अगर आप आपके Phone मे गेम डाउनलोड करके उसके मजे लेना चाहते हो तो आपको मे इस Post मे Step By Step बताने वाला हु की आप गेम डाउनलोड कैसे कर सकते हो और आपको मे 9+ Top Best Games के बारे मे भी बताने वाला हु ।
वैसे तो जिसके पास पहले से Android Phone होता है उनको पता ही होता है की गेम डाउनलोड कैसे करते है लेकिन कुछ लोगो ने पहली बार Android Phone लिया है उनको गेम डाउनलोड करने मे परेशानी का सामना करना पडता है इसलिये आज मे आपको गेम डाउनलोड करना सिखाने वाला हु ।
आप आपके Phone मे Google Play Store से कोइ भी गेम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन उसके लिये आपके Phone मे Google Account Login होना जरूरी है, अगर आपके पास Google Account नही है तो आप Google Account बना ले क्योंकि Google Account बनाना बहुत ज्यादा आसान है ।
Play Store से गेम डाउनलोड करें
अगर आपको आपके Phone मे कोइ भी गेम डाउनलोड करनी हो तो उसका सबसे Safe और Fast तरीका ये है की आप Play Store से कुछ ही Steps मे गेम डाउनलोड करे क्योंकि अगर आप कोइ अनजान जगह से गेम डाउनलोड करते तो उसमे Security Issue हो सकता है और आपका Phone Hack भी हो सकता है ।
उसके अलावा आपके Personal Data के चोरी होने का खतरा हमेशा बना रहता है जो आप बहुत बडी परेशानी मे पड सकते हो क्योंकि Hacker आपके Data के साथ क्या करेगा उसकी कोइ Guarantee नही है ।
[STEPS] Play Store से गेम डाउनलोड कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Play Store Open करना है
- उसके बाद आपको Games वाले Section मे जाना है
- वहा पे आपको बहुत सारी Games दिख जायेगी या फ़िर आप आपकी पसंदीदा Game को Search कर सकते हो
- उसके बाद आपको जो गेम डाउनलोड करना चाहते हो उसपे Click करे
- अब आपको नीचे Install का Option दिख रहा होगा उसपे Click करना है
- उसके आपके Phone मे वो गेम डाउनलोड होना Start हो जायेगी
- जैसे ही आपके Phone मे वो गेम डाउनलोड हो जायेगी तब आपको जहा पे Install का Option था वहा पे Play या फ़िर Open का Option दिखेगा उसपे Click करे
- अगर आप वहा से Game Open नही करना चाहते तो आप आपके Phone की Apps की List से भी वो Game Open करके खेल सकते हो ।
Top Best Games List In Hindi
अगर आप आपके Phone मे कोइ अच्छा सा Game खेलना चाहते हो लेकिन आपको पता नही चल रहा है की आपको कौन सी Game खेलनी चाहिये तो आपको मे कुछ सबसे ज्यादा अच्छा गेम के बारे मे बताने वाला हु जिसे आप खेल सकते हो ।
1. CALL OF DUTY: MOBILE
अगर आप आपने कभी आपके PC मे Gaming की है तो आपने CALL OF DUTY तो जरुर खेला होगा लेकिन अगर आप वही Gaming Experience Mobile मे लेना चाहते हो तो आप CALL OF DUTY के Mobile Version को आपके Phone मे Install कर सकते हो ।
आप CALL OF DUTY के Mobile Version को बिना कोइ Charge के Free मे खेल सकते हो और आपको इसमे Online Multiplayer Mode भी मिलता है जिससे आप Online Players या फ़िर आपके दोस्तों के साथ भी ये Game खेल सकते हो ।
हरेक Month CALL OF DUTY के Mobile Version मे Updates के जरिये इसमे नये नये Features के अलावा नये नये Challenges भी Add किये जाते है जिससे आपको हरेक समय पे कुछ ना कुछ नया खेलने को मिलता रहता है ।
2. GARENA FREE FIRE
अगर आप Battle Royale Game खेलने मे Interest रखते हो तो आप आपके Phone मे GARENA FREE FIRE गेम डाउनलोड करके उसे खेल सकते हो जो की आपको Play Store पे Free मे उपलब्ध करायी गयी है जिससे आपको Battle Royale Gaming के लिये कोइ पैसा ना खर्च करना पडे ।
अगर हम बात करे Free Fire की Size की तो आपको बाकी सारी Battle Royale Game के Comparison मे तो वो आपको बहुत की कम Size मे बहुत अच्छा Gaming Experience मिलता है ।
आपको GARENA FREE FIRE मे छोटे छोटे Maps देखने को मिलता है जिससे छोटे Map मे ज्यादा लोग खेलते है जिससे आपको गेम खेलने मे बहुत मजा आता है जो की FREE FIRE को खास बनाता है ।
3. BGMI (Battle Ground Mobile India)
अगर आप आपके Phone मे Gaming करते हो तो आपने PUBG का नाम तो सुना ही होगा लेकिन जब भारत मे PUBG Ban हो गया था तब से बहुत से लोग VPN लगा के PUBG खेल रहे थे लेकिन जब से BGMI (Battle Ground Mobile India) आया है तब से ज्यादातर लोग वही खेलते है ।
BGMI लगभग PUBG के जैसा ही Game है जिसमे मे आपको Battle Royale Game का मजा HD Graphics मे मिलता है जिससे आप ओर भी ज्यादा Accuracy के साथ Battle Royale Game का मजा ले सकते हो ।
4. PUBG NEW STATE
अगर आप PUBG के Fan हो तो आपको आपके Phone मे PUBG NEW STATE गेम डाउनलोड कर ही लेना चाहिये क्योंकि जब से PUBG Ban हुआ है तब से सब लोग PUBG का भारत मे आने का Wait कर रहे है उनका इंतजार अब खतम हो गया है ।
Nov 2021 मे ही हमारे भारत देश मे PUBG NEW STATE Launch किया गया है जिसकी वजह से जिसको PUBG खेलना है वो अब भारत मे भी PUBG NEW STATE को खेल के Game का मजा ले सकते है ।
PUBG NEW STATE एक Online Multiplayer Game है इसलिए आपको आपके Phone मे Fast Internet और कम से कम 4GB RAM होना चाहिये जिससे आप बिना कोइ Sutter Leg के PUBG का मजा ले पायेंगे ।
5. AMONG US
अगर आपने कभी Among Us का नाम नही सुना है तो आपको मे बता दु की Among Us का Concept बहुत ही ज्यादा Simple है जिसमे आपको आपको Teammates दिये जाते है और आपको Astronauts का रोल अदा करना होता है जिसमे आपको अलग अलग Tasks दिये जाते है जिनको आपको पुरा करना होता है ।
आप सब मे से एक को Imposter का रोल दिया जाता है जिसका काम सब को मारना होता है और आपको इसमे आपको किसी भी Player को Vote करने का Option मिलता है जिससे वो किसी को Game से Out भी कर सकता है ।
अगर आप किसी से बात करना चाहते हो तो सिर्फ़ आप तभी कर सकते हो जब आपके सामने वो Player हो या फ़िर कोइ Emergency Meeting हो और Playstore से आप इस गेम डाउनलोड कर सकते हो जिसके लिये आपको कोइ भी पैसे देने की आवश्यकता नही है ।
6. GRAND THEFT AUTO (GTA): SAN ANDREAS
जैसे की हम सब जानते है की PC मे सबसे ज्यादा खेले जाने वाली Games मे एक Game GTA भी है जो की लोगो के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और आप GTA को Android Phone मे खेलना चाहते हो तो आप GTA: SAN ANDEREAS को खेल सकते हो ।
आपको GTA खेलना है तो आपको आपके उसके लिये आपको 182रु देना होगा तभी आप अपने Android Phone मे GTA SAN ANDEREAS खेल सकते हो क्योंकि GTA की Popularity को देखते हुए Developers ने इसको Paid रखा है ।
उसके अलावा अगर आप आपके Phone मे GTA 5 खेलना चाहते हो तो आप आपके Phone मे Download GTA 5 For Mobile पे Click करके GTA 5 Mobile की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।
7. MINECRAFT
अगर आपको Adventure Types की Games पसंद है तो आप आपके Phone मे MINECRAFT गेम डाउनलोड करके उसके मजे ले सकते हो ।
MINECRAFT मे आपको High Graphics नही मिलता है फ़िर भी आपको उसे खेलने मे बहुत ज्यादा मजा आयेगा उसकी मे Guarantee दे सकता हु क्योंकि MINECRAFT खेलते खेलते आप उससे बहुत सारी चीजें भी सिख पायेंगे ।
