Important Documents Save करने के लिये आ गइ Google की नयी Stack App- जाने पुरी जानकारी
Google के द्वारा अपने जरुरी Documents को Save और जरुरत पडने पर इस्तेमाल करने के एक नयी App Launch की गइ है जिसका नाम Stack है ।
अगर बात करे की इस App मे हमारे Documents Safe रहेंगे की नही तो आपको मे बतादुं की Stack Application Google के द्वारा बनाया गया है और Google बहोत ज्यादा Secured है जब तक User कोइ गलती ना करे तब तक कोइ भी Data Leak होने का कोइ Chance नही है ।
आप Stack Application मे कोइ भी Document अच्छे से Scan करके Save कर सकते हो और जब आपको उन Documents की जरुरत हो तब आप उसे इस्तेमाल कर सकते हो ।
Stack Application अभी Only US के लिये Available करायी गयी है और आने वाले कुछ ही समय मे भारत के लिये भी Available हो सकती है तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो ।
अगर आप United States (US) मे रहते हो तो आप Google Play Store से Stack Search करके Install कर सकते हो ।
Google समय समय पर ऐसी Applications Launch करता रहता है जो की Users के लिये बहोत ज्यादा Useful होती है उन सभी Apps मे अभी एक ओर App जुड गइ है जो हमे बहोत काम आने वाली है ।
Stack एक Scanner Application है जिसकी मदद से आप आपके Documents को बहोत ही अच्छी Quality मे Scan कर सकते हो और सबसे important बात आपका Document Google की Security की देखरेख मे है ।
आप Stack App मे जो भी Documents Scan करके रखते हो उसको आप जरुरत पडने पर Extract भी कर सकते हो । Stack App का ये Feature हमे बहोत ज्यादा Helpful साबित होगा क्योंकि आप Documents Extract करके कही पे भी Save कर सकते हो और आप चाहो को किसी को Email या फिर कोइ दुसरे माध्यम से भेज सकते हो ।
आपको Stack App मे Search का Option भी मिलता है जिसकी Help से आप कोइ भी Documents को Search कर सकते हो ।
Security को ध्यान रखते हुए आप Stack App को Face फिर Fingerprint से Lock भी कर सकते हो ताकी आपके अलावा कोइ ओर Stack App Open ना कर पाये ।
अगर किसी वजह से आपके Phone से Stack App Delete हो जाये तब भी आपको चिंता करने की जरुरत नही है क्योंकि Stack App आपके सारे Documents की Copy Google Drive मे भी Save करता है ताकी आप उसे Recover कर सको ।
Stack Application अभी सिर्फ United States के लिये ही Available है और ये एक Experimental App है इसलिये ye Application Officially Worldwide कब Launch होगी उसकी कोइ भी जानकारी नही दी गइ है लेकिन इसके Features को ध्यान मे रखते हुए ये जरुर लगता है की ये जल्द ही भारत मे आने की संभावना है ।
अगर Stack App भारत मे आ गइ तो क्या आप इसे इस्तेमाल करोगे ये हमे नीचे Comment करके बता सकते हो और ये App आपके कोइ दोस्तो या फिर रिस्तेदारो के काम आ सकती हो तो आप उनके साथ ये Article जरुर Share करे ।