Android App Developer कैसे बने और नौकरी कैसे पाएं?

Android App Developer Kaise Bane

Android Developer कैसे बने? क्या आप Android App Developer बनने का मन बना रहे हो? अगर हां तो पहले इस लेख को एक बार ज़रुर पढ़े ।

Android Developer अपने कौशल का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की Android App को Develop यानी की बना के लाखो मे कमाई कर सकता है ।

लेकिन अगर आपको Coding मे Interest नहीं है तो आप इस लेख को अभी छोड़ के चले जायें क्योंकि Android App Developer बनने का आपका Decision ही गलत है ।

Table of Contents

Android App Developer कैसे बने?

एक Android App Developer बनने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना होगा:

Android App Developer बनने के 7 STEPS
Android App Developer बनने के 7 STEPS

STEP 1 : Android App Development के बारे में जानें

Android App Developer बनने का सबसे पहला Step यही है की आपको Android App Development के बारे मे अच्छे से सीखना होगा उसके लिये आप कोई भी Online Course कर सकते हो, मैने आपको नीचे अच्छे एवम Free Android Development Courses के बारे मे बताया है ।

आप उस Courses करके Android App Development के बारे मे अच्छी खासी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

STEP 2 : Coding करना सीखें

Android Apps बनाने के लिये आपको Programming Languages की जानकारी होना अनिवार्य है और उसके लिये आपको Coding करना सिखना होगा तभी आप Android App का Code लिख पायेंगे ।

Android App Development करने के आपको कौन कौन सी Programming Languages सीखनी होगी उसके बारे मे मैने आपको नीचे पुरी जानकारी दी है आप उसको पढ सकते हो ।

STEP 3 : Android App Development Software को सीखें

Android App Develop करने के लिये आपको Android App Development के Software का इस्तेमाल करना होता है इसलिये आपको Android App Development के लिये जरूरी Software को अच्छे से चलाना सीखना होगा तभी आप एक अच्छी Android App बना सकेंगे ।

STEP 4 : Android App बनायें

एक बार जब आप Android App Development के लिये ज़रुरी Programming Languages और Android App Development Software को अच्छे से सीख जाये उसके बाद आप एक Basic और Simple Android App बनायें ।

उस App को बनाने का Experience लेने के बाद आप जो App बनाना चाहते हो उसके हिसाब से उसकी Development Start करें और जरुरत के हिसाब से अपनी एक Perfect App बनाए।

STEP 5 : बनाई हुई App मे कमीयां ढुंढे और उसे Fix करें

कोइ भी Android App बनाने के बाद सकते पहला काम यही होता है की आप आपकी बनाई हुई App का अच्छे से Testing करके उसमे कमीयां ढुंढे और उसके बाद उस कमी के हिसाब से अपनी Android App के Code मे बदलाव करके उस कमी या Bugs को Fix करें ।

उसके अलावा आप इस बात का ख़ास ध्यान रखें की आपकी बनाई हुई App में कोई भी Security Bugs ना हो जिसकी वजह से आपका Android Phone Secure रहें

STEP 6 : अपनी Android App को Publish करें

एक बार आप अपनी Android App की अच्छे से Testing करके उसमे कोई भी Bugs नही है उसकी पुष्टि कर लें आप उसे Android Play Store पे Publish कर सकते हो या अगर आपने किसी के लिये यह App बनाई है तो आप उसको Android App भेज सकते हो ।

STEP 7 : अब आप एक Android App Developer बन चुके हो

अब आप एक Android App Developer बन चुके हो लेकिन आपको एक अच्छे Android App Developer बनने के लिए लगातार Practice और जो भी नया सीखने को मिले उसे सीखते रहना है तभी आप लंबे समय तब Android App Development के जरिये पैसे कमा सकते हो ।

Android App Developer बनने के लिए Course

अगर आप Android App Developer बनना चाहते हो तो आपको वैसे तो Course से ज्यादा खुद के Experience और लगातार Practice ही आपको एक अच्छा Android App Developer बना सकता है ।

लेकिन उससे पहले आपको Android App Developer बनने के लिए Android App Development का Knowledge तो होना ही चाहिए उसके लिए आपको कोई ना कोई Course तो करना ही पडेगा चाहे आप Free Course करो और या फिर Paid Course ।

अगर आपको Android Development का Free Course करना है तो आपके लिए मैंने एक बहोत ही बढ़िया YouTube Video Find किया है जो की हमारे Harry भाई ने बनाया है जिसे आप देख सकते हो ।

Source: Code With Harry YouTube Channel

Android App Development करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

  • Google द्वारा प्रदान किया जाने वाला Android App Development Fundamentals कोर्स एक अच्छा विकल्प है। यह कोर्स आपको Android App Development की Skills सिखाता है, जिसमें Programming Languages , Android Studio का उपयोग, और Android App Development के लिए आवश्यक अन्य Skills भी शामिल हैं।
  • Udemy, Coursera, और अन्य प्लेटफॉर्म पर कई Online Courses भी Available हैं जो Android App Development को सिखने वाले नये यानि की Beginner Android App Developers के लिए Design किए गए हैं लेकिन उन सभी मे जयादातर Courses Paid होते है इसलिये आपको इसके लिये पैसे खर्च करने पडेंगे।
  • YouTube पे भी आपको बहुत सारे Android App Development Courses मिल जायेगा जहा से आप Android App Development Free मे सिख सकते हो ।

Android App Developer बनने के लिये कौन सी Degree करें?

उपर दिये गये Courses के अलावा नीचे दिये गये कुछ Courses या Degree है जो आप Android App Developer बनने के लिए कर सकते हैं:

Android App Developer बनने के लिये कौन सी Degree करें?
Android App Developer बनने के लिये कौन सी Degree करें?
  • BCA और MCA
  • BE in Information Technology
  • Information Technology Engineering (IT)
  • BE in Computer Science and Engineering
  • BSc in Information Technology
  • BSc in Computer Science

Android App Developer बनने के लिए सबसे अच्छे Online Course कोर्स कौन से हैं?

Android App Developer बनने के लिये आपको मैने उपर कुछ Courses Suggest किये है उसके अलावा आप एंड्रॉइड डेवलपर बनने के लिए सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स कौन से हैं यह जानना चाहते हो तो नीचे आपको मैने Android App Development के सबसे अच्छे Online Course की List दी है जिससे आप Android App Development सीख सकते हो:

  • Udacity Android Developer Nanodegree: यह Course मे आपको Android App Develop करके के आवश्यक सभी Skills को सिखाया जायेगा ।
  • Coursera Android App Development with Kotlin Specialization: यह Course मे आपको Kotlin का उपयोग करके Android App Develop करना सिखाया जायेगा ।
  • Udemy Android Development for Beginners: अगर आपको Android App Development के बारे मे कुछ भी जानकारी नही है तो आप इस Course के माध्यम से Android App Development के Basics के साथ साथ एक अच्छी Android App बनाना भी सीखेंगे ।

Android App Developer बनने के लिए मुझे किन Skills की आवश्यकता है?

अगर आपको Android App Developer बनना है तो आपके अंदर नीचे दिए गई Skills होनी ही चाहिये मतलब की आपको नीचे दी गई Skills को सिखना पडेगा:

