Phone में Reminder कैसे लगाये | Phone में Reminder कैसे Set करें ?
आप बार बार भूल जाते हो की आपको कब क्या काम करना है तो आपको Phone में Reminder कैसे लगाये या फ़िर Phone में Reminder कैसे Set करें वो आपको जान ही लेना चाहिये क्योंकि आप आपके Phone मे Reminder Set करके आपको जो भी काम करना हो उसे Add करके समय पर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।
अगर आपको नही पता की Phone में Reminder कैसे लगाये या फ़िर Phone में Reminder कैसे Set करें तो आज मे आपको 4 तरीके बताने वाला हु जिससे आप आपके Phone मे Reminder Set कर सकेगें और आप आपका कोइ भी काम भूल नही जायेंगे ।
Google Assistant की मदद से Phone में Reminder कैसे लगाये ?
अगर आप आपके Phone मे Reminder Set करना चाहते हो तो आप Google Assistant की मदद से लगा सकते हो और उसके लिये आपको कुछ ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी क्योंकि Google Assistant आपके लगभग सभी काम को Voice Commands के जरिये करता है ।
- सबसे पहले आपके Phone मे Google Assistant Install कर ले अगर आपके Phone मे वो पहले से नही है तो
- उसके बाद आपको आपके Phone मे Google Assistant को Open कर लेना है
- अब आपको Set Reminder बोलना है या फ़िर आप चाहो हो Google Assistant मे हिन्दी भाषा भी पसन्द कर सकते हो वो आप Google Assistant की Settings मे से कर सकते हो
- अगर आप वहा पे बोल के Reminder Set करना नही चाहते तो आप नीचे Search Bar मे Set Reminder लिख के Search भी कर सकते हो
- अब आपके सामने Reminder लगाने का Option आ जायेगा वहा आपको किसके लिये Reminder लगाना है और कब Reminder लगाना है वो सब Set करके आप Reminder Set कर दे ।
अब आपके Phone मे आपने जित ने बजे का Reminder लगाया होगा उतने बजे आपके Phone मे Reminder बजेगा और आपने जिसके लिये Reminder लगाया है वो काम आपको याद दिलाया जायेगा ।
अन्य पढे : Google Assistant मे Language कैसे Change करे?
Call Waiting कैसे चालु करते है ?
Blacklist में से नंबर बाहर कैसे निकाले ?
Call Recording कैसे बंद करें ?
Google Calendar की मदद से Phone में Reminder कैसे लगाये ?
अगर आप Google Assistant का इस्तेमाल करके आपके Phone मे Reminder लगाना नही चाहते तो आपके पास Google Calendar का भी Option उपलब्ध है जिसकी मदद से आप कुछ ही Clicks मे Reminder लगा सकते हो ।
- सबसे पहले आपके Phone मे Google Calendar Install कर ले अगर आपके Phone मे वो पहले से नही है तो
- अब आप Google Calendar Open कर ले और + के Icon पे Click करे
- आपके सामने अब Reminder Set करने की सारी Details आ जायेगी वहा आप Reminder क्यो लगाना चाहते हो और कब के लिये लगाना चाहते हो वो सब लिख के Save पे Click कर दे’
- अगर आप समय Set करना चाहते हो तो आप All-Day वाला Section बन्द करे और आप वहा पे समय Set कर सकते हो By Default वहा पे सुबह 8 बजे का Reminder Set होता है
अगर आपको वो Reminder Delete करना चाहते हो तो आपको उसी Date पे जाना होगा जिस Date का आपके Reminder लगाया हुआ है और उसके बाद उस Date मे आपको Reminder दिखाई देगा उसपे Click करे और आपके सामने Reminder Open हो जायेगा उसपे Click करके आप Three Dots पे Click करके उसे Delete भी कर सकते हो ।
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
Alarm Clock की मदद से Phone में Reminder कैसे लगाये ?
अगर आपको Google Assistant और Google Calendar की मदद से Phone मे Reminder नही लगाना है तो आप आपके Phone मे Alarm Clock का इस्तेमाल करके भी Reminder लगा सकते है ।
ऐसा करना थोडा अजीब जरुर लगने वाला है क्योंकि Alarm Clock हमे Reminder Set करने का Option नही देता है लेकिन हम उसमे Set होने वाले Alarm को Reminder की तरह Set करेंगे ।
- सबसे पहले आप आपके Phone मे Alarm Clock Open करे
- उसके बाद आपको नीचे + का Icon दिखेगा उसपे Click करे
- अब आपको जितने बजे का Reminder लगाना हो वो Time Set करे
- अब आपको Repeat वाले Section मे Click करना है और अपने हिसाब से कितने दिन Reminder चाहिये उसे Select करे और OK पे Click कर दे या फ़िर एक बार ही Reminder चाहिये तो उस Option हो ऐसे ही छोड़ दे
- उसके बाद आपको नीचे Label का Option दिखेगा उसपे Click करे और आपको किसके लिये Reminder लगाना है वो वहा लिख के OK पे Click कर दे
- अब आपको सबसे उपर दिख रहे ✔ के Option पे Click कर दे ।
अब आपके Phone मे Alarm के नाम पे एक Reminder लग गया है जो आपको समय पर याद दिला देगा की आपको क्या काम करना है ताकि आपका कोइ भी जरूरी काम Miss ना हो जाये ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Background Data कैसे बंद करें ?
Conclusion (निष्कर्ष)
अब आप Phone में Reminder कैसे लगाये या फ़िर Phone में Reminder कैसे Set करें वो जान ही गये होंगे फ़िर भी आपको कोइ परेशानी आ रही हो तो हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते है और आपको ये जानकारी Useful लगी हो तो आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।