PDF Kaise Banate Hain | मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं ?

आज हम बात करने वाले है की PDF Kaise Banate Hain या फ़िर मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं क्योंकि बहुत से लोगो को Phone से PDF कैसे बनाया जाता है वो पता नही होता उसको Help मिल सके ।

अगर हमे कुछ Scan करके उसका PDF बनाना हो तो अभी के समय मे हमे कही बहार जाने की जरुरत नही है क्योंकि अभी हमारे Phone इतना Capable हो गया है की वो किसी भी Document को Scan कर सकता है और आप इससे PDF बना सकते हो ।

आज मे आपको Screenshots के साथ Phone से PDF बनाने के के तीन तरीके बताने वाला हु जिससे आप आसानी से Mobile से Document Scan करके PDF कैसे बनाते हैं वो समज जायेंगे ।

Google Drive की मदद से पीडीएफ कैसे बनाते हैं ?

अगर आप ये सोच रहे है की पीडीएफ कैसे बनाते हैं तो मे आपको बता दु की Mobile से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका Google Drive की मदद से PDF बनाना है क्योंकि Google Drive की मदद से आप कुछ ही Clicks मे PDF बना सकते हो ।

Google Drive से PDF बनाना बहुत आसान है ये बात तो सही है लेकिन जैसे की हम सब जानते है की Google की Security सबसे ज्यादा Secured है इसलिए आपका Data चोरी होने का कोइ भी Risk नही है ।

Google Drive की मदद से पीडीएफ कैसे बनाते हैं ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Drive Open करे

सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Drive Open करे

2. उसके बाद आपको नीचे + का Icon दिखेगा उसपे Click करे

उसके बाद आपको नीचे + का Icon दिखेगा उसपे Click करे

3. अब आपको Scan वाले Option पे Click करना है

अब आपको Scan वाले Option पे Click करना है

4. उसके बाद अगर आपको Camera की Permission मांगी जाये तो उसे Allow कर दे

उसके बाद अगर आपको Camera की Permission मांगी जाये तो उसे Allow कर दे

5. अब आपको जिसका PDF बनाना है उसकी Photo खिंचे

अब आपको जो Document Scan करना है उसकी Photo खिंचे

6. उसके बाद आपको OK पे Click करना है

उसके बाद आपको OK पे Click करना है

7. अगर आप उस Document को Crop करना चाहते हो तो आप Crop वाले Icon पे Click करे

अगर आप उस Document को Crop करना चाहते हो तो आप Crop वाले Icon पे Click करे

8. अब आपको जितना हिस्सा Scan करना है उसको Adjust करना है और Done पे Click कर दे

अब आपको जितना हिस्सा Scan करना है उसको Adjust करना है और Done पे Click कर दे

9. उसके बाद आपको Save पे Click कर देना है

उसके बाद आपको Save पे Click कर देना है

10. अब आपको Scanned PDF का नाम देना है और वो कहा पे Save होगा वो पसद करके Save पे Click कर देना है

अब आपको Scanned PDF का नाम देना है और वो कहा पे Save होगा वो पसद करके Save पे Click कर देना है

11. अब वो PDF आपके Google Drive मे Save हो जायेगा जिसे आप Download करके आपके Phone मे भी ले सकते है ।

अब वो Document आपके Google Drive मे Save हो जायेगा जिसे आप Download करके आपके Phone मे भी ले सकते है

Google Drive से PDF को Download कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Google Drive मे उस Location पे जाना है जहा आपका PDF Save हो
सबसे पहले आपको Google Drive मे उस Location पे जाना है जहा आपका Document Save हो

2. उसके बाद आपको उस PDF के Side मे दिख रहे 3 Dots पे Click करना है

उसके बाद आपको उस Document के Side मे दिख रहे 3 Dots पे Click करना है

3. अब आपको Download पे Click करना है

अब आपको Download पे Click करना है

4. जैसे ही आप Download पे Click करेगे आपका PDF आपके Phone मे Download हो जायेगा ।

जैसे ही आप Download पे Click करेगे आपका Document आपके Phone मे Download हो जायेगा ।

Adobe Scan की मदद से पीडीएफ कैसे बनाते हैं ?

अगर आप किसी वजह से PDF बनाने के लिये Google Drive का इस्तेमाल नही करना चाहते हो तो आपके पास Adobe Scan एक बेहतर Option हो सकता है ।

1. सबसे पहले आप Play Store से Adobe Scan App को Install करके Open कर ले

सबसे पहले आप Play Store से Adobe Scan App को Install करके Open कर ले

2. उसके आप आपको अपने मनपसंद तरीके से Abode Scan मे Login कर लेना है, आप Login करने के लिये Google Account का इस्तेमाल कर सकते हो

उसके आप आपको अपने मनपसंद तरीके से Abode Scan मे Login कर लेना है, आप Login करने के लिये Google Account का इस्तेमाल कर सकते हो

3. अगर आपने Sign in With Google वाला Option Select किया है तो आपको आपके Google Account पे Click करना है

अगर आपने Sign in With Google वाला Option Select किया है तो आपको आपके Google Account पे Click करना है