अगर आप सोच रहे हो की MINECRAFT Latest Game होगी लेकिन आप गलत हो MINECRAFT बहुत पुरानी Game है लेकिन ये एक ऐसी Game है जिसका Craze अभी तक कम नही हुआ और मुझे नही लगता की आगे भी कम होने वाला है ।
अगर आप आपके Phone मे MINECRAFT खेलना चाहते हो तो आप उसे Play Store से खरीद सकते हो उसके लिये आपको 650रु देना पड़ेगा तभी आप आपके Phone मे MINECRAFT खेल सकते हो ।
8. MONUMENT VALLEY
अगर आपको Puzzle Game खेलना पसंद है तो आप MONUMENT VALLEY गेम डाउनलोड करके उसे खेल सकते हो लेकिन ये Game FREE मे Available नही है आपको उसके लिये 260रु देना होगा ।
लेकिन अगर आपको Puzzle Games खेलना है और आप Afford कर सकते हो तो आप इस Game को Play Store से Download करके इसका मजा ले सकते हो ।
आपको MONUMENT VALLEY गेम मे अलग अलग प्रकार के Level देखने को मिलता है जिसमे आपको Level के खतम होने के बाद उस Game के Character के बारे मे Guide भी दिया जाता है जिससे आपको ये Game को समझने मे सहायता होगी ।
9. ASPHALT 9
पिछले काफ़ी समय से ASPHALT Racing Games की Series ला रहा है जो की लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ASPHALT 9 मे आपको समय समय नये Updates देखने को मिलते है जिसमे नये नये Features के अलावा Graphics मे भी Improvement किया जाता है ।
आपको ASPHALT मे नये नये Vehicle भी देखने को मिलते है जिसकी मदद से आपका Racing मे ज्यादा Enjoy कर सकते हो क्योंकि आपको इसमे Super-cars का भी Option मिलता है जो की बहुत ज्यादा Fast होती है जैसे की Ferrari, Lamborghini, Porsche और Beggati ।
10. VAINGLORY
VAINGLORY एक MOBA गेम है जो की लगभग DOTA 2 या फ़िर League Legends के जैसी ही है जिसमे आपको एक Hero का रोल अदा करना होता है और आपको दुसरे Hero के साथ Fight करना होता है ।
हरेक Hero अपनी Positive और Negative Powers के साथ आता है जिसको Team के दुसरे Hero के साथ Balance करना होता है जिससे आपकी Team मजबूत हो सके ।
आप Play Store से VAINGLORY गेम डाउनलोड करके खेल सकते हो उसके लिये आपको कोइ भी Charge देने की आवश्यकता नही है क्योंकि आपको ये गेम Free of Cost प्रदान किया गया है ताकी आप इसका बिना पैसे के भी इसका मजा ले सके ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या हम Play Store के अलावा कही से गेम डाउनलोड कर सकते है ?
हा, आप Play Store के बहार से भी गेम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन आपके Phone मे अगर आप Third Party Website से APK डालते हो तो आपके Phone के Hack होने के या फ़िर आपके Personal Data के चोरी होने के Chances हमेशा बने रहते है ।
क्या गेम खेलने से आँख खराब होता है ?
हा, अगर आप पुरा दिन गेम ही खेलते रहते हो तो Mobile Screen Light की वजह से आपकी आँख पे बुरा असर पडता है जिससे आपकी आँख कुछ हद तक खराब भी हो सकती है ।
लेकिन अगर आप Games को Limited Time के लिये खेलते हो तो आपके Response करने की Ability मे Improvement होती है उसके अलावा आपको कोइ भी Quick Decision लेने मे काफ़ी हद तक सक्षम हो जायेंगे ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आप गेम डाउनलोड करके खेलना चाहते हो तो आप हमेशा उसे Authentic Sources से ही डाउनलोड करे ताकी आपको आगे चल के कोइ Security Issues का सामना ना करना पडे ।
आपको मैने जो उपर सबसे अच्छा गेम के बारे मे बताया है उसे आप कुछ समय के लिये खेल सकते हो लेकिन अगर आप उसे पुरा दिन खेलते रहेंगे तो वो आपके लिये नुकसान दायक हो सकती है इसलिये इस गेम डाउनलोड करके बस थोड़ी देर खेले जिससे आपको आपकी पढाई-काम मे नुकसान ना हो ।