Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाए (Daily 8000+ Rs.)

अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हो तो आज मे आपको बताने वाला हु की Upstox से पैसे कैसे कमाए और Upstox Refer And Earn Program के बारे मे विस्तार से बताने वाला हु तो इस Article को आखिर तक जरुर पढे ।

आपने बहुत सारी Apps , Websites को देखा होगा जिसके जरिये आप Online Earning कर सकते हो लेकिन आज मे आपको ऐसी App के बारे मे बताने वाला हु जिससे आप एक Refer करके 1200रु तक कमा सकते है ।

अगर आप सिर्फ़ एक को भी इसमे Join करवाते हो तो आपको उसके लिये 800रु तो 100% मिलेगा और उससे भी अच्छी बात ये है की आपको Upstox का Account बनाने के लिये एक रुपया भी खर्च करना नही पडता है ।

Upstox क्या है ?

Upstox एक बहुत ही ज्यादा Popular Trading Platform है जिसकी मदद से आप Indian Stock Market मे Trade कर सकते हो वो भी बिना कोइ Extra Charges के ।

Upstox मे अभी तक 2 Millions लोग जुड चुके है और Upstox मे आपको Stocks ETFs, IPOs, MFs, Gold मे Invest करने का Options मिलता है उससे से भी बडी बात आपको उसमे कम Charges के साथ साथ High Level Security भी देखने को मिलती है ।

Upstox आपको Website और App दोनो मे Service प्रदान करता है जिसकी मदद से आप एक Click मे Trade या फ़िर Investment कर सकते हो उसके अलावा आपको Upstox मे Charts भी दिखने को मिलेगा जिससे आप आसानी से अनुमान लगा सकते हो की आपको किस Stocks मे फ़ायदा होने वाला है ।

Upstox मे Account बनाने के लिये क्या क्या चाहिये ?

अगर आप Upstox मे Account बनाने का सोच रहे हो आपको कुछ चीजों की जरुरत पडने वाली है जिसे आप अपने पास रखे ताकी आपको Upstox मे Account बनाते समय पर उसको ढुँढना ना पडे ।

Upstox एक Government Registered Company है जिसकी Ads आपने TV पे भी देखी होगी इसलिये इस बात मे कोइ दो राहे नही है की आपके Documents पुरी तरीके से Safe है ।

  1. आपके पास PAN Card होना चाहिये
  2. आपके पास Aadhaar Card का होना अनिवार्य है
  3. आपके पास Aadhaar Card से Linked Mobile Number होना चाहिये
  4. आपके पास Bank Account होना जरूरी है

Upstox से पैसे कैसे कमाए ? ( Daily 8000रु से भी ज्यादा)

अगर आप ये सोच रहे हो की Upstox से पैसे कैसे कमाए तो मे आपको Upstox Referral Program के बारे मे बताने वाला हु जिसकी मदद से आप Daily 8000रु या फ़िर उससे भी ज्यादा की Earning कर सकते हो ।

Upstox Referral Program क्या है ?

अब मे आपको Upstox Referral Program Full Guide in Hindi या फ़िर Upstox Referral Program क्या है उसके बारे मे Details मे बताने वाला हु जिसकी मदद से आप दिन का 8000रु या फ़िर उससे भी ज्यादा की Earning कर सकते हो वो भी विना एक पैसा लगाये ।

Upstox से Earning करने के लिये सबसे पहले Upstox के जरिये Demat Account Open करना पड़ेगा जिसके लिये फ़िलहाल आपको कोइ भी Charges नही देना है लेकिन अगर आप अभी Upstox मे Account नही बनाते हो तो बाद मे आपको उसके लिये Charges भी देना पड सकता है ।

आपको Upstox मे हरेक Refer का 800रु से लेकर 1200रु मिलेगा । अगर आपके द्वारा कोइ Upstox का Account बनाता है तो उनका KYC Complete होते ही आपको 800रु आपके Bank Account मे मिल जायेगा ।

अगर आप दिन मे 10 लोगो को Upstox के जरिये Demat Account Open करवाते हो तो आपको उससे 8000रु भी कमा सकते हो और अगर 10 Account नही बनवा सकते हो तो आप 5 तो आराम से बना ही लोगे ।

Upstox Referral Program कुछ ही समय के लिये उपल्बध है इसलिये आप इसका जितना फ़ायदा उठा सके उठा लो क्योंकि बाद मे आपको Demat Account Open करने का Charges भी देना पडे तो अभी इस Free Offer का फ़ायदा जरुर उठाये ।

यह भी पढ़ें

👉 Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye?

Upstox मे Account कैसे बनाये ?

  1. सबसे पहले आपको यहॉ से Upstox की App को Install कर लेना है

2. उसके बाद आपको आपका Mobile Number डाले और Sign Up With Mobile Number पे Click करे

2. उसके बाद आपको आपका Mobile Number डाले और Sign Up With Mobile Number पे Click करे

अब आपके Mobile पे 6 आकडों का OTP आयेगा उसे डाल के Continue पे Click करे

अब आपके Mobile पे 6 आकडों का OTP आयेगा उसे डाल के Continue पे Click करे

अब आपको 6 अंको का एक PIN डाले और Continue पे Click करे

अब आपको 6 अंको का एक PIN डाले और Continue पे Click करे

उसके बाद आप उस 6 अंको के PIN को Confirm करने के लिये फ़िर से डाले और Continue पे Click करे

उसके बाद आप उस 6 अंको के PIN को Confirm करने के लिये फ़िर से डाले और Continue पे Click करे

अब आप Email डाले और Update पे Click करे और Get OTP पे Click करे

आपके Email पे एक OTP आया होगा उसे डाल के Continue पे Click कर दे

आपके Email पे एक OTP आया होगा उसे डाल के Continue पे Click कर दे

अब आपके सामने Next Page Open होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आप आपके पास Aadhaar Card और PAN Card रख ले तो वहा आपको Continue पे Click करे

अब आपके सामने Next Page Open होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आप आपके पास Aadhaar Card और PAN Card रख ले तो वहा आपको Continue पे Click करे

अब आपको आपके PAN Card का Number और Date Of Birth डाल के Next पे Click करे

अब आपको आपके PAN Card का Number और Date Of Birth डाल के Next पे Click करे

उसके बाद आपको आपकी Personal Details डाले और Terms & Conditions के Box को Tick करके Continue पे Click कर दे

उसके बाद आपको आपकी Personal Details डाले और Terms & Conditions के Box को Tick करके Continue पे Click कर दे

अब आपके सामने Next Page Open होगा वहा आपको बताया जायेगा की आपको कितने रु का Stock मिल रहा है वहा आप I Want a Stock For * पे Click करे

अब आपके सामने Next Page Open होगा वहा आपको बताया जायेगा की आपको कितने रु का Stock मिल रहा है वहा आप I Want a Stock For * पे Click करे

आपको Digilocker को Upstox के साथ Connect करना है इसके लिये आपको Connect Now पे Click करके Proceed पे Click कर दे

अब आपको आपके Aadhaar Card Number डालना है और Next पे Click कर दे

अब आपको आपके Aadhaar Card Number डालना है और Next पे Click कर दे

आपके Aadhaar Linked Mobile Number पे एक OTP आया होगा उसे डाल के Continue पे Click करे

आपके Aadhaar Linked Mobile Number पे एक OTP आया होगा उसे डाल के Continue पे Click करे

अब आपके सामने एक Popup आयेगा वहा पे आपको Allow करना है

अब आपके सामने एक Popup आयेगा वहा पे आपको Allow करना है

अब आपके सामने Next Page Open होगा जिसमे आपको आपकी Signature करनी है और Continue पे Click कर दे

उसके बाद आपको एक Live Selfie लेनी होगी जिसके आपकी Identity Confirmed हो सके उसके लिये आपको Continue पे Click करके Allow पे Click करना है

जैसे ही आप Got it पे Click करेगे आपके सामने Camera चालु हो जायेगा वहा आपको Accept पे Click करके आपकी एक Selfie लेनी है

उसके बाद आपकी Selfie मे आपका Face सही से नही दिख रहा हो तो Retake Photo पे Click करे या फ़िर Continue पे Click कर दे

उसके बाद आपकी Selfie मे आपका Face सही से नही दिख रहा हो तो Retake Photo पे Click करे या फ़िर Continue पे Click कर दे

अब आपको आपके Bank की Details जैसे की नाम, Account Number, IFSC Code डालना है और Continue पे Click कर देना है

अब आपको आपके Bank की Details जैसे की नाम, Account Number, IFSC Code डालना है और Continue पे Click कर देना है

उसके बाद आपको Signup For Free वाले Option को Select करना है और Continue पे Click करना है

उसके बाद आपको Signup For Free वाले Option को Select करना है और Continue पे Click करना है

अब आपको Continue पे Click कर देना है

अब आपको Continue पे Click कर देना है

उसके बाद आपको No, I Will Do It Later को Tick करना है और Continue पे Click कर देना है

उसके बाद आपको No, I Will Do It Later को Tick करना है और Continue पे Click कर देना है

अब आपको 3 Nominee Add करने के लिये बोला जायेगा वहा पे Nominee Add करना चाहते हो तो कर सकते हो या फ़िर I’ll Do It Later पे Click कर देना है

अब आपको 3 Nominee Add करने के लिये बोला जायेगा वहा पे Nominee Add करना चाहते हो तो कर सकते हो या फ़िर I’ll Do It Later पे Click कर देना है

उसके बाद आपको Sign In With Aadhaar OTP वाले Section पे Click करना है

उसके बाद आपको Sign In With Aadhaar OTP वाले Section पे Click करना है

अब आपको ESIGN NOW पे Click करके Proceed to eSign पे Click करे

अब आप नीचे दिख रहे Sign in के Button पे Click करे

अब आप नीचे दिख रहे Sign in के Button पे Click करे

उसके बाद आपको आपका Aadhaar Card Number डाल के Send OTP पे Click करे

उसके बाद आपको आपका Aadhaar Card Number डाल के Send OTP पे Click करे

अब आपको OTP डाल के Verify OTP पे Click करना है

अब आपको OTP डाल के Verify OTP पे Click करना है

अब आपको कुछ भी करने की जरुरत नही है क्योंकि अब Upstox Team आपके द्वारा दी गइ Details को Verify करके आपका Upstox का Account Activate कर देंगे

अब आपको कुछ भी करने की जरुरत नही है क्योंकि अब Upstox Team आपके द्वारा दी गइ Details को Verify करके आपका Upstox का Account Activate कर देंगे

जैसे ही आपका Upstox Account Activate हो जायेगा आपको Upstox की Login Details आपके Mobile Number – Email दोनो पे भेज दी जायेगी जिससे आप Upstox मे Login कर सकते हो ।

Upstox पे अपनी Refer Link कैसे निकाले ?

जैसे ही आपका Upstox Account Activate हो जाये आपको आपकी Login Details डाल के Login कर लेना है उसके बाद ही आप Upstox से Refer Link निकाल के Referral Program के जरिये पैसे कमा सकते है ।

  1. सबसे पहले आपको Upstox App Open कर लेना है
  2. Right Side पे उपर आपको Profile का एक Symbol देखने को मिलेगा उसपे Click करे
  3. उसके बाद आपको Refer And Earn का Option दिखेगा उसपे Click करे
  4. अब आपके सामने Refer And Earn का Dashboard Open हो जायेगा
  5. उसके बाद आपको Share पे Click करना है
  6. आपके सामने बहुत सारे Options आ जायेगा जहा से आप आपकी Upstox की Refer Link Share कर सकते हो वहा से आप आपके मनपसंद तरीके को पसंद करे या फ़िर Copy पे Click करके Upstox की Refer Link Copy कर सकते हो ।

Upstox की Referral Earning को Withdraw कैसे करे ?

आप Upstox Referral Program के जरिये जितनी भी Earning करेगे उसे आप Directly आपके Bank Account मे ले सकते हो ।

  1. सबसे पहले आपको Upstox App Open कर लेना है
  2. Right Side पे उपर आपको Profile का एक Symbol देखने को मिलेगा उसपे Click करे
  3. उसके बाद आपको Refer And Earn का Option दिखेगा उसपे Click करे
  4. अब आपके सामने Refer And Earn का Dashboard Open हो जायेगा
  5. उसके बाद आपको Your Earnings & Referrals पे Click करना है
  6. आपको वहा पे Withdrawable वाले Section मे आपको आपकी Earning दिखेगी उसे आप Place Withdrawal Request पे Click करके Withdrawal ले सकते हो ।

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या Upstox SEBI Registered है ?

जी हा, Upstox (RKSV) SEBI (Securities & Exchange Board of India) मे As a Stockbroker Registered है और उसके अलावा वो NSE, BSE, MCX Exchanges के Member भी है ।

क्या Upstox Safe है ?

हा, Upstox पुरी तरीके से Safe और एक Reputed Discount Broker है । Upstox मे Ratan Tata और Tiger Global के द्वारा Fund किया गया है तो आप समज ही सकते हो की Upstox कितना Safe है ।

क्या Upstox Refer And Earn Safe है ?

जैसे की मैने आपको उपर बताया Upstox एक Registered Company है तो Upstox Refer And Earn Program भी Safe है उसमे कोइ दो राहे नही है इसलिये आप बिना कोइ Tension के Upstox Refer And Earn का फ़ायदा उठा के पैसे कमा सकते है ।

Upstox Refer And Earn Program से कितने पैसे कमा सकते है ?

Upstox Refer And Earn Program से पैसे कमाने की कोइ Limit नही है आप जितना चाहो उतना कमा सकते हो । आप Upstox Refer And Earn Program मे जितना चाहो उतना Refer कर सकते हो और आप Unlimited पैसे कमा सकते है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने जाना की Upstox क्या है, Upstox मे Account कैसे बनाये, Upstox Referral Program क्या है, Upstox से पैसे कैसे कमाए फ़िर भी आपको कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आप इस Article को अपने दोस्त-रिश्तेदार के साथ Share करे ताकी वो कुछ पैसे कमा सके या फ़िर कुछ Investment कर सके ।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment