानी ना हो ।

हम अक्शर हमारे फोन मे बहोत सारी ऐप्लिएशन इंस्टोल करके रखते है और उसे हमे समय समय पर अपडेट करना पडता है ताकी हमारा फोन फास्ट चले लेकिन कइ बार हमे अलग अलग ऐरर आ जाती है इसलिये हम एप्लिकेशन अपडेट नही कर पाते ।

                एंड्राइड फोन का सोफ्टवेर अपडेट कैसे करे ?

                एंड्राइड फोन का बेकअप कैसे ले ?

एंड्राइड मे सेफ मोड कैसे ओन / ओफ करे ?

तो चलिये मे आपको ये बताता हु की आपके फोन मे जगह खाली होने पर भी एप्लिकेशन डाउनलोड क्यों नही होती है या फिर Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर क्यो आ जाती है ।

हमारे फोन मे कइ ऐसी एप्लिकेशन भी होती है जो की फोन मे पहले से ही होती है और उसे हम अनइंस्टोल भी नही कर सकते जो हमारे फोन के कोल , मेसेज या फिर कोंटेक्ट की परमिशन लेती है लेकिन आपके फोन मे Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर आने की वजह वो नही है ।

लेकिन आपके साथ ये जरुर हुआ होगा अगर आपके फोन मे सिर्फ 200 एम.बी. जगह खाली हो तो आप प्ले स्टोर से कोइ भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड या फिर अपडेट नही कर पाते । 

आपको मे Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर सोल्व करने के सारे तरीको के बारे मे बताने वाला हु ताकी आपके फोन मे ये ऐरर फिर से ना आये ।

1. प्ले स्टोर को अपडेट करे :

अगर आप आपके फोन मे गुगल प्ले स्टोर का पुराना वर्झन इस्तेमाल कर रहे हो तब आपको सबसे पहले प्ले स्टोर की ऐप्लिकेशन को अपडेट कर लेना है । प्ले स्टोर अपडेट करने से गुगल प्ले स्टोर के पुराने वर्झन मे कोइ बग हो तो वो हट जाये और आपका फोन की सुरक्षा ओर बढ जायेगी ।

आपको प्ले स्टोर अपडेट करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप को फोलोव करना होगा :

  • 1. सबसे पहले आप गुगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करे ।
  • 2. उसके बाद आप डांयी तरफ स्वाइप करे या फिर थ्री डोट्स पे क्लिक करे जो आपको उपर की तरफ देखने को मिलेगा ।
  • 3. अब आपको सेटिंग के विकल्प मे जाना है ।
  • 4. उसके बाद आपको प्ले स्टोर वर्झन का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करे ।

5. वहा पे अगर आपके फोन मे गुगल प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्झन होगा तो आपको पोपअप आयेगा की आपके फोन मे गुगल प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन है और पुराना वर्झन होगा तो आपको अपडेट  करने के लिये बोला जायेगा । तो आपको प्ले स्टोर को अपडेट कर लेना है । 

2. कैश फाइल को क्लियर करे : 

अगर आपने आपके फोन मे बहोत ज्यादा एप्लिकेशन इंस्टोल करके रखी है तो आपके फोन मे उस एप्लिकेशन की बहोत सारी कैश फाइल स्टोर हो गइ होगी अगर आप उस कैश फाइल को क्लियर नही करोगे तो आपके फोन मे उस कैश फाइल की वजह से Insufficient Space on the Device ऐरर आ सकती है ।

इसलिये आपको आपके फोन की कैश फाइल को समय समय पर क्लियर करते रहना चाहिये । 

कैश फाइल क्लियर करने के लिये आप नीचे दिये गये स्टेप को फोलो करे :

  • 1. सबसे पहले आप आपके फोन की सेटिंग मे जाये ।
  • 2. उसके बाद आप स्टोरेज के विकल्प मे जाये ।
  • 3. वहा आपको कैश फाइल का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करे ।
  • 4. उसके बाद आपको कनफर्म करने के लिये बोला जायेगा की आप सच मे कैश फाइल क्लियर करना चाहते हो तो आप यस पे क्लिक करे ।

अगर आप पुराने वर्झन वाला फोन इस्तेमाल करते तो आप कैश फाइल  क्लियर  करने के लिये निचे दिये गये स्टेप को फोलो करे :

  • 1. सबसे पहले आप आपके फोन मे  सेटिंग >> एप्लिकेशन / एप्लिकेशन मेंनेजर मे जाये ।
  • 2.  वहा आपको गुगल प्ले स्टोर ऐप पे क्लिक करना है ।
  • 3. उसके बाद आपको क्लियर कैश का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करके आप कैश फाइल को क्लियर करे ।

उससे आपके फोन मे जितनी भी कैश फाइल होगी वो सब क्लियर हो जायेगी । अगर आपको कैश फाइल के बारे मे ज्यादा जानना है तो आप नीचे दिये गये आर्टीकल को पढ सकते हो ।

                कैश फाइल क्या होती है और एप्लिकेशन की कैश फाइल क्लियर कैसे करे ?

                फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?

गेस्ट मोड क्या है और गेस्ट मोड कैसे ओन और ओफ करें ?

3. सारी एप्लिकेशन को मेमरी कार्ड (एसडी कार्ड ) मे मुव करे :

आपके फोन को सही से काम करने के लिये थोडी खाली जगह की जरुरत पडती है अगर आपके फोन मे खाली गजह नही होगी तो आपका फोन ठीक से काम नही करेगा और आपका फोन बिना किसी वजह के हेंग होने लगेगा ।

अगर आपके फोन मे कोइ हेवी एप्लिकेशन हो तो उसे आप मेमरी कार्ड मे मुव कर दे ताकी फोन स्टोरेज मे ज्यादा खाली जगह रहे ।

एप्लिकेशन को मेमरी कार्ड मे मुव करने के लिये आप ये स्टेप को फोलो करे :

  • 1. आप आपके फोन मे सेटिंग >> एप्लिकेशन या फिर एप्लिकेशन मेनेजर मे जाये ।
  • 2. उसके बाद आप उन एप्लिकेशन को साइज के हिसाब से सोर्ट कर दे ।

3. अब आपको वो सारी एप्लिकेशन उपर दिखाइ देगी जो सबसे ज्यादा मेमरी इस्तेमाल करती है । आपको एक एक करके उस एप्लिकेशन पे क्लिक करना है और मुव टु एसडी कार्ड पे क्लिक करके उन एप्लिकेशन को मेमरी कार्ड मे मुव कर देना है ।

अगर आप पुराना वर्झन वाला फोन इस्तेमाल करते हो तो आपको नीचे दिये गये स्टेप फोलो करने है : 

  • 1. सबसे पहले आपको आपके फोन मे सेटिंग >> एप्लिकेशन / एप्लिकेशन मेनेजर मे जाना है ।
  • 2. वहा आपको सारी एप्लिकेशन दिखायेगा उसको आप सोर्ट बाय साइझ कर ले ।
  • 3. जो एप्लिकेशन को आप मेमरी कार्ड मे मुव करना चाहते हो उस एप्लिकेशन पे क्लिक करे और स्टोरेज वाले विकल्प मे जाये ।
  • 4. वहा आपको चेंज का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करके मोडिफाइ स्टोरेज लोकेशन पे क्लिक करके आप मेमरी कार्ड मे उस एप्लिकेशन को मुव कर ले ।

4. जंक फाइल क्लियर करे :

अगर आपका फोन बिना किसी वजह के धीरे चल रहा हो या फिर हेंग हो रहा तो तो आपके फोन मे ज्यादा जंक फाइल की वजह से भी ये दिक्कत आ सकती है ।

जैसे मैंने आपको तीसरे तरीके मे बताया आप उसी जगह जाके आप एप्लिकेशन की जंक फाइल को क्लियर करे ताकी आपके फोन से बिना काम की सारी जंक फाइल क्लियर हो जाये जो पता नही कब से आपके फोन मे पडी पडी दिक्कत कर रही है ।

      एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करे ?

अगर आप सभी जंक फाइल को एक साथ क्लियर करना चाहते हो तो आप प्ले स्टोर से फाइल क्लिनर ऐप भी इंस्टोक कर सकते हो जिसकी मदद से आप सारी जंक फाइल को सिर्फ एक क्लिक मे क्लियर कर सकते हो ।

कइ सारी मोबाइल कपनी आपके फोन मे पहले से एक क्लिनर ऐप देती है और अगर आपके फोन मे कोइ क्लिनर ऐप नही है तो आप प्ले स्टोर से फाइल्स बाय गुगल ऐप भी इंस्टोक कर सकते हो जो फाइल मेनेजर और क्लिनर दोनो ऐप का काम करेगी ।

5. गुगल प्ले सर्विस एप के अपडेट को अनइंस्टोल करे : 

अगर आपके फोन मे अनस्टेबल ( आपके फोन को जो सपोर्ट नही करता हो ) गुगल प्ले सर्विस अपडेट इंस्टोल हो तो आपको उसे अनइंस्टोल कर देना चाहिये इसकी बजह से भी आपको Error Downloading. Insufficient Space on the Device की दिक्कत आ सकती है ।

नोंध : सभी एप्लिकेशन अपने डिफोल्ट स्टेज पे आ जायेगी गुगल प्ले सर्विस अपडेट को अनइंस्टोल करने से ।

गुगल प्ले सर्विस अपडेट को अनइंस्टॉल करने के लिये आपको नीचे दिये गये स्टेप को फोलो करना है :

  • 1. सबसे पहले आप आपके फोन मे सेटिंग >> एप्लिकेशन / एप्लिकेशन मेनेजर मे जाये ।
  • 2. वहा आपको गुगल प्ले सर्विस एप्लिकेशन दिखेगी उसपे क्लिक करे और अनइंस्टोल अपडेट पे क्लिक करे ।

अगर आप पुराना एंड्राइड वर्झन वाला फोन इस्तेमाल करते हो तो नीचे दिये गये स्टेप फोलो करे :

  • 1. सबसे पहले आप आपके फोन मे सेटिंग >> एप्लिकेशन / एप्लिकेशन मेनेजर मे जाये ।
  • 2. वहा आपको गुगल प्ले सर्विस एप्लिकेशन दिखेगी उसपे क्लिक करे और मोर पे क्लिक करे ।
  • 3. उसके बाद आप अनइंस्टोल अपडेट पे क्लिक करे ।

Conclusion

मुझे आशा है की आपकी उपर की उपर बताये स्टेप को फोलो करने से आपकी Error Downloading. Insufficient Space on the Device ऐरर सोल्व हो गइ होगी । ये तरीके मेरे लिये हमेशा काम किये है और आपकी समस्या फोन मेमरी फुल होने पर प्ले स्टोर से एप्लिकेश कैसे डाउनलोड करे का समाधान आपको मिल गया होगा । आपको एब्ड्राइड फोन से जुडी कोइ दिक्कत आ रही हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताये और आप इस आर्टीकल को आपके दोस्तो / रिस्तेदारो के साथ सेर करना ना भुले ।

Rate this post

Similar Posts