Phone Se Google Account Kaise Hataye [ With Screenshots ]
अगर आपके Phone मे कोइ ऐसा Google Account है जो आपके किसी काम का नही है और आपको वो गूगल खाता हटाना है लेकिन आपको अच्छे से समझ मे नही आ रहा है की Phone se google account kaise hataye तो आप सही जगह पे हो ।
जब मैने पहली बार Android Phone खरीदा था, तब मुझे भी ऐसी ही परेशानी का सामना करना पडा था और तब मुझे कोइ भी Google Account हटाने का तरीका हिंदी मे नही मिला था ।
उसके बाद मैने English article पढ के सब कुछ किया था, इसलिये आज मे आपके साथ वही तरीके को Screenshots के साथ Share करने वाला हू ताकि मुझे जो परेशानी का सामना करना पडा था वो आपको ना करना पडे ।
Mobile Se Google Account Kaise Hataye ?
अगर आपको आपके Mobile से Google Account हटाना है तो आप आपके Phone की Settings मे जाके बडी ही आसानी से कुछ ही Steps मे कर सकते हो ।
लेकिन उससे पहले आप एक बार अच्छे से देख लें की आपको सच मे उस Account की जरूरत नही है, उसके बाद ही आप नीचे दिये गया Google Account हटाने का तरीका Try करें ।
Phone Se Google Account Hatane Ke Steps:
1. सबसे पहले आप आपके Phone की Settings को Open कर लिजिये
2. उसके बाद आपको थोडा सा नीचे Scroll करना है, वहा पे आपको Accounts का Option देखने को मिलेगा, उसपे Click करें
3. अब आपके सामने आपके Phone मे जितने भी Google Accounts होंगे उनकी List आ जायेगी
4. वहा पे आपको जिस भी Google Account को Phone से Remove करना हो उसपे Click करें
5. Google Account की ID के नीचे आपको Remove Google Account का Option देखने को मिलेगा, उसपे Click करें
6. अब आपके सामने एक Pop Up Open होगा, उसके आपको Confirm करने के लिये बोला जायेगा की क्या सच मे आप इस Google Account को आपके Phone से हटाना चाहते हो
7. वहा पे आपको Remove Account पे Click करके Confirm कर देना है
8. अव आपके Phone से वो Google Account हट गया है ।
अगर आपको इस Google Account की फ़िर से कोइ जरुरत हो तो आप उसे Password के माध्यम से आपके Phone के Browser मे भी Login कर सकते हो ।
उसके अलावा आप चाहो तो आप उसे आपके Phone मे जरुरत पडने पे फ़िर से Add कर सकते हो ।
अन्य पढें : Gmail Me Name Kaise Change Kare
Gmail Ka Offline Mode Kaise Use Kare
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
एक Click मे Google Account Remove कैसे करें ?
अगर आपको एक Click मे आपके Phone से Google Account हटाना है तो ऐसा नही हो सकता क्योंकि आपको Account Settings मे जाने के बाद भी 3 steps को करना ही पडेगा तभी आपके Phone से Google Account Remove होगा ।
Phone से Google Account Remove करने से क्या होता है ?
अगर आपके Phone मे कोइ बिना काम का Google Account Login है जिसे आप Use नही कर रहे हो तो आपको उसे अपने Phone से हटा ही देना चाहिये क्योंकि आपको उसमे आने वाले Emails की Notifications बिना मतलब के आती रहेगी ।
उसके अलावा उस Google Account के माध्यम से आपकी IP Address, आपके Phone का Access और आपका Location भी पता लगाया जा सकता है ।
इसलिये कभी आपके वो Google Account की Details गलत हाथो मे पड गयी तो आप मुसीबर मे फ़स सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की में आपको Phone Se Google Account Kaise Hataye वो समझाने मे सफ़ल हुआ हुंगा फ़िर भी आपको कोइ Google Account Remove करने मे कोइ भी परेशानी हो रही हो या फ़िर आपके मन मे कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो ।