अगर आप आपके Phone मे Folder कैसे बनाये या फ़िर Phone की Display पर Folder कैसे बनाये ये जानना चाहते हो तो आज मे आपको वो Images के द्वारा समझाने वाला हु ।
अगर आपके Phone की Screen पे बहुत सारे Icons है तो आप उस सभी Apps Icon के हिसाब से आपको अलग अलग Folder बना के रखना चाहिये जिससे आपको जब उस App को Open करना हो तो आपको उसे Search करने मे परेशानी का सामना ना करना पडे और आपको वो App का Icon Instant मिल जाये ।
आप आपके Phone मे अलग अलग प्रकार की Files को अलग अलग Folder मे रख सकते हो जिससे आपको जब भी उस Files की जरुरत हो आपको वो जल्दी ही मिल जाये ।
Phone की Display पर Folder कैसे बनाये ?
1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Home Screen पे आ जाना है
2. उसके बाद आपको जिस 2 Apps का Folder बनाना हो उसमे से एक App के Icon पे Click करके रखे
3. उसके बाद आपको उस App Icon को दुसरे App Icon के उपर ले जा के आपको छोडना है
4. अब आपके Phone मे उस दोनो App Icons एक Folder मे आ जायेगा
5. आप चाहो तो दुसरे Apps को भी उसमे Move कर सकते हो या फ़िर आप चाहो तो अपने हिसाब से 2-3 Apps का अलग Folder भी बना सकते हो
Display के Apps Folder को Rename कैसे करें ?
1. सबसे पहले आपको जिस App Folder का Name Change करना हो उस Folder मे चले जाये
2. उसके बाद आपको उपर Folder के नाम पे Click करना है
3. वहा पे आपको उस Folder का जो भी नाम रखना चाहते हो वो रखे और उसे Right के Symbol पे Click करके Save कर दे
Phone की Display पर से Folder Delete कैसे करें ?
1. आपको जिस Folder को Delete करना हो आपको उस Folder से एक एक करके सभी Icons को Folder से बहार Display पे Move कर देना है
2. जब आपके उस Folder मे सिर्फ़ एक App Icon रह जायेगा आपका वो Folder अपने आप Delete हो के एक Icon मे Convert हो जायेगा
3. अगर आप चाहते हो की आप एक बार मे ही उस Folder के साथ साथ उसमे जो भी Icons हो उन सबको Delete करना चाहते हो तो आप उस Folder पे Click करके रखे
4. आपको उपर Remove का Option दिखेगा वहा पे उस Folder को ले जा के छोड़ दे
5. ऐसा करने से आपके उस Folder मे जितने भी Icons होगे वो सब भी Delete हो जायेंगे ।
ये तो बात हो गइ की हम Phone की Display पे Folder कैसे बनाये लेकिन अगर आपके Phone की File Manager मे Folder बनाना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे ।
Phone मे Folder कैसे बनाये ?
अगर आप आपके Phone मे आपकी Files को अलग अलग Folder मे रखते हो तो आपको जब उस File की जरुरत होती है तब आप उस File तक Fast पहुच सकते हो जिससे आपका बहुत समय बच सकता है ।
जैसे आपको आपके Phone मे सभी अलग अलग तरह की Files को अलग अलग Folder मे रख सकते हो लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जिनको Phone मे Folder कैसे बनाये वो पता नही होता है जिससे उनको बहुत समस्या का सामना करना पडता है ।
[STEPS] Phone मे Folder कैसे बनाये ?
1. सबसे पहले आप आपके Phone मे File Manager Open करे
2. उसके बाद आप उस जगह पे चले जाये वो आपके Phone की Internal Storage या फ़िर Memory Card (SD Card) भी हो सकती है जहा आपको Folder बनाना है
3. अब आपको सबसे उपर दिख रहे Three Dots पे Click करना है
4. उसके बाद आपको Create Folder पे Click करना है
5. अब आपको जिस नाम का Folder बनाना है वो नाम लिखे और OK पे Click कर दे
6. अब आप देख सकते हो की आपके Phone मे उस नाम का Folder बन गया होगा ।
आप इसी तरीके से आपको जितने Folder बनाने हो उसने बना सकते हो और अगर आपको किसी Folder को Delete करना हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे ।
Phone मे Folder Delete कैसे करें ?
उससे पहले की हम जाने की Phone मे Folder Delete कैसे करें लेकिन उससे पहले मे आपको एक बात बताना चाहता हु की आप जो भी Folder Delete करेगे उसके अन्दर जितनी भी Files होगी वो Folder Delete होते ही हो सकता है आपके Phone के Recycle Bin मे चली जाये या फ़िर वो Files हमेशा के लिये Delete भी हो सकती है ।
[STEPS] Phone मे Folder Delete कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप आपके Phone मे File Manager Open करे
2. उसके बाद आप उस जगह पे चले जाये जहा के Folder को आपको Delete करना है
3. अब आपको उस Folder पे Click करके रखना है और आपका वो Folder Select हो जायेगा (आप चाहो तो आप दुसरे Folder को भी Select कर सकते हो)
4. उसके बाद आपको नीचे Delete का Option दिखेगा उसपे Click करना है
5. अब आपको फ़िर से Confirm करने के लिये बोला जायेगा उसे आप Delete पे Click करके Confirm कर दे
6. अब आप देख सकते हो की आपके Phone से वो Folder Delete हो गया होगा ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो हमने जाना की Phone मे Folder कैसे बनाये या फ़िर Phone की Display पर Folder कैसे बनाये फ़िर भी आपके कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आप इस Article को आपके बुजुर्ग को जरुर Share करे क्योंकि उनको ही इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा आती है ।