4. उसके बाद आपको आपकी कुछ Basic Details डालनी है और Done पे Click कर देना है

उसके बाद आपको आपकी कुछ Basic Details डालनी है और Done पे Click कर देना है

5. अब आपको Continue पे Click करना है

अब आपको Continue पे Click करना है

6. उसके बाद Let’s Go पे Click करे

उसके बाद Let’s Go पे Click करे

7. अब आपको सारी Permission को Allow कर देना है

अब आपको सारी Permission को Allow कर देना है

8. उसके बाद आपके सामने Camera चालू हो जायेगा, नीचे Document Select हो उसका ध्यान रखे और आपको आपके Document को Camera से Scan करना है

उसके बाद आपके सामने Camera चालू हो जायेगा, नीचे Document Select हो उसका ध्यान रखे और आपको आपके Document को Camera से Scan करना है

9. अगर आप एक से ज्यादा Document एक PDF मे Save करना चाहते हो तो Keep Scanning पे Click करके जितने भी Pages को Scan करना चाहते हो उतने Scan कर सकते हो

10. उसके बाद आपको Adjust And Save पे Click करना है

अगर आप एक से ज्यादा Document एक PDF मे Save करना चाहते हो तो Keep Scanning पे Click करके जितने भी Pages को Scan करना चाहते हो उतने Scan कर सकते हो

11. अब आपको आपके Scanned PDF का नाम Change करना है और Save PDF पे Click कर देना है

अब आपको आपके Scanned PDF का नाम Change करना है और Save PDF पे Click कर देना है

12. उसके बाद आपको More वाले Option पे Click करना है

उसके बाद आपको More वाले Option पे Click करना है

13. जरूरी Permissions को Allow कर देना है

जरूरी Permissions को Allow कर देना है

14. अब आपको Copy To Device पे Click करना है

अब आपको Copy To Device पे Click करना है

15. उसके बाद आपको जहा पे वो Scanned PDF Save करना है और आपको जो नाम रखना है वो रख के Save पे Click कर दे

उसके बाद आपको जहा पे वो Scanned PDF Save करना है और आपको जो नाम रखना है वो रख के Save पे Click कर दे

16. अब आपके Phone मे वो Scanned PDF Save हो जायेगा ।

अब आपके Phone मे वो Scanned PDF Save हो जायेगा ।

CamScanner से PDF कैसे बनाये ?

अगर आपको किसी वजह से उपर बताये गये तरीके की मदद से Document Scan करने मे कोइ दिक्क़त आ रही है और आप CamScanner से PDF कैसे बनाये वो जानना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करें ।

1. सबसे पहले आप Play Store से आपके Phone मे CamScanner App Install करके Open कर ले

सबसे पहले आप Play Store से आपके Phone मे CamScanner App Install करके Open कर ले

2. अब आप चाहो तो Google Account के साथ Login कर सकते हो नही तो Skip पे Click करे और उसके बाद फ़िर से Skip Now पे Click करे

3. उसके बाद आपको नीचे Camera का Option दिखेगा उसपे Click करे

उसके बाद आपको नीचे Camera का Option दिखेगा उसपे Click करे

4. ज़रुरी Permissions को Allow कर दे

5. उसके बाद आपको Camera की मदद से Document Scan करना है और Photo खिचना है

उसके बाद आपको Camera की मदद से Document Scan करना है और Photo खिचना है

6. अब आपको जितना Document Scan करना है वो Select करके Save पे Click कर दे

अब आपको जितना Document Scan करना है वो Select करके Save पे Click कर दे

7. उसके बाद आप कुछ Filters लगाना चाहते हो तो आप लगा सकते है और Save पे Click कर दे

उसके बाद आप कुछ Filters लगाना चाहते हो तो आप लगा सकते है और Save पे Click कर दे

8. अगर आप उसमे ज्यादा Pages को भी Scan करके Add करना चाहते हो तो Tap to add new Images पे Click करके कर सकते हो

9. अब आपको Save As PDF पे Click करना है

अगर आप उसमे ज्यादा Pages को भी Scan करके Add करना चाहते हो तो Tap to add new Images पे Click करके कर सकते हो

10. उसके बाद आपको Save Document पे Click कर देना है

उसके बाद आपको Save Document पे Click कर देना है

11. अब आपको More पे Click करना है

अब आपको More पे Click करना है

12. उसके बाद Share Outside of App पे Click करे

उसके बाद Share Outside of App पे Click करे

13. अब आपको File Manager (Copy To) वाले Option पे Click करना है

अब आपको File Manager (Copy To) वाले Option पे Click करना है

14. उसके बाद आपको आपका वो Scanned PDF जहा पे Save करना है वहा पे जाये और Folder Select करके Paste पे Click कर दे

उसके बाद आपको आपका वो Scanned PDF जहा पे Save करना है वहा पे जाये और Folder Select करके Paste पे Click कर दे

15. अब आपके Phone मे वो Scanned PDF Save हो गया है उसे आप Share भी कर सकते हो या फ़िर जरुरत पडने पर उसका जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आपको PDF Kaise Banate Hain या फ़िर मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं Article से Related कोइ सवाल या फ़िर आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आपको लगता है की ये Article आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकता है त उनके साथ इसे Share करना ना भूलें ।

Rate this post

Leave a Comment