लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए? (15 टिप्स जो किसी को भी बना दे लूडो एक्सपर्ट)

लूडो एक ऐसा गेम है जिसे हर उम्र के लोग खेलना पसंद करते है और लूडो गेम को खेलने के लिए खास ज्यादा Gaming Expert होने की भी आवश्यकता नही है इसलिए लूडो गेम बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाने वाली गेम में से एक है।

अगर आप भी लूडो गेम में अपने Opponent यानी की सामने वाले को हराना चाहते हो तो आपको इस लेख को आखिर तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने आपके लिए बहुत ही ज्यादा Research करके लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए वह विस्तार से बताया है ।

पहले के समय में Games को Offline ही खेला जाता था लेकिन अभी के Digital युग में ज्यादातर लूडो ऑनलाइन ही खेला जाता है जिससे आप आपके दोस्त-रिश्तेदारों के साथ अपने घर मे रह के लूडो गेम का मजा ले सकते हो क्योंकि अभी के समय में बहुत सारे Platforms है जो ऑनलाइन लूडो खेलने की सुविधा देते है ।

Table of Contents

1. लूडो के Basic Rules को समझें

लूडो खेलने से पहले आपको लूडो Game के Basic Rules के बारे में पता होना चाहिए जिससे आपको यहाँ तो पता रहे की आपको लूडो Game को कैसे खेलना है ।

इसलिए मैं आपको यही सलाह देना चाहता हु की आपको लूडो की Game को खेलने से पहले लूडो Game को कैसे खेला जाता है वह अच्छे से सीख लेना है ।

लोग अक्सर ये गलती करते हैं कि वह किसी भी Game के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं रखते हैं फिर भी उस Game को खेलना Start कर देते हैं उसकी वजह से वह अक्सर अपने opponent से हार जाते हैं ।

2. अपनी गोटी को संभाल के चले

आपको जब भी मौक़ा मिले अपनी सभी गोटिंयों को खोल दे क्योंकि अगर आप एक दो गोटी के ऊपर ध्यान देंगे तो हो सकता है आपका opponent उसको काट दे जिससे आपको वह बड़ी ही आसानी के साथ हरा देगा ।

मान लीजिए आप एक ही गोटी को चलाते हैं और आपका सामने वाला आपकी वही गोटी को काट देता है तो आपको बाद में 6 आने का इंतजार करना पड़ेगा उसके बिना आप अपने गोटी को बाहर निकाल नहीं सकते और जब तक आपको 6 आएगा आपका Openant जीत जाएगा ।

3. Safe Zone का इस्तेमाल करें

जैसे की आप सब को पता है की आपको लूडो की गेम में एक Safe Zone मिलता है जिसमे अगर आपकी गोटी रहती है तो आपको सामने वाला काट नही सकता, आपको अगर ऐसे मौके मलते है तो आपको इसका जरूर फ़ायदा उठाना चाहिए। 

आपको आपकी गोटी को Safe Zone में और जब भी आपको बड़े अंक आये या फिर आपका Opponent आपसे दूर हो तभी आपको आपकी गोटी को बहार निकालना है ताकि वो आपकी गोटी को काट ना सके। 

4. अपने Opponent को Block करें

आपको लूडो Game को जितने के लिए हमेशा आपके Opponent को Block करके रखना होता है जिससे वह आपसे आगे ना निकल पाए और आपको जब भी मौक़ा मिले आप उसकी गोटी को काट दें।

आपको आपकी गोटी को Opponent की चाल के हिसाब से ही रखना है जिससे जब भी वह आपकी गोटी के पास आये आप उसकी गोटी को आसानी से काट सकें।

5. अपनी गोटी को सही समय पे चलाए

किसी भी Game में आपकी जीत में Timing का बहुत बड़ा योगदान होता है उसी तरह लूडो की गेम में भी आपको कौन सी गोटी कब चल रहे हैं उसका ध्यान रखना पड़ता है ताकि आप इसमें जीत सके।

