Google Pay ने हाल में भी अपनी App मे Hinglish Language को Add किया है इसलिये अब से आप Google Pay को Hinglish यानि की Hindi Message Language मे इस्तेमाल कर सकते हो ।
अगर आपको English समजने परेशानी होती है इसलिये आप सही से Google Pay का इस्तेमाल नही कर पाते थे तो अब आपको इस परेशानी से छूटकारा मिलने वाला है ।
क्योंकि आज में आपको विस्तार से बताने वाला हु की आप Google Pay मे Hinglish Language को कैसे ON कर सकते हो ।
Google Pay क्या है ?
Google Pay एक Online UPI Based Payment App है जिसका इस्तेमाल करके आप Online Payment कर सकते हो उसके अलावा आप इसका इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हो ।
आप Google Pay के जरीये Bank Account, UPI i’d, Online Payment, QR Code Scan करके भी Payment कर सकते हो, जो की अभी के समय मे बहूत ही जरूरी है ।
अगर आपने अभी तक Google Pay मे Account नही बनाया है तो हमने इसपे एक Detailed Article लिखा है जिसमे हमने Images के माध्यम से बताया है की Google Pay Account Kaise Banaye वो आप पढ के 2 Minutes मे Google Pay Account बना सकते हो ।
Google Pay Hinglish मे कैसे Use करें ?
तो चलिये अब जानते है की आप आपके Phone मे Google Pay को Hinglish Language मे कैसे इस्तेमाल कर सकते हो ।
Google Pay को Hinglish में कैसे करें ?
1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Google Pay open कर लेना है
2. उसके बाद आपको उपर आपका Profile Picture देखने को मिलेगा, उसपे Click करें
3. वहा आपको Settings का Option देखने को मिलेगा, उसपे Click करें
4. उसके बाद आपको Personal info वाले Option पे Click करें
5. अब आपको Language वाले Option पे Click करना है
6. आपको वहा हिंग्लिश (Hinglish) का Option दिखेगा, उसपे Click कर दें
7. अब आपको Google Pay मे हरेक Option Hinglish Language मे देखने को मिलेगा ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
-
क्या Google Pay Hinglish मे Use कर सकते है ?
हा, अब आप Google Pay को Hinglish मे भी use कर सकते हो क्योंकि Latest Update के बाद Google ने Settings मे Hinglish Language भी Add की है ।
-
Google Pay को Hinglish मे कैसे करें ?
आपको Google Pay की Settings मे जाने के बाद Settings मे Hinglish Language Set करने के बाद आपका Google Pay Hinglish मे चलेगा जिससे आपको Google Pay Use करने मे आसानी होगी ।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने जाना की Google Pay को Hinglish में कैसे करें फ़िर भी आपको Google Pay को Hinglish मे करने मे कोइ परेशानी हो रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो और उसके अलावा आपको लगता है की ये Article किसी को मदद कर सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।