क्या आप जानना चाहते हो की Android Phone Me Siri Kaise Chalaye तो आज में यही बताने वाले वाला हु की आप ये कर सकते हो की नही।
जैसे-जैसे Market में Voice Assistant जैसे किसी Siri, Google Assistant, Alexa और उसके जैसे बाकी Voice Assistant Popular हुए हैं तब से Phone या फिर दूसरे Electornics Devices को चलाना आसान हो गया है।
उन सभी Voice Assistant में Siri एक बहुत ही ज्यादा Popular Voice Assistant है जो की Apple Devices में By Default आता है जैसे iPhone, iPads, Macs, and HomePods ।
इसकी मदद से आप बहुत सारा काम कर सकते हो जैसे की App को Open करना, जानकारी प्राप्त करना या फिर Music चलाना, Call करना या फिर दूसरा कोई काम करना।
Android Phone Me Siri Kaise Chalaye?
वैसे तो Siri सिर्फ iOS Devices में ही काम करता है लेकिन बहुत सारे Android Users Android Phone Me Siri Kaise Chalaye यह Search करते रहते हैं लेकिन आपको मैं बताना चाहता हूं कि यह Possible नहीं है क्योंकि Siri सिर्फ iOS Devices के लिए बना है और सिर्फ उसी पे काम करता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने Android Phone में Voice Assistant का इस्तेमाल नहीं कर सकते, अभी के समय में बहुत सारे Voice Assistant है जो की Android Phone में बहुत अच्छे से काम करता है।
Siri App का क्या उपयोग है?
Siri एक बहुत Intelegent Voice Assistant App है जो कि आपका Daily Work को आसान करने के लिए बनाया गया है, Siri आपकी Voice के ऊपर काम करता है, जैसे कि मान लीजिए आपको किसी को call करना है तो आप सिरी को बोल सकते हो कि सिरी, उनको (नाम) Call लगाओ तो सिरी उनको Call लगा देगी उसके लिए आपको अपने Phone को Touch करने की भी जरूरत नहीं है।
ऐसे बहुत सारे काम है जो Siri आपकी Voice Command के आधार पर कर सकती हैं इसीलिए Market में आजकल Voice Assistant को बहुत ही ज्यादा Poplularity मिल रही है, इसलिए लोग अक्सर यह ढूंढते रहते हैं कि Android Phone Me Siri Kaise Chalaye ।
Siri सिर्फ Apple Device में ही क्यों काम करता है?
अगर आप भी यह सोच रहे हो की Siri सिर्फ Apple Devices में ही क्यों काम करता है तो आपको में बताना चाहता हूं कि Siri को सिर्फ iOS Devices में चलने के लिए ही बनाया गया है और उसका Coding भी उसी तरह से किया गया है कि वह सिर्फ iOS Devices में ही चल सके।
Apple सबसे ज्यादा पैसा अपने Hardware को बेच के ही कमाता है, इसलिए वह अपने Apple Devices के लिए ऐसे बहुत सारी Apps बनाता है जो की सिर्फ उन्हीं के Devices में चल सके, इसलिए वह अपनी किसी भी Applications को इसी तरह Code करता है कि वह iOS Devices के अलावा किसी भी Devices में चल ही ना सके।
Fake Siri Apps से बचे
अगर आप Google या फिर Google Play Store में सर्च Siri लिखकर Search करोगे तो आपको Siri नाम की बहुत सारी Apps मिल जाएगी लेकिन आपको उन सब से बच के रहना है क्योंकि वह Official Siri App नहीं है।
आपको Makrket में ऐसी बहुत सारी Apps ऐसे मिल जाएंगे जो Claim करते हैं कि वह Siri Voice Assistant है लेकिन यह सच बात नहीं है क्योंकि Apple ने अभी तक Android के लिए Siri को बनाया ही नहीं है।
इसलिए आप अपने Android Phone में किसी भी तरीके से Siri को नहीं चला सकते लेकिन ऐसे बहुत सारे Voice Assistant है जो की Siri की तरह ही काम करते हैं जो कि आप आसानी से आपके Android Phone में चला सकते हैंतो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी Voice Assistant App है।
Siri के जैसी Android के लिए Apps
अगर आप अपने Android Phone में Siri चलाना चाहते हैं वो तो Possible नहीं है लेकिन ऐसे बहुत सारे Apps है जो की Siri के जैसे ही काम करते हैं जो कि Android Phone में चल सकती है, तो चलिए एक-एक करके उन सब Apps के बारे में जानते हैं।
- Google Assistant: अगर आप एक Android Phone खरीदते हो तो आपको उसमें पहले से Google Assistant देखने को मिल जाता है जो की आपके Voice Command पर काम करता है, अगर आप जानना चाहते हो कि आप अपने Android Phone में Google Assistant कैसे चालू कर सकते हो तो आप हमारा Google Assistant को कैसे Use करें वाला Article पढ़ सकते हो।
- Alexa: Amazon Alexa भी Sir की तरह ही काम करता है जो की Amazon के Product जैसे कि Amazon Fire Tablet और बाकी Amazon के Products के साथ Inbuilt आता है और वह उसी के साथ काम करता है लेकिन उसे आप अपने Android Phone में भी Google Play Store से Download करके चला सकते हो।
- Bixby: Bixby एक Samsung का Virtual Assistant है जो की Google के गूगल को टक्कर देता है, अगर आपके पास Samsung का Phone है तो हो सकता है कि आपका फोन में यह Voice Assistant पहले से डल कर आया हो आप उसे आपके Samsung Android Phone में चला सकते हो लेकिन अगर आपके पास Samsung का Phone नहीं भी है या फिर आपके फोन में यह App पहले से डल कर नहीं आई है तो आप Google Play Store से भी इस Apps को आपके Phone में Install कर सकते हो।
- Cortana: Cortana को Microsoft के द्वारा बनाया गया है जो की Windows OS के साथ काम करता है लेकिन अभी के Time में Cortana Windows के अलावा बहुत सारे Platforms के लिए भी Available है जैसे कि iOS Devices, Android Devices, अगर आप इसको अपने Android Phone में Install करना है हो तो अब इसको Google Play Store से Install कर सकते हो।
- Hound: इस App को Honda के द्वारा बनाया गया है जो कि Complicated सवालों का भी जवाब दे सकता है, इसके अलावा आप इसके साथ Sequence में यानी कि एक के बाद एक सवाल पूछ के इससे बात कर सकते हो या फिर इसके जरिये Search भी कर सकते हो।
- Robin: Robin एक ऐसा Voice Assistant है जो की ऐसी कंपनी ने बनाया है जिन्होंने अभी तक Smartphones के लिए कोई भी OS नहीं बनाया है। इस Voice Assistant बनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि जब भी आप Drive कर रहे हो या फिर आपको कहीं पर जाना है, Restaurant ढूंढना हो, Store ढूंढना हो या फिर Message भेजना हो इन सभी कामों को आसान करना।
Alternatives to Siri on iPhone
अगर आप एक iPhone User है लेकिन फिर भी आप यह लेख पढ़ रहे हो और आप अपने iPhone के लिए Siri के Alternatives ढूंढ रहे हो तो मैं आपको ऐसे कुछ Voice Assistan बताने वाला हूं जो आप अपने iPhone में इस्तेमाल कर सकते हो।
जैसे कि हमने ऊपर जाना की Siri सिर्फ iOS Devices में ही काम करता है लेकिन अगर आप एक iPhone User हो तो आप Lucky हो क्योंकि iPhone में आप Google Aissistant या फिर Cortona दोनों को चला सकते हो और उसके अलावा आप अपने iPhone में Alexa भी चला सकते हो।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या Siri Androif पर काम करेगी?
नहीं, अभी आप अपने Android Devices में किसी भी तरीके से Siri को नहीं चला सकते और शायद भविष्य में आप कभी चला भी नहीं सकेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने Android Phone में Voice Assistant को use ही नहीं कर सकते, आपको ऐसी बहुत सारी है Apps मिल जाएगी जो की Siri की तरह ही काम करती है।
मैं Android में Siri कैसे Download करूं?
अगर आप अपने Android Phone में Siri Download करना चाहते हो तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह Possible नहीं है क्योंकि Apple ने Android के लिए कभी Siri App को बनाया ही नहीं है लेकिन आप अपने Phone में दूसरे Voice Assistant को Install करके इस्तेमाल कर सकते हो।
Google Assistant और Siri में से कौन बेस्ट है?
पिछले साल के Test Result में Google Assistant 88% सही जवाब के साथ पहली Position पर था वही Apple के Siri ने 75%, Alexa ने 72.5% और Microsoft Cotana ने 63% सवालों के सही जवाब दिए थे और अगर इस साल की बात करें तो को Google Assistant ने 93% सवालों के सही जवाब दिए हैं।
क्या Siri सिर्फ English बोलती है?
नहीं, Siri English. German, Dutch, Swidis और उसके अलावा हिंदी के साथ-साथ और भी बहुत सारी भाषाएं बोल सकती हैं अगर आपको उन सभी के भाषाओं की List चाहिए जो की Sisri बोल सकती हैं तो आप Apple की Official Website से देख सकते हो।
क्या भारत में Siri उपलब्ध है?
हां, अभी के समय में भारत में जो भी iOs Devices जैसे कि iPhone, Mac आ रहे है उन सभी मे Siri पहले से डलकर आता है इसलिए आप यह कह सकते हो कि भारत में Siri उपलब्ध है।
क्या Siri हिंदी बोल सकती है?
हा, अभी आप Siri को हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हो, उसके लिए आपको Siri की Settings में जाना है और वहा से आपको अपनी भाषा को हिंदी में Change कर लेना है।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज के लेख में हमने Android Phone Me Siri Kaise Chalaye उसके बारे सभी चीजो को जाना फिर भी आपके इससे जुड़े कोई Doubts यानी की सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो, हमें आपकी मदद करके खुशी होगी।
अगर आपको लगता है की हमारा Android Phone Me Siri Kaise Chalaye लेख आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार की मदद कर सकता है तो उनके साथ आप इस लेख को Share करना ना भूले।
Leave a Comment