अगर आपको किसी वजह से आपके Phone का MAC Address पता करना है लेकिन आपको समझ मे नही आ रहा है की Phone Ka MAC Address Kaise Pata Kare तो आपको में Phone का MAC Address Check करने का तरीका Screenshots के माध्यम से समझाने वाला हू ।
2018 मे जब मैने नया नया Android Phone लिया था तब मुझे Android Phone के बारे मे कुछ भी जानकारी नही थी और खासकर Android की Hidded Settings के बारे मे थोडी सी भी जानकारी नही थी ।
उसके कुछ समय बाद मुझे अपने Phone के MAC Address की जरूरत थी लेकिन Hindi मे उसके लिये ज्यादा Information Available नही थी इसलिये मुझे मजबुरी मे English Blog से Phone Ka MAC Address Kaise Pata Kare वो देखना पडा ।
अगर आपको भी Phone का MAC Address पता करना है तो आज मे आपको जो तरीका मैंने English Websites के सीखा था और खुद के Experience के Based पे आपको आसान हिंदी भाषा मे Screenshots के साथ बताने वाला हु ।
जिससे Phone का MAC Address पता करने मे मुझे जितनी परेशानी का सामना करना पडा था, उतनी परेशानी का सामना आपको ना करना पडे, तो चलिये जानते है Phone का MAC Address पता करने के उस आसान तरीके को ।
Phone का MAC Address पता करने का तरीका
1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Settings को Open कर लें
आप चाहो तो आपके Notification Bar से भी आपके Phone की Settings को Open कर सकते हो ।
2. उसके बाद आपको सबसे नीचे About Phone का Option दिखेगा, उसपे Click करें
3. अब आपको थोडा नीचे Wi-Fi MAC Address वाला Section देखने को मिलेगा
4. वहा पे आपको आपके Phone का MAC Address देखने को मिल जायेगा
Note: अगर आपको Wi-Fi MAC Address वाले Section मे अपने Phone के MAC Address की जगह पे Unavailable दिखे तो आप आपके Phone के Wi-Fi को एक बाद Enable कर दें ।
उसके बाद आप उपर के Steps को Follow करें और आपको आपके Phone का MAC Address देखने को मिल जायेगा ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
MAC का पुरा नाम क्या है ?
MAC Address का पुरा नाम Media Access Control है जो की हरेक Device के IMEI Number की तरह एक Unique Number होता है ।
MAC Address क्या काम आता है ?
अगर आप आपके Phone मे किसी Wi-Fi Network से Connected हो तो आपके Phone को अपने उस Network मे अलग से Identity दी जाती है जिससे पता लग पाता है की कौन कौन से Device Network से Connected है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे पुरी आशा है की में आपको Phone Ka MAC Address Kaise Pata Kare वो बताने मे सक्षम रहा हू फ़िर भी आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो ताकि हम आपके सवाल का समाधान कर सके और आपको लगता है की ये जानकारी आपको किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ Phone Ka MAC Address Kaise Pata Kare article को Share करना ना भुलें ।
Leave a Comment