अगर आप आपके Google Account Secure नही करेंगे तो हो सकता है की आप आपकी नीजी जानकारी Hackers या फ़िर बुरे इंसान के जाने-अनजाने मे Share कर बैठेगें ।
अगर आप Android Phone User है तो आपके Phone मे कोइ ना कोइ Google Account Login ही होगा और आपके Google Account मे आपकी बहुत सारी Personal जानकारी होती है जो की किसी बुरे इंसान के हाथ मे आ जाये तो उसका इस्तेमाल करके वह कोइ गलत काम भी कर सकता है ।
इसलिये आपके Google Account को Secure रखना बहुत जरूरी हो जाता है लेकिन हर कोइ इतना Techy नही होता है इसलिये उनको Google Account Secure कैसे करें वह पता नही होता है ।
अगर आपको भी Google Account Secure करने के तरीके के बारे मे जानना है तो आप इस लेख को पुरा पढ सकते हो जिसको अगर आप Follow करते हो तो आप आपके Google Account को काफ़ी हद तक Secure बना सकते हो ।
Google Account Secure करने के तरीके
आपको मे नीचे कुछ तरीके बताने वाला हू जिसकी मदद से आप आपके Google Account को बहुत ही ज्यादा Secure बना सकते हो जिससे आपके Google Account को कोइ Compromise करके आपकी Personal जानकारी ना निकाल सके ।
1. Strong & Unique Password का इस्तेमाल करें
बहुत सारे लोग अपने Google Account का Password बहुत ही Simple रख देते है जिससे कोइ भी उसका अनुमान लगाया जा सकता जैसे की नाम@123 या फ़िर Mobile Number ।
आपको हमेशा अपने Google Account के लिये एक Strong & Unique Password Set करना चाहिये जिसमे Characters, Numbers, Symbols इत्यादि हो और आपको आपके Password मे आपका नाम, जन्म तारीख एवम मोबाईल नंबर का इस्तेमाल नही करना चाहिये ।
उसके अलावा आपको आपके Password को कम से कम 15 Characters का जरूर बनाये जिससे उसको कोइ Guess ना कर सके ।
अगर आप उपर दिये गये Points को ध्यान मे रख के आपके Google Account का Password Set करते हो तो आपका Google Account 50% Secure हो जायेगा जिसे कोइ भी आसानी से Access नही कर सकता ।
2. Two-Factor Authentication को ON करें
आपको आपके Google Account मे Two-Factor Authentication को ON कर लेना चाहिये जिससे अगर किसी को आपके Google Account का Password पता भी चल जाये फ़िर भी वह आपके Account को Login ना कर पायें ।
अगर आप आपके Google Account का Two-Factor Authentication ON करते हो तो जब भी आप आपके Google Account को Login करते हो तब आपके Mobile Number पे एक OTP आता है जिसको डाले बिना आपका Google Account Login ही नही होगा ।
Two-Factor Authentication ON कैसे करें
आपको आपके Google Account का Two-Factor Authentication ON करने के लिये नीचे दिये गये Steps को Follow करना है:
- सबसे पहले आपको Google Account की Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Security का Tab देखने को मिलेगा, उसमे आपको जाना है
- अब आपको थोडा सा नीचे Scroll करना है और Signing in to Google वाले option तक जाना है
- उसके बाद आपको 2-Step Verification वाले option मे जाना है
- वहा पे आपको आपको आपके Mobile Number डालना है
- उसके बाद आपके Mobile Number पे OTP आयेगा, उसको डाल के आप आपके Google Account का 2-Factor Authentication को ON कर सकते हो
3. Security Settings को Check करें
आपको उपर के सभी Points को Follow करने के बाद आपको आपके Google Account की सभी Security Settings को Check करना है और आपको वहा पे जितने भी Settings मिलती है उसे आप आपके हिसाब से Set कर सकते हो ।
जैसे ही जब भी आपके Google Account मे कोइ भी Activity हो वैसे ही आपको तुरंत आपके Gmail मे उसकी Notification आ जाये, अगर आप ऐसा करते हो तो आपके Google Account मे कोइ भी हलचल होगी तो आपको तुरंत पता चल जायेगा और आप आपके Google Account का Password Change कर सकते है ।
4. Security Key का इस्तेमाल करें
अगर आपके Google Account आपके लिये बहुत ही जरूरी है यानि की आपका Google Account आपके Bank, Bussiness, School इन सब मे इस्तेमाल होता है तो आप आपके Google Account मे Security Key की मदद से एक ओर Security Layer Add कर सकते हो ।
Security Key एक प्रकार की Pen Drive जैसी दिखने वाली एक Physical Device होती है जिसको जब भी आपके Google Account को Login करना तो तब आपके Mobile, Laptop, Desktop मे Insert करना होता है ।
जब आप आपकी Device मे वह Security Key वाली Device Insert करेंगे तभी आप आपके Google Account को Login कर सकते हो जिससे आपका Google Account बहुत ही ज्यादा Secure हो जाता है ।
5. अनजान Links पे Click ना करें
अगर आपको आपके Email मे या फ़िर Text Message मे या फ़िर कोइ भी Social Media पे अनजान Links आती है तो आपको उसे Click नही करना चाहिये क्योंकि उसकी वजह से आपका Google Account को Compromise किया जा सकता है ।
आपने बहुत बार Cyber Security Expert को यह कहते हुए सुना होगा की आपको अनजान Links पे Click नही करना है क्योंकि आपको नही पता की वह अनजान Link कितनी Safe है और उस Webpage पे कौन सी Script चल रही है ।
इसलिये आपको हमेशा अनजान Links और अनजान Emails को खोलने से बचना है ताकि आप आपके Google Account को Compromise होने से बच सकें और Scammers आपकी कोइ भी नीजी जानकारी चुरा ना सके ।
6. Password Manager का इस्तेमाल करें
Password Manager एक ऐसा Tool होता है जो की आपको आपके सारे Accounts के Password को Manage करने की सुविधा देता है और उसके अलावा वह आपको Strong और हरेक Accounts के लिये Unique Password Set करने मे Help करता है ।
Password Manager को अगर आप इस्तेमाल करते हो तो आपको हरेक Account के Password को याद रखने की जरूरत नही होती है क्योंकि Password Manager आपके सभी Passwords को आपकी ही Device मे Save करके रखता है ।
Password Manager के द्वारा जो भी Passwords Save किया जाता है वह Encrypted Format मे Save किया जाता है जिससे उसे कोइ भी पढ नही सकता और आपके Passwords को कोइ देख के अपनी Device मे आपका Google Account Access नही कर सकता ।
7. Online अपनी Personal जानकारी Share करने से बचें
अभी के इस Digital युग मे किसी के उपर आंख बंद करके भरोसा नही किया जा सकता खासकर के उन लोगो पे जिससे हम कभी Physicaly मिले ही नही है और आपको उसके बारे मे कुछ भी नही पता ।
आपको अगर आपके Google Account Secure रखना चाहते हो तो आपको किसी अनजान लोगो के साथ आपकी Personal Details Share नही करना चाहिये जैसे की आपका Phone Number, Email Address या फ़िर Date of Birth क्योंकि इसका इस्तेमाल करके भी आपके Google Account को Compromise किया जा सकता है ।
8. अपनी Device (Mobile, Computer / Laptop) को Secure रखें
अगर आपने आपके घर की तिजोरी मे बहुत कीमती सामान रखा है और आपने तिजोरी को बहुत ही अच्छा वाला Lock लगाया है लेकिन आपने आपके घर के दरवाजे और खिड़की खुले छोड़ रखे है जहा से कोइ भी तिजोरी तक पहुच के उसका Lock तोड सकता है तो तिजोरी को Lock लगाने का कोइ मतलब नही है ।
उसी तरीके से आपने आपके Google Account को चाहे कितना भी Secure कर रखा है लेकिन अगर आपने आपकी Device को ही Secure नही कर रखा है जिसमे आपका Google Account Login है तो आपका Google Account बहुत ही आसानी से Access किया जा सकता है ।
आप आपकी Device को Secure करने के लिये आप अपने Phone मे अनजान App Install ना करे और आपकी Devices को हमेशा Updated रखें जिससे आप बहुत सारे Malware & Viruses से अपने Device को Secure बना सकते हो ।
9. Secure Connection का इस्तेमाल करें
जब भी आप आपके Google Account या फ़िर कोइ भी Accounts को Access करें तब आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जो Connections का Use कर रहे है वह एक Secured Connection हो ।
आप आपकी Device मे कोइ भी Website Access करें तब आप उस चीज का जरूर ध्यान रखें की वह Website HTTPS का इस्तेमाल कर रही है, वह जानने के लिये आपको Address Bar मे Lock का Symbol देखने को मिलेगा और आपको उस Website Open करने मे उसके Address के आगे https:// देखने को मिलेगा ।
10. Recovery Options का इस्तेमाल करें
आपको आपके Google Account को Secure करने के लिये आप Google Account मे Recovery Email, Recovery Phone Number को जरूर Add करें ताकि किसी वजह से आपका Google Account Compromise हो जाये तो आप Recovery Email / Phone Number का इस्तेमाल करके आप आपके Google Account को Recover कर सके ।
Google Account मे Recovery Email / Phone Number कैसे Add करें
- सबसे पहले आपको आपके Google Account की Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Security वाली Tab देखने को मिलेगी उसमे चले जाना है
- अब आपको नीचे Scroll Down करना है और आपको Ways we can verify it’s you का Option पे Click करना है
- उसके बाद आपको Add Recovery Email या फ़िर Add Recovery Phone Number मे से आपको जिसको Add करना हो उसपे Click करें
- अब आपके Mobile Number या फ़िर Email पे एक OTP आयेगा उसे आपको डाल के अपना Recovery Email या फ़िर Recovery Number Confirm कर देना है ।
11. आपके Google Account की Activity को Check करें
अगर आपको आपके Google Account को हमेशा Safe रखना चाहते हो तो आपको समय समय पर अपने Google Account की Activities को Check करना चाहिये जिससे अगर आपके Google Account मे कोइ Suspicious Activity हो रही हो तो उसके बारे मे हम पता लगा सके ।
Google Account की Activity Check करके आपको Google Account की Settings मे Security and Privacy वाले Section मे जाना है वहा पे आपको आपके Google Account की Activities देखने को मिल जायेगी ।
12. Phishing Attacks से सावधान रहें
अभी के समय मे बहुत सारे बुरे लोगो के द्वारा Phishing Pages बनाया जाता है जो की देखने मे हुब हू Google Account के Login Page के जैसा ही दिखता है लेकिन वह Google की Website नही होती है बलकि उसकी Website होती है ।
इसलिये कही पे भी आपको आपके Google Account को Login करने को बताया जाये तो अपना Email और Password डालने से पहले आपको उस Website के Address को Check जरूर करना है और आपको Confirm करना है की वह Google Account Login का Official Page ही है ।
अगर आप किसी दूसरे के Google Account Login Page के Phishing Page पे अपने Google Account की Details डाल दोगे तो वह जानकारी सीधे उस Scammer के पास पहुच जायेगी और वह आपके Google Account का इस्तेमाल कोइ गलत जगह पे भी कर सकता है ।
13. अपने सभी Accounts के लिये अलग Password Set करें
आपको जहा तक Possible हो आपके सभी Online Accounts के Password को अलग अलग रखना है क्योंकि बहुत सारी Websites के Data Compromise हो जाते है, जिससे उस Website पे आपने जो Passwords इस्तेमाल किया होगा वह बुरे लोगो तक पहुच गया है ।
अगर आप सभी Website पे Same Password रखेंगे तो एक Website का Data Leak होने पे जिससे पास भी आपका Password होगा वह आपके सभी Website मे Login कर सकता है, इसलिये आपको सब Accounts का Passwords अलग अलग रखना है और आप Password Manage करने के लिये Password Manager Tool का इस्तेमाल कर सकते हो ।
उसके अलावा आपको एक बात का खास ध्यान रखना है की आपने आपके Google Account का जो Password Set किया है उसको आपको कोइ भी दूसरी Social Media या फ़िर कोइ अन्य Website पे इस्तेमाल नही करना है, चाहे वो Website कितनी भी Secure हो क्योंकि गलती से उसका Data Leak हुआ तो आपके Google Account का Password भी Scammers के पास पहुच जायेगा ।
14. Privacy-Focused Browser का इस्तेमाल करें
आपको Web Browsing करते समय हमेशा Privacy-Focused Browsers का ही इस्तेमाल करना है जो की आपके Google Account के साथ साथ आपके दूसरे Account को Safe रखने मे मदद करता है क्योंकि यह Browsers बहुत सारी Unwanted Scripts को Block कर देता है ।
आप आपके Phone / Devices मे Chrome, Mozila Firefox, Brave Browser, Tor Browser जैसे Privacy-Focused Browsers का इस्तेमाल कर सकते हो जिसमे Built-in Privacy & Security Features मिलते है ।
15. VPN का इस्तेमाल करें
अगर आपको आपकी Online Activity मे एक ओर Security Layer Add करना है तो आप आपकी Device मे कोइ अच्छा सा VPN (Virtaul Private Network) का इस्तेमाल कर सकते हो ।
अगर आप VPN इस्तेमाल करते हो तो आप जो भी Online Activity कर रहे हो उसे कोइ भी Third Party Websites Track करके आपकी Personal Information Spy नही कर सकता जिससे उस जानकारी की मदद से कोइ आपका Google Account का पता ना लगा सके ।
Note: आप VPN का इस्तेमाल करते तो तो आप जो VPN इस्तेमाल कर रहे हो वह आपकी Activities का Record रख सकता है और अगर Government या फ़िर Network Operators के द्वारा मांगे जाने के आपके सभी Logs की जानकारी Share की जा सकती है ।
16. Automatic Sign-in को बंद करके रखें
अगर आप एक से ज्यादा Devices इस्तेमाल करते हो जिसमे आप आपके Google Account को Access करते हो तो आपको उसमे Automatic Sign-in को बंद करके रखना है ।
कहने का मतलब यह है की जब भी आपको आपके Google Account का काम हो तब आप उसे Manually Login करें और काम खतम होने के बाद आपको Google Account को Logout कर देना है, जिससे आपकी Device कोई ओर इस्तेमाल करे तो वो आपके Google Account को Access ना कर पाये ।
17. Strong & Unique Security Question का इस्तेमाल करें
जब आप आपके Google Account मे Security Questions को Add करें तो आपको उसमे ऐसे Questions का इस्तेमाल नही करना है जिसका कोइ अनुमान लगा सके या फ़िर कोइ आपके सवाल का जवाब दे सकें ।
Security Question मे आपको आपकी Personal Details जैसे ही Mother’s Middle Name, Favorite Color जैसे Questions को Pick नही करना है क्योंकि इसका जवाब बहुत सारे लोगो को पता होगा और वह इसका इस्तेमाल करके आपके Google Account को Access कर सकता है ।
18. Account Notification को ON रखें
वैसे तो Google Account मे कोइ भी बदलाव होता है उसकी आपको Notifications आ जाती है लेकिन अगर आपके Case मे आपको आपके Gmail मे उसकी Notifications नही आ रही है तो आपको उसे ON कर लेना है ।
उसके लिये आपको आपके Google Account की Settings मे जाना है और आपको Security वाली Tab मे उसे ON करने का विकल्प मिल जायेगा, जिसे आप एक Click मे ON कर सकते हो ।
जिससे आपके Google Account मे Recovery Phone Number या फ़िर Recovery Email मे कुछ भी बदलाव हो तो आपको तुरंत उसका Email आ जाये और आप आपके Google Account को Compromise होने से रोक सकें ।
19. Online Unique Email Address का इस्तेमाल करें
आपको आपकी Personal & Business या फ़िर Online Websites पे Account बनाने के लिये अलग अलग Google Account रखना है और आपका जो भी Google Account को आपने Bank & Aadhar Card जैसे जरूरी जगह पे दिया हो उसे आपको कोइ भी दूसरी जगह पे इस्तेमाल नही करना है ।
आप Online दूसरी Websites पे Account बनाने के लिये अलग Google Account बना सकते हो जिसमे आपको कोइ भी नीजी जानकारी और खासकर के आपकी नीजी Files ना हो ताकि अगर वो Google Account Compromise भी हो जाये तब भी आपका कोइ भी Personal & Financial Data Leak ना हो ।
20. Public Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचें
अगर आप आपकी Devices मे Public Wi-Fi का इस्तेमाल करते हो तो हो सकता है की वही Wi-Fi पे कोइ दूसरा भी Connected हो जो आपके द्वारा की जाने वाली हरेक Activity के Packets को Capture कर रहा है ।
फ़िर भी आपको Public Wi-Fi इस्तेमाल करना ही है तो आपको उस समय पे आपको कोइ भी Accounts को Login करना है और आप ज्यादा Safety के लिये एक Trusted Company का VPN इस्तेमाल कर सकते हो ।
जिससे आपके Activity Packets को दूसरा कोइ Track ना कर पायें क्योंकि VPN आपकी Activity Packets पे अपनी एक ओर Layer Add कर देता है जिससे दूसरे के पास आपकी Real Information के अलावा VPN के Encrypted Packets जाते है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आप उपर दिये गये 20 बातें को Follow करते हो तो आपका Google Account बहुत ही ज्यादा Secure हो जायेगा और आपके Google Account को कोइ भी इतनी आसानी से Compromise नही कर सकता, उसके अलावा आपको Google Account Secure करने से जुडे कोइ भी सवाल है या फ़िर आपको कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो, हमे आपकी मदद करके खुशी मिलेगी ।