Android Phone Me RTF Files Ko Kaise Open Kare

Android Phone Me RTF Files Ko Kaise Open Kare [2024 Edition]

अगर आप आपके Android Phone मे Documents मे बहुत सारा काम करते हो तो कभी ना कभी आपको RTF File का सामना जरूर करना पडा होगा लेकिन By Default Android Phone मे ह RTF Files को Open नही कर सकते ।

इसलिये आज मे आपको Android Phone मे RTF Files को कैसे Open करे वह बताने वाला हु ताकि आपको उसे आपके Computer / Laptop मे Transfer ना करना पडे और आसानी से आपके Android Phone मे ही RTF File को Open करके उसे Edit भी कर पायें ।

RTF Files क्या होती है ?

RTF (Rich Text Format) एक ऐसा file format है जो की आपको text files बनाने, edit करने और Share करने के लिये मदद करता है, उसके अलावा आप इसमे Formatting जैसे की bold, italics और underlining इन सब को maintain कर सकते हो, साथ ही आप इसकी मदद से images के साथ साथ दुसरी media भी Add कर सकते हो ।

अगर आप आपके Android Phone मे RTF File को Open करना चाहते हो तो आप हम आपको उसे Open करने मे पुरी मदद करेंगे ताकि आप आपके Android Phone से सारा काम कर सके और आपको Computer की जरूरत ना पडे ।

RTF Files को Android Phone मे Open करने के फ़ायदे

  1. RTF files को बहुत से word processing programs के साथ compatible होने की वजह से आप RTF Files को कोइ भी device या फ़िर computer से आसानी से Share कर सकते हो ।
  2. RTF files मे आप Formatting जैसे bold, italics और underlining कर सकते हो जिसकी मदद से आप अपने Text Document को Professional look दे सकते हो ।
  3. RTF files मे images और दूसरी media भी include की जा सकती है जिसकी मदद से आप आपके Text Document को ओर भी ज्यादा Interesting बना सकते हो ।
  4. RTF File Format मे Save की गई text file को आप कोइ भी Word Processing Program मे Edit कर सकते हो जिससे आपको आपके Computer / Laptop मे अलग से कोइ भी Software डालने की जरुरत नही है और आप सब Device मे एक ही Text Format को Edit कर सकते हो ।

Android Phone मे RTF Files को Open करने का तरीका

जैसे की मैने आपको उपर बताया की लगभग हरेक Android Phone मे ऐसी कोइ भी Default App नही होती जिसमे हम RTF Files को Open कर सकते है लेकिन Play Store पे कुछ लाजवाब Apps है जिसमे हम बडी ही आसानी से RTF Files को Open और Edit कर सकते हो ।

यहा पे आपको में 2 Android Apps के बारे मे बताउंगा जिसको अगर आप आपके Phone मे Install करते हो तो आप आपके Android Phone मे RTF Files को Open एवम Edit भी कर पायेंगे, तो चलिये जानते है उन दोनो App की मदद से हम Android Phone मे RTF Files को कैसे Open कर सकते है ।

1. AlReader

AIReader एक बहुत ही ज्यादा Popular Text Reader App है जिसकी मदद से आप आपके Android Phone मे भी RTF File को Open कर सकते हो और आप इस App की मदद से RTF Files के अलावा दुसरे Text Format जैसे DOC, DOCX, TXT और PDF Files को भी Open कर सकते हो ।

AIReader App मे Text to Speech और Network Libraries का भी Support देखने को मिल जाता है और AIReader App 3D Paging Animation, Text Labelling, Bookmarks और External Dictionaries को भी Support करता है ।

AIReaser App मे RTF File Open कैसे करें

1. सबसे पहके आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

2. वहा पे आपको AIReader लिख के Search करना है या फ़िर आप यहा (AIReader) पे Click करके भी Direct Play Store मे AIReader App के Page पे जा सकते हो

3. अब आपको Install वाले Button पे Click करना है

AI Reader

4. उसके बाद आपके Phone मे AIReader App Download होना Start हो जायेगा

5. जैसे ही आपके Phone मे AIReader App Install हो जाये आपको Open वाले Button पे Click कर देना है

Open AI Reader

6. अब आपको Storage की Permission देनी होगी, उसके लिये आपको OK पे Click करना है

OK पे Click करें

7. उसके बाद आपको ALLOW पे Click कर देना है

Allow

8. अब फ़िर से OK पे Click करें

OK

9. उसके बाद आपको RTF File Open करने के लिये उपर दिख रहे Arrow वाले Symbol पे Click करना है

Arrow

10. अब आपको Open Book पे Click कर देना है

Open Book

11. उसके बाद आपको जहा पे RFT File हो वहा की Directory को Open कर लेना है और आपको उसे Open कर लेना है

RTF File

12. अब आपके Phone मे RTF File Open हो जायेगी

13. अगर आपको RTF File Edit करनी है तो आपको नीचे दिख रहे Symbol पे Click करना है

Edit

14. उसके बाद आपको Edit वाले Option पे Click कर देना है और अब आप आपके Android Phone मे RTF File को Edit कर पायेंगे ।

Edit RTF

उसके अलावा आप आपके Phone के Storage मे जाके भी वहा से RTF File Open कर सकते हो, उसके लिये आपको आपके Phone मे जहा पे RTF File हो वहा पे चले जाना है ।

RTF File Location

उसके बाद आपको RTF File पे Click करना है और आपको AIReader App को Select करके उसमे RTF File Open कर लेना है ।

Select App

2. Cool Reader

Cool Reader भी AIReader के जैसी ही एक Popular Android App है जिसकी मदद से हम अपने Phone मे RTF File Open कर सकते हो और उसके अलावा आपको इस App मे Text Search, Table of Contents, Text To Speech, Hyphenation एवम Online Catalogs का भी Support देखने को मिल जाता है ।

Cool Reader ना सिर्फ़ RTF Files को Open कर सकता है बलकि आप इसकी मदद से आपके Android Phone मे DOC, HTML और TXT को भी Open कर सकता है, उसके अलावा Cool Reader App Additional Fonts & 2 अलग अलग Profiles को भी Support करता है जो की आपको कुछ किस्सों मे मदद कर सकता है ।

Cool Reader App मे RTF File Open कैसे करें

1. सबसे पहके आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

2. वहा पे आपको Cool Reader लिख के Search करना है या फ़िर आप यहा (Cool Reader) पे Click करके भी Direct Play Store मे Cool Reader App के Page पे जा सकते हो

3. अब आपको Install वाले Button पे Click करना है

Install Cool Reader

4. उसके बाद आपके Phone मे Cool Reader App Download होना Start हो जायेगा

5. जैसे ही आपके Phone मे Cool Reader App Install हो जाये आपको Open वाले Button पे Click कर देना है

Open Cool Reader

6. उसके बाद आपको Storage की Permission देनी है ताकि वह आपके Phone की RTF File को Access कर पाये, उसके लिये आपको ALLOW पे Click कर देना है

Allow

7. अब आपको OK पे Click करें

OK

8. उसके बाद आपको फ़िर से OK पे Click कर देना है

Again Click on OK

9. अब आपके सामने Cool Reader App का Interface आ जायेगा, जहा से हम RTF File को Open कर सकते है, RTF File Open करने के लिये आपको SD (Internal Storage) या फ़िर EXT SD (External SD Card) पे Click करना है जिसमे आपको RTF File हो

SD Card

10. उसके बाद आपको जहा पे RFT File हो वहा पे चले जाना है और RFT File पे Click कर देना है

Go To RFT File Location

11. अब आपके Phone मे RTF File Open हो जायेगी ।

RFT File Opened

उसके अलावा आप आपके Phone के Storage मे जाके भी वहा से RTF File Open कर सकते हो, उसके लिये आपको आपके Phone मे जहा पे RTF File हो वहा पे चले जाना है ।

RFT File Location

उसके बाद आपको RTF File पे Click करना है और आपको Cool Reader App को Select करके उसमे RTF File Open कर लेना है ।

Select Cool Reader

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मेरे Android Phone मे RTF File Open नही हो रही है क्या करूं ?

अगर आपके Phone मे RTF File Open नही हो रही है तो इसके बहुत ज्यादा Chances है की आपके Phone मे ऐसी कोइ भी App Installed नही है जिसमे आप RTF File Open कर सकते हो ।
आपको आपके Phone मे RTF File Open करने के लिये आपको आपके Phone मे AIReader या फ़िर Cool Reader App को Install करना होगा, तब आप आपके Phone मे RTF File Open कर पायेंगे ।

क्या में Android Phone मे RTF File को Edit कर सकता हूं ?

हा, आप आपके Phone मे AIReader या फ़िर Cool Reader App को आपके Phone मे Install करना है और RTF File को उस App मे Open कर लेना है और अब आप उसमे RTF File को Edit कर सकते हो ।

क्या में Online RTF File Open कर सकता हुं ?

हा, अगर आपक्ॉअपके Android Phone मे कोइ भी App Install नही करना है और आपको Online RTF File Open करना है तो आप Zamzar Website पे जाके RTF File को Open करके उसे Edit भी कर सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की अब आप आपके Android Phone मे RTF File Open और Edit कर पा रहे हो और आपकी Productivity को Increase कर पाये हो फ़िर भी आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप हमे नीचे Comment करके पूछ सकते हो ताकि हम आपको उसका समाधान विस्तार से बता सके, हमे आपकी मदद करके खुशी होगी ।

4.2/5 - (4 votes)

Similar Posts