Instagram Ki ID Kaise Banaen (Instagram की ID कैसे बनायें) : आज मे आपको बताने वाला हु की आप आपके Phone से Instagram की ID कैसे बना सकते हो क्योकि ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होने अभी अभी Phone लिया है और उनको नही पता होता है की Instagram Account कैसे बनाते है ।
अगर आप भी उन लोगो मे से है जिनको नही पता की Instagram की ID कैसे बनायें तो आप सही जहग पे आये है क्योकि आज मे आपको Images के साथ समजाने वाला हु जी Instagram Account कैसे बनाते है जिससे आपको Instagram की ID बनाने मे कोइ भी दिक्कत नही आयेगी ।
Instagram क्या है ?
अगर आपको नही पता की Instagram क्या है तो Instagram की ID कैसे बनायें वो बताने से पहले मे आपको Instagram का छोटा सा Overview दे देता हु जिसे आप पढ सकते हो ।
Instagram एक Social Media App है जिसमे आप नये नये Users के साथ बात कर सकते हो जैसे की WhatsApp, Facebook और अभी तो आप Instagram पे Reels (Short Video Like Tiktok) भी बना सकते हो जिससे आप एक Social Media Influencer बन सकते हो ।
Instagram की ID बनाने के लिये क्या क्या चाहिये ?
अगर आप Instagram की ID बनाना चाहते हो तो आपके पास कुछ चीजों का होना आवश्यक है तभी आप Instagram की ID बना सकते हो उसकी List आप नीचे से देख सकते हो ।
- आपके Phone मे Internet Connect होना अनिवार्य है
- आपके पास एक Email Account या फ़िर Mobile Number होना जरुरी है
App मे Instagram की ID कैसे बनायें ?
1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Play Store से Instagram App Install करके Open कर ले
2. उसके बाद आपको Create New Account पे Click करना है
3. उसके बाद अगर आप Phone Number से Instagram ID बनाना चाहते हो तो Phone वाले Section मे Mobile Number डाले या फ़िर आप Email वाले Section मे अपना Email Account डाले और Next पे Click करे
4. अब आपके Email या फ़िर Mobile Number पे एक OTP आयेगा उसे डाल के Next पे Click करे
5. उसके बाद आपको Instagram जो भी Name और Password रखना हो वो डाल के Continue And Sync Contact पे Click करे
6. अब आपको आपकी Birth Date Choose करना है और Next पे Click कर दे
7. उसके बाद आपको Instagram ID का Username पसंद करना है और Next पे Click करे
8. अब आपको Sign Up पे Click करना है
9. उसके बाद आप Facebook Account को Instagram से Connect करना चाहते हो तो आप Connect To Facebook पे Click करे या फ़िर Skip पे Click करे
10. अगर आपने Skip किया है तो आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे आपको फ़िर से Skip पे Click करना है
11. अब आपको आपका Profile Picture Add करना है उसके लिये Add a Photo पे Click करे
12. उसके आपको कुछ Popular Celebrities के Accounts Show होगा उसको आप Follow कर सकते हो और उपर दिख रहे Arrow पे Click करे
13. अब आपकी Instagram की ID Successfully बन गयी है जिसको आप Profile वाले Section मे जाके देख सकते हो ।
Browser मे Instagram की ID कैसे बनायें ?
1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Instagram की Website Open कर ले
2. उसके बाद आपको Sign Up पे Click करना है
3. उसके बाद अगर आप Phone Number से Instagram ID बनाना चाहते हो तो Phone वाले Section मे Mobile Number डाले या फ़िर आप Email वाले Section मे अपना Email Account डाले और Next पे Click करे और आप Facebook Account से भी Signup कर सकते हो
Images के लिये ऊपर मैने जो App से Instagram ID कैसे बनायें बताया है उसमे जो Steps बताये है उसे Follow करें
4. अब आपके Email या फ़िर Mobile Number पे एक OTP आयेगा उसे डाल के Next पे Click करे
5. उसके बाद आपको Instagram जो भी Name और Password रखना हो वो डाल के Continue And Sync Contact पे Click करे
6. अब आपको आपकी Birth Date Choose करना है और Next पे Click कर दे
7. उसके बाद आपको Instagram ID का Username पसंद करना है और Next पे Click करे
8. अब आपको Sign Up पे Click करना है
9. उसके बाद आप Facebook Account को Instagram से Connect करना चाहते हो तो आप Connect To Facebook पे Click करे या फ़िर Skip पे Click करे
10. अगर आपने Skip किया है तो आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे आपको फ़िर से Skip पे Click करना है
11. अब आपको आपका Profile Picture Add करना है उसके लिये Add a Photo पे Click करे
12. उसके आपको कुछ Popular Celebrities के Accounts Show होगा उसको आप Follow कर सकते हो और उपर दिख रहे Arrow पे Click करे
13. अब आपकी Instagram की ID Successfully बन गयी है जिसको आप Profile वाले Section मे जाके देख सकते हो ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मेरी Instagram ID कौन देख सकता है ?
अगर आपकी Instagram की ID मे आपने Public Profile (Default) Set करके रखा है तो आपकी Instagram ID कोइ भी Instagram User देख सकता है ।
अगर आपने आपकी Instagram ID को Private करके रखा है तो आपने जिसकी Follow Request Accept की होगी मतलब जो आपके Followers होगे सिर्फ़ वही आपकी Instagram ID देख सकते हो ।
क्या हम Mobile Number से Instagram की ID बना सकते है ?
हा, आप आपके Mobile Number के जरीये भी Instagram की ID (Account) बना सकते हो उसके लिये आपको Account बनाते समय पे Phone वाले Section मे आपका Mobile Number डालना है ।
क्या हम Email से Instagram की ID बना सकते है ?
हा, आप आपके Email के जरीये भी Instagram की ID (Account) बना सकते हो उसके लिये आपको Account बनाते समय पे Email वाले Section मे आपकी Email ID डालना है ।
क्या Instagram की ID बनाने के लिये कोइ Charge लगता है ?
नही, अगर आप Instagram की ID बनाना चाहते हो तो आपको मे बताना चाहता हु की Instagram की ID बनाने के लिये आपको कोइ भी Charge नही देना है क्योंकि Instagram पुरी तरीके से Free है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो अब हम जान चुके है की Instagram Ki ID Kaise Banaen (Instagram की ID कैसे बनायें) फ़िर भी आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो नीचे के Share Buttons का इस्तेमाल करके उनके साथ इस Detailed Article को जरुर Share करें ।
Leave a Comment