Google Assistant से बात कैसे करें | Google Assistant को कैसे Use करें?

Google Assistant से बात कैसे करें | Google Assistant को कैसे Use करें?

अगर आपने नया नया Phone लिया है और आपको समज मे नही आ रहा की Google Assistant से बात कैसे करें या फिर Google Assistant को कैसे Use करें जिसकी मदद से आप बिना Type करे आपके छोटे मोटे काम कर सकते एवम कुछ भी फोन में बोलकर खोजें ।

आज के technology युग में हर चीज upgrade होती जा रही है । पहले जहाँ type करने के लिए typewriter device का use होता था लेकिन आज technology के साथ सबकुछ बदल गया और typewriter की जगह laptop या फिर Computer ने ले ली है ।

यहाँ तक कि लोग अब smartphone से भी type करने लगे है जैसे की आप सब जानते है की google assistant google का एक नया feature है बहुत से लोग अभी इस feature को अच्छे से use करना नहीं जानते होंगे इसीलिए हम आज आपको अगर आपने नया नया Phone लिया है और आपको समज मे नही आ रहा की Google Assistant से बात कैसे करें या फिर Google Assistant को कैसे Use करें वो विस्तार से बतायेंगे।

सबसे पहले हम जानते है की Google Assistance क्या है और फिर हम जानेंगे कि Google Assistant से बात कैसे करें या फिर Google Assistant को कैसे Use करें तो चलिए start करते है।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Table of Contents

Google assistance क्या है । Google Assistant का मतलब क्या होता है?

Google Assistant google के द्वारा बनाया गया एक Voice command Assistant है जो कि आपकी voice को सुन कर work करता है । यह एक Artificial Intelligence project पर आधारित एक voice command feature है जो सभी smartphone and mobile phones में पहले से ही उपलब्ध है ।

यदि आपके Phone में यह feature नहीं है तो आप google play store से Google Assistant app download कर सकते है और यह मुख्य रूप से smartphone और smart home उपकरणों पर मौजूद है।

Google assistance की मदद से आप हर काम आसानी से हर काम कर सकते हैं, जैसे कि मौसम का हाल पता करना हो या फिर कोई joke या फिर कोई Song Play करने से लेकर Call And Alarm Set करने तक सब काम, Google पर कुछ Search करना, समाचार जानना, राशिफल देखना इत्यादि ।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह कोई Normal App जैसा ही होगा पर आप गलत है क्योंकि Google Assistant कोई Normal Application नहीं है बल्कि Google के द्वारा बनाया गया एक ऐसा New Feature है जो Artificial Intelligence पर Based है और इसमें सबसे अच्छा ये है Google Assistant हर एक Android Smartphone में उपलब्ध है।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Google Assistance को किसने बनाया है ?

Google Assistance 2016 में google के C.E.O Sundar Pichai द्वारा launch किया गया था लेकिन इससे पहले भी Google के द्वारा ऐसे कई Voice Application बनाए गए थे, जैसे कि Google Voice और Google Now, लेकिन हमारे देश में ये ज्यादा Famous नहीं हो पाए ।

इसकी वजह यह है की इन सबको Use करना बहुत कठिन था लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्यूंकि हम आपके लिए आपके लिए Google Assistance को कैसे use करें पर Article लेकर आएं है जिससे आपको इसको use करना आसानी से आ जाएगा ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Google Assistance Download कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Play Store से “Google Assistance” Install कर लेना है
  • अगर आप चाहो तो Google Assistant को दुसरी जगह से भी Download कर सकते हो लेकिन में आपको यही सलाह देना चाहता हु की आप सिर्फ Play Store से ही App Install करें ।

Google Assistant से बात कैसे करेंGoogle Assistant को कैसे Use करें

Google Assistance से बात करने के लिए आप Google Assistance Open करके Mic Button पर Click करें और Google Assistant से बात कर सकते है या फ़िर कुछ भी फोन में बोलकर खोजें ।

अगर आपको Manually Google Assistant को Open करके Google Assistant से बात नही करना है तो आप आपके Phone में Ok Google बोले आपके Phone में Google Assistant Open हो जायेगा और आप कुछ भी काम कर सकते हो जैसे की कुछ भी फोन में बोलकर खोजें ।

Google Assistance Command क्या है ?

Google assistant को Enable करने के बाद आप अपनी मात्रभाषा में या फिर Hindi एवंम English में Google Assistant का Use कर सकते हैं ।

आपको हर चीज के लिए Ok Google Command का इस्तेमाल नहीं करना है इसका Use केवल Google Assistance को Start करने के लिए एक बार करना होता है ।

Google Assistance से बात करने के लिए कुछ Commands होती है उनमें से कुछ Commands ये है “Alarm सेट करें: “Ok Google, सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ” , “Alarm Snooze करें: “Ok Google, Alarm को Snooze करें

अन्य पढे : Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

Google Assistant के Commands List

मैंने नीचे कुछ Commands दिये हैं जिनको आप Use कर सकते है जिसको इस्तेमाल करके आप अच्छे से Google Assistance का use कर सकते हो ।

  • Alarm Cancel करने के लिए: Hey Google, 9 बजे का Alarm Cancel करें
  • Set a timer करने के लिए: Hey Google, Timer Start करें
  • timer Check करने के लिए: “Hey Google, Timer का कितना समय हुआ ?
  • Check the time करने के लिए: “Hey Google, अभी Time कितना हुआ है
  • Specific Location का Time Check करने के लिए: Hey Google, अभी भारत में कितना समय हुआ है?
  • Currency Convert करने के लिए: Hey Google, एक Doller का भारतीय Rupees कितना होता है?
  • Translate something: Hey Google, Hello को हिंदी मे कैसे कहते है?
  • Recipe Find करने के लिए: Hey Google, बिरयानी कैसे बनाते है ?
  • Math करने के लिए : Hey Google, 14 x 5 कितना होता है?
  • Count: Hey Google, 20 तक गिनती करो

इनके अलावा और भी Commands है जिससे आप Google Assistance का use कैसे करे वो अच्छे से सीख जायेंगे उम्मीद करते है की आप यहाँ तक Google Assistance का use कैसे करे ? सीख गये होंगे तो अब बारी है कुछ और बातें जानने की ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Google Assistance आपके लिए क्या कर सकता है ?

  • आपके smartphone और अपने Smart Home को Control कर सकता है
  • अपके बोलने पर किसी भी Application को Open कर सकता है
  • दिशाओं, Weather और News और Online Information प्राप्त करके आपको सुना सकता है
  • Music और Videos Play कर सकता है
  • बोलने भर से ही किसी को Call भी लगा सकता है
  • आपके Mobile Phone की Notifications को पढ़ सकता है
  • भाषा का अनुवाद कर सकता है
  • कुछ भी फोन में बोलकर खोजें

अपने Device में Google Assistance का पता कैसे लगाये?

  • सबसे पहले आपको अपने Phone की Screen को unlock करना है
  • अब आपको आपको “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है बस
  • कुछ समय तक Wait करें
  • अगर आपके Phone में Google Assistant का Feature है तो यह Activate हो जायेगा.
  • अगर आपके Phone में Google Assistant नहीं है तो आप इसे आप Google Play Store से Download भी कर सकते है जो की हमने उपर बताया है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist Se Number Bahar Kaise Nikale ?

Google Assistant की आवाज कैसे बदलें । क्या तुम Google Assistant की आवाज बदल सकती हो?

Google Assistant के Support Page पे हमे बताया गया है की आप चाहो तो Google Assistant की आवाज बदल सकते हो जिसके लिये आपको नीचे दिये गये Steps Follow करना है ।

अगर आपका भी Google Assistant आपकी आवाज बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा ये सवाल है तो आप नीचे के Steps को Follow कर सकते हो ।

  • अगर आप Google Assistant की आवाज बदलना चाहते है तो आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद आपके सामने Google Assistant की Settings Open हो जायेगी वहा आप Assistant Voice पर Click करें
  • वहा से आप पसंदिदा आवाज पसंद कर सकते हो और Google Assistant की आवाज बदल जायेगी ।

Google Assistant हिंदी में कैसे करें । Google Assistant में भाषा कैसे बदलें ?

  • सबसे पहले आपको आपके Phone में OK Google बोल के Google Assistant Open करना है
  • उसके बाद आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले या फिर Google Assistant पे Click करके रखे और Settings पे Click करें
  • वहा आपको Languages का Option दिखेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद आपको पहले Box पे Click करना है
  • वहा आपको बहोत सारी भाषा दिखाइ देगी उसमे से आप हिंदी पें Click करें ।

Google Assistant की Setting कैसे ठीक करें?

अगर आपके Phone में Google Assistant सही से नही चल रहा हो तो आप Google Assistant की Settings में जाके अपने हिसाब से Settings मे बदलाव कर सकते है और आप चाहो तो Settings को Reset भी कर सकते हो ।

Google Assistant में अपना पता कैसे Set करें?

  • सबसे पहले आप Google Assistant की Settings में जाये या फिर आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद थोडा नीचे आपको You का Option मिलेगा उसपे Click करें
  • अब आपको Your Places पे Click करना है
  • उसके बाद आप Home पे Click करें
  • अब आपको अपना पता Search करना है और OK पर Click कर देना है ।

Google Assistant में अपना नाम कैसे डालें?

  • सबसे पहले आप Google Assistant की Settings में जाये या फिर आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद थोडा नीचे आपको You का Option मिलेगा उसपे Click करें
  • अब आपको Basic Info पे Click करना है
  • उसके बाद आप Nickname पे Click करें
  • अब आपको सबसे उपर आपका नाम डालना है ।

अब Google Assistant में आपका नाम सफलता पुर्वक Add हो जायेगा और आप नीचे Play Button पर Click करके Google Assistant आपका नाम कैसे बोलेगा वो भी सुन सकते हो ।

Google Assistant का आवाज क्यों नहीं आ रहा है?

अगर आपके Phone में Google Assistant की आवाज नही आ रही है तो उसकी 2 वजह हो सकती है एक आपने Google Assistant को सही से Set नही किया है और दुसरी वजह ये हो सकती है की आपने आपके Phone में आवाज ही बंध करके रखी हो ।

Google Assistant Voice Check करें

  • सबसे पहले आपको Google Assistant की Settings में जाये या फिर आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद Voice Match में जाना है
  • वहा आप ये Check करें की Hey Google और Voice Match को आपने On करके रखा हो ।

Google Assistant से Hands Free लगाके कैसे बात करें ?

अगर आप चाहते हो की Google Assistant से आप जो भी बातचीत करो आपके Phone के Speaker में ना सुनाइ दे बलकि Hands-Free में सुनाइ दे तो आप उसके लिये नीचे दिये गये Steps Follow कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको Assistant की Settings में जाना है या फिर आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद आपकओ All settings > Assistant Voice में जाना है
  • वहा आपको Speech Output का Option दिखेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद आप Hands-free only वाले Option को पसंद करें ।

Google Assistant की आवाज Speed कम-ज्यादा कैसे करें ?

अगर आप Text To Voice का Feature इस्तेमाल करते हो और आप Google Assistant की Speed को कम-ज्यादा करना चाहते हो तो आपको उसके लिये नीचे दिये गये Steps Follow करना है ।

  • सबसे पहले आपको Google Assistant में Settings में जाये या फिर आप “Hey Google, Open Assistant Settings” बोले
  • उसके बाद आपको Accessibility Text-To-Speech Output पे Click करना है
  • वहा से आप Slider को Move करके अपने हिसाब से Google Assistant की Speed कम-ज्यादा कर सकते हो ।
  • आप Play के Button पे Click करके आवाज की Speed भी Check कर सकते हो और आपके हिसाब से जितनी Speed सही हो उसे आप Set कर सकते हो ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

क्या तुम मेरी बातचीत का इतिहास Save करती हो?

नही, Google Assistant आपकी बातो का Recording नही करती है नाही वो आपकी बातचीत को Save करती है ।

Google Assistant का Recording Feature By Default Off ही रहता है इसलिये आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है जब तक आप Google Assistant को Recording की Permission नही दोगे तब तक आपकी कोइ भी बातचीत Save नही की जायेगी ।

Google Assistant Voice Recording Feature को बंध कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings > Google > Manage में जाइये
  • वहा आपको Data & Personalization का Option दिखेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद Activity Control पे Click करें
  • वहा आपको Include Audio Recordings का Option दिखेगा उसको आप Untick कर दे ।

अब आपके Phone में Google Assistant Voice Recording Feature बंध हो जायेगा ।

Google और Google Assistant में क्या अंतर है?

Google Now हमे Google Search का Data आपको दिखाता या फिर सुनाता है लेकिन Google Assistant के Artificial Intelligence और Machine Learning का इस्तेमाल करके आपको जानकारी देता है या फिर आपको इंसान की तरह बताता है ।

Difference Between के अनुसार Google Assistant Google Now का ही नया Version है जो की आपसे AI और Machine Learning का इस्तेमाल करके जवाब देता है जिससे आपको ज्यादा बहेतर जानकारी दे सके ।

Google Assistant से जुडे कुछ अक्सर पुछे जाने वाले सवाल

Google Assistant की आवाज किसकी है?

हम Google Assistant में जो आवाज सुनते है वो Kiki Baessell की है जिसकी आवाज हम Google Voicemail में 2010 से सुनते आये है ।

क्या आप मुझसे शादी करोगी Google Assistant ?

Google Assistant कोइ इंसान नही है जो आपके शादी कर सकती है Google Assistant एक AI और Machine Learning की मदद से तैयार किया गया एक Virtual Assistant है जो आपके साथ बात करके आपके सवालो का जवाब देने के लिये बनाया गया है ।

Google Assistant मेरी शादी कब होगी?

ये एक बहोत ही मजेदार सवाल है जो की अक्शर Google Assistant से पुछा जाता है लेकिन इसका जवाब Google Assistant के पास नही है क्योंकि वो कोइ Internet पे उपलब्ध जानकारी नही वो तो आपके परिवार वालो को ही पता होगा ।

Google Assistant आपका Mobile Number क्या है?

अगर बात करें Google Assistant के Phone Number की तो वो +1-650-206-5555 है जिसपे आप Call करके Google Assistant से जुडी कोइ भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।

Google Assistant कौन से देश का है?

Wikipedia के अनुसार Google Assistant का Main Headquarter United States Of America में है इसलिये आप ये कह सकते है की Google Assistant U.S. देश का है लेकिन वो दुनिया के हरेक कोने में उपलब्ध है ।

Conclusion – निष्कर्ष

हम ऊमीद करते है की आपको हमारा ये Article Google Assistant से बात कैसे करें या फिर Google Assistant को कैसे Use करें पसंद आया होगा, आप इसकी मदद से कुछ भी फोन में बोलकर खोजें ऐसा काम भी कर सकते हो, अगर आपके मन में Google Assistant से जुडे कोइ सवाल हो तो हमे नीचे Comment करके बता सकते है और आप इस Article को अपने दोस्तो एवंम रिस्तेदारो के साथ Share करना ना भुले ।

Rate this post

Similar Posts