जब भी आपको बड़े अंक मिले आप जल्दी से अपने गोटी को आगे चला लेना है और कोशिश करो कि उसको सेफ जोन में रखें ताकि आपका Opponent उसे काट ना सके।

6. Power-ups का फायदा उठाएं

बहुत सारे लूडो गेम्स में हमें पावर हाउस का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आपको अपने Opponent को हराने में Help मिलती है।

अगर आप कोई ऐसी लूडो गेम वाली App मैं लूडो खेल रहे हैं जिसमें Power-ups का ऑप्शन देखने को मिलता है तो आपको उसका जरूर इस्तेमाल करना है जिससे आप बड़ी है आसानी से आप अपने Opponent को हरा सकते हो। 

7. अपने Opponent के Moves पर ध्यान रखें

अगर आप लूडो के गेम जीतना चाहते हो तो आपको आपके Opponent के Moves पर नजर रखनी है और आपको यह देखना है कि आपका ओपन एंड किस तरह से अपने गोटिंयों को चला रहा है आपको उसी तरीके से अपनी चाल चलना है। 

आपको यह देखना है कि आपका अपना अगली क्या चाल चल सकता है आपको उसी हिसाब से अपने आपको तैयार करना है ताकि वह आपकी गोटी को काटे उससे पहले आप उसकी गोटी को काट दे। 

8. थोड़ा बहुत Risk लें

आप किसी भी चीज की बात करें तो हमें थोड़ा बहुत रिस्क तो लेना ही पड़ता है तभी हम अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं उसी प्रकार लूडो की गेम मैं भी हमें थोड़ा बहुत रिस्क तो लेना ही पड़ेगा तभी हम अपने opponent को हरा सकते हैं। 

एक तरीके से हम यह भी कह सकते कि लूडो एक लक वाला गेम है लेकिन उसमें भी है हमें रिस्क लेकर अपनी गोटी को सही समय पर चलाना होता है तभी हम आसानी से लूडो गेम को जीत सकते हैं। 

9. दिमाग से खेले

आपको लूडो खेलते समय अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करना है ताकि हम अपने अपोनेंट को दिमाग से हरा सके, इसके लिए आपको अपने Opponent के दिमाग को भी पढ़ना होगा कि वह आपकी गोटी को काटने के लिए क्या प्लान बना रहा है और आपको उस हिसाब से अपनी आगे की चाल को चलना है। 

लूडो जितना अंको का खेल है और उससे कहीं ज्यादा दिमाग का खेल है इसलिए आपको लूडो खेलते समय अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करना है ताकि आप अपने Opponent को आसानी से हरा सके। 

10. शांत एवं Focus होके खेलें

आपको लूडो खेलते समय अपने दिमाग को शांत रखना है जिससे आप लूडो गेम खेलते समय एकदम फोकस होकर खेल सके और आपको अगली चाल कॉलोनी चीज चलनी है उसके बारे में आप अच्छे से सोच सके। 

अगर आप किसी भी चीज में अपने दिमाग को शांत और फोकस होकर उस चीज को करते हैं तो आधा खेल तो आप जीत चुके हो ऐसा मान लेना चाहिए।

इसलिए आपको लूडो खेलते समय अपने दिमाग को शांत रखना है जिससे आप सामने वाले की Strategy को समझ के उस हिसाब से अपनी रणनिती बना सके।

11. Practice करते रहें

अगर आप किसी भी चीज में Expert बनाना चाहते हो उसका एक ही गुरुमंत्र है की आप उस चीज की लगातार Practice करते रहे इसलिए आपको भी लूडो Game में Expert बन के सामने वाले को हर बार हराना चाहते हो तो आपको लूडो Game की Regular Practice करते रहना है।

आपको खुद Practice से लूडो गेम की कुछ Hidden चीजे और ऐसी Tricks के बारे में पता चलेगा जिसके बारे किसी को भी पता नही होगा क्योंकि आपने वह Trick आपके अनुभव से सीखा है।

12. टीम यानी की अपने दोस्तों के साथ खेलें

आपने वह कहावत जरूर सुनी होगी की एक लकड़ी को तो कोई भी तोड़ सकता है लेकिन बहुत सारी लकड़ी को एक साथ कर ले तो उसे कोई तोड़ नही सकता इस तरह अगर आपको लूडो की गेम में हमेशा जीतना है तो आपको Team बना के खेलना है।

अगर आप आपके दोस्तों के साथ Team बना के खेलते हो तो आपको वह कैसी चाल चलनी है उसके लिए आपको अपनी राय दे सकते है जिससे आप अपने Opponent को आसानी से हरा सकते हो ।

13. छोटी छोटी जीत को Enjoy करें

अगर आप अपनी छोटी छोटी जीत को मनायेंगे तो उससे आपका Confidence बढ़ेगा और आपको आगे भी जितने का प्रोत्साहन मिलेगा ।

आपके अंदर Confidence आने की वजह से आपका दिमाग भी ज्यादा चलेगा और अच्छी चालें चलेंगे और आप आपके Opponent को आसानी से हरा सकते हो ।

14. अपने अनुभव से सीखें

जैसे जैसे आप लूडो गेम खेलते जायेंगे वैसे वैसे आपको नये नये अनुभव होगा जिससे आपको नयी नयी चीजे सीखने को मिलेगी और आप उससे कुछ ना कुछ जरूर सीखेंगे।

अगर आप किसी लूडो गेम में हार जाते हो तो आपको उससे सीखना है की आपने कौन सी गलती की है उसकी वजह से आप इस बार जीत नही पायें।

जिससे आप उस गलती को अगली बार वह गलती फिर से नही करेंगे और आपको उससे Opponent को हराने में मदद मिलेगी ।

15. Game का मज़ा लें

अगर आप किसी भी चीज को Enjoy करते हो तो उससे उस काम में सफल होने की संभावना ओर भी बढ़ जाती है इसलिए अगर आपको लूडो गेम खेलना पसंद है तभी आप इसको खेलें ताकि आप इसका मजा लेते लेते Opponent को हरा सकेंगे ।

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या में लूडो गेम में एक साथ एक से ज्यादा गोटी चला सकता हुं ?

नही, आप लूडो गेम में एक समय में यानी की अगर आपको 3 आता है तो आपको एक ही गोटी को 3 अंक चलाना पडेगा।

क्या हरेक लूडो गेम एक जैसी ही होती है ?

नही, लूडो गेम में भी आपको अलग अलग Variations देखने को मिलता है जैसे की 2 Players या फिर उससे ज्यादा Players, उसके अलावा Online Ludo / Offline Ludo ।

क्या लूडो सिर्फ एक Luck वाली गेम है ?

लूडो गेम में थोड़ा बहुत Luck भी काम आता है लेकिन उसके अलावा आपकी जीत आपके Moves, Strategy और Gameplay पे निर्भर करता है।

क्या में मेरे दोस्तों के साथ Online Ludo Game खेल सकता हु जो की मेरे साथ नही है अभी ?

हां, आप अपने किसी भी दोस्त के साथ Online Ludo Game खेल सकते हो जो अभी आपके पास Physically Available नही है लेकिन उनसे पास Internet Connection है वह Online Ludo Platforms / Apps के माध्यम से आपके साथ Online Ludo Game खेल सकते है।

लूडो गेम में दूसरे की गोटी कैसे काटते है ?

आपको जिस Box में आपके Opponent की गोटी है आपको आपकी गोटी को उस Box में ले जाना है ऐसा करने से उसकी गोटी कट जाएगी और वह फिर से Starting Point पर पहुंच जाएगा।

Conclusion

आज के लेख में हमने आपको लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए उसके लिए 15 तरीके बताये है जिससे आपको लूडो में सामने वाले को हराने मे बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी ।

अगर आपको लगता है की अब आप समझ गए हो की लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए और यह लेख आपके किसी दोस्त रिस्तेदार की मदद हो सकती है तो आप इस लेख को उनके साथ Share करना ना भूलें ।

5/5 - (2 votes)

About Author

Dharmesh Patel- Author and Founder of AndroidHindi

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

Leave a Comment