Android Phone मे GIF कैसे बनाये | GIF क्या होता है?

Last Updated On:

Android Phone मे GIF कैसे बनाये

आपने कभी ना कभी अपने Phone मे कोइ Animated GIF तो देखी ही होगी जो है तो Video जैसा लेकिन उसमे आवाज नही होती है और आपके मन मे ये सवाल जरुर आया होगा की Android Phone मे GIF कैसे बनाये या फिर GIF क्या होता है या फिर GIF को हिंदी मे क्या कहते है

अगर आपके मन मे भी ये सारे सवाल आ रहे है तो आप इस Guide को आखिर तक पढे क्योंकि आपको मे इस Post मे GIF की पुरी जानकारी देने वाला हु जिससे आपको GIF के बारे मे ऐसी बातो के बारे मे जानने को मिलेगा जो आपने कभी सुनी या पढी नही होगी ।

इससे पहले की आपको मे बताउं की Android Phone मे GIF कैसे बनाये आपको मे GIF के Basics के बारे मे थोडी जानकारी दे देता हु जैसे की GIF क्या होता है, GIF को हिंदी मे क्या कहते है, GIF का Full Form क्या होता है

GIF क्या होता है | GIF का Full Form क्या होता है?

GIF का Full Form Graphics Interchange Format होता है । GIF एक ऐसी File Type है जो एक Video ही है लेकिन उसमे कोइ भी Voice नही होता है और वो Video Unlimited Times Repeat होता रहता है ।

GIF मे बहोत सारी Images को Video मे Convert कर दिया जाता है लेकिन उस Video मे कोइ भी Sound नही दाला जाता और Images को Unlimited Times Repeat किया जाता है । उसे हम GIF के नाम से जानते है ।

Android Phone मेGIF कैसे बनाये?

क्या आपको पता है की आप आपके Android Phone मे बडी ही आसानी से खुद का GIF बना सकते हो । आप Videos या फिर Images दोनो का इस्तेमाल करके आप आपके Android Phone मे आपकी खुद की GIF बना सकते हो ।

Android Phone मे GIF बनाने के लिये क्या क्या जरुरी है?

आपके पास एक Android Phone होना चाहिये जिसमे Internet Connection हो । आपको मे जो सबसे पहले जो तरीका बताने वाला हु उसमे आप Internet Connection की जरुरत नही पडेगी और आप बिना Internet के आपके Phone मे GIF बना सकोगे ।

[2 Ways] Android Phone मे GIF कैसे बनाये

Android Phone मे GIF बनाने के बहोत सारे तरीके Available है जिसकी मदद से आप GIF बना सकते हो । आज आपको मे 2 GIF बनाने के आसान तरीको के बारे मे बताने वाला हु जिससे आपको GIF कैसे बनाये सवाल का सटीक जवाब मिल जायेगा ।

WhatsApp का Use करके GIF कैसे बनाये । WhatsApp पे GIF कैसे बनाये

अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आप बहोत ही आसानी से बिना कोइ दुसरी App का इस्तेमाल किये GIF बना सकते है वो भी कुछ ही Simple Steps मे और आप उसे कही पे भी Share कर सकते हो ।

[STEPS] WhatsApp का Use करके GIF कैसे बनाये । WhatsApp पे GIF कैसे बनाये
WhatsApp का Use करके GIF कैसे बनाये
WhatsApp का Use करके GIF कैसे बनाये । WhatsApp पे GIF कैसे बनाये
  • सबसे पहले आप आपके Phone मे WhatsApp Open करे
  • उसके बाद आप किसी के Chat Section मे जाके Media वाले Symbol पे Click करे
  • अब आपको वो Video Select करना है जिसकी आप GIF बनाना चाहते
  • आप उस Video को 6 Seconds तक Crop कर ले क्योंकि आप 6 Seconds से ज्यादा Time वाले Video को GIF नही बना सकते
  • जैसे ही आप 6 Seconds तक का Video Crop कर लोगे आपको GIF का Option दिखाइ देगा, आप उसपे Click करे और Send पे Click करके GIF Send कर दे
  • अब आपकी GIF आपके Phone मे Storage>WhatsApp>Media>WhatsApp Animated Gifs>Sent वाले Folder मे Save हो जायेगी और आप उसे दुसरी जगह Copy करके जिसको चाहो वो GIF Send कर सकते हो ।

GIF Maker App का Use करके GIF कैसे बनाये । Photo को Animation कैसे बनाये

अगर आप आपके कुछ Favourite Photos को GIF मे Convert करना चाहते हो तो आप WhatsApp का Use करके नही बना सकते, उसके लिये आपको GIF Maker App Install करनी होगी जिसकी मदद से आप Photos को GIF मे Convert कर सकते हो ।

मुझसे बहोत सारे पहचान वाले पुछते है की हम Photo को Animation कैसे बनाये या फिर Photos की मदद से GIF कैसे बनाये तो उन सभी को मे बताता हु की आप GIF Maker App Install कर लो और उनको मे नीचे दिये गये Steps Follow करने कहता हु जिससे वो आसानी से Photos को Animation बना सके ।

GIF on GIPHY App का Use करके GIF कैसे बनाये । Photo को Animation कैसे बनाये

GIPHY सबसे Easy to Use GIF Maker App है जिसकी मदद से हम हम Photos से GIF बना सकते है या फिर Photo को Animation बना सकते है और GIF बनाने से Steps इतने Easy है की जिसको भी Android Phone Use करना आता हो वो आसानी से GIF बना सकता है ।

[STEPS] GIF on GIPHY App का Use करके GIF कैसे बनाये । Photo को Animation कैसे बनाये
GIF on GIPHY App का Use करके GIF कैसे बनाये
  • सबसे पहले आपको Play Store से GIF on GIPHY App Install करना है
  • अब आप अपने Phone मे GIPHY App Open करे और आप Get Started पे Click करे
  • आपको Sign Up करने के लिये बोला जायेगा, आपको Signup करना हो तो आप कर सकते हो वरना x पे Click करके आप उसे Close कर दे
  • सबसे उपर Right Side पे आपको + Create का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
  • आपसे Camera और Storage की Permission मांगी जायेगी उसे आप Allow Camera Access पे Click कर के Permission दे दिजिये
  • जब आप Permission दे दे उसके बाद आप I Agree पे Click करके GIPHY की Terms Accept कर ले
  • अब आप एक Video बनाये या फिर आप Gallery मे से एक Video या फिर Image Choose करे जिसे आप GIF मे Convert करना चाहते हो
  • अगर आपने कोइ Image Choose की है तो आपको उस Image मे कुछ Stickers Add करने होंगे तभी आप Photo से GIF बना सकते हो
  • अब आप उसमे जो भी Filter या फिर Editing करना चाहते हो वो करके -> Button पे Click करे
  • कुछ ही Seconds मे आपकी GIF बन जायेगी
  • अब आपको Share GIF पे Click करना है और उसके बाद Save GIF पे Click करके GIF को Save कर ले ।

FAQs (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल):

GIF को हिंदी मे क्या कहते हैं?

GIF का हिंदी मे ये होता है की एक Short Video जिसमे Audio नही है और वो Video या फिर एक से ज्यादा Images का समुह जो Unlimited Time Repeat हो रहा हो ।

Animated का मतलब क्या होता है?

Animated का मतलब ये होता है की एक Image या फिर Images का समुह जो हमेशा बदलता (हिलता) रहता हो या फिर Images का जीवंत समुह जो Change होता रहता हो ।

GIF बनाने के लिये सबसे अच्छी एप कोनसी है

अगर आप GIF बनाना चाहते हो तो GIPHY App सबसे Best GIF Maker App है जिसकी Help से हम कुछ ही Click मे GIF बना सकते है जिसके Steps मैने उपर बताये है ।

Conclusion

जैसे जैसे Internet का Use बढ रहा है वैसे वैसे GIF का Use भी बढ रहा है क्योंकि हम आसानी से बहेतरीन GIF बना सकते है और वो बहोत Entertain भी करती है अगर Funny GIF बनायी जाये ।

बहोत सारी GIF Maker App मैने Try की है उन सभी मे से मुझे GIPHY सबसे ज्यादा पसंद है और अगर आप Videos से GIF बनाना चाहते हो आप WhatsApp का Use करके GIF कैसे बनाये वाला तरीका Use कर सकते हो ।

 मुझे आशा है की इस Article मे आपके सभी सवाल जैसे की Phone मे GIF कैसे बनाये, GIF का मतलब क्या होता है या फिर GIF क्या होता है, Photo को Animation कैसे बनाये जैसे सभी सवालो के जवाब मिल गये होंगे । अगर आपको लगता है की हमसे कोइ जानकारी Miss हो गइ है तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और इस Article को अपने दोस्तो-रिस्तेदारे के साथ Share करना ना भुले ।

Rate this post

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Read More
Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Read More
Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Read More

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?