Phone बेचने से पहले ये 9+ चीजो का ध्यान रखे वरना बहोत पछताना पडेगा
अगर आपको भी Phone बेचना है तो आप इस Guide को पुरा पढे क्योंकि आज मे आपको ऐसी 10 चीजो के बारे मे बताने वाला हु जिससे Phone बेचने के बाद पछताना ना पडे और आप सोचोगे की कास ये चीज मे Phone बेचने से पहले कर लेता तो आज मुझे ये दिन नही देखना पडता ।
अगर आप सोच रहे हो की आप एक नया Phone खरीद रहे हो तो आपको ये Article जरुर पढना चाहिये क्योंकि आप नया Phone लोगे तो आप पुराना Phone भी बेचोगे क्योंकि पुराना Phone घर मे ऐसे ही पडा रहे उसका कोइ Logic नही बनता इससे अच्छा आपको उसके बदले कुछ पैसे मिले जिसको आप Add करके बहेतर Phone ले सके ।
लेकिन Phone बेचने से पहले हम ऐसी बहोत सारी गलती कर देते है जिसका अहेसास हमको बाद मे होता है । अगर आपको भी आगे जाके पछताना नही है तो नीचे दिये गये 10 Steps को जरुर Follow करे ।
Contacts का Backup ले
अगर आप एक Android Phone इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको आपके Contacts का Backup जरुर ले लेना है क्योंकि आप नया Phone लोगे तो आप उस Contacts के Backup का इस्तेमाल करके आपके पुराने Phone के Contacts को नये Phone मे ले सकते हो इसलिये आपको सबसे पहले आपके सभी Contacts का Backup आपके Gmail Account मे ले लेना है ।
अगर आपके Contacts आपके Google Account से Connected नही है तो आप https://www.contacts.google.com पे जाके कर Connect कर सकते हो ।
Message और Call Records का Backup ले
जितना जरुरी Contacts का Backup लेना है उतना ही जरुरी Messages का Backup लेना है क्योंकि हो सकता है आपके पुराने Phone मे ऐसे बहोत सारे Messages हो जिसकी आपको भविष्य मे पड सकती हो इसलिये आप Message का Backup ना लेने की गलती कभी भी ना करे ।
Contact के जैसे ही आपको आपके Messages और Call Records का Backup ले लेना है । आप आपके Messages और Call Records का Third-Party Application की मदद से backup ले सकते हो ।
अगर आपको नही पता की Messages और Call Records का Backup कैसे लेते है तो आप हमारा Android Phone मे Backup कैसे ले Article पढ सकते हो उसमे मैनी पुरी Detail मे जानकारी दी है की कैसे आप आपके सभी Data का Backup ले सकते हो ।
Photos, Videos और दुससे Data का Backup ले
आपके Phone मे ऐसी बहोत सारे Documents होंगे जो आपके काम के होंगे और आपके Phone मे ऐसे आपकी बहोत सारी पुरानी Memories Photos-Videos के रूप मे होंगी जिसे आप खोना नही चाहते तो आपको उन सभी का Backup कोइ External Memory जैसे की Memory Card या फिर Computer-Laptop या फिर Pen Drive मे ले लेना है ताकी आप उसे अपने नये Phone मे Transfer कर सकते है ।
आप चाहो तो आप सभी Photos, Videos और Documents को Google Drive मे Backup ले सकते हो और आप अगर दुसरी कोइ Cloud Service Provide करता हो उसमे भी Backup ले सकते हो ।
Phone से सभी Accounts को Phone Reset करने से पहले Remove कर दे
अगर आप Phone बेचने से पहले आपको आपके सभी Accounts को Remove कर देना चाहिये क्योंकि अगर आप आपके Phone को Hard Reset भी कर देते हो फिर भी आपके Phone से आपके Accounts पुरी तरीके से Delete नही होते ।
हो सकता है आपने जिसको Phone बेचा है वो आपके Accounts को किसी भी तेरीके से Access करके आपका Account के साथ कुछ ऐसा करदे की आपको बाद मे परेशानी का सामना करना पडे ।
सबसे पहले आपको आपके Google Accounts को आपके Phone से Manually जाके Remove करना है और अगर आपको नही पता के हम कहा से Google Accounts को Remove कर सके तो आपको मे बता दुं की आप Settings >> Accounts मे जाके आपके सभी Accounts को देख सकते हो वहा से आप Account पे Click करके Account को आपके Phone से Remove कर सकते हो ।
Phone मे Memory Card Check करे और निकाल ले
हो सकता ये बात पढके आपको थोडा अजीब लगे की हर किसी को पता होता है की Phone बेचने से पहले Phone से Memory Card निकाल लेना है लेकिन बहोत बार जल्दबाजी मे हम बाकी सब तो कर लेते है लेकिन अपने Phone से Memory Card निकालना भुल जाते है ।
हमारे Memory Card मे हमारी बहोत सारी Personal चीजे रहती है और अगर हमने अपना Memory Card Format भी कर दिया हो तब भी उसमे से आपका Data पुरी तरीके Delete नही हो जाता इसलिये आपका Data बडी सी आशानी से App / Software की मदद से कुछ ही Clicks मी Recover हो सकती है इसलिये Phone देने से पहले एक बार Memory Card जरूर Check कर ले ।
Phone से SIM Card निकालना गलती से भी ना भुले
जल्दी जल्दी मे कभी कभी हम ऐसी गलती भी कर देते हि जिसके मारे मे हमने कभी सोचा नही होगा इसलिये आप ऐसी गलती मत करना की आगे चलके आपको बहोत बडी परेशानी का सामना करना पडे क्योकि जब तक आपको पता चलेगा की आप SIM निकालना भुल गये हो तब तक हो सकता है जिसने आपका Phone खरीदा है वो कुछ गैरकानुनी काम कर दे और उसकी गलती की सजा आपको भुगतनी पडे ।
WhatsApp का Backup ले
आपको आपके Phone को बेचने से पहले आपके WhatsApp का Backup लेना ना भुले अगर आप चाहते हो की आपके नये Phone मे आपकी सभी Chats और Data नये Phone मे Restore हो जाये ।
अगर आप WhatsApp का Backup लेना चाहते हो तो आप WhatsApp की Setting >> Chats >> Chat Backup मे जाके आप Google Drive मे WhatsApp का Backup ले सकते हो और जब आप आपके नये Phone मे WhatsApp Register करोगे तब आपको WhatsApp Backup को Restore कर लेना है ।
आपका Phone Encrypted है की नही वो Check करे
आपको आपके Phone को Hard Reset करने से पहले आपका Phone Encrypted है की नही वो Check कर लेना है क्योंकि अगर आप आपके Phone को Encrypted कर लेते हो तो Hard Reset करने के बाद इतनी आशानी के साथ कोइ आपके Data को Access नही कर सकता ।
वैसे तो नये जो भी Phone आते है वो Phone पहले से Encrypted आते है लेकिन पुराने Phones मे Encryption ON नही होता इसलिये आपका Phone Encrypted नही है तो आप आपके Phone की Setting >> Security >> Encryption & Credentials मे जाके Encryption को ON कर लेना है ।
Phone को Hard Reset करना बहोत जरुरी है
जब आप Sure हो की आपके Phone की सभी चीजो का आपने Backup ले लिया है तो आपको आपके Phone को Hard Reset कर लेना है और अगर आपको नही पता की Phone को Hard Reset कैसे करते है तो Android Phone Reset कैसे करे उसके उपर पहले ही Article लिख चुका हु वो आप पढ के Phone को Hard Reset कर सकते हो जिससे आपके Phone का सभी Data Delete हो जायेगा ।
अपने Phone को अच्छे से साफ करे और सभी Accessories को Box मे रख दे उससे आपको थोडी अच्छी Price मिलेगी
जब आप आपके Phone से Hard Reset करके सभी Data Delete कर देते हो उसके बाद आपको आपके Phone को अच्छे से साफ करना है ताकी उसकी Condition थोडी अच्छी लगे, बहोत सारे लोग ऐसे होते है वो Phone को Clean किये बिना ही Phone बेचने जाते है और उसकी वजह से उनको Phone की Price थोडी कम मिलती है ।
मे मान के चलता हु की जब आपने आपके पुराने Phone का Box बचाके रखा है अब आपको आपके Phone की सभी Accessories जैसे की Charger, Ear Phones और Back Cover वो सब Box मे रख देनी है जिससे भी आपको Phone की Price ज्यादा मिलले मे मदद मिलेगी ।
मुझे आशा है आपको मैने जो आपको Phone बेचने से पहले करने वाली 10 चीजो के बारे बताया उससे आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा और अगर आपको लगता है इस Guide मे कोइ बात रह गयी है तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और इस Guide को अपने पहेचान वालो के साथ Share करना ना भुले ताकी वो Phone बेचने से पहले ये गलती ना करे ।