Mobile में Ad कैसे बंद करें । Mobile में Ad आना कैसे बंद करें ?

Mobile में Ad आना कैसे बंद करें ?

जब भी आप आपके Phone में कुछ भी Surf करते हो तब आपको बहोत Ads आती है और आप जानना चाहते हो की Mobile में Ad कैसे बंद करें या फिर Mobile में Ad आना कैसे बंद करें तो इस Article को पुरा पढे ।

पहले जब भी में Internet में कोइ Website Visit करता हु तब मेरे सामने बहोत सारी Popup Ads आ जाती थी तब मे यही सोचता था की आखिर ये विज्ञापन बंद कैसे करें या फिर इन सब Ad Block कैसे करें तो आपको आज में आपको कुछ तरीके बताने वाला हु ।

Chrome में आने वाली Ad Block कैसे करें ?

हम ज्यादातर हमारे Phone में Chrome Browser का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि वो सबसे Safe और हमारे Phone में पहले से ही Installed आता है ।

इसलिए आज में आपको Chrome में आने वाली Ad को कैसे बंद करें वो बताने वाला हु जिससे आपक में से 90% लोगो का Problem Solve हो जायेगा और जो लोग दुसरा Browser इस्तेमाल करते है उनके बारें में भी बताने वाला हु उसको आप नीचे से पढ सकते हो ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटायें ?

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

[STEPS] Chrome में आने वाली Ad Block कैसे करें ?

[STEPS] Chrome में आने वाली Ad Block कैसे करें
[STEPS] Chrome में आने वाली Ad Block कैसे करें
  1. सबसे पहले आपको आपके Phone में Chrome Open कर लेना है
  2. उसके बाद आपको सबसे उपर Three Dots दिखेगा उसपे Click करें
  3. अब आपको Chrome की Settings में जाना है
  4. उसके बाद थोडा नीचे आपको Site Settings का Option दिखेगा उसपे Click करें
  5. वहा से आप 2 Types की Ad Block कर सकते हो
  6. सबसे पहले आपको Pop-ups And Redirects पे Click करना है
  7. अब आपको Pop-ups And Redirects वाले Section को Enable कर देना है
  8. उसके बाद आप Back आ जाये और Ads वाले Section पे Click करें
  9. अब आपको Ads वाले Option को Enable कर देना है

अब Chrome में आने वाली Ad बंद हो जायेगी और आपको Ad बंद करने के लिये क्या करें वो सोचने की जरुरत नही पडेगी अगर आप सिर्फ Chrome Browser इस्तेमाल करते हो ।

अन्य पढे : Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Chrome में Data Saver ON करें

अगर आप उपर दिये गये तरीके को नही करना चाहते हो आप आपके Chrome में Data Saver ON कर सकते है जिसकी मदद से Chrome में आपको कम Ads देखने को मिलेगी ।

ये तरीका ज्यादातर लोगो को पता नही होता इसवजह से वो लोग सभी Ads-Pop Ups को Block करके रखते है जिससे कइ बार हमारे जरुरी Pop Ups भी Block हो जाते है ।Data Saver का Main मकसद जब हम Chrome इस्तेमाल कर रहे हो तब आपके Phone में जो Cache File आ जाती है उसे Compress किया जाता है जिसकी मदद से आपका जितना ज्यादा हो सके Data बचाया जा सके जिसके लिये आपको Compressed Web Pages दिखाये जाते है ।

Chrome में Data Saver कैसे चालु करें ?

Chrome में Data Saver कैसे चालु करें
Chrome में Data Saver कैसे चालु करें
  1. सबसे पहले आपको Chrome Open करके Three Dots पे Click करना है
  2. वहा आपको Lite Mode का Option मिलेगा उसपे Click करें
  3. अब आपको Lite Mode को Enable कर देना है ।

अब Chrome में कोइ भी Webpage Load करोगे वो आपको Compress करके दिखाया जायेगा जिसकी मदद से आपका 60% तक Data बचेगा और साथ साथ आपको Ads भी कम देखने को मिलेगी क्योंकि Compressed Webpage Load करने के लिये बहोत सारी Ads की JavaScript को Block कर दिया जाता है ।

अन्य पढे : Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Ad Blocker App या फिर AdBlock वाला Browser इस्तेमाल करें

किसी वजह से आप Chrome इस्तेमाल नही करना चाहते हो फिर भी आप चाहते हो की आपको कोइ भी Ads ना दिखे तो आप Ad Blocker App या फिर Adblock वाला Browser इस्तेमाल कर सकते हो ।

अगर  मेरी बात करें तो में Chrome के अलावा Opera Browser इस्तेमाल करता है जिसमे हमें By Default Ad Block Mode मिल जाता है जिससे हम फालतु की Ads को बंध कर सकते है ।

आप आपके Phone में AdBlock Browser भी इस्तेमाल कर सकते जिसमे Almost सभी AdBlock हो जाती है और आप Ads less Browsing का मजा ले सकते हो ।

अन्य पढे : WhatsApp कैसे बनाये ?

WhatsApp कैसे बंद करें

बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं

FAQs (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

एक बार में Mobile पर आने वाले Ad को कैसे बंद करें ?

अगर आप चाहते हो की एक बार में ही आप आपके Mobile में आने वाली सभी Ad को बंद करना चाहते हो तो आप Chrome में AdBlock कर सकते हो या फिर AdBlock वाला Browser इस्तेमाल कर सकते हो ।

विज्ञापन बंद करने के लिये क्या करें ?

जैसे की मैंने आपको उपर बताया आप AdBlock Browser या फिर Opera Browser में Internet इस्तेमाल कर सकते हो ।

क्या AdBlock करने से हमे कोइ नुकसान हो सकता है ?

इसका जवाब हा भी है और ना भी क्योंकि AdBlock होती है तब ऐसी कुछ Useful JavaScript भी Block हो जाती है जो शायद आपके काम की भी हो सकती है इसलिए अगर आपको Government या फिर University की Website Open करते वक्त AdBlock को बंद कर देना चाहिये ।

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आपके मन में Mobile में Ad कैसे बंद करें या फिर Mobile में Ad आना कैसे बंद करें से संबधित कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार को AdBlock करना हो तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भुले ताकी उनके भी थोडी सी मदद हो जाये ।

3/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *