Website को Block कैसे करें | अभद्र Website को कैसे Block करें ?

अगर आपके घर में कोई छोटा बेटा-बेटी है तो आपको यहाँ पे कुछ Websites को Block कर देना ही सही रहेगा लेकिन बहोत से लोगो को पता नहीं होता की Website को Block कैसे करें इसलिए आपको लिए में ये Article  लेके आया हु ताकि आपको Website Block करने में कोई परेशानी ना हो |

अभी के इस तकनीकी युग में Internet पे सब कुछ उपलब्ध है जो आपके घर में १८ साल से छोटे बच्चो के लिए सही नहीं होता है इसलिए आपको ऐसी Websites को Block कर ही देना चाहिए ताकि वो इन सब Websites को Visit ना कर सके |

ऐसे बहोत सारे तरीके है जिसकी मदद से आप आपके Phone में अभद्र या फिर कोई भी Website को Block कर सकते  सकते हो |

Chrome में Website को Block कैसे करें ?

अगर आप Chrome Browser इस्तेमाल करते हो और आप जानना चाहते हो की Chrome में Website को Block कैसे करें या फिर अभद्र Websites को Block कैसे करें तो आप नीचे दिए गए तरीको कोई Follow करके आप Chrome Browser में कोई भी Website को Block कर सकते हो |

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटायें ?

बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

BlockSite की मदद से Chrome में Website को Block कैसे करें ?

अगर आप Chrome में कोई Website Block करना चाहते हो तो आपको आपके Phone में BlockSite नाम की App Install करनी होगी जिसकी मदद से आप Chrome Browser में अभद्र या फिर कोई भी Website को Block कर सकते हो |

[STEPS] BlockSite की मदद से Chrome में Website को Block कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Play Store से BlockSite App Install करके Open कर लेना है
  2. अब आपको i Agree पे Click करें
  3. उसके बाद आपको Blocking और और Get Insights को Enable करना होगा
  4. जैसे ही आप Blocking वाले Section को Enable करेंगे आपके सामने एक PopUp आएगा वहा आपको वहा आपको BlockSite पे Click करना है करना है
  5. उसके बाद आपको Use BlockSite को Enable करेंगे आपके सामने एक PopUp आएगा वहा आप Allow पे Click करें 
  6. अब आपको Get Insights पे Click करना है
  7. उसके बाद आप BlockSite पे Click करें और Permit Usage Access वाले वाले Section को Enable कर ले
  8. अगर आप`इसका Premium Plan चाहो तो ले सकते हो नही तो आप Skip पे Click कर सकते हो
  9. अब आपको थोड़ा नीचे + का Option दिखेगा उसपे आपको Click करना है
  10. उसके  बाद आपको जो भी Website Block करनी हो उसे आप + के Icon पे Click करके Add कर सकते हो या फिर आप ऊपर के Search Bar में जो Website Block करनी हो उसे Search भी कर सकते हो |
  11. जैसे ही आप Websites को Add कर लो आपको ऊपर दिए गए Done के Button पे Click कर देना है
  12. अब आपको Success का Message दिखाई देगा जिसमे आपको बताया जाएगा की आपने इतनी Websites को Block किया है वहा आपको Done  पे Click कर देना है |

अब Chrome Browser में वो Website Block हो चुकी है और जब भी  आप आपके Phone में वो Website Open  करोगे आपको Website Block है ऐसा दिखाई देगा और आप उस Website को तभी Visit कर सकते हो जब आप उसे BlockSite App से Remove नहीं कर देते |

आपको Website को Remove करने के लिए आपको ऊपर दिते गए Steps को Follow करना है और आपको वहा पे Blocked Sites की List दिखेगी वहा से आप Delete वाले Option पे Click करके उसे Unblock कर सकते हो |

अन्य पढे : Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Firewall App की मदद से Website को Block कैसे करें ?

अगर आप आपके Phone में Website Block करना चाहते हो उसका एक और बहेतर Option भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से किसी भी Webistes को Block कर सकते हो |

ऐसी बहोत सारी  Firewall Apps उपलब्ध है जिसकी मदद से आप आपके Phone में Websites को Block कर सकते हो लेकिन ज्यादातरा Firewall App में हमें Root की Permission चाहिए होती है लेकिन थोड़ा Research करने पर मुझे NoRoot Firewall App मिली जो की बिना Root के भी काम करती है |

[STEPS] NoRoot Firewall की मदद से Website को Block कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Play Store से NoRoot Firewall App Install कर लेनी है
  2. अब आप NoRoot Firewall App Open करे और उसके बाद आपको Global वाले Section में जाना है
  3. उसके आपको वहा New Pre-Filter पे Click करना है और वहा पे आपको उस Website का URL डालना जिसे आप Block करना चाहते हो
  4. आपको नीचे Port वाले Section में * वाला Option रखना है और OK पे Click करके Save कर देना है
  5. उसके बाद आपको Home पे आ जाना है और START पे Click करना है करना है
  6.  अब आपको Connection Request वाले में ok पे Click करके उसे Permission दे देना है

अब आपके Phone में वो सारी Websites Block हो जाएगी जिसे आपने वहा डाली होगी और जब आपको उस Website को Visit करना हो आप वहा उसे हटाना होगा तभी आप आपके Phone में उन Websites को Open कर सकते हो |

अन्य पढे : Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Mobile में Ad कैसे बंद करें ?

FAQ (अक्शर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम अपने Phone में अभद्र Websites को एक साथ Block कर सकते है ?

जी हां, आप NoRoot Firewall  App का इस्तेमाल करके आपके Phone में सभी अभद्र Websites को Block कर सकते हो |

क्या Websites को Block करना गैरकानूनी है ?

नहीं, आप आपके Phone में कोई भी Website को Block कर सकते हो उसमे कोई भी गैरकानूनी है बलकी में तो आपको यही कहता हु की यदि आपके घर में १८ साल से छोटा कोई है तो आपको कुछ अभद्र Websites को Blockकरके करके ही उसको Phone देना चाहिए |

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की अब आपको पता चल गया होगा की Website को Block कैसे करें या फिर अभद्र Website को कैसे Block  करें फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment करके पूछ सकते है और आपको लगता है की ये Article आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार के काम आ सकता है तो इसे उनके साथ Share करना ना भूले |

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *