Instagram Account Private Kaise Kare 2023 मे [Image के साथ सिखें‌]

Instagram Account Private Kaise Kare

क्या आपको अपना Instagram Account Private करना है लेकिन आपको Instagram Account Private Kaise Kare वह समझ मे नही आ रहा है तो आज हम Instagram Account Private करने का तरीका Images के साथ सिखने वाले है ।

Instagram Account Private Kaise Kare (Quick Answer): आपको आपके Instagram Account मे Three Lines > Settings > Privacy मे जाके Private Account वाले option को Enable कर देना है और आपका Instagram Account Private हो जायेगा ।

अगर आप चाहते हो की आपके Instagram Account के Photos & Videos कोई अनजान व्यक्ति ना देखे तो आप आपके Instagram Account को Private कर सकते हो और अच्छी बात तो यह है की Instagram Account Private करना बहुत ही ज्यादा आसान एवंम Free है ।

अगर आप एक महिला है तो आपको आपके Personal Instagram Account Private कर लेना चाहिये क्योंकि अभी के समय मे Cyber Crimes बहोत ज्यादा बढते जा रहे और कोइ गलत इंसान आपके Photos का इस्तेमाल कोई गलत काम के लिये भी कर सकता है ।

Table of Contents

इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या है?

इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या है उसका आसान भाषा मे मतलब बताये तो यह अकाउंट अनजान अनजान लोगो से छीपा हुआ होता है जिससे प्राइवेट अकाउंट के Photos-Videos को कोइ अनजान लोग देख नही सकते और प्राइवेट अकाउंट मे हम खुद से Decide कर सकते है की हमारा Account की Posts कौन कौन देख सकता है ।

Instagram Account Private Account क्यों करना चाहिए?

अगर आप Instagram Account Private Kaise Kare यह जानना चाहते है तो आपको पहले ये जानना चाहिये की Instagram Account Private Account क्यों करना चाहिए या फ़िर साफ़ भाषा मे कहे तो Instagram account private करके के फ़ायदे जान लेना चाहिये ।

अगर आप मुझे अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट क्यों रखना चाहिए यह सोच के अपने Instagram Account Private करने को लेके Confused है तो आप नीचे दिये गये कारणो के बारे मे पढ सकते हो ।

  • अगर आप अपने Instagram account private कर लेते तो आपके द्वारा पब्लिस किया जाने वाला कोइ भी Photos-videos को आपके Followers के अलावा कोइ नही देख सकता ।
  • आप अपने Instagram account private करके आपकी निजी photos-videos को अनजान लोगो के द्वारा देखे जाने से रोक सकते हो ।
  • Instagram account private करके आप आपकी Photos-Videos को Scammers के द्वारा चोरी होने से बचा सकते हो
  • आप अपने Instagram account को Private बना लेते हो तो आप किस को Follow करते हो और आपको कौन कौन Follow कर रहा है वह कोइ अनजान व्याक्ति नही देख सकता ।

App मे Instagram Account Private Kaise Kare

अगर आपको आपका Instagram account private करना है तो उसका सबसे आसान तरीका यह है की हम Instagram app मे से ही अपने Account को private कर दें ।

क्योंकि अगर आप Instagram Account Private Kaise Kare यह Search कर रहे हो तो इसकी 99% संभावना है की आप Instagram App मे ही Instagram इस्तेमाल करते हो ।

तो चलिये आसान Steps को Screenshots के साथ जानते है की हम Instagram App मे Instagram Account Private कैसे कर सकते है जिससे आपकी Photos & Videos को कोई अनजान इंसान देख ना सके ।

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Instagram App को Open कर लें

open instagram

2. अब आपको आपकी Profile picture पे click करना है

Profile पे Click करें

3. अब आपको आपकी Instagram profile के उपर दिख रही तीन लाईन Three Lines पे Click करना है

Three lines पे Click करें

4. उसके बाद आपको Settings पे Click कर देना है

Settings पे Click करें

5. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेगा उसमे से आपको Privacy वाले विकल्प पे click करना है

Privacy पे Click करें

6. उसके बाद आपको वहा पे सबसे उपर Private account का विकल्प देखने को मिलेगा जो की Disable यानि की बंद होगा

7. आपको Instagram account private करने के लिये आपको Enable करने वाले click करना है

Private account पे Click करें

8. अब आपके सामने एक popup आयेगा, वहा पे आपको Switch to Private पे click कर देना है

Switch to private पे Click करें

9. उसके बाद कुछ ही Seconds के बाद आपका Instagram account private हो जायेगा ।

Private Account Done

Chrome मे Instagram Account Private Kaise Kare

अगर आप किसी वजह से Instagram app इस्तेमाल नही कर रहे हो और आप बिना App के Instagram Account Private Kaise Kare वह जानना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये आसान तरीके से अपने Instagram Account Private कर सकते हो ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Chrome browser खोल लें

2. अब आपको Instagram Login Page खोलना है

3. उसके बाद आपको आपके Instagram ID और Password डाल के Login कर लेना है

4. अब आपको आपकी Instagram Profile मे जाना है और वहा पे आपको उपर दिख रही Three Lines (तीन लाइन) पे Click करना है

5. उसके बाद आपको Settings वाले option पे Click करना है

6. अब आप Privacy वाले विकल्प पे Click कर दें

7. उसके बाद वहा पे दिख रहे Private Account के Side मे दिख रहे Enable के Symbol पे click करना है

8. अब आपको Switch to Private पे Click करके confirm कर देना है

9. जैसे ही आप Switch to Private पे click करेंगे आपका Instagram Account Private हो जायेगा ।

Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare

अगर आप आपके Instagram Business Account को Private करना चाहते हो तो आपको उसके लिये आपको Business Account को Personal Account मे Shift यानि की बदलना होगा ।

क्योंकि अगर कोइ Business है तो उसको Private करने का कोइ Logic ही नही बनता है इसलिये Instagram अपने Business Account Private करने का विकल्प नही देता है नाहि वो Allow करता है और जब भी आप अपने Business Account मे Private Account वाले विकल्प पे Click करेंगे आपको Business accounts can’t be private का Message देखने को मिलेगा ।

Business accounts can't be private

इसलिये अगर आपको आपके Instagram Business Account Private करना है तो आपको उसे Personal Account बनाना ही पडेगा तभी आप उसे Private कर सकते हो, तो चलिये जानते है की Instagram business account ko private kaise kare ।

1. सबसे पहले आपको अपने Phone मे Instagram App को खोल लेना है

open instagram

2. अब आप आपके Instagram Account वाले Section मे चले जाना है

Profile पे Click करें

3. उसके बाद आपको उपर दिख रही तीन लाईन पे Click करना है

Three lines पे Click करें

4. अब Settings पे click कर दिजिये

Settings पे Click करें

5. उसके बाद आपको Account वाले विकल्प पे click करना है

Accounts पे Click करें

6. अब आपको नीचे Switch account type का option दिखेगा, उसपे click कर दें

Switch account type पे Click करें

7. उसके बाद आपके सामने एक popup आ जायेगा उसमे आपको Switch to personal account वाले विकल्प पे click करना है

Switch to personal account पे Click करें

8. अब आपको Switch to personal account पे click करके confirm करना है की आप अपने Business account को personal account बनाना चाहते हो

Switch to personal account पे Click करें

9. उसके बाद कुछ ही seconds मे आपका Business Account Personal Account बन जायेगा और अब आप उसे Private कर सकते हो

Your Business account converted to Personal account.

10. अब आपको फ़िर से आपके Account वाले Section मे जाना है और Three Lines यानि की तीन लाइन पे click करना है

Three lines पे Click करें

11. उसके बाद Settings पे Click कर दिजिये

Settings पे Click करें

12. अब आपको Privacy पे click करना है

Privacy पे Click करें

13. उसके बाद आपको Private account के side मे Enable करने वाला Symbol दिखेगा, उसपे click करें

Private account पे Click करें

14. अब आपको Switch to Private पे click करके Confirm करना है

Switch to private पे Click करें

15. उसके बाद आपको थोडी Seconds तक इंतजार करना है और आपका Instagram account private हो जायेगा ।

Private Account Done

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें?

अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने के लिये आपको Instagram Account Section से Three Lines > Settings > Privacy > Private Account से आप अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर सकते हो ।

इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी कैसे छुपाए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी छुपाने के लिये आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना होगा इससे इंस्टाग्राम पर आपकी आईडी दूसरे लोगो से काफ़ी हद तक छीप जायेगी ।

क्या आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स छुपा सकते हैं?

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स छुपाना चाहते हो तो में आपको बताता चाहता हु की आप फॉलोअर्स की संख्या नही छीपा सकते लेकिन आप आप किसको और आपको कौन कौन फॉलोव कर रहा है वहा पा छीपा सकते हो ।
फ़िर भी आप किसी एक व्यक्ति से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स छुपाना चाहते हो तो आप उसे ब्लोक कर सकते हो जिससे वो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Access ना सके यानि की आपके इंस्टाग्राम तक पहुच ही ना पाये ।

क्या कोई मेरा प्राइवेट इंस्टाग्राम देख सकता है?

इसका जवाब एक शब्द मे नही दिया जा सकता क्योंकि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट भी कर देते हो फ़िर भी हरेक आपका अकाउंट तो देख सकता है लेकिन आपके Photos-Videos को नही देख सकता जिसकी Follow Request आपने Accept नही की है ।

क्या आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किसी से छुपा सकते हैं?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को सबसे छिपाना चाहते है जिसको आप पहचानते नही हो तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लेना चाहिये जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अनजान लोगो से छुपा सकते हो ।

Private Instagram Account में शेयर किए गए पोस्ट को कौन देख सकता है?

Private Instagram Account में Share किये गये पोस्ट को सिर्फ़ उनके Followers ही देख सकते है, उसके अलावा कोइ भी आपके द्वारा Share की गई कोइ भी Post को कोइ भी नही देख सकता अगर आप उसे Private Account मे तबदील कर लेते हो ।

लोग अपनी प्रोफाइल प्राइवेट क्यों रखते हैं?

जो लोग अपने द्वारा Publish की गई Posts जैसे की Photos-videos-reels अनजान लोगो के साथ Share नही करना चाहते वह लोग अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखते है ।

प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट होने का क्या मतलब है?

प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट होने का मतलब यह है की आप अपने द्वारा Post की गई Images-Videos को उसके Followers के अलावा कोइ भी नही देख सकता ।

अगर मेरा अकाउंट प्राइवेट है तो क्या हर कोई मेरी रीलों को देख सकता है?

नही, अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपकी रीलों को आपके Followers के अलावा कोइ भी नही देख सकता ।

क्या प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना अजीब है?

नही, अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हो तो यह किसी भी प्रकार से अजीब नही है, आप खुशी खुशी अपने दोस्त-रिस्तेदार के प्राइवेट अकाउंट को फॉलो कर सकते हो ।

इंस्टाग्राम पर कितने लोगों के प्राइवेट अकाउंट हैं?

अभी के समय मे लगभग 600 मिलियन जितने लोगो के इंस्टाग्राम पे प्राइवेट अकाउंट है लेकिन इसका कोइ भी पुख्ता नंबर इंस्टाग्राम के द्वारा Share नही किया गया है, यह सिर्फ़ एक अंदाजित आंकडा है ।

अगर मेरा अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्राइवेट है तो क्या लोग देख सकते हैं कि मैं किसे फॉलो करता हूं?

अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो आपके जो भी Followers होंगे जिनको आपने Accept किया है तभी वह आप किसे फॉलो कर रहे हो वह देख सकता है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की में Instagram account private kaise kare वह सीखाने मे सक्षम रहा हू फ़िर भी आपके मन मे अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की यह लेख आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस लेख को Share कर सकते हो, उसके अलावा आप नीचे से इस लेख को रेटींग भी दे सकते हो ।

5/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *