Android Phone मे Java Games कैसे चलाये । Run Java Games on Android in Hindi

अगर आपने कभी पुराने Simple Phone मे Games खेले होंगे तो आपको पता ही होगा की वो Games कितनी मजेदार होती थी और आपको उस समय के Java Games खेलने मे मजा आता था तो आपको Android Phone मे Java Games कैसे चलाये ये सवाल जरुर हुआ होगा । अगर आपको भी मेरी तरह Android Phone मे पुराने Java Games खेलने है तो आखिर तक इस Guide को पढे ।

जब मेरे पास पुराना Phone हुआ करता था जो की मेरे पापा ने मुझे 2008 मे दिलाया था तब मे अक्शर उसमे Snake वाली Game खेला करता है और मे Sure  हु की जितने भी लोग 25+ उमर के है उन सबने कभी ना कभी Java Games जरुर खेला होगा । तो चलिये आपका ज्यादा समय बरबाद ना करते हुये Android Phone मे Java Games चलाने के तरीको के बारे मे बताता हु ।

JBED का इस्तेमाल करके Android Phone मे Java Games कैसे चलाये (Root Required)

JBED एक बहोत अच्छा Platform है जिसकी मदद से आप आपके Android Phone मे Modern APK की तरह आप Old Java Games चला सकते है लेकिन इसमे Problem है की JBED Android पुराने Version के लिये ही अच्छे से काम करता है । अगर आपको ज्यादा बहेतर Result चाहिये तो आपका Phone Root होना बहोत जरुरी है ।

जब मैने JBED को Try किया तो मुझे ये पता चला की आपके Phone मे Latest Android Version के बजाये अगर Android 4.4 या फिर उसके कम Android Version है तो उसमे JBED का इस्तेमाल करके आप ज्यादा बहेतर तरीके से Java Games का मजा ले सकते हो ।

अगर आपके पास Android 4.4 या फिर उससे Old Version वाला Phone नही है तब भी आप उसमे Java Games चला सकते हो इसलिये आपको JBED वाला तरीका एक बार जरुर Try करना चाहिये क्योंकि की बहोत High Chances है की आपके Phone मे Java Game सही से चल जाये ।

Download

Recovery: अगर आपके Phone मे Custom Recovery जैसे की TWRP Recovery या फिर CWM Recovery Installed है तो आपको नीचे दिये गयी File Download करनी है ।

JBED.zip

जब आप JBED.zip File Download कर ले तब आपको JBED.zip File को आप Memory Card (SD Card) मे Move कर दे ।

Without Recovery: अगर आपके Phone मे कोइ भी Custom Recovery Installed नही है तो आपको आपके Phone मे Java Emulator Install करना होगा जिसकी APK File नीचे दी गइ है वो आप Download कर ले ।

Emulator.apk

आपको Emulator APK File के अलावा नीचे दी गइ .Lib File भी Download करनी है ।

libjdebvm.lib

जब आप इस File को Download कर ले तब आप इसको SD Card ( Memory Card) मे Move कर दे ।

Installing

Recovery: अगर आपके Phone मे Custom Recovery Installed है तो सबसे पहले आपको आपके Phone को Recovery Mode मे Reboot करना है और Install from SD Card से Zip File Install करे । एक बात का ध्यान रखे की आपने JBED.Zip File को Select किया हुआ है और आप Power Button से Ok कर दे ।

बस कुछ ही देर मे आपकी Process Complete हो जायेगी और आपको Installation Complete का Message दिखाइ देगा उसके बाद आप आपके Phone को Reboot कर सकते हो ।

Without Recovery: अगर आपके Phone मे कोइ भी Custom Recovery Installed नही है तो आपको आपके Phone मे emulator की Apk File को Install कर लेना है और उसके बाद आप “libjbedvm.so” File को अपने Phone की System/lib Folder मे Move कर दे ।

lib File को System/lib Folder मे Move करने के आपको एक Root Enabled Browser की जरुरत पडेगी जैसे की Root Browser । जब आप lib File को Move कर ले आपको उस File को Select करना है और Permission पे Click करे । आप वहा Check कर ले की वहा “R-W-RR” वाला Option Tick किया है ।

Reboot

अगर आपने Applications को Manually Install किया है तो आपको lib File को Permission देने के बाद आपके Phone को एक बार Reboot जरुर कर लेना है और जैसे ही आप आपके Phone को Reboot (Restart) कर लेते हो वैसे ही आपको आपके Phone मे Java नाम का Icon देखने को मिलेगा ।

Secure Your Files

आपने आपके Phone मे जो भी Java Games / Applications Download की हो उसे आप हमेशा अपने SD Card (Memory Card) मे ही रखे ।

Open Java

आपको Java App को Open करना है और Choose Form SD Card वाला Option Select करना है । अब आपके SD Card से JAR (Java) File पे Click करे जिसे आप Install करना चाहते हो और Emulator आपके Phone मे वो Java Application Install कर देगा, अब आपके Android Phone मे Java Games का मजा ले सकते हो ।

Enjoy Old Java Apps

जैसे ही आपके Phone मे Emulator Java Games / Apps Install कर देगा आपको Apps Section मे वो Java Game देखने को मिलेगा और आप उस Java App को Normal Apps की तरह ही Open करके Old Java Apps का मजा ले सकते हो ।

ये भी पढे : Android Phone मे Screenshot कैसे लेते है ?

Java Manager; Java Emulate का इस्तेमाल करके Android Phone मे Java Games कैसे चलाये

जेसे की हमने देखा की उपर दिये गये तरीके मे हमे Rooted Phone की जरुरत पडती है और JBED वाले तरीके मे हमे ज्यादा महेनत के साथ साथ समय भी बहोत लगता है इसलिये आपको मे Java Manager का इस्तेमाल करके Android Phone मे Java Games कैसे चला सकते है वो बताने वाला हु ।

लेकिन इसमे भी एक Problem है की ये Java Manager को पिछले कुछ सालो से Update नही किया गया है लेकिन आप कुछ ही Steps मे आपके Android Phone मे Java Games चला सकते हो ।

हो सकता है की ये Java Manger आपके Phone मे सही से ना चले लेकिन बहोत ज्यादा Chances है की आपके Phone मे ये Java Manager बहोत अच्छे से काम करेगा । Java Emulation एक Tricky चीज है इसलिये हम ये Except नही कर सकते की पहली Try मे ही हमे बहोत ही अच्छा Result मिले ।

Install

सबसे पहले आपको Play store से कोइ भी Java Manager Application Install कर लेना है ।

Secure Your File

सबसे पहले आपको आपके Phone मे Java Applications Download करके उसे SD Card (Memory Card) मे Move कर देना है ताकी आप Android Phone मे Safe रह सके ।

Run Java Files

जैसे ही आप Java Manager App Install कर ले आप उसे Open करे और उसके बाद Open Java App पे Click करके आप उस जगह पे जाके अपनी Java App को Open कर सकते हो जहा आपने वो Move किया हो ।

Android मे Java Game कैसे चलाये से जुडा मेरा Experienced Conclusion:

Java Emulation बेसक थोडा मुश्किल है लेकिन जब भी ये काम करता है तो आप इसका बहोत मजा ले सकते हो और आप इस्का इस्तेमाल करके Android Phone मे java Games चला सकते हो । जैसे जैसे Android मे नये नये Feature आते जा रहे है वैसे वैसे Android Phone मे Java Game / App चलाना मुश्किल होता जा रहा है ।

अगर आप इस तरीको से Java Game चलाने सफल हुये है या फिर आपको कोइ Issue आ रहा है तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और आप Android Phone मे Java Games कैसे चलाये । How to Run Java Games on Android in Hindi Guide को अपने दोस्तो-रिस्तेदारो के साथ जरुर Share करे ताकी वो भी Android Phone मे Java Games का मजा ले पाये ।

5/5 - (1 vote)

2 Comments

  1. Sagar

    Sir ispar ek video banao YouTube par jo aapne post me bataya hai please

    • Hum YouTube Pe Available Nahi Hai. Agar Aapko Koi Issue aa Raha Hai To aap humse yahi puchh sakte ho.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *