Gmail Offline Mode Kaise Use Kare |  Gmail Offline Mode in Hindi

Gmail Offline Mode Kaise Use Kare |  Gmail Offline Mode in Hindi

क्या आप Gmail Offline Mode यानि की Gmail के Features को बिना Internet के Use करना चाहते हो तो आपको में इस Article मे Gmail Offline Mode ON कैसे करे और आप Gmail Offline Mode बन्द कैसे करे उसके बारे मे जानकारी देने वाला हु ।

अगर आपको आपके Phone मे Gmail को Offline इस्तेमाल करना है तो आपको यहा पे Gmail offline Mode के बारे मे पुरी Researched जानकारी मिलने वाली है और मे ये दावा करता हु की इस Article को पढने के बाद आपके Gmail Offline Mode से जुडे हरेक सवाल के जवाब मिल जायेंगे ।

Google पिछले बहुत लंबे समय से हमे बेहतर Service देने के लिये अपनी Services मे Improvement करता रहता है इसमे से एक नये Project को लेकर Google Gmail के Experience को बेहतर बना रहा है ।

Gmail Offline Mode मे आप Gmail के बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हो जैसे की Mail को पढना, Mail का Reply करना और उसके अलावा बिना Internet के कोइ भी Email को Search कर सकते हो ।

इस Gmail Offline Mode का इस्तेमाल करके आप ऐसी जगह से भी अपने Important Mail को Check करके उसके Reply कर सकते हो जहा पे Internet उपलब्ध ना हो ।

Google के Support Page के अनुसार आप Gmail Offline Mode मे Mails Read, Reply और Mails को Search कर सकते हो चाहे आपके Phone मे Internet Connection ना हो ।

Gmail Offline Mode को Use करने के लिये आपको आपके Phone के Chrome Browser मे https://mail.google.com open करना होगा तभी आप Gmail को Offline Mode मे Use कर सकेंगे ।

अभी के समय मे Gmail Offline Mode को सिर्फ़ Google Chrome के Normal Tab मे ही उपलब्ध करवाया गया है इसलिये आप Gmail Offline Mode को Incognito Tab या फ़िर दुसरे Browser मे Try करेंगे तो वो काम नही करेगा ।

Gmail Offline Mode को कैसे ON करें ?

अगर आप आपके Phone मे Gmail Offline Mode को ON करना चाहते हो तो आपको नीचे दिये कुछ आसान Steps को Follow करना है जिससे आप बहुत ही आसानी से Gmail Offline Mode को ON करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो ।

Gmail Offline Mode ON करने के Steps:

  1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Google Chrome मे अपने Gmail Account को Open कर लेना है
  2. उसके बाद आपको सबसे उपर Cog के Symbol पे Click करना है
  3. वहा पे आपको See All Settings पे Click करना है
  4. उसके बाद वहा पे आपको Offline वाली Tab मे जाना है
  5. या फ़िर आप चाहो तो Gmail Offline Mode Settings पे Click करके Direct भी जा सकते है ।
  6. वहा पे आपको Enable Offline Mail का Option मिलेगा उसको Enable कर दें
  7. उसके अलावा Mail कितने दिनो मे sync होगे वो भी आप Set कर सकते हो
  8. जैसे ही आप सब Preferred Settings कर ले उसके बाद आपको Save Changes के Button पे Click कर दें ।

Gmail Offline Mode बन्द कैसे करें ?

अगर आपने आपके Phone मे Gmail Offline Mode ON किया है और अब आपको Gmail Offline Mode की जरूरत नही है या आप उसे किसी दूसरी वजह से बन्द करना चाहते हो तो आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है ।

Gmail Offline Mode OFF (बन्द) करने के Steps:

  1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Google Chrome Open कर लेना है
  2. उसके बाद आपको Three Dots पे Click करना है
  3. वहा पे आपको Privacy and Security वाले Option पे Click करना है
  4. उसके बाद आपको Cookies and other site data पे Click करना है
  5. अब आपको See all Cookies ans site data को Select करने के बाद Remove all वाले Option को Select करना है ।
  6. अब आपके Phone से Gmail Offline Mode बन्द हो चुका है ।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम सिर्फ़ अपने Phone के Chrome Browser मे ही Gmail Offline Mode को Use कर सकते है ?

जी, अभी के समय मे Google के द्वारा Gmail Offline Mode को Android Phone के Chrome Browser के लिये ही Launch किया है ।

क्या Gmail Offline Mode मे हम बिना Internet के Email का Reply कर सकते है ?

हा, आपके Phone मे Gmail Offline Mode ON है तो आपके Phone मे कोइ भी Internet Connection ना हो फ़िर भी आप बिना कोइ दिक्क़त के कोइ भी Email का Reply कर सकते हो ।

Gmail Offline Mode का इस्तेमाल हम अपने PC / Laptop मे कर सकते है ?

नही, अभी के समय मे आप Gmail Offline Mode को आपके Compuer या फ़िर Laptop मे इस्तेमाल नही कर सकते क्योंकि अभी ये सुविधा सिर्फ़ Android Mobile के Chrome Browser के लिये ही उपलब्ध करवाई गयी है ।

क्या Gmail Offline Mode मे हम कोइ Specific Email को Search कर सकते है ?

हा, आप Gmail Offline Mode मे कोइ भी Specific Email को Search कर सकते हो जिससे आप कितने भी पुराने Email को एक Click मे बिना Internet के Search कर सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आप ऐसी जगह पे जा रहे हो जहा पे Internet की Facility इतनी अच्छी नही हो तो आप आपके Phone मे Gmail Offline Mode को ON कर सकते हो जिससे आप आपके कोइ भी Important Email को बिना Internet के Search कर सकते हो ।

उसके अलावा आप कोइ भी Mail का Reply भी कर सकते हो जिससे आपसे कोइ भी Important Mail Miss ना हो जाये और आप उसका समय पे Reply कर सके ।

मुझे आशा है की मैने Gmail Offline Mode को ON या फ़िर बन्द कैसे करे से जुडे सभी सवाल के जवाब देने मे सक्षम रहा हू फ़िर भी आपके मन मे अभी भी कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो ।

Rate this post