ओफलाइन गुगल मेप (एंड्राइड) से जुडी सभी जानकारी

हेल्लो दोस्तो मे धर्मेश पटेल आपका एंड्राइड हिंदी ब्लोग पे बहोत बहोत स्वागत करता हु आज के आर्टीकल मे में आपको बताउंगा की ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे , एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कहा स्टोर होता है और ओफलाइन गुगल मेप का इस्तेमाल कैसे करे ।

ओफलाइन गुगल मेप (एंड्राइड) से जुडी सभी जानकारी 

अगर हमको कही पे जाना हो तो गुगल मेप हमारे बहोत काम मे आता है जिसकी वजह हे हमे जहा जाना होता है वहा पे हम बिना कोइ दिक्कत के बहोत आशानी से पहोच सकते है ।

ये भी पढे : एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?

लेकिन ऐसी बहोत सारी जगह पे हमे जाना पड सकता है जहा पे इंटरनेट ठीक से नही चलता हो इस परिस्थीती मे हमे ओफलाइन गुगल मेप काम आ सकता है क्योंकी ओफलाइन गुगल मेप सेव होने के बाद हमे इंटरनेट की जरुरत नही पडती ।

ओफलाइन गुगल मेप का इस्तेमाल कैसे करे ?

%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AA%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587
ओफलाइन गुगल मेप का इस्तेमाल कैसे करे ?

बहोत से लोगो को गुगल मेप से जुडे बहोत सारे सवाल का जवाब जानना चाहते है जैसे की गुगल मेप अपना डेटा कहा स्टोर करता है , हम हमारे सेव किये हुऐ प्लेस को कैसे ढुंढे , गुगल मेप सेव किये हुऐ प्लेस को ऐडिट कैसे करे ।

क्या हम गुगल मेप को ओफलाइन इस्तेमाल कर सकते है , एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे , क्या हम गुगल मेप को ओफलाइन सेव कर सकते है ।

गुगल मेप अपने कैश फाइल कहा सेव करता है , एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कहा स्टोर होता है । तो आज मे आपको इन सभी सवालो के जवाब देने वाला हु ।

गुगल मेप एक बहोत ही अच्छा मेप है जो हम कोइ भी लोकेशन को पता करने के लिये इस्तेमाल कर सकते है खास कर जब हमे कोइ अनजान जगह पे जाना हो और हमे वहा जाने का रास्ता पता ना हो ।

आपको कोइ ऐसी जगह जाना हो जहा नेटवर्क मे दिक्कत आ सकती है तो आप ओफलाइन गुगल मेप पहले से डाउनलोड करके रख सकते हो और आप उस जगह पे बिना इंटरनेट के भी आशानी से पहोच सकते हो ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?

फोन मे ओफलाइन गुगल मेप डाउनलोड करने के लिये आपको नीचे दिये गये स्टेप को फोलोव करना होगा और ओफलाइन गुगल मेप डाउनलोड करने के लिये आपको इंटरनेट की जरुरत पडेगी इस बात का ध्यान रखे ।

1. सबसे पहके आप आपके फोन मे गुगल मेप ओपन कर ले ।

2. उसके बाद आपको गुगल मेप के मेनु मे जाना है ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?
मेनु बटन पे क्लिक करे

3. उसके बाद आप ओफलाइन मेप पे क्लिक करे ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?
ओफलाइन मेप पे क्लिक करे

4. उसके बाद सिलेक्ट योर ओव्न मेप पे क्लिक करे ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?
 सिलेक्ट योर ओव्न मेप पे क्लिक करे

5. उसके बाद आप उस जगह को पसंद कर ले जहा का ओफलाइन मेप आप डाउनलोड करना चाहते हो ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?
जगह को पसंद करे

6. उसके बाद आप डाउनलोड बटन पे क्लिक करे ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कैसे डाउनलोड करे ?
डाउनलोड बटन पे क्लिक करे

7. उसके बाद आपको गुगल  मेप को अपने स्टोरेज की परमिशन देनी होगी ताकी गुगल मेप आपका ओफलाइन मेप आपके फोन मे स्टोर कर सके ।

अब आपका वो ओफलाइन गुगल मेप आपके फोन मेमरी मे सेव ह जायेगा । अगर आप एंड्राइड वर्झन 6 से नया वर्झन वाला फोन इस्तेमाल करते हो तो आप ओफलाइन मेप को अपने मेमरी कार्ड मे भी सेव कर सकते हो ।

ये भी पढे : एंड्राइड मे सेफ मोड कैसे ओन / ओफ करे ? 

               एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे ?

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?

बाय डिफोल्ट ओफलाइन गुगल मेप फोन मेमरी मे ही सेव होता है लेकिन आप ओफलाइन गुगल मेप को मेमरी कार्ड मे भी सेव कर सकते हो ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?

ओफलाइन गुगल मेप को मेमरी कार्ड मे सेव / डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप को फोलोव करे :

1. सबसे पहले गुगल मेप ऐप को ओपन करके मेनु मे जाये ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
मेनु मे जाये

2. उसके बाद ओफलाइन मेप के ओप्शन मे जाये ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
ओफलाइन मेप के ओप्शन मे जाये

3. वहा आपको सेटिंग का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करे ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
सेटिंग पे क्लिक करे

4. उसके बाद आप स्टोरेज प्रिफरंस पे क्लिक करे ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
स्टोरेज प्रिफरंस पे क्लिक करे

5. वहा आप एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) का विकल्प पसंद करे और सेव के बटन पे क्लिक करके सेटिंग सेव कर दे ।

ओफलाइन गुगल मेप को एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे कैसे सेव करे ?
एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) का विकल्प पसंद करे और सेव पे क्लिक करे

अब आप जब भी आपके फोन मे ओफलाइन मेप डाउनलोड करोगे तो वो सारे ओफलाइन मेप आपके एसडी कार्ड (मेमरी कार्ड) मे सेव / डाउनलोड होंगे ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कहा स्टोर होता है ?

आपकी जानकारी के लिये में आपको बताना चाहता हु की आप सिर्फ मेमरी कार्ड मे सेव किये हुए ओफलाइन मेप को ही आप देख सकते हो और फोन मेमरी मे सेव किये हुए ओफलाइन मेप मे सिर्फ आपको कैश फाइल देखने को मिलेगी ।

एंड्राइड फोन मे ओफलाइन गुगल मेप कहा स्टोर होता है ये जानने के लिये आपको आपके फोन मे नीचे दी गइ लोकेशन मे जाना है ।

स्टोरेज/एसडीकार्ड/एंड्राइड/डेटा/कोम.गुगल.एंड्राइड.ऐप.मेप्स/फाइल्स/ ओफलाइन‌‌‌‌-डाउनलोड  (/storage/SdCard/Android/data/com.google.android.apps.maps/files/offline_downloads )

वहा पे आपको ओफलाइन गुगल मेप की सारी फाउल मिल जायेगी आप चाहो तो उसे डिलिट भी कर सकते हो अगर वो मेप अब आपके काम का नही हो तो ।

अगर आप ओफलाइन गुगल मेप से जुडी जानकारी से जुडा कोइ सुझाव देना चाहते हो तो बेहिजक हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है क्योंकि ये ब्लोग सिर्फ एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने वालो को मदद करने के लिये बना है और आप ओफलाइन गुगल मेप से जुडी हर जानकारी आर्टीकल को अपने दोस्तो / रिस्तेदारो के साथ सेर भी कर सकते हो ताकी उनके साथ कभी गुगल मेप से जुडी दिक्कत ना आये ।

Rate this post

Leave a Comment