अगर आप पता करना चाहते हो की आपके Phone की IP Address क्या है तो आप इस Guide मे आखिर तक बने रहे क्योंकि आज मे आपकी IP Address क्या होता है और Android Phone मे IP Address Check कैसे करे दोनो Questions का बहोत ही Simple Solution बताने वाला हु ।
इससे पहले की आपको मे बताउ की Android Phone मे IP Address Check कैसे करे अगर आपको नही पता की IP Address क्या होता है , IP Address कितने Types के होते है तो आप नीचे दी गइ जानकारी पढ सकते है और अगर आपको पता है तो आप इसे Skip करके सीधे Android Phone मे IP Address Check कैसे करे Section पढ सकते हो ।
IP Address क्या होता है । what is IP Address in Hindi
IP Address का Full Form Internet Protocol Address होता है और IP Address आपकी Internet पे Unique Identity दिखाती है । हरेक Internet User को Internet Provider के द्वारा एक Unique IP Assign की जाती है जिसकी मदद से आपको Illegal Activities पे Track किया जा सके ।
IP Address कितने Types के होते है । Types of IP Address in Hindi
Basically IP Address 2 Types के होते है 1. Public IP Address (Global IP Address) और 2. Private IP Address (Local IP Address) जो की आपके Phone की IP को Identify करती है । आपके Phone मे 2 IP Address होता है जो आपकी Identity पता चलती है ।
Public IP Address (Global IP Address)
Public IP Address (Global IP Address) वो IP होती है जो की Internet पे दिखाइ जाती है भले आप आपके Phone, PC या फिर Laptop से Internet Access कर रहे हो क्योंकि ये IP Internet Provider के द्बारा Assign की जाती है ।
Private IP Address (Local IP Address)
Private IP Address (Local IP Address) आपके खुद के Network मे Device को Identify करने के लिये Use किया जाता है और आपकी सभी Device मे अलग अलग Unique Private IP Address Assign किया जाता है लेकिन हो सकता है वो Same IP Address दुसरे Network मे भी Use किया जा रहा हो क्योंकि ये आपके द्वारा Assign किया जाता है ।
अगर आप Android Phone मे IP Address Check करेंगे तब आपको 2 प्रकार के IP Address देखने को मिलेगा एक IPv4 और दुसरी IPv6 । IPv4 IP Address का Short तरीका है जिसमे आपकी IP Show की जाती है लेकिन अभी के Internet Users के हिसाब से इनमे कमी महसुस हो रही है इसलिये IPv6 को Introduce किया गया है को की पढने मे इतना आशान नही है फिर भी वो दिन अभी बहोत दुर है जब आपको हर जगह IPv6 Assign की जायेगी ।
अगर आप Android Phone मे IP Address Check करेंगे तब आपको 2 प्रकार के IP Address देखने को मिलेगा एक IPv4 और दुसरी IPv6 । IPv4 IP Address का Short तरीका है जिसमे आपकी IP Show की जाती है लेकिन अभी के Internet Users के हिसाब से इनमे कमी महसुस हो रही है इसलिये IPv6 को Introduce किया गया है को की पढने मे इतना आशान नही है फिर भी वो दिन अभी बहोत दुर है जब आपको हर जगह IPv6 Assign की जायेगी ।
Android Phone मे IP Address Check कैसे करे ?
जैसे की मेंन आपको उपर बताता की Private और Public दोनो Type के IP Address होते है तो आपको उसे अलग अलग Check करना होगा तो आपको मे बता हु की आप Android Phone मे Private And Public IP Address Check कैसे कर सकते हो ।
Android Phone मे Private IP Address Check कैसे करे ?
आपको नीचे जो Steps बताये गये है वो Vivo Phone मे किया गया है जो की Android Version 11 पे Based है तो हो सकता है आपके Phone की Setting मे थोडा बहोत Difference हो इसलिये अपनी तरफ से थोडा Search करे की आपके Phone मे नीचे दी गइ Setting कहा पे है ।
- सबसे पहले आप अपने Phone की Settings >> About Phone मे जाये ।
- थोडा Scroll Down करने पर आपको IP Address का Option दिखाइ देगा, वहा आपको IPv4 और IPv6 दोनो IP Address Show होंगे और वहा से आप अपने Phone की Private IP Address Check कर सकते हो ।
Android Phone मे Public IP Address Check कैसे करे ?
- सबसे पहले आप आपके Phone मे Chrome Browser Open कर ले
- उसके बाद आप https://www.ip.me , https://www.whatismyip.com, https://whatismyipaddress.com इन मे से किसी भी Websites पे जाके आप आपके Phone की Public IP Address Check कर सकते हो ।
IP Address से जुडे कुछ अक्शर पुछे जाने वाले सवाल:
क्या सिम कार्ड बदलने से IP Address बदल जाता है ?
जी हा, क्योंकि ये आपके Phone मे जब भी Internet Connection Off होता है तब IP Address Delete हो जाता है और जब भी आप फिर से Internet Connect करते हो आपको Internet Provider के द्वारा नयी IP Assign की जाती है ।
IP Address में अंकों की संख्या कितनी होती है ?
जवाब है Maximum 12 अंक , IP Address को 4 हिस्सो मे बाता जाता है हरेक हिस्से मे 0 से लेकर 255 तक के अंक हो सकते है और उस हिसाब से आपका IP Address 255.255.255.255 होगा तब भी आपका IPv4 IP Address 12 अंको का ही माना जायेगा ।
कौन सा Protocol Internet में Connect Client को IP Address Assign करता है ?
Dynamic Host Configuration Protocol (DHCP) के द्वारा हमे Internet Connect करने पर हर बार Unique IP Address Assign किया जाता है ।
IP Address क्या होता है । Android Phone मे IP Address Check कैसे करे से जुडे कुछ आखरी शब्द:
मुझे आशा है की अब आपको IP Address क्या होता है । Android Phone मे IP Address Check कैसे करे इन दोनो सवालो के जवाब मिल गयें होंगे । अगर आपके मन मे अभी भी कोइ Doubt है तो हमे Comment करके जरुर बताये और आपको लगता है यी ये Guide आपके किसी परिजन को Help कर सकता है तो इसे Share करना ना भुले ।