  • Education Requirement: वैसे तो एक Android App Developer मे उनकी Skills को देखा जाता है नाकि उसके Educations को लेकिन फिर भी अगर आपने एक Authorized Institute या फिर सरकार मान्य Private Education Center से Android Development का Course किया है तो आपको अग्रता मिल सकती है
  • Technical Skills : अगर आप एक Android App Developer बनना चाहते हो तो आपके पास नीचे दिए गये Technical Skills का होना अनिवार्य है:
    • Programming Languages: Android App Development के लिए Kotlin या Java,  C, C++, Python, SQL, HTML और XML Programming Languages का इस्तेमाल किया जाता है इसलिये आपको इन सभी का Knowledge होना अनुवार्य है
    • Software Development Tools: Android App Development के लिए आपको Android Studio, Eclipse, या IntelliJ IDEA जैसे Software को अच्छे से सिखना होगा
    • Designing का Knowledge: Android App Development को एक अच्छी, User Friendly और Attractive Apps बनानी होती है इसलिये आपके पास Designing का अच्छा खासा Knowledge होना अनिवार्य है
    • Testing and Debugging: Android App Development के लिए आपको Testing और Debugging मे महारत हांसील करनी पडेगी कयोंकी आप तभी Android Apps मे कमीओ को ढुंढ के उसको सही कर पायेंगे ।
  • लगातार सिखते रहने की इच्छा: Android App Technology में लगातार परिवर्तन होता रहता है, इसलिए Android App Developer को नई Technology और Skills को सीखने में रुची होनी चाहिए
  • Communication Skills: Android App Developer को अपने काम को अच्छे से अपने Clients को समझाना आना चाइये और उसके लिए एक अच्छी Communication Skills की आवश्यकता होती है

Android App Developer बनने के बाद Career Scope

अगर आप एक अच्छे Android App Developer बन जाते हो तो आपके पास बहुत ही Career Scope Open हो जाते है क्योंकि आप खुद की Android App बनाके तो Publish कर ही सकते हो लेकिन उसके अलावा आप बड़ी बड़ी Company मे Job भी कर सकते हो

Android App Developer के Career Scope:

  • Job: Android App Developer किसी भी बड़ी या छोटी Software Company (टेलिकॉम कंपनियां, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र, आईटी कंपनियां, ई-कॉमर्स कंपनियां) में Employee (कर्मचारी) के रूप में काम कर सकते हैं और आपको अलग अलग प्रकार की Android Apps बनाने का काम दिया जायेगा , जैसे कि Android Games, Social Media Apps, E-Commerce Apps, Company की Personal App और बहुत कुछ।
  • Freelancer: Android App Developer Freelancer के रूप में भी काम कर सकते हैं। वे अपने Clients के लिए उनकी Requirements के हिसाब से उनको Android Apps बना के दे सकते है और उसके बदले एक अच्छी खासी Price Charge कर सकते हो
  • खुद की App बनाकर Publish करना: एक Android App Developer के तौर पे आप खुद की Android Apps बनाके इसको Android Play Store पे Publish करके उसके जरिये पैसे कमा सकते हो
  • दुसरों को Android App Development सिखाना: आप दुसरो को अपने Skills के दम पर Android App Development सिखा सकते हो और अपना खुद का Private Android App Development Center खोल सकते हो ।

Android App Developer बनने के लिए Programming भाषाएं

अगर आप एक Android App Developer बनना चाहते हो तो आपको नीचे दी गई Programming Languages आना अनिवार्य है:

Android App Developer बनने के लिए Programming भाषाएं
Android App Developer बनने के लिए Programming भाषाएं
  • Kotlin
  • Java
  • C
  • C++
  • Python
  • SQL
  • HTML
  • XML

Android App Developer क्या काम करता है?

आप एक Android App Developer है और आप कही पे Job करते हो तो आपको नीचे दिए गये काम करने के लिए कहा जा सकता है:

  • Client की Requirements के हिसाब से Apps को Design और Modify करना
  • एक अच्छी एवम Attractive Apps और User Friendly Apps बनाना
  • Android App के लिये Working Codes को लिखना
  • Android Apps को Test करना और उसमे से कमींया ढुंढ के उसको सही करना
  • App को Publish करना
  • App को Publish करने के बाद Users के Suggestions के हिसाब से उसमे ज़रुरी Updates करना

Free में Android App कैसे बनाए?

अगर आप Free मे एक Simple Android App बनाना चाहते हो तो आपको उसके लिये चिंता करने की जरुरत नही है कयोंकि ऐसे बहुत सारे Platforms है जहा से आप Free मे Basic Android Apps बना सकते हो ।

Free मे Android Apps कहा से बनाये?

अगर आप Free मे Android Apps बनाना चाहते हो तो आप नीचे दी गई Websites पे जाके Free मे Basic Android Apps बना सकते हो:

Free मे Android Apps बनाने की Top 10 Websites:

Free मे Android Apps बनाने की Top 10 Websites
Free मे Android Apps बनाने की Top 10 Websites
  • Appy Pie
  • AppSheet
  • Mobincube
  • Appsmoment
  • AppMakr
  • Appery
  • Caspio
  • Rollbar
  • AppsGeyser
  • GoodBarber

Android App बना के कहा Sell कर सकते है ?

अभी के समय मे बहुत सारे ऐसे Platforms Available है जहा पे आप अपनी खुद की बनाई हुई Applications को Sell कर सकते हो और अच्छा खासे पैसे कमा सकते हो ।

Android App मे कहा पे Sell कर सकता हु ?

  • Google Play Store: यह Android App के लिए सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय Platform है। यहां आप अपना App मुफ्त (इसमे आप Google AdSense की Ads लगा के पैसे कमा सकते हो) या फ़िर Paid में Sell कर सकते हैं।
  • Other app stores: Google Play Store के अलावा, कई अन्य App Stores भी हैं जहां आप अपना App Sell कर सकते हैं। इनमें Amazon Appstore, Samsung Galaxy Store, और Huawei AppGallery शामिल हैं।
  • Directly to users: आप अपना App सीधे Users को Sell कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी Website या Social Media उपयोग कर सकते हैं।
  • App Source Code & App Selling Platforms: अभी के समय मे ऐसे बहुत सारे Platforms Available है जहा पे आप आपकी Android Apps को Sell कर सकते हो।

Android App Developer बनने के लिए मुझे कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए?

अगर आपको Books पढना पसंद है और आप किताब पढ के Android App Development सीखना चाहते हो तो आप नीचे दी गई किताबों को पढ सकते हो:

Android App Development सिखने के लिये सबसे अच्छी किताबें:

  • Android Programming: The Big Nerd Ranch Guide: यह किताब मे आपको एक अच्छी Android App कैसे बनाई जाती है उसके बारे मे सभी जानकारी मील जायेगी।
  • Head First Android Development: यह किताब मे आपको मजेदार और Interactive तरीके से Android App बनाना सिखाया गया है।

Android App Development से जुड़े सवाल जवाब

सवालजवाब
Android App Developer बनने में कितना समय लगता है?Android App Developer बनने में लगने वाला समय आपके Experience और Dedications पे Depend करता है, अगर आपके पास पहले से ही कुछ Coding का Experience है, तो आप कुछ महीनों में Android App Developer बन सकते हैं। यदि आपके पास कोई Coding का अनुभव नहीं है, तो आपको Android App Developer बनने में एक साल या उससे भी अधिक समय लग सकता है।
Android App Developer की सैलरी कितनी होती है?Android App Developer की औसत सैलरी (Average Sellary) उनके Experience और Skills पर Depend करती है, अगर बात करें भारत की तो भारत में Android App Developer की Average Sellary ₹4.5 लाख प्रति वर्ष है। Experienced Android App Developer को ₹10 लाख या उससे अधिक प्रति वर्ष की Sellary मिल सकती है।
Android App Developer बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?अगर आपको एक Android App Developer बनना है तो आपको Programming Languages, Android Studio का Knowledge तो होना ही चाहिए लेकीन उसके अलावा आपके पास Active Internet Connection और एक Computer या फिर Laptop होना चाहिये ।
Android App Developer बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?Android App Developer बनने से लिए आपको Programming Languages, Android Studio और Android App Development सिखना पडेगा।
मैं 12वीं के बाद Android App Developer कैसे बन सकता हूं?अगर आप 12वीं के बाद Android App Developer बनना चाहते हो तो आपको कोई Android App Development का Online या फिर Offline Course करना होगा, उसके अलावा आप YouTube से भी सीख सकते हो।
Android App Develoment सीखने के लिए कितना समय चाहिए?Android App Development सीखने के लिए आपको 3 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है।
क्या मुझे Android App Developer के रूप में नौकरी मिल सकती है?हाँ, अगर आपके पास अच्छा खासा Experience और Skill है तो आपको Android App Developer की नौकरी आसानी से मिल सकती, उसके अलावा आपकी बनाई हुई Android App बहुत ज्यादा Popular हो तो ओर भी अच्छा है।
क्या मैं बिना डिग्री के Android App Developer बन सकता हूं?हाँ, लेकिन लेकिन अगर आपके पास डिग्री है तो आपको दुसरे उम्मीदवारों से ज्यादा Perefference दिया जाएगा और आपको नौकरी मिलने के Chances बढ़ जाते है।
Android App Developer को कितनी डिग्री चाहिए?कोई भी डिग्री, जैसे Computer Sience, Software Engineering, या Mobile Application Development ।
एक ऐप बनाने में कितने दिन लगते हैं?एक App बनाने में कितना समय लगता है यह पुरी तरीक इसे आपके Experience और App की जटिलता (Difficulty) पे Depend करता है उस हिसाब से एक Android App को बनने में 1 दिन से 1 साल तक का समय भी लग सकता है।
क्या Android App Development सीखना आसान है?नहीं, Android App Development जितना दिखता है उतना आसान भी नही है और बहुत ही ज्यादा मुश्किल भी नही है लेकिन इसके लिए आपको अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप एक अच्छे Android App Developer बन सकते हो।
मोबाइल ऐप बनाने में कितने पैसे लगते हैं?अगर आप एक Simple Android App बना रहे हो जिसमे आपको कोई भी जगह से कोई API खरीदनी नही पड रही है तो आप उसे 0रु में भी बना सकते हो और कई Complicated Android App बनाने के लिए लाखो रुपये भी लग सकते है।
प्रति माह एक ऐप चलाने में कितना खर्च होता है?Generally एक Normal Android App को चलाने में लगभग ₹2000 से ₹5000 का खर्च होता है लेकिन अगर आपकी App के लाखो Active Users है तो आपका खर्चा भी लाखों में हो सकता है।
भारत में Android App Developer को Hire करने में कितना खर्च आता है?₹20000 से ₹50000 प्रति माह ।
क्या मैं खुद एक ऐप बना सकता हूं?हाँ, यदि आपके पास Android App Development का Experinece हैं और आपके पास Android App Development के लिए जरुरी सभी Skills है तो आप खुद की एक ऐप बना सकते हो उसमे कोई दो राहे नही है।
खुद ऐप बनाना कितना मुश्किल है?अगर आप एक बहुत ही Simple Android App बना रहे हो तो आप आसानी से ऐप बना सकते हो और अगर आप बहुत Complicated App बना रहे हो तो आपको बहुत ज्यादा मुश्केली का सामना करना पड सकता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की अब आपको Android App Developer कैसे बने उसके Related सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे फिर भी आपके कोई सवाल रह गए है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हो, हमें आपकी मदद करके खुशी होगी और आपका कोई दोस्त-रिश्तेदार Android App Developer बनना चाहता हो तो उनके साथ हमारा यह Android App Developer कैसे बने लेख Share करना ना भूलें।

4/5 - (4 votes)

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Read More
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Read More

Leave a Comment

Recommended Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले

[Latest Trick] Mobile से Virus कैसे निकाले | Mobile से Virus हटाने का तरीका

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?