अब तक का सबसे सस्ता फोल्डेबल 5G स्माटफोन Samsung Galaxy Z Flip 3 जानिए क्या है असली कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 3 Review: क्या आप ही एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं और किसी अच्छी डील या फिर ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है 95999रु का फोल्डेबल स्माटफोन क्योंकि सैमसंग की तरफ से सिर्फ और सिर्फ 12000 आप अपना बना सकते हैं ।
Samsung Galaxy Z Flip 3 Flipkart Offers
हालांकि मार्केट में सैमसंग कंपनी के काफी सारे मोबाइल उपलब्ध है लेकिन Samsung Galaxy Z Flip 3 मोबाइल को बहुत स्पेशल माना गया है ,चलिए पहले सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3 स्मार्टफोन के ऑफर जानने से पहले हम आपको इस फोन की कुछ खासियत और फीचर्स के बारे में बता देते हैं ।
Samsung Galaxy Z Flip 3 Features
- Camera :12MP Wide 12MP Ultra wide
- Battery: 3,300mAh
- Memory: 8GB
- Storage: 256GB / 128GB
- Processor:Qualcomm Snapdragon 888 Octa-core
- Screen Size :Main Screen : 17.03cm (6.7″) Dynamic AMOLED 2X (2640 x 1080) Cover Screen : 4.82cm (1.9″) Super AMOLED (260 x 512)
तो अभी अपने ऊपर Samsung Galaxy Z Flip 3 के फीचर्स के बारे में जाना तो अब हम यह बात कर लेते हैं कि फ्लिपकार्ट में इस फोन के लिए क्या ऑफर है जिससे कि आपको यह फोन मार्केट से सत्ता पड़ सकता है ।
Samsung Galaxy Z Flip 3 Offer Detail
दरअसल Samsung Galaxy Z Flip 3 8 GB राम और 128GB स्टोरेज के साथ 5G फोल्डेबल स्माटफोन है और इस मोबाइल को जहां अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म में 95999 रुपए पर लिस्ट किया गया है वही फ्लिपकार्ट पर ऐसे 69999 रुपए लिस्ट किया गया है इसका फायदा उठा सकते हैं ।
साथ-साथ आप बैंक के ऑफर को भी इसमें लगा सकते हैं क्रेडिट कार्ड पर 10% की छूट के साथ-साथ आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर ₹750 तक की छूट मिल रही है ।
इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको यह फोन ₹20000 कम करके आपको मिल सकता है हालांकि इस ऑफर में कुछ टर्म एंड कंडीशन भी अप्लाई है लेकिन फिर भी 20000 तक छूट आपको सीधे मिल रही है ।