Google Pay Account Kaise Banaye ? [With Images] – 2023

Google Pay Account Kaise Banaye: आज मे आपको Screenshots के साबताने वाला हु की आप आपके Android Phone मे आसानी से Google Pay Account कैसे बना सकते हो ।

अगर आप Online Payment करना चाहते हो तो अगर कोइ सबसे ज्यादा Secure Platform हो तो वो है Google Pay लेकिन जिनको Online Payment की ज्यादा जानकारी नही होती है उनको Google Pay Account Kaise Banaye वो समजने मे दिक्कत होती है ।

इसी वजह से आप मे आप सब के लिये Google Pay Account Kaise Banaye वो Screenshots के माध्यम से बताने वाला हु ताकि आपको Google Pay Account बनाने मे कोइ भी परेशानी का सामना ना करना पडे ।

Google Pay Account Banane Ki Requirements ?

Google Pay Account Kaise Banaye वो जानने से पहले आपके पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है उसकी List आपको नीचे दी गइ है इसलिये सबसे पहले आपके पास वो सारी चीज हि की नही उसकी पुष्ति कर ले ।

  1. आपके Phone मे Internet Connection होना अनिवार्य है
  2. आपके पास Mobile Linked Bank Account होना चाहिये
  3. Bank मे जो Number Registered हो वो आपके Phone मे होना अनिवार्य है
  4. आपके Mobile Number मे अगर Unlimited Recharge नही है या फ़िर Free Messages ना हो तो आपके Phone मे एक Message Sent हो सके उतना Balance होना चाहिये

Google Pay Account Kaise Banaye ?

Google Pay Account Kaise Banaye वो जानने से पहले आपको आपके Phone मे नीचे दी गइ Play Store की Link से Google Pay Download कर लेना है क्योंकि उससे Google Pay Account बनाने के बाद एक Payment (Min. 1Rs) करने पे आपको 21रु Google Pay के द्वारा आपके Bank मे दिया जायेगा

1. सबसे पहले आपको यहा से Google Pay [Play Store Direct Link] Download कर लेना है

2. उसके बाद आपको Install के Button पे Click करना है

उसके बाद आपको Install के Button पे Click करना है

3. जैसे ही आपके Phone मे Google Pay Install हो जाये आपको उसे Open कर लेना है

जैसे ही आपके Phone मे Google Pay Install हो जाये आपको उसे Open कर लेना है

4. उसके बाद आपको आपका Bank Linked Mobile Number (जो आपके Phone मे होना चाहिये) डालना है और Next पे Click करना है

उसके बाद आपको आपका Bank Linked Mobile Number (जो आपके Phone मे होना चाहिये) डालना है और Next पे Click करना है

5. अब आपको आपका Email, Mobile Number और Terms Show होगा वहा आपको Accept & Continue पे Click करना है

अब आपको आपका Email, Mobile Number और Terms Show होगा वहा आपको Accept & Continue पे Click करना है

6. उसके बाद आपका Mobile Number Automatically Verify होना Start हो जायेगा

उसके बाद आपका Mobile Number Automatically Verify होना Start हो जायेगा

7. अब आपके Phone मे एक Otp आयेगा जो की अपने आप Insert हो के आपका Number Verify हो जायेगा

अब आपके Phone मे एक Otp आयेगा जो की अपने आप Insert हो के आपका Number Verify हो जायेगा

8. उसके बाद आपको Screen Lock या फ़िर Google PIN को Set कर देना है जिसकी मदद से आप Google Pay को Open कर सके और आपको Continue पे Click कर देना है

उसके बाद आपको Screen Lock या फ़िर Google PIN को Set कर देना है जिसकी मदद से आप Google Pay को Open कर सके और आपको Continue पे Click कर देना है

9. अब आपको आपका 4 Digit का PIN Set करना है जो आपको Google Pay Open करने के लिये जरुरी है इसलिये उसे याद रखें

अब आपको आपका 4 Digit का PIN Set करना है जो आपको Google Pay Open करने के लिये जरुरी है इसलिये उसे याद रखें

10. उसके बाद आपका Google Pay का Account बन जायेगा लेकिन आपको उसमे Bank Account Link करना होगा तभी आप Google Pay की मदद से Payment कर सकते हो या फ़िर किसी से Payment प्राप्त कर सकते हो ।

Google Pay मे Bank Account कैसे जोडें ?

1. जैसे ही आप Google Pay को Open करेंगे वहा आपको Add Bank Account का Option दिखेगा उसपे Click करें

जैसे ही आप Google Pay को Open करेंगे वहा आपको Add Bank Account का Option दिखेगा उसपे Click करें

2. उसके बाद आपको आपका जिस Bank मे Account हो उस Bank पे Click करना है

उसके बाद आपको आपका जिस Bank मे Account हो उस Bank पे Click करना है

3. अब आपको Google Pay की Calls Permission को Allow कर देना है

अब आपको Google Pay की Calls Permission को Allow कर देना है

4. उसके बाद आपको आपका Mobile Number दिखेगा और आप नीचे दिख रहे Continue Button पे Click कर दें

उसके बाद आपको आपका Mobile Number दिखेगा और आप नीचे दिख रहे Continue Button पे Click कर दें

5. अब आपको Google Pay की Message Permission को Allow कर देना है

अब आपको Google Pay की Message Permission को Allow कर देना है

6. उसके बाद आपका Mobile Number को Verify किया जायेगा

उसके बाद आपका Mobile Number को Verify किया जायेगा

7. अब आपको आपका Bank Account Link कर दिया गया है ऐसा Message Show होगा ।

अब आपको आपका Bank Account Link कर दिया गया है ऐसा Message Show होगा ।

अब आपके Google Pay Account मे आपका Bank Account Link हो चूका है और आप उसका इस्तेमाल करके Online Payment कर सकते हो और उसके अलावा आप उसी Bank Account मे Payment Receive भी कर सकते हो ।

Google Pay मे Payment कैसे करें ?

1. सबसे पहले आपको Google Pay Open करना है

2. वहा पे आपको अलग अलग Methods Show होगी और अगर आप UPI ID पे Payment करना चाहते हो तो आपको UPI ID पे Click करना है

वहा पे आपको अलग अलग Methods Show होगी और अगर आप UPI ID पे Payment करना चाहते हो तो आपको UPI ID पे Click करना है

3. उसके बाद आपको UPI ID डाल के Continue पे Click करना है

उसके बाद आपको UPI ID डाल के Continue पे Click करना है

4. अब आपको जितना Payment करना हो वो Amount डालना है और Arrow के Option पे Click करें

अब आपको जितना Payment करना हो वो Amount डालना है और Arrow के Option पे Click करें

5. उसके बाद सबसे उपर आप जिसको Payment करना चाहते हो उसका Name दिखेगा और आपका Bank Account Show होगा, वहा पे आपको Pay पे Click करें

5. उसके बाद सबसे उपर आप जिसको Payment करना चाहते हु उसका Name दिखेगा और आपका Bank Account Show होगा, वहा पे आपको Pay पे Click करें

6. अब आपको आपका UPI PIN डालना है और Right के Section पे Click कर देना है

अब आपको आपका UPI PIN डालना है और Right के Section पे Click कर देना है

7. कुछ ही Seconds मे आपका Payment हो जायेगा और आपको Success का Message Show हो जायेगा ।

कुछ ही Seconds मे आपका Payment हो जायेगा और आपको Success का Message Show हो जायेगा ।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Google pay में बिना बैंक अकाउंट से मनी ट्रांसफर होती है क्या?

नही, Google Pay में Money Transfer करने के लिये आपके Google Pay में Bank Account Linked होना अनिवार्य है क्योंकि अभी के समय मे Google Pay Wallet की Facility नही देता है इसलिये आपको Bank Account से ही Payment करना पडता है ।

क्या अपना Google pay ka QR कोड शेयर करना चाहिए किसी अनजान व्यक्ति के साथ?

अगर आपको किसी से Payment लेना हो लेकिन आप अनजान इंसान के साथ आपका Google Pay Number Share नही करना चाहते हो तो आप उसे बेहिचक अपना QR Code Share कर सकते हो क्योंकि Google Pay के QR Code मे सिर्फ़ आपकी UPI ID होती है ।

Google PAY से PNB में रुपए भेजे जा सकते हैं कि नहीं ?

हा, आप भेज सकते हो लेकिन उसके लिये आपको जिस PNB Account मे रुपए भेजने हो उनका नाम, Bank Account Number, IFSC Code ये सब चीजों का होना अनिवार्य है ।

ग्राहक का ट्रेन टिकट Google PAY से बुक करना लीगल है या illegl?

Google Pay से ट्रेन टिकट Book करना पुरी तरीके से Legal है क्योंकि Google Pay ने IRCTC के साथ Partnership की है जिससे आप Direct Google Pay से ट्रेन टिकट Book कर सकते हो उसमे illegal वाली कोइ बात नही है ।

क्या Google Pay इस्तेमाल करना Safe है ?

हा, Google Pay मे आपको Bank की Safety के साथ साथ Google की Security भी मिलती है जिससे आप Google Pay से Payment करना बहुत ही ज्यादा Safe है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने जाना की Google Pay Account Kaise Banaye फ़िर भी आपके मन मे Google Pay से Related कोइ भी सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो और आपको लगता है की ये Article आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करें ।

5/5 - (1 vote)

About Author

Dharmesh Patel- Author and Founder of AndroidHindi

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

Leave a Comment