WhatsApp Channel Kaise Hataye

WhatsApp Channel Kaise Hataye

WhatsApp Channel Kaise Hataye: WhatsApp > Three Dots > More options > Channels > Three Dots > Delete Channel > Delete Channel पे Click करके Confirm करें ।

WhatsApp Channels WhatsApp का एक नया Feature है जिसका इस्तेमाल करके WhatsApp Users Broadcast तरह ही अपने Followers को एक साथ Message भेज सकते हैं।

WhatsApp Channels के जरिये आप अपने Followers को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, और फाइलें भेज सकते हो ।

हालांकि, अगर आप किसी WhatsApp Channel को हटाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow  कर सकते हैं।

अपने व्हाट्सएप से WhatsApp Channel Kaise Hataye? (For Normal Users)

अगर आप अपने Phone से WhatsApp Channel Kaise Hataye वह जानना चाहते है तो उसके लिए आपका यह जानना जरुरी है की यह एक WhatsApp का Official Feature है इसलिए आपको WhatsApp Channel हटाने के लिए कुछ Steps Follow करने होंगे।

अगर आप WhatsApp Channel के Feature को ही हटाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको WhatsApp का Old Version Install करना होगा क्योकि उसके बिना आप WhatsApp Channel Delete नही कर सकते।

अगर आप आपके WhatsApp से WhatsApp Channel का Feature ही हटाना चाहते हो तो आप नीचे दिया गया WhatsApp Channel Feature Disable कैसे करें वाला Section देख सकते हो उसमे मैंने Step By Step बताया है की आप WhatsApp Channel Feature को कैसे हटा सकते हो ।

WhatsApp Channel Feature Disable कैसे करें?

अगर आप WhatsApp Channel के Feature को पुरी तरीके से हटाना चाहते हो तो आपको उसके लिए WhatsApp का पुराना यानी की Old Version Download करना पड़ेगा क्योंकि उसके बिना आप WhatsApp Channel के Feature को हटा नहीं सकते .

अगर आप अपने WhatsApp से WhatsApp Channel Feature Disable करना चाहते तो आपको उसके लिए अपना पुराना WhatsApp Uninstall करना पडेगा इसलिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp का Backup ले लेना है

WhatsApp Channel Feature Disable करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें:

  1. सबसे पहले आपको आपके WhatsApp मे जाना है और Three Dots पे Click करना है
  2. अब आपको Settings वाले Option पे Click कर देना है
  3. उसके बाद आपको Chats वाले Option मे जाना है
  4. अब आपको नीचे Chat Backup का Option दिखेगा, आपको उसपे Click करना है
  5. उसके बाद आपको नीचे आपको देखना है की आपने आपका Google Account आपने Link किया है की नहीं, अगर आपने Link नही किया है तो आपको Google Account वाले Option पे Click करके Link कर लेना है
  6. अब आपको आपके WhatsApp Account का Backup ले लेना है
  7. उसके बाद आपको Google मे Search करके WhatsApp का Old APK Download कर लेना है
  8. अब आपको आपका पुराना वाला WhatsApp Uninstall कर देना है
  9. उसके बाद आपने जो WhatsApp Old APK Download किया है उसको Install कर लेना है और आपका WhatsApp Account बना लेना है और जब भी आपको  Account बनाते समय Restore Backup का विकल्प आये, आपको आपके Google Account को Select करके Backup को Restore कर लेना है
  10. अब आपके WhatsApp Account से WhatsApp Channel का Feature Disabled हो चूका है लेकिन यह Feature कुछ समय के लिए ही Disabled होगा क्योंकि जब भी आप आपके WhatsApp को Update करेंगे आपके WhatsApp मे WhatsApp Channel का Feature फिर से आ जाएगा

WhatsApp Channel को Unfollow कैसे करें?

अगर आप किसी WhatsApp Channel को Unfollow करना चाहते हो तो आपको नीचे दिये गए Steps को Follow करना है :

1. सबसे पहले आपको आपके WhatsApp मे Updates वाले Section मे चले जाना है

2. वहाँ पे आपको जो भी WhatsApp Channel को Unfollow करना है उसपे Click करना है

वहाँ पे आपको जो भी WhatsApp Channel को Unfollow करना है उसपे Click करना है

3. अब आपको ऊपर WhatsApp Channel के नाम पे Click करना है

अब आपको ऊपर WhatsApp Channel के नाम पे Click करना है

4. उसके बाद आपको नीचे Unfollow का Option देखने को मिल जाएगा, आपको उसपे Click करना है

उसके बाद आपको नीचे Unfollow का Option देखने को मिल जाएगा, आपको उसपे Click करना है

5. अब आपको फिर से Unfollow पे Click करने Confirm कर देना है

अब आपको फिर से Unfollow पे Click करने Confirm कर देना है

6. अब आपके WhatsApp से वह WhatsApp Channel हट जायेगी

Phone Se WhatsApp Channel Kaise Hataye (For Channel Owner)

1. सबसे पहले आपको अपने Android फोन मे WhatsApp Open कर लेना है

2. उसके बाद आपको Updates वाले Section मे जाना है

3. वहा पे आपको आपकी जिस भी Channel को Delete करना हो आपको उसके ऊपर Click करना है

वहा पे आपको आपकी जिस भी Channel को Delete करना हो आपको उसके ऊपर Click करना है

4. अब आपके सामने आपकी वह Channel Open हो जायेगी, आपको उसके नाम के ऊपर Click कर देना है

अब आपके सामने आपकी वह Channel Open हो जायेगी, आपको उसके नाम के ऊपर Click कर देना है

5. उसके बाद आपको सबसे नीचे Delete Channel का Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click कर देना है

उसके बाद आपको सबसे नीचे Delete Channel का Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click कर देना है

6. अब आपको नीचे दिख रहे Delete वाले Option पे Click करना है

अब आपको नीचे दिख रहे Delete वाले Option पे Click करना है

7. उसके बाद आपको Confirmation के लिए आपका Number डालने के लिए बोलेगा, आपको वहाँ पे आपका Number डाल के Delete वाले विकल्प पे Click करना है

उसके बाद आपको Confirmation के लिए आपका Number डालने के लिए बोलेगा, आपको वहाँ पे आपका Number डाल के Delete वाले विकल्प पे Click करना है

8. अब आपको नीचे दिख जाएगा की वह WhatsApp Channel आपके WhatsApp Account से Delete हो चुकी है।

अब आपको नीचे दिख जाएगा की वह WhatsApp Channel आपके WhatsApp Account से Delete हो चुकी है।

WhatsApp Channel हटाने से जुड़ी कुछ जरुरी बाते

  • एक बार जब आप किसी WhatsApp Channel को हटा देते हैं, तो आप उसे वापस नहीं ला सकते।
  • यदि आप किसी WhatsApp Channel के Admin हैं, तो आपको Channel को हटाने से पहले सभी Admins को हटाना होगा।
  • यदि आप किसी WhatsApp Channel के Member हैं, तो आप Channel को नहीं हटा सकते।

WhatsApp Channel Kaise Hataye (टिप्स)

  • यदि आप किसी WhatsApp Channel को हटाना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं चाहते कि आपके फॉलोअर्स को पता चले, तो आप पहले Channel को Exit कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Channel पर टैप करें और फिर Exit channel पर टैप करें।
  • यदि आप किसी WhatsApp Channel को हटाना चाहते हैं, लेकिन आप Channel के सभी डेटा को रखना चाहते हैं, तो आप Channel को Export कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Channel पर टैप करें और फिर Export channel पर टैप करें।
  • यदि आप किसी WhatsApp Channel को हटाने में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप WhatsApp Support से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Channel से जुड़ी कुछ Additional बाते

  • WhatsApp Channels को हटाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप वास्तव में Channel को हटाना चाहते हैं। क्योंकि अगर आप एक बार Whatsapp Channel को हटा देते हैं, तो आप उसे वापस नहीं ला सकते।
  • अगर आप किसी WhatsApp Channel को हटाना चाहते हैं, लेकिन आप Whatsapp Channel के सभी Data को रखना चाहते हैं, तो आप Whatsapp Channel को Export भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Whatsapp Channel पर Click करें और फिर Export Channel पर Click कर दें।
  • अगर आपको WhatsApp Channel को हटाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो , तो आप WhatsApp Support से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो ।

WhatsApp Channel के Features

जैसे की हम सब जानते है की हमें बहोत सारी Applications में Channels का Features का देखने को मिलता है लेकिन हमें यह WhatsApp में नही मिलता था लेकिन अब हमें WhatsApp मे भी यह देखने को मिल गया है ।

आज मे आपको WhatsApp Channel के कुछ ऐसे Usages के बारे मे बताने वाला हु की जिससे आपको पता चल जायेगा की आपको WhatsApp Channel का इसतेमाल करना है की नही ।

  • आप WhatsApp Channel का उपयोग WhatsApp Broadcast Features के बदले कर सकते हो
  • WhatsApp Channel के Admin के दवारा जो भी Publish किया जाता है उसे WhatsApp Channel के सभी Members देख सकते है चाहे आपका Number उन के Phone मे Saved है की नही ।
  • उसके अलावा WhatsApp Channel के Members को WhatsApp Channel के Admin का Number भी पता नही चलता इसलिए आप आपकी Privacy को रखते हुए भी आपके Followers के साथ Connect हो सकते हो ।
  • आप WhatsApp Channel के माध्यम से आपके Subscribers यानी की आपके Followers को एक साथ कोई Information भेज सकते हो ।
  • अगर आप एक शिक्षक है तो आप WhatsApp Channel का इस्तेमाल करके आपके Students को Notes या फिर Class के Schedule की Updates दे सकते हो ।
  • उसके अलावा अगर आप किसी को आपके WhatsApp Channel से हटाना चाहते हो तो आप उसे बड़ी ही आसानी से हटा सकते हो ।
  • आपको WhatsApp Channel मे Unlimited Subscribers की Facility दी जाती है इसलिए आपको बार बार अलग अलग Groups बनाने की भी जरुरत नही है ।

WhatsApp Channel Kaise Hataye (Security Tips)

जिसकी हमने ऊपर जाना की आर हमें अपने WhatsApp से WhatsApp Channel का Feature हटाना है तो हमें उसके लिए अपने Phone में WhatsApp Old Version Install करना होगा ।

लेकिन old Version को अपने Phone में रखने की वजह से उस WhatsApp Version में कोई कमी यानी की Bug होगा वह भी आपके Phone में रहेगा ।

इसलिए कोई भी बुरा इंसान उस कमी का इस्तेमाल करके आपके Phone को Compromise करके आपके Data को चुरा सकता है इसलिए अगर आपको आपके Phone को Secure रखना है तो आपको आपके Phone को हमेशा Updated ही रखना है ।

FAQs (WhatsApp Channel Kaise Hataye से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या में ऐसी WhatsApp Channel Delete कर सकता हु जिसका में Admin नहीं हु?

नही, अगर आपको WhatsApp Channel Delete करना है तो आपको उस Channel का Admin होना जरुरी है ।

अगर मे अपनी WhatsApp Channel Delete करता हु तो क्या होता है?

अगर आप अपनी WhatsApp Channel Delete करते हो तो Channel के सभी Data जैसे की Messages, Images, Videos और Files सभी Permanently Delete हो जाएगा ।

क्या हम Deleted WhatsApp Channel को Recover कर सकते है?

नही, अगर आपने एक बार आपकी WhatsApp Channel Delete कर देते हो तो आप उसे Recover नही कर सकते।

Conclusion

मुझे आशा है की आपको अब WhatsApp Channel Kaise Hataye उससे जुड़ा हुआ कोई भी Doubts नही रहा होगा फिर भी आपको WhatsApp Channel हटाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हो, हमें आपकी मदद करके खुशी होगी ।

अगर आपको लगता की हमारा WhatsApp Channel Kaise Hataye लेख आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार की मदद कर सकता है तो इस लेख को उनके साथ Share करना ना भूलें ।

3/5 - (4 votes)

Similar Posts